News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

जिला बार संघ चुनावः अध्यक्ष सहित विभिन्न पदो पर प्रत्याशियों ने किया नामांकनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला बार संघ चुनाव में दो पुराने दिग्गजों को छोड़कर किसी भी नामचीन प्रत्याशी ने सोमवार को हुए नामांकन के दौरान अपना नसमांकन नहीं कराया है। इस बार अध्यक्ष पद पर एक पुराने दिग्गज को छोडकर अन्य कोई भी नामचीन अधिवक्ता मैदान में नहीं उतरा है।
जिला बार संघ के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी इससे पूर्व सिविल बार संघ में भी चुनावी प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। जिला बार संघ में सोमवार को ग्यारह बजे से दो बजे तक नामांकन किये गये। इस चुनाव के लिए राजेश कुमार एडवोकेट को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। उनके साथ चुनाव अधिकारी के रूप में आमोद कुमार त्यागी, रियाज हसन राठी, सत्येश्वर सिंह, ठा. नीरज कुमार, मनोज सोदाई, सुदेश कुमार व राजेश वर्मा एडवोकेट को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष पद पर बार के पूर्व अध्यक्ष रह चुके अनिल जिंदल सहित मुनेश चंद त्यागी व जितेंद्र शर्मा ने अपना नामांकन कराया है। महासचिव पद पर पूर्व में बार में पदाधिकारी रह चुके अनूप सिंह राठी, ओमकार सिंह तोमर, संजीव प्रधान व जितेंद्र कुमार ने अपनी दांवेदारी ठोकी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अर्जुन सिंह, मानवेंद्र कुमार जैन के अलावा विवेक त्यागी भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे है। कोषाध्यक्ष पद पर भी तीन दांवेदारों ने नामांकन कराया है इस पद के लिए ठा. संदीप पुण्डीर, शो सिंह के अलावा हाकिम अली भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में आ डटे है। सहसचिव पद पर कुल आठ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है। इनमे ठा. कुलदीपक कुमार, शिखा कौशिक, हरगोपाल सिंह, दीपक रानी, राजीव कुमार जैन, खुर्रम उस्मानी, तौसीन, व शाहजेब ने भी अपना नामांकन कराया है। मुख्य ुनाव अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को नामांकन के बाद 20 दिसम्बर मंगलवार को नाम वापसी होगी नाम वापसी के बाद बचे हुए प्रत्याशियो के लिए 23 दिसम्बर को मतदान होगा तथा 24 दिसम्बर को मतगणना होगी।
इस बार चुनाव में पुराने धंुरधरों में केाई भी इस बार मैदान में नहीं है। हालांकि कयास लगाये जा रहे थे कुछ नामचीन दिग्गज भी चुनाव मैदान में उतरे थे। मंगलवार से प्रत्याशी अपने अपने गुट बनाते हए मतदाता अधिवक्ताओं से सम्पर्क करेंगे।

 

