News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

थाना समाधान दिवस पर समस्याएं सुनीMuzaffarnagar News
खतौली। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना खतौली पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा थाना खतौली पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। थाना खतौली पर आयोजित उक्त समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी (वित्त), क्षेत्राधिकारी खतौली, उप जिलाधिकारी खतौली सहित राजस्व, पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 

शातिरों को किया लूट की रकम सहित गिरफ्तार2 2 11Zon 4 |
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही के दौरान कपडा व्यापारी अर्पित जग्गा से हुई लूट की घटना का मात्र 48 घंटे मे अनावरण करते हुए गिरफ्तार हुए 05 अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए एक करोड,एक लाख, 40 हजार रूपये व लूट के पैसों से खरीदी गयी मोटरवाइकिल व मोबाइल फोन बरामद करने मे सफलता हासिल की है। पकडे गए अभियुक्त शातिर किस्म के हैं।
पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए एसएसपी विनित जायसवाल ने कहा कि विगत 5 अक्टूबर 2022 को गांधी कालोनी गली नं.8 निवासी कपडा व्यापारी अर्पित जग्गा पुत्र असचरण लाल जग्गा ने थाना कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब वह अपने घर से अंसारी रोड स्थित दुकान पर जा रहे थे तो रास्ते में 02 बाइकों पर सवार 04 अज्ञात बदमाशो ने उन पर हमला किया तथा रूपयो से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। एसएसपी विनित जायसवाल ने बताया कि वादी द्वारा दी गई तहरीर मे आधार पर शहर कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त मामले मे सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर घटना के खुलासे के िलिए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण एवं सीओ सिटी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस की टीम गठित की गयी थी।
घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने काफी भागदौड कर 08 अक्टूबर 2022 को शहर कोतवाली एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा घटना मे शामिल 04 लूटेरों को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त लूट का सफल सफल अनावरण किया गया। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से 01 करोड 01 लाख 40 हजार रूपये नकद,02 तमंचे मय 04 िजिंदा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू, घटना मे प्रयुक्त लोहे का पाइप व मोटरसाइकिल तथा लूट के पैसो से खरीदी गई मोटर साईकिल बरामद की है।
एसएसपी विनित जायसवाल ने प्रेेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर लूट में सहयोगी 01 अन्य अभियुक्त शुभम को शाहपुर बुढाना चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि इस दौरान अभियुक्त सुहैल पुत्र दिलशाद निवासी जसवन्तपुरी,सिविल लाईन, दानिश पुत्र शौकीन निवासी जसवन्तपुरी, कुलदीप पुत्र बाबूराम निवासी लछेडा,थाना मंसूरपुर, शुभम पुत्र सोहनवीर निवासी लच्छेडा थाना मंसूरपुर बताया। फरार अभियुक्तो मे विकास पुत्र तेजपाल निवासी वहलना व उजैफा पुत्र जान मौहम्मद निवासी रहमतनगर खालापार शामिल हैं। आरोपी कुलदीप के खिलाफ थाना मंसूरपुर व कोतवाली नगर मे मुकदमा दर्ज है।
जिनके कब्जे से 1 करोड 1 लाख 40 हजार रूपये नकद, 2 बडे बैग व 6 छोटे बैग खाली, 2 तमंचे मय 4 जिंदा कारतूस 315 बोर, 1 चाकू, 1 लोहे का पाईप, 1 स्पलैंडर प्लस मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट लूट के पैसों से खरीदी गयी, 2 मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र, उपनिरीक्षक देवपाल सिंह, उपनिरीक्षक ललित कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक अखिल कुमार चौधरी, उपनिररीक्षक ज्ञानेदं्र सिंह सिरोही थाना कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा एसओजी टीम, प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद राणा, सर्विलांस सेल, उपनिरीक्षक सुनील शर्मा एसओजी टीम, उपनिरीक्ष सत्यपाल सिंह, उपनिरीक्षक मुबारिक हसन, है. कां. अमित तेवतिया, है. कां. जोगिंद्र कसाना, है. कां. ब्रहमप्रकाश, कां. गुरनाम सिंह, कां. अकिमत यादव, कां. प्रशांत कुमार, कां रूपक, कां. शिवम यादव एसओजी टीम, है. कां. अशोक खारी, है. कां. जितेंद्र त्यागी, है. कां. रोहताश सिंह, है. कां. राजीव भारद्वाज, कां. तरूणपला, कां. सचिन कुमार, कां. मौ. अलीम थाना कोतवाली शामिल रहे। एसएसपी विनीत जायसवाल ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को नकद 25 हजार रूपये पुरस्कृत किया।

