वैश्विक

Turkauliya के महनवा बाजार में देह व्यापार में धकेली गयी पांच लड़कियों का हुआ रेस्क्यू

Turkauliya थाना के महनवा बाजार में हुई इस कार्रवाई में पांच नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है. इनमें चार असम की बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आये स्वयंसेवी संस्थाओं के दो सदस्यों के प्रयास से इस काले खेल का खुलासा हो सका.

 जिन पांच नाबालिग लड़कियों को चंगुल से छुड़ाया गया है उनमें चार असम की रहनेवाली हैं. इस काले खेल में संलिप्त तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि, छापेमारी के दौरान अंधेरे का लाभ लेकर दो कारोबारी फरार होने में सफल रहे. दूसरी ओर यह भी आरोप लगाया जा रहा है इस काले खेल में तुरकौलिया थाना पुलिस की पूरी संलिप्तता है. यही कारण रहा कि प्राथमिकी दर्ज करने मे देरी की गई.

 टीम के सदस्यों के साथ साथ रेस्क्यू हुई लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया है. रेस्क्यू दिल्ली की मिशन मुक्ति फाउंडेशन और रेस्क्यू फाउंडेशन ने किया है. जबकि मोतिहारी संस्था आईडिया और चाईल्ड केयर के सहयोग से रेस्कयू किया गया.

दिल्ली से आये मिशन मुक्ति फाउंडेशन के चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि असम से गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. तुरकौलिया के महनवा बाजार में ऑर्केस्टा संचालन की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. जिसमें एसपी के निर्देश पर तुरकौलिया थाना पुलिस ने छापेमारी में सहयोग किया, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में काफी देरी की जाती रही. इस दौरान मुख्य अभियुक्त मुसा शेख नामक सरगना के नाम को हटाने का दवाब भी दिया जाता रहा.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करने और लड़कियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष भेजने की कार्रवाई शुरू की गई. इस देरी करने, दबाव देने और दुर्व्यवहार करने के कारण आयोग ने एसपी के माध्यम से चुरकौलिया थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + sixteen =