परिवारिक सभा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) स्थानीय जानसठ रोड स्थित एक होटल में लायंस क्लब लोटस की मासिक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पैटर्न लॉयन कमल गोयल के संबोधन से हुई। मास्टर ऑफ सेरेमनी पीएमजेएफ लॉयन मुकेश अरोड़ा तथा एमजेएफ लॉयन लावण्या पुरी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। नवीन मनोनीत अध्यक्षा डॉ अनुराधा वर्मा की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सदस्यों को वैवाहिक वर्षगांठ तथा जन्मदिन के उपहार भी वितरित किए गए। अध्यक्षा लायन डॉ अनुराधा वर्मा ने अपने संबोधन में आने वाले लॉयन ईयर में क्लब के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया इसी क्रम में नव मनोनीत सचिव लॉयन अंकिता महंत ने भी अपना परिचय देते हुए नए सदस्यों से सदन का परिचय कराया .लॉयन रेनू गुप्ता ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी तथा पलाश अग्रवाल तथा लॉयन विवेक वर्मा के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई .वही निहारिका के द्वारा सुंदर बांसुरी वादन भी किया गया .इस अवसर पर नव मनोनीत कोषाध्यक्ष लायन पंकज कक्कड़ भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रेसिडेंट प्रथम डॉ विवेक कुमार ने वोट ऑफ थैंक्स देते हुए सभी सदस्यों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाइस प्रेसिडेंट सेकंड लॉयन अजय भारती वाइस प्रेसिडेंट तृतीय लॉयन राजेश गर्ग ,लायनएड संध्या गर्ग ,लॉयन मिनी मुकेश अरोरा ,लॉयन नीरज पुरी ,लॉयऐड वीणा गोयल ,लॉयनएड डॉक्टर बलजीत कौर ,लॉयन तनु कपूर ,लॉयन शिवम कपूर टेल ट्विस्टर लायनएड इंदु किंडरा , लॉयन राजेंद्र किंडरा, लायन डॉ ए के विरमानी ,टेमर लॉयन मनीष गर्ग,सह सचिव लॉयन धर्मप्रीत सिंह बेदी ,लायनएड टीना बेदी ,सह सचिव लायन संदीप महेश्वरी ,लायनएड एकता महेश्वरी,सह कोषाध्यक्ष लायन हर्षित गर्ग ,लायनएड रिंकी गर्ग ,सह कोषाध्यक्ष लॉयन विवेक वर्मा ,पीआरओ लॉयन विनोद गुप्ता एडवोकेट ,लायनएड रेनू गुप्ता ,पीआरओ डॉ पराग कंबोज ,लायन सिकंदर लाल ,लायन विनोद गुप्ता ,लायन मुकेश धमीजा ,लायन शुभम बंसल ,लायन हरीश उतरेजा ,लायन सिद्धार्थ शर्मा ,लॉयन धर्मेंद्र कुमार ,लायन अरुण कुमार , लॉयन मोहित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

गौशाला हेतु चिन्हित भूमि का तहसीलदार जानसठ एवं राजस्व निरीक्षक ने निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तहसील जानसठ के ग्राम पंचायत घटायन में तहसीलदार जानसठ एवं राजस्व निरीक्षक मीरापुर गोशाला हेतु भूमि चिन्हित/निरीक्षण का कार्य किया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार ग्राम घटायन में गोशाला हेतु भूमि चिन्हित/निरीक्षण करते हुऐ संजय सिंह तहसीलदार जानसठ, अनुज कुमार शर्मा राजस्व निरीक्षक मीरापुर, संजीव कुमार शर्मा राजस्व निरीक्षक रामराज, लेखपाल राजीव लोचन, हरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

 

हादसे में घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला सुथराशाही निवासी गोपाल पुत्र सुरेश चन्द आज सुबह अपनी बाईक द्वारा रामपुर तिराहे के समीप किसी काम से जा रहा था कि वापिस लौटते वक्त जैसे ही वह रूडकी रोड स्थित गुरू रामराय पब्लिक स्कूल के समीप पहंुचा कि इसी बीच वह कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा घायल के परिजनो को हादसे की सूचना दी।

 

हेल्थ एटीएम मशीन का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला चिकित्सालय में हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ माननीय जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह जी के द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर उन्होंने स्वयं की भी हेल्थ एटीएम मशीन के द्वारा रक्त जांच कराई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित ब्लड बैंक में हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई है जिसमें ३० से अधिक जांचें निशुल्क कराई जा सकती हैं जिनमें से मुख्य जांच हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, एचबीएएलसी, कोलस्ट्रोल , लिपिड प्रोफाइल आदि है इसके अलावा इस मशीन के द्वारा वजन ,लंबाई ब्लड प्रेशर तथा बीएमआई की भी जांच की जा सकती है , उन्होंने बताया कि इस मशीन पर कोई भी व्यक्ति निशुल्क अपनी जांच करा सकता है उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से इस मशीन के उपयोग इमरजेंसी के समय तथा उस समय जब ब्लड सैंपल देने का समय अवधि पूर्ण हो गई हो तो ऐसे में यह मशीन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी इस मशीन पर तुरंत ही रिपोर्ट मिल जाती है इसके अलावा व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर भी जांच रिपोर्ट आ जाती है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ योगेंद्र तिरखा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा ,डॉ शमशेर आलम, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा ,चीफ फार्मेसिस्ट अनिल कुमार, लेखाकार देवेंद्र शर्मा, लैब टेक्नीशियन कामेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