 

 

साइबर अपराध से बचने को दी जानकारीMuzaffarnagar News
मोरना। (Muzaffarnagar News) ऐंड्रॉयड मोबाइल के बढ़ते प्रचलन व प्रयोग के चलते अज्ञानता के कारण बढ़ती साइबर अपराध की घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है। नागरिकों को सावधान और सतर्क करने के उद्देश्य को लेकर भोपा पुलिस द्वारा कॉलिज के छात्र –छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया है। मोरना स्थित महर्षि शुकदेव इन्टरकॉलिज में भोपा पुलिस द्वारा जागरूक युवा सशक्त समाज नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने छात्र –छात्राओं को साइबर क्राइम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल फोन पर आने वाली अनजान कॉल व अनजान नम्बर के मैसेज को लेकर सावधानी बरतें। साइबर अपराधी जनता को ठगने के नित नये प्रयोग कर रहे हैं। जिनको तुरन्त पकडना आसान भी नही हैं।नासमझी व जल्द बाजी में की गई गलती का अहसास तब होता है जब व्यक्ति ठग चुका होता है। किसी भी कॉलर को अपना आधार कार्ड नम्बर ,बैंक खाता नम्बर,कोई भी पासवर्ड अथवा ओ टी पी नम्बर हरगिज न बतायें। अनजान कॉलर से कोई भी गोपनीय बात शेयर न करें।अनजान कॉलर द्वारा दिये जा रहे ऑफर अथवा प्रलोभन के बारे में परिवार के लोगों से बात करें। तथा समझदार व्यक्ति को कॉलर द्वारा दिये जा रहे ऑफर आदि के बारे में चर्चा करें।ऑफिस अथवा अन्य किसी भी स्थान पर अपना मोबाइल छोड़कर कहीं न जायें अपना मोबाइल अपने पास ही रखें।ऑफिस आदि में कम्प्यूटर पर कार्य करते समय अपनी ई मेल या कोई भी एप लोक् करने के बाद ही इधर उधर जाएं समय,समय पर महत्वपूर्ण पासवर्ड बदलते रहें। जाने अनजाने कोई गलती हो जाने पर परिजनों के साथ उसे शेयर करें व कोई भी ऑन लाइन ठगी हो जाने पर तुरन्त पुलिस को सूचना दें।छात्र –छात्राओं द्वारा स्वयं भी सतर्कता बरतनी चाहिये व अन्यों को भी जानकारी देकर सावधान करें। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य फूलचन्द, कॉन्स्टेबल कुलदीप कुमार ,हाशिम रजा जैदी, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

 

मौसम ने बदली करवट, ठंड का हुआ अहसासMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मौसम ने फिर करवट बदल ली है। जिले में रुक-रुककर बरसात होती रही। देर शाम तक १७.४ मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसके चलते अधिकतम तापमान २.१ डिग्री लुढ़क गया है।
जिले में गत रात से ही मौसम बदलना शुरू हो गया था। कई जगह तेज बारिश हुई तो कई जगह बूंदाबांदी चलती रही। सुबह करीब पांच बजे तेज बरसात हुई। जानसठ, खतौली, पुरकाजी और मीरापुर समेत अन्य क्षेत्रों में शनिवार को भी दिनभर बादल छाए रहे। दिन का अधिकतम तापमान २८.१ डिग्री और न्यूनतम तापमान २०.६ डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बृहस्पतिवार का अधिकतम तापमान ३०.२ डिग्री और न्यूनतम तापमान २१.२ डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। तापमान में गिरावट से ठंड का असर दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने कई दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।
गलियों में जलभराव और कीचड़
बारिश के कारण शहर और देहात क्षेत्र में गलियों में कीचड़ और जलभराव की स्थिति बन गई। साकेत, जनकपुरी समेत अन्य क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
धान की कटाई और कोल्हू संचालन बंद
बारिश के कारण धान की कटाई का कार्य प्रभावित हो गया है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में कोल्हू का संचालन शुरू हो गया था, वह भी बंद हो गया है। अधिक बारिश हुई तो सब्जी के किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा।

 

 

