News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

शातिर वांछित को दबोचा
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार संदिग्ध/वांछित/ एन०बी०डव्लू० अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन द्वारा एक अभियुक्त आबिद पुत्र युसूफ निवासी मदीना कालोनी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करनें वाली टीम उ०नि० अमरेश कुमार, है०का० दीपक कुमार शामिल रहे।

 

प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, नियर रोडवेज में प्रधानाचार्य श्री सोहन पाल सिंह जी के निर्देशन में मिशन शक्ति के अन्तर्गत बालिकाओं की सुरक्षा विषयक विविध प्रावधानों पर जागरुकता हेतु निबंध, वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया । निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा गौरी शर्मा प्रथम, राधिका द्वितीय व देवांशी तृतीय स्थान पर रहीं।भाषण प्रतियोगिता में गौरी शर्मा प्रथम देवांशी द्वितीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती अंजलि सिंह,श्रीमती प्रेरणा शर्मा कु. प्रीति त्यागी, श्रीमती शालू शर्मा, श्रीमती ममता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती शिवानी राणा, , कु. ज्योति, , रूही फराज, जी का विशेष योगदान रहा।

 

महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूकता संबंधी दी जानकारीMuzaffarnagar News
खतौली। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज ४ के अंतर्गत आपातकालीन सहायता हेतु पूर्व तैयारी की गई जिसमें विद्यालय की वाल पर शासन के आदेशानुसार महिला हेल्पलाइन नंबर (१८१/१०९८), फायर बिग्रेड नंबर (१०१), पुलिस कंट्रोल रूम नंबर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर (१०७६), समाजवादी एंबुलेंस नंबर, खतौली कोतवाली नंबर आदि लिखवाए गए साथ ही छात्राओं को इन नंबरों की पूर्ण जानकारी प्रधानाचार्य क्षितिज मिश्रा सह एस एच ओ मंसूरपुर,चौकी इंचार्ज सोहनजनी,पशु चिकित्सा अधिकारी पुरा और गोयला तथा आरक्षी पूनम द्वारा दी गई।प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं में स्वावलंबन को विकसित करने हेतु आर्ट एंड क्राफ्ट वस्तु बनाने हेतु प्रेरित किया बच्चों ने मनमोहक सुन्दर वस्तुओं को बनाया जिसे विक्रय करने हेतु रखा गया वहा उपस्थित सभी लोगो ने वस्तुओं को खरीद कर बालको का उत्साहवर्धन किया, छात्राओं को स्वावलंबोन्मुखी होने का सुखद अहसास हुआ।डॉक्टरसारिका,निशा,अंजली,सोफिया के साथ चांद वीर धीरध्यान,विजय त्यागी, कपिल देव, राजेश वर्मा, वीरेंद्र कुमार,रजनीश,प्रभात शर्मा और धीरज कुमार वर्मा का भरपूर सहयोग रहा।

 