मतदान केंद्र का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)आगामी नगर निकाय चुनाव को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी स्थित न्यू हॉरिजन पब्लिक स्कूल मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना प्रभारी नई मण्डी महावीर सिंह चौहान, पीआरओ जोगेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केन्द्रों के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्रों एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने तथा असमाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार निगरानी रखने, अराजक तत्वों को चिन्हित करने एवं विगत निर्वाचनों के दौरान पंजीकृत अपराधों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर उन पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। एसएसपी द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित मतदान कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करे।
करने, चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता, निष्पक्षता और तटस्थता से डियूटी का निर्वाहन करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात एसएसपी द्वारा थाना नई मण्डी पर नगर निकाय चुनाव हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा धारा १०७/११६ द०प्र०सं० के अन्तर्गत १९५ लोगों को नोटिस तामील कराया जा चुका है, नोटिस तामील के उपरान्त धारा १०७/११६ द०प्र०सं० का उल्लंघन करने वाले १० लोगो को धारा ११६(३) द०प्र०सं० के अन्तर्गत मुचलका पाबन्द कराया गया है। धारा ११६(३) द०प्र०सं० के अन्तर्गत मुचलका पाबन्द की कार्यवाही किसी व्यक्ति को चुनाव के दौरान सार्वजनिक शांति भंग न किये जाने हेतु की जाती है, यदि फिर भी किसी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो १२२ बी द०प्र०सं० की कार्यवाही की जाएगी तथा मुचलके की भारी धनराशि को वसूला जाएगा। पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार गैर जमानती वारण्ट निर्गत करते हुए १४ वारण्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। इसी क्रम में ०२ लोगों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है तथा ०५ लोगों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट, २५ लोगों के विरुद्ध ११० जी सीआरपीसी एवं ०१ अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लायी गयी है। पुलिस द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध धन एवं अवैध शस्त्र आदि की रोकथाम व बरामदगी हेतु सघन चौकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

 

डा. इसरार अल्वी सहित कई ने किया चेयरमैन पद हेतु आवेदन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के निर्देशानुसार सपा प्रत्याशी हेतु सपा कार्यालय पर आवेदन जारी है। सपा कार्यालय पर खतौली चेयरमैन पद हेतु इकबाल अहमद, इमरान सिद्दीकी व खतौली नगर पालिका से अनेक सभासद आवेदक के साथ सपा लोहिया वाहिनी के नि०प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी ने वार्ड ३५ से अनेक क्षेत्रीय लोगो के साथ सपा कार्यालय पर मौजूद सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा आवेदन कार्यसमिति के सदस्य सपा नेता साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा,सपा नेता शमशाद अहमद,सपा महानगर उपाध्यक्ष दिलशाद अंसारी, सपा नगर मीडिया प्रभारी शशांक त्यागी के समक्ष आवेदन करते हुए क्षेत्रीय लोगों के भारी समर्थन का दावा किया। सभासद पद पर ही वार्ड ४५ से परवीन पत्नी मोहम्मद रजा,वार्ड २९ से रहीसुद्दीन मोनू वार्ड ४९ से शाहिद अब्बासी ने भी आवेदन किया। इस दौरान सपा कार्यालय पर सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी, युवा सपा नेता अरशद मलिक,सपा महानगर उपाध्यक्ष रईस मलिक, उमर खान, सुमित पवार बारी, संजीव लांबा,सलीम अंसारी,नवेद रंगरेज व आवेदकों के साथ इकराम,सुलेमान चौधरी,महताब आलम, मास्टर साजिद, इलियास अल्वी, ताजिम कसार, मुंतजीर अल्वी, मोहम्मद हसनैन,आरिफ कसार, सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