शिक्षा का समाज में व्यापक प्रचार प्रसार करेः मौलाना हकीमुद्दीनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जमियत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि बड़ी संख्या में मोब लिंचिंग हो रही है। मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि किसी भी अपराधी को सजा देने का अधिकार कानून को है। किसी को भी सरेआम पीटना बर्बरियत है।
जमियत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन ने शनिवार को खालापार स्थित मस्जिद उमर खां में उलेमाओं के साथ बैठक की। मौलाना ने बैठक में शामिल मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों तथा उलेमाओं से कहा कि वे समाज में शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि जब तक मुस्लिम समाज अपना शैक्षिक तौर से उत्थान नहीं करेगा बाकी क्षेत्र में उसका विकास संभव नहीं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने सदभावना संसद का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जनपद में भी सदभावना संसद होनी है। उसकी तारीख तय हो गई है। उन्होंने कहा कि आने वाली १३ नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कार्यक्रम होना है। मदरसों की जांच पर उन्होंने कहा कि वह हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को इस समय सबसे अधिक आवश्यकता शिक्षा की है। उन्होंने कहा शिक्षा के रास्ते पर चलकर ही अपना और देश का विकास किया जा सकता है। केन्द्र और प्रदेश सरकार के बारे में सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारें हैं, और वे लोग इस देश के नागिरक हैं। इसलिए उन्हें अपनी सरकारों से डरने की क्या आवश्यकता। उन्होंने कहा कि वे लोग वर्तमान में देश में कौमी इकजहती यानी धार्मिक एकता पर कार्य कर रहे हैं। आपसी मोहब्बत और प्यार से ही देश आगे बढ़ेगा। कहा कि जमियत का इतिहास रहा है कि उसने हमेशा देश के हित में काम किया। आजादी की जंग में उलेमाओं ने अपनी जान की कुर्बानियां पेश की। इस मौके पर जमियत के प्रदेश सचिव कारी जाकिर, जिला अध्यक्ष मुफ्ती बिन यामीन, कारी बहमद्दल्ला आदि शामिल रहे।

 

 

शातिर को दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार व प्र०नि० संतोष त्यागी थाना सिविल लाईन मु०नगर के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा वांछित शातिर लूटेरे/अभियुक्त जो दिनांक ०७ अक्टूबर को मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था, को राजमहल विवाह मन्डप के बराबर में, रजवाहे की पटरी पर, मुख्य मार्ग से करीब २०० मीटर, जंगल की तरफ थाना सिविल लाइन मु०नगर से गिरफ्तार किया गया । ज्ञात हो कि ०१ अक्टूबर को वादिया द्वारा थाना सिविल लाईन पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा वादिया का पर्स व मोबाईल छीनने की घटना कारित की गयी थी। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार वांछित अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोबाइल ओप्पो व २४०० रुपये व ०१ अदद तमन्चा ३१५ बोर व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर व ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया गया। वांछित अभियुक्त/शातिर लूटेरे की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सिविल लाईन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त लारेब पुत्र शमशाद निवासी अम्बा विहार मैन रोड थाना कोतवाली नगर मु०नगर उम्र करीब -२२ वर्ष गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० सन्तोष त्यागी, उ०नि० ललित कुमार थाना सिविल लाइन, का० बालकिशन, का० कृष्णपाल शामिल रहे।

 

पूजा अर्चना को श्रद्धालुओं की मंदिरों में रही भीड
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शारदीय नवरात्रों की चर्तुदशी तिथि पर नगर के विभिन्न देवी मन्दिरो मे मां भगवती की पूजा अर्चना कर श्रृद्धालुओ द्वारा फूल प्रसाद चढाया गया। शारदीय नवरात्रि महोत्सव की कडी में आज चर्तुदशी के पावन अवसर पर श्रृद्धालुओ ने देवी मन्दिरो मे पूजा पाठ की तथा मां का गुणगाण किया। चर्तुदशी के अवसर पर घरो मे भी पूजा पाठ किया गया। तथा मां भगवती का गुणगान हुआ। श्रृद्धालुओ ने देवी मन्दिर मे भण्डारे का आयोजन भी किया। इस दौरान देवी मन्दिर बहुत ही सुन्दर तरीके से सजे रहे।

