चंदौली में पुलिस द्वारा अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी: वीडियो वायरल
पुलिस अधीक्षक के लाख सख्ती के बावजूद भी चंदौली में पुलिस द्वारा अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है, जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने पीआरबी 3121 पर नियुक्त चालक सहित एक हेड कांस्टेबल तथा 2 महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र में संचालित पीआरवी 3121 बोलेरो चालक द्वारा गाड़ी में बैठे-बैठे एक ट्रक के चालक से कुछ लेन-देन का वीडियो दिखाइ दे रहा है।
जो की सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसको सज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा चालक सहित एक हेड कांस्टेबल तथा 2 महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
पीआरवी 3121 पर ड्यूटी के दौरान वसूली के रात की पाली में नियुक्त हेड कांस्टेबल रामजन्म यादव, कांस्टेबल चालक अजय सिंह, महिला कांस्टेबल माधुरी तथा महिला कांस्टेबल सरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। जांच के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।