निषाद लीला, केवट प्रसंग सुमंत की वापसीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। टाउन हॉल के मैदान में खेली जा रही रामलीला में गत रात्रि श्रवण कुमार लीला, दशरथ मोक्ष के साथ-साथ निषाद लीला, केवट प्रसंग और सुमंत की वापसी के प्रकरणों को बड़े ही जीवंत ढंग से प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व श्री राम श्री लक्ष्मण एवं माता जानकी सुमंत जी के साथ अयोध्या से वन गमन के लिए निकले तो इस अवसर पर उनकी शोभायात्रा दोपहर ३रू०० बजे से नगर के विभिन्न मार्गों पर होती हुई काली नदी के तट पर पहुंची, जहां प्राचीन सिद्ध पीठ देवी मंदिर पर सभी स्वरूपों का स्वागत अभिनंदन एवं उनकी आरती की गई। सिद्ध पीठ वाले गुरु जी पंडित संजय कुमार, पंडित महेश कुमार मिश्रा पंडित शैंकी मिश्रा ने अन्य सहयोगियों के साथ श्री राम जी लक्ष्मण जी और माता जानकी की आरती व स्तुति की तत्पश्चात उन्हें भोग प्रसाद ग्रहण कराया। उसके बाद श्रीराम लक्ष्मण जी एवं माता जानकी नदी पार करने के लिए काली नदी की ओर प्रस्थान कर गए। काली नदी के तट पर केवट बने मांगेराम ने प्रभु के श्री चरणों में शीश नवाकर उनकी आरती की और उन्हें अपनी नाव से दूसरे तट की ओर पर कराया। इस मौके पर श्री राम और केवट संवाद को सुनकर उपस्थित जनसमुदाय बेहद हर्षित हो चला। इसी के साथ सुमंत जी की भी वापसी हो गई। इससे पूर्व श्रवण लीला और दशरथ मोक्ष का भी मार्मिक प्रसंग बड़ी ही सुंदरता से प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कथा वाचक बृजेश पाठक सुनील जैन योगेश जैन प्रदीप मित्तल उर्फ बिट्टन सर्राफ मुख्य अतिथि के रूप में लीला स्थल पर उपस्थित हुए। नगर पुलिस अधीक्षक की माता श्री भी सह परिवार इस लीला को देखने के लिए टाउन हॉल प्रांगण में पधारी। जहां रामलीला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि के साथ उनका भी अभिनंदन कर, यथोचित सम्मान किया। रामलीला के इस कार्यक्रम में शिवचरण गर्ग, सतीश गर्ग, दीपक मित्तल, वैभव मित्तल, शोभित, डॉ संजय अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल दशिक्षा विभाग वाले) शक्ति संगल दकिताबें वाले) नंदकिशोर, रजत शर्मा अंजुल भूषण अनमोल सिंघल मास्टर सुशील गोयल, अनमोल मित्तल, अनिल सोनी, अतुल गर्ग नितिन नामदेव आदि का उल्लेखनीय सहयोग व योगदान मिला। रामलीला की प्रस्तुति में साधुराम गर्ग अजय गर्ग का निर्देशन सभी कलाकारों के लिए हौसला अफजाई वाला रहा। रामायण वाचन का कार्य रविंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। लीला देखने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि होने से कलाकारों के साथ-साथ रामलीला प्रबंध समिति भी हर्षित हो चली है।

 

सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों को पूछा
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर स्थित एस० वी० एम० योगा एण्ड हैल्थ साईंसेज कॉलिज, जानसठ रोड़, मुजफ्फरनगर में भारत को जानो विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छः टीमों ने प्रतिभागिता की । प्रत्येक टीम में पाँच प्रतिभागी थे जिनसे गणित, विज्ञान, योग, भाषा तथा कामर्स व सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये। इस प्रतियोगिता में टीम ई में माध्यिका व उनके सहयोगी प्रथम, टीम डी में सपना एवं उनके सहयोगी द्वितीय, टीम ए में साक्षी एवं उनके सहयोगी तृतीय स्थान पर रहें। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा शेष तीनों टीमों को सांत्वना पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के कोर्डिनेटर श्री सचिन कुमार जी रहे तथा संचालन डा० जूही गौतम ने किया । निर्णायक के रूप में डा० सुनीता कुमारी, डा० हिमानी मित्तल तथा डा० मंयक भारद्वाज जी रहे। श्री सौरभ चौधरी ने टाईम कीपर रहकर कार्यक्रम को गति प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। सभी छात्रध्छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डा० नीरज कुमार ने विजयी प्रतिभागियों को शुभाशीष प्रदान किया तथा अगली प्रतियोगिता हेतु और अधिक परिश्रम व तैयारी करने का आग्रह किया।

 

शातिरों को किया गरफ्तार
चरथावल। थानाक्षेत्र में थाना प्रभारी ओपी सिंह के नेतृत्व में वारंटियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया।चरथावल थाना प्रभारी ओपी सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी अरुण कुमार ने गाली गलौच एवं मारपीट के मामले में न्यायालय में पेश न होने पर फरार चल रहे चार वारंटियों सतपाल उर्फ सत्यपाल पुत्र मुकन्दा, अंकित पुत्र सतपाल,सतवीर पुत्र मोहर सिंह, सन्जू पुत्र नकली निवासीगण ग्राम चौकडा थाना चरथावल को मुखबिर की सूचना पर घर से ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश कर दिया।

 

