Asaduddin Owaisi का जोरदार हमला: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर पलटवार, वक्फ बिल और मुस्लिम हकों की लड़ाई में गरजी आवाज
Miranpur, Muzaffarnagar: एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मीरांपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर ग्राम ककरौली में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने तीखे भाषण में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल जैसे राजनीतिक दलों पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब मुस्लिम समाज को अपने अधिकारों और राजनीतिक भागीदारी के लिए मजबूती से खड़ा होना होगा।
“बटेंगे तो कटेंगे” पर पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान “बटेंगे तो कटेंगे” पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, “वे भूल रहे हैं कि देश अनेकता में एकता के सिद्धांत पर टिका हुआ है। अगर एकता नहीं होगी, तो यह अखंडता कैसे कायम रहेगी?” उन्होंने जनता से अपील की कि 20 नवंबर को “पतंग” का बटन दबाकर एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा को विजयी बनाएं।
कुरैशी बिरादरी और वक्फ संपत्तियों पर हमला
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने कुरैशी बिरादरी के कारोबार को पूरी तरह खत्म कर दिया है। उन्होंने वक्फ बिल का उल्लेख करते हुए कहा कि यह बिल मुस्लिमों के विरुद्ध है। “99 प्रतिशत वक्फ की संपत्ति अल्लाह की है, लेकिन सरकार वक्फ संपत्तियों को अपने कब्जे में लेना चाहती है। अगर यह बिल पास हुआ, तो मस्जिदों और कब्रिस्तानों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।”
रालोद और सपा पर तंज
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रालोद और सपा को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि रालोद के दो सांसद होने के बावजूद पार्टी कमजोर प्रदर्शन कर रही है। अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे परिवारवाद से ऊपर उठकर मुस्लिम समाज की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। “वक्फ बिल पर जब बोलने की बारी आई, तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया और दूसरी बातों पर चर्चा शुरू कर दी।”
मुस्लिम समाज की हकमारी पर चर्चा
ओवैसी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समाज को वह सुविधाएं नहीं मिल रहीं, जिनका वे हकदार हैं। “आपके क्षेत्र में लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज तक नहीं है। किसान 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य का हकदार है, लेकिन उसे सिर्फ 300 रुपये मिल रहे हैं। कोई इस पर आवाज नहीं उठा रहा है।”
2013 के दंगे और महंगाई पर हमला
ओवैसी ने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों को याद दिलाते हुए कहा कि “पचास हजार मुस्लिम बेघर हो गए, उनकी बहू-बेटियों के साथ अत्याचार हुआ। लेकिन आज भी इस पर कोई चर्चा नहीं करता। भाजपा इस मामले में चुप है और सपा व रालोद ने भी इस पर ठोस कदम नहीं उठाए।”
उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया। “गरीब आदमी महंगाई के बोझ तले पूरी तरह से दबा हुआ है। रसोई गैस, तेल, और रोजमर्रा की चीजें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं।”
“डरने की जरूरत नहीं”
ओवैसी ने कहा, “आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अपनी नेतृत्व क्षमता को पहचानें और अपने हक के लिए खड़े हों। भाजपा एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैला रही है। लेकिन अब वक्त आ गया है कि आप एकजुट हों और अपनी ताकत दिखाएं।”
अपील
ओवैसी ने अपने भाषण के अंत में लोगों से 20 नवंबर को पतंग के निशान का बटन दबाने की अपील की। “यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि हमारे हक और अधिकार की लड़ाई है। अरशद राणा को जिताइए और हमारे राजनीतिक नेतृत्व को मजबूत बनाइए।”