2 वारंटी दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते जनपद पुलिस लगातार शातिरों के पकडने का काम कर रही है। तितावी पुलिस ने दो वारण्टी गिरफ्तार किये।
तितावी थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी का अपराधियो पर शिकंजा जारी।
मुखबिर की सूचना पर तितावी पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने वारण्टी मनव्वर पुत्र इरशाद छतैला,शुभाष पुत्र यज्ञदत्त साल्हाखेड़ी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

लिफ्ट में फसकर मौत, वायर टूटने से हुआ हादसा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर के बकरा मार्केट में लिफ्ट में फंस जाने के कारण पेंट कारोबारी दिलदार (४५) की मौत हो गई। हादसे के बाद गम का माहौल है।
खालापार निवासी दिलदार पुत्र इदरीश की बकरा मार्केट में पेंट की दुकान है। उन्होंने दुकान के अंदर लिफ्ट लगवाई थी। दोपहर के समय वह अकेले लिफ्ट में सवार होकर निचले तल पर जा रहे थे, इसी दौरान वायर टूट गई। हादसे के बाद व्यापारी ने लिफ्ट से छलांग लगाने की कोशिश की, लेकिन वह फंस गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बामुश्किल बाहर निकाला। व्यापारी उन्हें लेकर नर्सिंग होम पहुंचे, जहां से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई।

 

पुलिस ने वारंटी पकडा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर जनपद में वांछितों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी।
उ०नि० नन्द किशोर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त मदन पुत्र मलखान नि० ग्राम गोयला थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया गया। शातिर को ग्राम गोरीपुर थाना कोतवाली बागपत जिला बागपत मे पुलिस चौकी निवाडा के पास जबाहन नगर कालौनी से गिरफ्तार किया।

 

 

शातिर पकड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में वहलना चौकी प्रभारी मोहित चौधरी वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर अपराधियों को जेल भेजने का काम बखूबी किये हुए हैं। मोहित चोधरी द्वारा आज भी सफलता प्राप्त करते हुए एक वारंटी अभियुक्त जफर इकबाल पुत्र इकबाल मकान नंबर ७ गली नंबर ४ योगेन्द्र पूरी राम पुरम रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को उसके मकान, मकान नंबर ७ योगेन्द्रपुरी से गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।

 

मोटरसाईकिल सहित पकड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जानसठ थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उनकी टीम ने एक सफलता अर्जित करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कृष्ण पाल पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम थाना ककरौली मुजफ्फरनगर को तालड़ा ककरौली रोड से एक चोरी की मोटरसाइकिल संबंधित मुकदमा संख्या ८५३/११ धारा ३७९ भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ के कब्जे से बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं पकड़े गये अभियुक्त कृष्णपाल को जानसठ थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है।

 

फूल माला पहनाकर किया गया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गौरवशाली व्यक्तित्व सम्मान की कड़ी में आज भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा संदीप जैन का नगर को प्रथम ग्रान्ड प्लाजा मॉल देने एव सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए सम्मानित किया। साथ में शाखा संरक्षक विनोद सिंघल , पूर्व सचिव अनिल प्रकाश बंसल , अध्यक्ष अरविंद गुप्ता एव सचिव पंकज बंसल उपस्थित रहे। इस अवसर पर संरक्षक विनोद संगल द्वारा कहा गया कि आगे भी इसी प्रकार नगर के लिए उत्तम कार्य करने वाले नगर के विकास पुरुषों को सम्मानित किया जाता रहेगा।

 

प्रदीप बत्रा का किया गया सम्मान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सिविल कोर्ट सेवा निवृत्त कर्मचारी वैलफेयर संगठन, मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंघल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अगवत कराया कि संगठन कार्यालय सिविल कोर्ट सेवा निवृत्त कर्मचारी वैलफेयर संगठन मु.नगर की मासिक बैठक आहुत की गयी। जिसमें कर्मचारीगण की परम्परागत समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया एवं साथी प्रदीप बत्रा का सेवा निवृत्त होने पर सम्मानित किया गया तथा सदस्यता प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंघल, महासचिव रामनाथ गर्ग, संयोजक योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

 

 