नहीं हो रहा किसानों की समस्याओं का निस्तारणः त्रिलोक त्यागीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। मौजूदा सरकार मे किसान, मजदूर की अनदेखी हो रही है। खाद, बीज, सिंचाई आदि के मंहगा हो जाने से खेती घाटे का सौदा साबित हो रहा है। किसान का बकाया गन्ना भुगतान अभी तक नही हो पाया है। जिससे किसान को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
सरकूलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता मे रालोद के राष्ट्रीय संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि प्रदेश की हालत बहुत खराब है। प्रदेश ही नही बल्कि देश मे किसान, मजदूर, गरीब सभी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होने कहा कि योगी जी प्रदेश मे रामराज की बात करते हैं। परन्तु यहां गरीब, किसान सभी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। नए गन्ने का सीजन आ चुका है। परन्तु अभी भी किसानो का गन्ना भुगतान बकाया है। उन्होने कहा कि लोकदल मांग करता है कि किसानो को मिल मालिको से बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित कराया जाए। उन्होने कहा कि भाजपा शासन मे किसान की आय घटी है। जबकि भाजपा ने सरकार मे आने से पहले वायदा किया था कि यदि भाजपा सरकार बनी तो किसानो की आय दोगुनी होगी। परन्तु किसानो की आय पहले से भी कम हो गई है। क्योंकि खाद व डीजल के दाम बढने से किसानो को काफी परेशानी उठानी पड रही है।
उन्होने मांग की है कि किसान का कर्ज माफ किया जाए। उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मे अमीर और अमीर हो रहा है। तथा गरीब और गरीब होता जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा पर शिक्षा माफियाओ का राज है। उन्होने कहा कि गांव गांव मे जो सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूल हैं उनकी हालत बद से बदतर है। उन्होने मांग की है कि शिक्षा का स्तर उठाने के लिए सरकारी स्कूलो की हालत मे सुधार किया जाए। श्री त्यागी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मे बुलडोजर का दुरूपयोग हो रहा है। उन्होने कहा कि यह इस्तेमाल धर्म व जाति देखकर नही होना चाहिए। प्रदेश मे रालोद मजबूत हो रहा है। यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो गन्ना किसानो का भुगतान तुरंत किया जाएगा व किसान मजदूरों को उनका हक दिलाया जाएगा।
प्रेसवार्ता मे रालोद विधायक दल के नेता राजपाल बालियान व विधायक अनिल कुमार ने जानकारी दी कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आगामी 26 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर मे पधार रहे हैं जहां ग्राम बसेडा, पुरबालिया व काकडा मे एशियाड खेलो के पदक विजेता अर्जुन देशवाल, किरण व विनित को सम्मानित करेंगे।
प्रेसवार्ता मे घोषणा की गई कि बसपा छोडकर रालोद मे शामिल हुए जियाउर्रहमान का स्वागत किया गया। उन्होने बताया कि करीब जिलाउर्रहमान के साथ सैकडो लोग बसपा से रालोद मे शामिल हुए।
प्रेसवार्ता मे मुख्य रूप से राजपाल सिंह बालियान,रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, अनिल विधायक,पूर्व मंत्री योगराज सिह, अजित राठी, प्रभात तोमर, राजेश्वर त्यागी, रामनिवास पाल, रामअवतार त्यागी, शेखर त्यागी, पूर्व सभासद नौशाद अहमद, सलीम त्यागी, जियाउर्रहमान मौजूद रहे।

 

विजिलेंस विभाग की टीम ने की छापेमारी
मुजफ्फरनगर। शाहपुर मोहल्ला गोकलपुर में सुबह ५ः०० बजे विजिलेंस विभाग की टीम ने की छापेमारी, बिजली चोरी करने वालों में मचा हड़कंप! सुबह दिन निकलने से पहले बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने वालों पर बोला धावा, जिसमें लगभग आधा दर्जन बिजली चोर विजिलेंस विभाग की पकड़ में आए!!

 