जमीन का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा चन्दनग्राम में गौशाला निर्माण हेतु जमीन का निरीक्षण किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के विकास खंड पुरकाजी के चन्दन ग्राम में गौशाला निर्माण हेतु शासकीय जमीन की पैमाइश कर निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी सदर श्री परमानंद झा द्वारा चिन्हित जमीन के बारे में उच्चाधिकारीयों को अवगत कराते हुए भूमि को गौशाला उपयोग हेतु जानकारी उपलब्ध कराई गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा कहा गया कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द चिन्हित जमीन पर शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए तथा स्वीकृति उपरांत गौशाला निर्माण की प्रक्रिया जल्द से जल्द आरंभ की जाए।
उक्त निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

भाकियू ने किसान के उत्पीडन का आरोप लगाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)भारतीय किसान यूनियन जिला मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमंडल चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन जफर नगर के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय जाकर बागोवाली गांव में बिजली विभाग द्वारा हो रहे नोमान नाम के किसान के उत्पीड़न के विषय में वार्ता की मामला यह है कि बागोवाली गांव के किसान नोमान का हाईवे पर खेत है और उसने बिजली विभाग द्वारा नियमों के अनुरूप ट्यूबवेल का कनेक्शन ले रखा है जिस वक्त ट्यूबवेल का कनेक्शन हुआ था उस वक्त वहां शहरी लाइन मौजूद थी तो बिजली विभाग ने यह कहकर ट्यूबवेल का कनेक्शन दिया था कि जब यहां रूरल फिर आ जाएगा तो उक्त किसान की ट्यूबवेल लाइन रूरल फीडर से जोड़ दी जाएगी अब जबकि वहां रूरल फीडर आ गया है तो किसान को बिजली विभाग द्वारा लगभग ८०००० का एस्टीमेट भेज दिया गया और उसकी ट्यूबवेल कनेक्शन की लाइन काट दी गई जिससे उसकी २१ बीघा सरसों की फसल सूखने के कगार पर है एक्स ई एन टाउन हॉल को दो बार अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हुआ तब आज चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से मिला और समस्या से अवगत कराया और जिलाधिकारी ने तत्काल फोन पर एक्सईएन को समस्या के समाधान हेतु आदेश दिए इस अवसर पर मोहब्बत अली, शाहनवाज राणा, मोंटी चौधरी, सत्येंद्र कुमार रुस्तम चौधरी शाहिद मुनाजिर पहलवान और समीर अंसारी आदि उपस्थित रहे।

 

सिटी मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर मजिस्टैªट अनूप कुमार ने महावीर चौक के समीप स्थित चौधरी चरण सिंह मार्किट में आदर्श प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन जर्जर स्थिती मे पहंुच चुका है। जिसका जिर्णोद्धार होना है। सिटी मजिस्टैªट अनूप कुमार ने आज दोपहर के वक्त विद्यालय परिसर का भ्रमण कर एवं बन्द पडे उक्त कमरों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

सुशासन दिवस का कूकडा ग्राम पंचायत में हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विकासखंड सदर की कुकड़ा ग्राम पंचायत में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। विकासखंड सदर की कुकड़ा ग्राम पंचायत में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल ११ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित कर लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए सुशासन सप्ताह के उद्देश्य से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सदर डॉ० नेहा शर्मा, सहायक विकास अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।

 

