Muzaffarnagar: विदाई समारोह पर गायक कलाकरों ने श्रोताओं का मन मोहा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला निर्वाचन कार्यालय मुजफ्फरनगर के प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर गायक कलाकरों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से श्रोताओं का का मन मोह लिया।
शनिवार की शाम रूडकी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में अनिल कुमार सिंह के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) संजीव कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी हमें अपनी दिनचर्या में काम को प्राथमिकता देनी चाहिये। ऐसे समय का सदुपयोग हम दूसरों की सेवा में लगाना चाहिये इससे आत्मिक शांति तो मिलती ही है साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यकाल में अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिये तथा जो कार्य हमें विभाग की ओर से दिये जाते हैं उनका प्राथमिकता से निस्तारण करना चाहिये। निर्वाचन कार्यालय से खालिद अहमद रविन्द्र कुमार व कपिल कुमार ने उनके साथ गुजारे यादगार लम्हों को बयां करते हुए कहा कि अनिल कुमार सिंह एक व्यवहारिक व्यक्तित्व के साथ साथ कार्य कुशल व्यक्ति रहे हैं
जितना समय इनके साथ व्यतीत हुआ है वह यादगार रहेगा। कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार सिंह को सेवानिवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गीत-संगीत की महफिल भी जमी जिसमें गायक कलाकारों में मदन ढींगडा ने मैं शायर तो नहीं, तसव्वुर ने आसमान से आया फरिश्ता, इरम ने दिल चीज क्या है, प्रवीण कुमार ने तौबा ये मतवाली चाल, अनिल पीपली ने जाने कहां गये वो दिन, राजन शर्मा ने तेरा जलवा तौबा है, रविन्द्र कुमार ने छलकाये जाम, वेदप्रकाश शर्मा ने गजल तथा अनुराधा वर्मा ने भजन सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में एडीईओ बिजनौर प्रमोद कुमार, एडीईओ हापुड श्रवण कुमार त्यागी, दीपक कुमार, मेरठ से शमशाद जैदी, फैजान जैदी, सहारनपुर से शुभम चौधरी, इन्द्रपाल सिंह, रिहान, जाहिद उस्मानी, सरफराज अहमद, जितेन्द्र कुमार, राम आशीष, प्रवीण कुमार, सचिन, सुन्दर, विपिन कुमार, रविन्द्र लछेडा, संजय, श्रीचन्द्र, पुष्पेन्द्र, गौतम, हितैश जैन, जितेन्द्र कुमार, सन्तराम, कीरतपाल, नीशू, मीनू, अलका व जानसठ से वीआरसी ऑपरेटर नवीन कुमार आदि ने अपने विचारों में अनिल कुमार सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र कुमार ने किया।