शोकसभा में दी श्रद्धाजंलिMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक स्व.विष्णु स्वरूप के सुपुत्र आशुतोष बंसल की रस्म पगडी/तेरहवीं के अवसर पर समाज के सभी वर्गो ने उपस्थित होकर उन्हे अपनी भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। उनका निधन गत 09 अक्टूबर को हो गया था।
स्व.आशुतोष बंसल श्रीमति मिनाक्षी स्वरूप अध्यक्ष नगरपालिका परिषद एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप के बडे भाई थे। रूडकी रोड स्थित महेश सैलीब्रेशन मे आयोजित श्रृद्धांजलि सभा समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, समाजसेवी भीमसैन कंसल, पूर्व मंत्री दीपक कुमार, स्वायत्त शासन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह, महामंत्री सुनील वर्मा, जिलाध्यक्ष सालिम के अलावा सिटी बोर्ड के अन्य कर्मचारीगण, श्रीमति कुल्लन देवी, राजू मचल, दीपक मित्तल, शिवचरण गर्ग, साधुराम गर्ग, राजकुमार रहेजा, विपिन संगल, पवन बंसल, अनिल लोहिया, दीपक बंसल, सपा नेता प्रमोद त्यागी, विपिन जैन, शक्ति संगल, मौ.तारिक कुरैशी, श्यामलाल बंसल दाल वाले,पत्रकार संजय अग्रवाल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, सभासद योगेश मित्तल, प्रशांत चौधरी, जयवीर चौधरी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा, कृष्णगोपाल मित्तल, भाजपा नेता सतपाल पाल, तरूण मित्तल, गौहर सिददकी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने स्व.आशुतोष बंसल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे भावभीनी श्रृद्धांजलि दी। वहीं स्वरूप परिवार की और से शंकर स्वरूप बंसल, गौरव स्वरूप, अजय स्वरूप, मनोज स्वरूप,अनुज स्वरूप, सौरभ स्वरूप, विकास स्वरूप, वैभव स्वरूप आदि ने श्रृद्धाजलि सभा मे पहुंचे सभी आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट किया।

 

पंचायत की सफलता को बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फनगर। गांव मुस्तफाबाद में एकता चौधरी के संयोजन मे भारतीय किसान यूनियन टिकैत की एक सभा आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता मास्टर रतनसिंह ने की।
सभा मे 23 तारीख को जिला मुख्यालय पर होने वाली पंचायत मे अधिक से अधिक संख्या में टै्रक्टर-ट्राली लेकर पहुंचने का आहवान किया गया। सभा मे वक्ताओ ने कहा कि जाने वाले लोग अपने खाने पीने का सामान एवं बिस्तर आदि का भी इंतजाम रखे। सभा मे देव अहलावत, सचिन चौधरी, परमजीत सिंह, सुखराम रोहिल, नीटू कादियान, अनिल रोहिल, अरविन्द रोहिल, नीटू, सुभाष राणा, जमील अहमद, एकता चौधरी , उषा रोहल आदि की उपस्थिती उल्लेखनीय रही।

 

सडक हादसे में मौत
पुरकाजी। सडक हादसे मे एक युवक की मौत हो गई तथा उसका साथी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के बाईपास के समीप अल सुबह सडक किनारे खडे ट्रक से छोटा हाथी टकरा गया। इस हादसे मे साहिबाबाद निवासी संदीप पुत्र रिषिपाल की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसका साथी राहुल घायल हो गया। उधर से जा रहे किसी वाहन चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राहुल को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा मृतक के परिजनो को हादसे की जानकारी दी। युवक की मौत की खबर से परिवार मे कोहराम मच गया। परिजन तथा पडौसी ग्रामीण तुरंत ही पुरकाजी के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

 

सहयोग मंच मुजफ्फरनगर इकाई ने चीन का भारत तिब्बत पुतला फूंकाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय श्री इंद्रेश जी के मार्गदर्शन एवं श्री पंकज गोयल जी राष्ट्रीय महामंत्री के निर्देशानुसार आनंद मार्केट में भारत तिब्बत सहयोग मंच के सभी कार्यकर्ता एकत्र हुए द्य वहां से सभी लोग १९६२ में चीन द्वारा भारत पर विश्वास घात करके हमला करने के विरोध में शिव चौक पर पुतला दहन करने के लिए पहुंचे । वहाँ चीन के विरोध में जबरदस्त नारे बाजी के साथ नगर की ह््रदयस्थली शिव चौक पर अपार जनसमूह के सामने २० अक्टूबर १९६२ को चीन के आत्मघाती हमले के विरोध में पुतला दहन करके अपना आक्रोश और विरोध जताया और जिले की जनता से चीन के सामान का विरोध करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विष्णु स्वरूप अग्रवाल-जिला महामंत्री, रेणुका शर्मा-मेरठ प्रांत मंत्री , अंकित उत्पल युवा -जिलाध्यक्ष के साथ मनोज पांचाल, गोपाल गर्ग,अंशुल पांचाल, नवीन पांचाल,शिवम् सिंघल,राहुल अग्रवाल, शंकर कुमार,आशीष वाल्मीकि,श्रवण बंसल, कार्तिक, सिद्धार्थ, गौरव नारंग, भारत खोकर, विक्रांत बालियान हिमांशु, प्रिंस ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