वांछित को किया गिरफ्तार
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा एससी/एसटी एक्ट के वाछित अभियुक्त को २४ घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के व क्षेत्राधिकारी खतौली कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे वाछित अभियुक्त ऋवण उर्फ भालू पुत्र वेदपाल उर्फ वेदू नि० ग्राम अन्तवाडा थाना खतौली मु०नगर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ०नि० जितेन्द्र सिंह, का० प्रवीण कुमार शामिल रहे।

 

क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दिये दिशा निर्देशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियो की समीक्षा हेतु अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में समस्त पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण , प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी व जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम आगामी नगर निकाय निर्वाचन हेतु की जा रही तैयारियों के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि में की गई कार्यवाही, शस्त्र जमा कराये जाने की स्थिति, जब्तीकरण की कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने तथा सभी मतदान केन्द्रों का समय से भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके उपरांत महोदय द्वारा शराब, खनन, पशु, वन भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि० के अभियोगो मे वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई । गैंगस्टर अधि० के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव जनपद मे खनन, शराब, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा लगातार अपराध करने वाले टॉप-१० अपराधियों को नए सिरे से चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया तथा क्षेत्र के टॉप-१० अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी की जाए । साथ ही अवगत कराया कि यदि उक्त टॉप-१० अपराधियों द्वारा किसी और क्षेत्र में अपराध कारित किया जाता है तो इसके लिए सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व सम्बन्धित अन्य पुलिसकर्मियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा । महिला सम्बन्धी अपराधी/पोक्सो एक्ट सम्बन्धी प्रकरणो में प्रभारी पैरवी कर अभियुक्तो को जल्द से जल्द सजा कराना शासन की प्राथमिकता है, जिसके लिये सभी क्षेत्राधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने सर्किल में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी दृ अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं/ छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन १०९०, महिला हेल्पलाइन १८१, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन १०७६, पुलिस आपातकालीन सेवा ११२, चाइल्ड हेल्पलाइन १०९८, स्वास्थ्य सेवा १०२, एम्बुलेंस सेवा १०८ एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया ।
तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों/फरियादियों/ जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं के साथ विनम्र व्यवहार/शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके । थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीध्थाना प्रभारियों को डायल -११२ के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी०आर०वी० वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायातध्प्रभारी निरीक्षकों को कार्ययोजना तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानो पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए । साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

महिलाओं व बच्चियों को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सुबह सुबह महिला थानाप्रभारी रेनू सक्सेना अपने अधीनस्थों को साथ लेकर एसडी डी पॉलिटेक्निक कॉलेज,एसडी पब्लिक स्कूल एसडी इंटर कॉलेज व एसडी डिग्री कॉलेज पहुंची और स्कूली बच्चियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी तथा महिलाओं और बालिकाओं के लिए शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबरों और सीयूजी नंबरों के बारे में भी जानकारी भी दी।महिला थानाप्रभारी रेनू सक्सेना ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार उनको जागरूक करने के प्रयास किया जा रहा है स्कूलों और बाजारों में महिलाओं को महिला हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी जा रही है।महिला थानाप्रभारी सक्सेना ने कहा कि किसी अनहोनी की आशंका पर सूचना दें साथ ही वूमेन पावर लाइन-१०९०, महिला हेल्प डेस्क १८१, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन १०७६, पुलिस आपातकालीन सेवा ११२, चाइल्ड हेल्पलाइन १०९८ और सीयूजी नंबरों के बारे जानकारी दी। बताया कि अगर राह चलते कोई युवक किसी भी तरह की छेड़छाड़ या कोई अपराध को अंजाम देने की सोच रहा हो। इसका आभास होते ही इन नंबरों पर फौरन फोन कर सूचना दें। वहीं रेनू सक्सेना व उनकी टीम ने स्कूलों के बाहर बेवजह घूमने वाले युवकों से पूछताछ की।

 

