Muzaffarnagar News: टोल टैक्स बढ़ाने का किया विरोध
मुजफ्फरनगर । (Muzaffarnagar News) संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन नवीन मंडी स्थल पर आयोजित किया गयाद्य जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष संजय मित्तल व संचालन महामंत्री प्रमोद मित्तल ने किया इसमें मुख्य रूप से संस्था के चेयरमैन अशोक बाटला संरक्षक अमित गर्ग व संयोजक विश्वदीप बिट्टू राहुल वर्मा उपस्थित रहे।
संस्था का मुख्य मुद्दा रहा कि सरकार द्वारा टोल टैक्स के रेट बढ़ना उचित नहीं है क्योंकि १० वर्ष के अंदर टोल के द्वारा सड़क की पूरी कीमत वसूल ली जाती है १० वर्ष बाद सड़क को टोल से मुक्ति मिल जानी चाहिए सड़क के रखरखाव के लिए जनता वाहन पर दो एडवांस रोड टैक्स वाहन खरीदते समय देती है उसी से की जानी चाहिए अब हर वर्ष टोल में वृद्धि करके जनता का खुला शोषण नहीं होना चाहिए इसे तुरंत वापस लिया जाए।
केंद्र सरकार द्वारा ईंटो के ऊपर जी.एस.टी. की दर ५त्नसे १२त्न की है व १००० के जूतों पर जो जीएसटी ५त्न लगता था उसे १२त्न कर दिया गया है इस पर सरकार विचार करें और बड़ी हुई दरें लागू न करें क्योंकि यह एक हर गरीब परिवार से जुड़ा हुआ है।बिजली के रेट एक फोटो दुकानदार पर भी किसानों की तरह कम होने चाहिए
छोटे व्यापारी जिसको सरकार के द्वारा जीएसटी के रजिस्ट्रेशन में छूट है जिसकी बिक्री ४० लाख रुपए साल से कम है उसे बिजली के बिल में किसानों के अनुरूप छूट मिलनी चाहिए साथ ही जिसके पास १ किलो वाट का कनेक्शन है उसे भी विद्युत की छूट मिलनी चाहिए सरकार द्वारा उन दुकानदारों की जिनकी बिक्री ४० लाख से कम है जो जीएसटी के दायरे में नहीं आते हैं उन सभी दुकानदारों को ५ लाख रुपए का स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु आयुष्मान कार्ड शीघ्र उपलब्ध कराए जाने चाहिए
जिसका एक आम व्यापारी को इसका लाभ मिल सके द्य आज १५ हजार रुपए महीना कमाने वाले कर्मचारी को इसका लाभ मिल रहा है तो इसका लाभ व्यापारी को भी सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड देकर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने सरकार से निवेदन किया है कि सरकारी बैंकों पर लगाम लगानी चाहिए बैंकों की २ दिन से अधिक छुट्टी नहीं होनी चाहिए बैंकों को आवश्यक सेवा में ना कर यह नियम लागू करें
आज व्यापारी बैंकों की कार्यप्रणाली से त्रस्त है बैंकों की कार्य लेट चल रही हैं चेक एक-एक हफ्ते में क्लियर हो रहे हैं द्य हर सरकारी बैंक में एक फटे पुराने नोट बदलने की विंडो होनी चाहिए
जिसका व्यापारी को सहयोग मिलेगा। मीटिंग में श्याम सिंह सैनी, अजय मित्तल, सुभाष चौहान, महेश चौहान, स्वराज वर्मा, दीपक अग्रवाल, प्रमोद टाक, नरेंद्र कुमार मित्तल, गोपाल मित्तल, रामकुमार तायल, नीरज बंसल, पंकज जैन आदि व्यापारी नेताओं ने भाग लिया

