Pakistan Quaid-e-Azam Trophy: बल्लेबाजी करते वक्त सीने के दर्द से तड़पने लगा abid ali
Pakistan Quaid-e-Azam Trophy में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज abid ali एक मैच के दौरान सीने के दर्द से तड़पने लगे. दर्द इतना बढ़ गया कि उन्हें मैदान से ड्रेसिंग रूम लाया गया और इसके बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है. यह घटना क्रिकेट जगत में चर्चाओं का विषय बनी हुई है.
आबिद खान abid ali इस टूर्नामेंट में मध्य पंजाब की टीम की तरफ से खेल रहे हैं. आबिद को यूबीएल क्रिकेट ग्राउंड में खैबर पख्तूनख्वा के खिलाफ 61 रनों पर बल्लेबाजी करते हुए दो बार सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा. जब उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया. क्रिकेटर का इलाज किया जा रहा है और वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर दर्द का कारण क्या था.
सेंट्रल पंजाब के मैनेजर अशरफ अली ने एक पाकिस्तान क्रिकेट वेबसाइट से पुष्टि की है कि आबिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अशरफ ने कहा, “अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही सामने आएगी.” फिलहाल इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया.
2007 में अपने कायद-ए-आजम ट्रॉफी की शुरुआत के बाद से आबिद अली 6,000 से अधिक रन बनाकर पाकिस्तान के घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