कार्यशाला हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा परीक्षा पे चर्चा अभियान के सन्दर्भ मे ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने कहा कि पिछले वर्षो की भाति इस वर्ष भी देश में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान भारत के प्रधानमंत्री देशभर के छात्र छात्राओ, शिक्षको और अभिभावको के साथ बातचीत करते है। यह अभियान एक खुला मंच है जिसके माध्यम से सभी माध्यमिक विद्यालयो के बच्चो को अपने प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे बच्चो के मन मे परीक्षा से सम्बन्धित जिज्ञासा तनाव आदि को दूर करने का प्रयास किया जाता है। इस वर्ष छात्र छात्राओ के अतिरिक्त अभिवावको व शिक्षक शिक्षिकाओ से भी विभिन्न विषयो पर विचार आमन्त्रित किए गये है।
जिला विद्यालय निरीक्षक महोद्य नें बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रुप में सम्पन्न कराने के लिए सनातन धर्म इण्टर कालेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार को जिला कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विकास कुमार ने कहा कि सभी माध्यमिक विद्यालय के कक्षा ९ से १२ तक के छात्र छात्राए हमारी आजादी के नायक, हमारी संस्कृति हमारा गर्व, मेरी प्रिय किताब, आने वाली पीढ़ियों के लिये पर्यावरण सुरक्षा, अच्छा स्वास्थ्य क्यों जरूरी है, मेरा स्टार्टअप का सपना, सीमाओं के बिना शिक्षा, विद्यालय में सीखने के लिए खिलौने और खेल विषयो पर १५ शब्दो में लेख लिखकर ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है। छात्र छात्राए ५०० अक्षरो में परीक्षा सम्बन्धि कोई भी प्रश्न लिख कर प्रधानमंत्री को भेज सकते है। माध्यमिक विद्यालयो के शिक्षक हमारी धरोहर, शिक्षा का अनुकूल माहौल, कौशल के लिए शिक्षा, पाठ्यक्रम का कम भार और परीक्षा का कोई भय नहीं, भविष्य में शिक्षा की चुनौतियाँ विषयो पर अपने विचार माननीय प्रधानमंत्री जी को दे सकते है। छात्र छात्राओ के अभिभावक मेरा बच्चा, मेरा अध्यापक, प्रौढ़ शिक्षा – सभी को साक्षर बनायें, सीखना और एक साथ बढ़ना विषयो पर अपने विचार दे सकते है। आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से चयनित लगभग २०५० छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीसी किट भेंट की जाएगी।
प्रधानाचार्य डॉ. रणवीर सिंह सुधीर त्यागी, समुन्द्र सैन, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

चैकिंग अभियान से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों, कोचिंग सेन्टर के आस पास, शराब के ठेकों आदि स्थानों पर पैदल गश्त की।
करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

 

एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में बी०बी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने किया कॉलेज का नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी०बी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली ईशिका ने ८०.० प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान नन्दनी मित्तल जिसने ७८.४२ प्रतिशत व तृतीय स्थान संयुक्त रूप से वंशिका गर्ग व विधी बिसनोई ने ७८.० प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्रतिभाशाली छात्र ध् छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावको व बी०बी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया ।
प्रथम स्थान पर आने वाली ईशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बी०बी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। ईशिका ने कहा कि एस.डी. मैनेजमेंन्ट में पढाई का अच्छा माहौल है। द्वितीय स्थान पर आने वाली नन्दनी मित्तल ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान को व कॉलेज में अच्छें अनुशासन को दिया । नन्दनी मित्तल ने कहा कि वह बैंक मेनेंजर बनना चाहती है । संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर आने वाली वंशिका गर्ग व विधी बिसनोई ने कहा कि हम ओर अधिक मेहनत से पढाई कर आगे प्रथम स्थान प्राप्त करने की पूरी कोशिश करेगी। इसी के साथ सभी प्रतिभाशाली छात्र ध् छात्राओं ने सभी शिक्षकगणों को अपनी कामयाबी के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि हमे उचित शिक्षा प्राप्त करने मे सुविधा मिली व जीवन मे आगे बढ़ने का हौसला मिला ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं, हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी०बी०ए० विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों को बधाई दी ।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष श्री राजीव पाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज मे छात्र /छात्राओं को ओर अधिक प्रतिभागी बनाने के लिये कम्प्यूटर एवं तकनीक का सही इस्तेमाल करने के लिये विभिन्न विषयों पर सेमिनार, वेबिनार, व वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है तथा समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की इंडस्ट्रियल विजिट करायी जाती है, जिससे छात्र ध् छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है व उन्हे अपने बारे में भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, इसके अलावा छात्र ध् छात्रायें अपने बी०बी०ए० के अन्तिम वर्ष में अलग-अलग कम्पनियों में ट्रेंनिग करते है जिसकी व्यवस्था भी कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है
इस अवसर पर बी०बी०ए० विभाग के दीपक गर्ग, डा० अक्षय जैन, डा० संगीता गुप्ता, मौ० अन्जर, प्राची, पूर्वी संगल, अनन्त गर्ग, सोनिका, शंशाक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश, अमित एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगणों व स्टॉफ ने ऑनलाईन कार्यक्रम मे अपना प्रतिभाग किया व प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।