19 को किसान महासम्मेलनः चंदन चोहानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आगामी 19 अक्टूबर 2022 को कस्बा मोरना मे किसान महासम्मेलन का आयोजन होगा। यह जानकारी रालोद विधायक चन्दन सिंह चौहान ने कोर्ट रोड स्थित एक रैस्टोरेन्ट मे आयोजित प्रेसवार्ता मे दी। विधायक चन्दन चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान मोरना शुगर फैक्ट्री का जोरशोर से प्रचार प्रसार किया था। परन्तु अभी तक भी मोरना चीनी मिल का विस्तारण नही हुआ है। श्री चौहान ने बताया कि उन्होंने जब मोरना शुगरमिल के विस्तारीकरण के विषय मे विद्यानसभा मे प्रश्न किया तो गन्ना मंत्री प्रश्न के उत्तर मे बताया कि मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की फिलहाल कोई योजना नही है। उन्होंने बताया कि शुगरमिल के विस्तारीकरण, गन्न भुगतान तथा किसानों की अनेको समस्याओ को लेकर 19 अक्टूबर को मोरना मे किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन में किसानो से जुडी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। रालोद विधायकदल के नेता बुढाना विधायक राजपाल सिंह बालियान ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन मे किसान बुरी तरह त्रस्त है। पिछले वर्ष का भुगतान भी अभी तक नही हो पाया है। पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने सोनाली नदी पर बांध बनाने तथा पुरकाजी को तहसील घोषित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि आज जनता बेरोजगारी, मंहगाई से त्रस्त है। रालोद नेता सुनील लोहडडा ने बताया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव रालोद व सपा के गठबंधन से लडा जाएगा। वे प्रदेश के विभिन्न जनपदों का दौरा कर रहे हैं। रालोद के क्षेत्रिय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है। प्रेसवार्ता मे पूर्व मंत्री योगराज सिह, जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, अब्द

 

 

प्राचीन देवी मन्दिर पर चर्तुदशी पर लगी श्रृद्धालूओं की भीड
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नदी घाट स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ देवी मन्दिर पर श्रृद्धालूओं की भारी भीड नजर आयी। भारी वर्षा के बीच सवेरे से ही श्रृद्धालूओ मां शाकुम्भरी, मां बाला सुन्दरी की संयुक्त पीठ के सम्मुख नतमस्तक होती रही। मन्दिर के सेवकों की और से पंडित महेश कुमार, पंडित संजय कुमार आदि पूरे वर्ष की भांति चर्तुदशी पर व्यवस्था बनाने म लगे रहे। श्रृद्धालु स्त्री पुरूष माता के भवन पर हलवा पूरी,छत्र नारियल के साथ माता के श्रृंगार का सामानलेकर अपनी अपनी मन्नत मांगने के लिए पहुंचे। मन्दिर पर आने वाले भक्तों को चमत्कारिक भभूत का भी वितरण किया गया। देर शाम तक मंदिर प्रागण मे आने वाले श्रृद्धालूओं का तांता लगा रहा। इस आयोजन में पंडित महेश कुमार, पंडित संजय कुमार गुरूजी, पंडित रमन, पंडित सोनू शाडिल्य, पंडित किशन लाल, बोबी शर्मा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। मंदिर समिति ने भवन पर आने वाले सभी श्रृद्धालूओ का हृदय से आभार व्यक्त कर व्यवस्था मे अपना सहयोग करने की अपील की।

स्कूटी सवार की मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सादपुर निवासी ३५ वर्षीय कुलदीप एक्टिवा पर सवार होकर शहर की ओर आ रहा था, जैसे ही वह गांव से बाहर निकला, तभी सामने से आई बाइक को बचाने के प्रयास में उसकी स्कूटी स्लिप हो गई और वह सड़क पर जा गिरा। उसका सिर सड़क से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परीक्षण के लिए भेज दिया।

 

शातिरों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस द्वारा गौ० वध अधि० से सम्बन्धित अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से करीब ३० किलो गौ वंशीय मीट व ०१ इलैक्ट्रौनिक काटा, ५० पालीथिन काली बरामद की गयी। पकडे गये अभियुक्तगण अय्यूब पुत्र इब्राहिम निवासी जलालाबाद थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद, हाल निवासी मौ० सद्दीकनगर थाना खतौली मु०नगर व नवाब पुत्र वहीद निवासी ग्राम शेखपुरा थाना खतौली मु०नगर , इकरामुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी ढाकन चौक थाना खतौली मु०नगर मौके से फरार हो गया । वहीं अपने परिजनो से सरेआम आमदा फसाद करने वाले ०१ अभियुक्त का चालान किया। जिसका नाम अमरीश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम याहियापुर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब ३४ वर्ष है।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + sixteen =