Muzaffarnagar News: बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से लूट के अभियोग का सफल अनावरण, 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एसएसपी संजीव सुमन के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रामराज थानाप्रभारी निरीक्षक सीता सिंह व उनकी टीम ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर लुटेरे अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया टैबलेट, 01 मोर्फो मशीन, नगदी, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद भी बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की हैं।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद व थाना प्रभारी रामराज सीता सिंह के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक वीरनारायण सिंह व उनकी टीम ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को जमालपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया हैं।
अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया 01 टैबलेट, 01 मोर्फो मशीन, 22 हजार रुपये नगद, घटना में प्रुक्त 02 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण गत दिनांक 18.09.2023 को थाना क्षेत्र रामराज के हासमपुर-मीरापुर रोड पर अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से टैबलेट, नगदी व अन्य सामान लूटने की घटना कारित की गयी थी
जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रामराज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थीं। गठित टीम में उपनिरीक्षक वीरनारायण सिंह व उनकी टीम ने आज सफलता प्राप्त करते हुए 03 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया हैं।रामराज पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम
दानिश पुत्र जमशेद निवासी ग्राम बादशाहपुर सिरौली, थाना लोनी, गाजियाबाद व राहुल भाटी पुत्र संजय निवासी ग्राम नित्यानन्दपुर थाना किठौर, मेरठ व योगेश गुर्जर पुत्र दाताराम निवासी उपरोक्त हैं।पूछताछ का विवरणः प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा द्वारा बताया गया कि हम तीनों तथा 01 अन्य साथी अन्नु पुत्र संजय निवासी हाशमपुर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर, नोएडा में साथ में काम करते हैं।
अभियुक्त अन्नु उपरोक्त को बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट के प्रत्येक सोमवार गाँव से कलेक्शन करके अकेले वापस जाने की पूरी जानकारी थी।अभियुक्त अन्नु द्वारा हम तीनों तथा 01 अन्य साथी सोनू निवासी गाजिबाद के साथ मिलकर कलेक्शन एजेंट को लूटने की योजना बनाई थी। योजनानुसार सभी अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18.09.2023 को कलेक्शन एजेंट के गाँव हाशमपुर से कलेक्शन करके वापस जाते समय हाशमपुर-मीरापुर रोड पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया
कलेक्शन एजेंट को गन्ने के खेत में डालकर नोएडा भाग गए थे। थाना रामराज पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।पकड़े गए अभियुक्तों से रामराज पुलिस ने 01 टैबलेट (सैमसंग कम्पनी का) व 01 मोर्फो मशीन व 22 हजार रुपये नगद व 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 नाजायज चाकू व 01 होण्डा ड्रीम मोटरसाइकिल नं0 डीएल 5 एसएटी 0664 व 01 स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल नं0 डीएल 5 एसएएक्स 7010 भी बरामद की हैं।पकड़े गए अभियुक्तों को रामराज पुलिस ने जेल भेज दिया हैं।