समस्याओं से रालोद छात्र संघ ने कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) छात्रों से जुडी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मंाग को लेकर रालोद छात्र संघ से जुडे नेताओं के नेतृत्व में छात्रो मे एक ज्ञापन सौंपा। आज दोपहर के वक्त नगर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज मे पहंुचे छात्रो ने छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व मे एक ज्ञापन सौपा। जिसमें पूछा कि यदि बाद काउंसिल नही होती तो विद्यि विधार्थियो के भविष्य का कौन जिम्मेदार होगा। प्रथम वर्ष के नए एडमिशन मंे मैरिट को लेकर इतनी देर क्यों हो रही है। तथा मैरिट की लिस्ट कब तक फाईनल होगी। अब ऐसी परिस्थिती मे छात्र एग्जाम की तैयारी कब करें। आज डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व मे छात्र-छात्राओं ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहंुच कर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह से मिल राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे मंाग की गई कि बिना सीसीआई आन्ययता के विधि संकाय प्रथम वर्ष सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश पंजीकरण कराने का कारण बताया जाए। विश्वविद्यालय द्वारा बीसीआई से अतिशीघ्र मान्यता प्राप्त की जाए। विश्व विद्यालय द्वारा विधि संकाय के नवीन सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र अतिशीघ्र शुरू की जाये। ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से माहेनूर, कपिल, प्रशंात, तालिब, राशिद, ज्योति, आशीष, निखिल, नदीम अली, कार्तिकेय दीक्षित, आकाश, राशिद, अश्विनी, साहिबा आदि मौजूद रहे।

 

वृद्धा को सम्मोहित कर लूटा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सिविल लाईन थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाश एक वृद्धा को सम्मोहित कर लाखों के गहने, नकदी व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। वृद्धा के पुत्र के इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
सिविल लाईन थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मौहल्ला उत्तरी सिविल लाईन निवासी अरूण पंवार पुत्र धर्मवीर सिंह ने बताया कि उसकी माता जी मंजू रानी नमकीन लेने के लिये होली एंजिल्स स्कूल के सामने स्थित नमकीन की दुकान पर आई थी, जहां एक युवक ने उन्हें सम्मोहित कर तीन तौले सोने की चौन, कानों के बुंदे, पर्स, जिसमें पांच हजार रूपये नकद व मोबाइल फोन था, लूट लिया और फरार हो गया। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।

 

तमंचा व कारतूस के साथ दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सिविल लाईनपुलिस ने वारदात करने के इरादे से घूम रहे बदमाश को तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाईन पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बझेडी रोड पर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को उसकी तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसने बताया कि पकडा गया आरोपी महमूदनगर निवासी मौहम्मद राणा पुत्र मुश्ताक है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15147 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =