संपादकीय विशेष

Muzaffarnagar: गर्मी से लोग बिलबिलाएं- तेज तपिश के साथ चलने वाली गर्म हवाऐं आग की लपटों की तरह

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar)  गर्मी अभी अपना असर पूरा दिखा रहीं है आगामी दिनों में राहत मिलने की हालांकि उम्मीद है। गर्मी के कारण लोग बेहाल रहे। सूर्य की चमक लोगों की आंखों का धुंधला कर रही थी। जिससे बचने के लिए लोग आंखों पर चश्मा व सिर पर कपडा लपेटकर निकले।

भीषण गर्मी से बचने को लोग ठंडा पानी, नीबू पानी, गन्ने का रस आदि का सेवन करते नजर आये। सवेरे से ही तेज धूप खिली तो मुश्किलें खड़ी हो गई। गर्मी के कारण आवागमन प्रभावित हुआ। बिजली कट लोगों को खूब परेशान कर रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक दिन और रात में आधे-आधे घंटे कटों से लोगों का मुश्किलें उठानी पड़ रही है।

भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। शुक्रवार को भी गर्मी का वही हाल हो गया। पुरवाई हवा के चलते सुबह से ही उमस भरी गर्मी ने लोगों को हलकान कर दिया। पंखे व कूलर भी गर्म हवा उगलने लगे। गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों में जुकाम, नजला, उल्टी, दस्त, अपच की बीमारियां घेर रही हैं।

वायरल का प्रकोप भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। बीमारियों को देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों से मौसमी फलों का सेवन करने, ताजा खाना खाने, बासी खाना व ठंडा पेय पदार्थों से बचने की सलाह दी है।गर्मी के सितम ने दिनभर लोगों को परेशान किए रखा। तेज तपिश के साथ चलने वाली गर्म हवाऐं आग की लपटों की तरह लग रही थी।

गर्मी से बचाव को लोग घरों में कैद रहे। सडकों पर दोपहर के समय लोग कम निकले जिससे भीडभाड वाले स्थानों पर भी इक्का दुक्का लोग की नजर आये। सवेरे जब लोग घरों से बाहर निकले तो तेज चमचमाती हुई धूप को देख गर्मी के सितम को सोच हैरान थे।

दोपहर के समय जैसे ही सूर्य सिर के ऊपर पहुंचा तो गर्म हवाओं का दौर जारी हो गया। सूर्य की तेज तपिश से हर कोई बेहाल था। पसीने की चिपचिपाहट हो देखते हुए लोगों ने घरों में रहना की उचित समझा। जरूरी कामों से लोग बाजार या सरकारी कार्यालय पहुंचे। शहर के भीडभाड वाले इलाके शिव चौक पर दोपहर के समय बहुत कम आवाजाही रही।

 

Dr. Sanjay Kumar Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. Sanjay Kumar Agarwal has 288 posts and counting. See all posts by Dr. Sanjay Kumar Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 18 =