उत्तर प्रदेश

हर कार्य में ईश्वरीय सत्ता का दर्शन कराया पूरी दुनिया के लिए मार्गदर्शक Sant Ravidas ने

संत शिरोमणि रविदास जी (Sant Ravidas) की “मन चंगा तो कठौती में गंगा” जैसी उक्ति से हमें हर कार्य में ईश्वरीय सत्ता का दर्शन कराया। उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में कही। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के आह्वान पर विश्व हिंदू महासंघ की सभी इकाइयां संत रविदास जयंती को सामाजिक समरसता के रूप में मनाएंगी। 

प्रजापति ने आगे कहा कि विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज के निर्देश पर संत रविदास जयंती (Sant Ravidas) 15 फरवरी से 21 फरवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक व धार्मिक क्रियाकलापों द्वारा मनाई जाएगी।प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर केसरी ने कहा कि वाराणसी में अवतरित संत रविदास धर्म-कर्म के क्षेत्र में पूरी दुनिया के लिए मार्गदर्शक हैं, बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अवस्थी ने कहा कि संत रविदास का जीवन संत समाज का आईना है।

प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि संत रविदास  (Sant Ravidas) हर कार्य में ईश्वरी सत्ता का दर्शन करते थे। अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र कुमार पाठक ने कहा कि धर्म कर्म के अद्भुत संगम का नाम ही संत रविदास है। सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद टंडन ने कहा कि दलित वर्ग में जन्मे रैदास अपने कार्यों से संत शिरोमणि संत रविदास बन गए। सभी वर्गों में पूज्य संत रविदास जी ने सिद्ध किया कि व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान है।

मातृशक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विनोद जैन , प्रदेश महामंत्री श्रीमती संतोष मिश्र व मातृ-शक्ति सोशल मीडिया का कार्य देख रहीं श्रीमती गायत्री सिंह ने कहा कि संत रविदास (Sant Ravidas)  जयंती को हर स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा।अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री वीपी सिंह एडवोकेट, सोशल मीडिया के प्रदेश महामंत्री विशाल सिंह, प्रदेश मंत्री, शैलेंद्र प्रताप सिंह अनूप कुमार मिश्र ने कहा कि संत रविदास के ऊपर बहुत प्रकार की विघ्न बाधाएं आईं, तमाम तरह से उनके ऊपर धार्मिक व सामाजिक प्रहार भी किए गए, किंतु विचलित न होकर उन्होंने देश दुनिया को एक नया मार्ग दिखाया तथा सिद्ध किया कि कर्म ही पूजा है ।

संभाग प्रभारी पवन जैन शिवाजी , चंद्र प्रकाश गुप्त, मंडल प्रभारी गण रामप्रसाद यादव, दिनेश चंद्र पांडे, अमित कुमार सिंह, शिव विलास शर्मा ने कहा कि गोरक्षपीठ सामाजिक समरसता की प्रख्यात पीठ है। योगी आदित्यनाथ जी महाराज के निर्देश पर संत रविदास जयंती (Sant Ravidas)  हर स्तर पर मनाई जाएगी। अन्य सभी लोगों ने भी संत रविदास जयंती मनाने का संकल्प लिया। संत रविदास जयंती मनाने की चर्चा के बाद चुनाव के बारे में भी चर्चा हुई ।

इस चर्चा में गंगा शर्मा कौशिक, एस के द्विवेदी, राजेश रस्तोगी तथा राम सिंह यादव ने कहा कि सोशल साइट्स पर पहले दूसरे व दूसरे चरण की प्रचार सामग्री को हटाकर अब तीसरे व चौथे चरण के प्रचार कार्य पर हमें पूरा ध्यान देना होगा। श्रीमती रोशनी अग्रवाल, श्रीमती ममता त्रिपाठी, भोलानाथ सोनी, सच्चिदानंद सिंह, राजकुमार केसरवानी, प्रमोद कुमार मिश्र तथा राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि यह समय विश्व हिंदू महासंघ के छा जाने का समय है।

हमें प्रत्याशी नहीं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ जी महाराज को देखना है। हमें उन्हें भारी अंतर से जिताने के संकल्प को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देना है।बैठक में उक्त के अतिरिक्त आशुतोष त्रिपाठी, मोहित गंगवार, आयुष तिवारी , विशाल उपाध्याय, कमल वर्मा, बृजेश सिंह, संतोष सोनकर, नवीन कुमार सिंह, विशाल पंडित, बृज मोहन शर्मा, सिद्धार्थ कुमार, श्रीमती रचना त्रिवेदी, पूजा शिव, संध्या गोंड, बबीता देवी, मंजू श्रीवास्तव, राजकुमारी देवी , निशा शर्मा, रेखा वर्मा, पुष्पराज करवरिया, विनय सिंघल, सुरेश पाल, राजीव शरण, आदित्य पांडे, अनुज सिंह, कमल वर्मा, गणेश तोमर, अनिल कुमार गुप्त, अमन केसरी, अनिल पांडे, अश्विनी त्रिपाठी, बृजेश पाठक, पंकज कुमार गौतम, राम नारायण कुमार, अजीत कुमार प्रजापति एडवोकेट, संजय शर्मा, अक्षय आलया, राकेश राणा, नीरज भारद्वाज, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, दीपक शुक्ला, संतोष कुमार एडवोकेट, अवधेश कुमार शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

Shyam Panwar

एस0सी0 पंवार (वरिष्ठ अधिवक्ता) टीम के निदेशक हैं, समाचार और विज्ञापन अनुभाग के लिए जिम्मेदार हैं। पंवार, सी.सी.एस. विश्वविद्यालय (मेरठ)से विज्ञान और कानून में स्नातक हैं. पंवार "पत्रकार पुरम सहकारी आवास समिति लि0" के पूर्व निदेशक हैं। उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र में 23 से अधिक वर्षों का अनुभव है। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Shyam Panwar has 268 posts and counting. See all posts by Shyam Panwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 2 =