एम.जी. पब्लिक स्कूल में शैक्षिक विकास को विषय संवर्धन गतिविधि आयोजित
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को सामाजिक मुद्दों से जोड़ते हुए उनके शैक्षिक एवं सामाजिक विकास में योगदान, सामाजिक समस्या और उनके निस्तारण के उपाय तथा उपभोक्ता अधिकार के प्रति जागरुक एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से सामाजिक विज्ञान पर आधारित विषय संवर्धन गतिविधि का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अपने सामाजिक चिंतन, विषयों को समझने और उन पर खोज और शोध आधारित प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विशिष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी की प्रशंसा बटोरी।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय के माध्यमिक विंग में शैक्षिक विकास के लिए कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं के कौशल विकास एवं सामाजिक मुद्दों के प्रति उनको जागरुक और उनके निस्तारण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सामाजिक विज्ञान की विषय संवर्धन गतिविधि का आयोजन किया गया। यह गतिविधि छात्र छात्राओं के चार समूह में आयोजित हुई, जिसमें सभी समूह में शामिल छात्र छात्राओं द्वारा उनको दिये गये मानव निर्मित आपदा, प्राकृतिक आपदा, उपभोक्ता अधिकार एवं जागरुकता, सतत विकास, सामाजिक समस्या एवं मुद्दे जैसे विभिन्न विषयों पर एक उत्कृष्ट और उल्लेखनीय प्रस्तुतिकरण देकर सभी की सराहना हासिल की। छात्र-छात्राओं द्वारा अपने उत्कृष्ट पीपीटी प्रस्तुतिकरण और विश्लेषणात्मक कौशल के माध्यम से सामाजिक, प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के बारे में विषय आधारित जानकारी सहज और सुलभ अदाज में देकर अपनी विषय को समझने की प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यार्थियों को इस गतिविधि में शामिल कराने का उद्देश्य विषय को संबोधित करने, इसे प्रस्तुत करने और डिजिटल कौशल के साथ मुद्दों को सरल, सहज और सुलभ अभिव्यक्ति के साथ प्रदर्शित करने के कौशल को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि विषय संवर्धन गतिविधियाँ किसी व्यक्ति के सीखने के कौशल को बढ़ावा देती हैं और उसके शैक्षिक एवं मानसिक विकास के लिए एक मजबूत आधार तैयार करती हैं। इसके साथ ही यह अवसर आगामी शैक्षिक गतिविधियों के स्वाभाविक विस्तार के लिए भी प्रेरणादायी हैं। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में किसी भी मुद्दे के लिए आलोचनात्मक सोच, समस्या सुलझाने के कौशल, ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को बढ़ावा देती हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निर्मला वर्मा, )तु शर्मा, अंकित कुमार और प्रवीण गोयल ने निभाई। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने सभी विद्यार्थियों के विषय आधारित प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम में को-ऑर्डिनेटर रश्मि तोमर एवं सामाजिक विज्ञान के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

 

चैकअप शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। पुलिस मॉडर्न स्कूल में लगाया गया हेल्थ चेकअप कैंप, स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा शर्मा ने बताया कि जिस तरह से वायरल की स्थिति चल रही है, उसी के दृष्टिगत सावधानी बरतते हुए हमने बच्चों के स्वास्थ्य की सजगता हेतु एक हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया है जिसमें बच्चों का नॉर्मल चेकअप के साथ-साथ दांतों का चेकअप भी कराया गया है, ताकि बच्चे और उनके अभिभावक अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे, चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बच्चों को उचित परामर्श भी दिया

 

अखिल भारतीय जाट महासभा के राजीव राठी बने जिला उपाध्यक्ष
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय जाट महासभा मुजफ्फरनगर ने गांव छरौली निवासी राजीव राठी को संगठन मे जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
अखिल भारतीय जाट महासभा मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी व राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह की सहमति पर जनपद के गांव छरौली निवासी राजीव राठी पुत्र नरेन्द्र सिंह को समाज के प्रति सेवा व समाज के उत्थान मे योगदान के दृष्टिगत अखिल भारतीय जाट महासभा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। राजीव राठी को मिली इस जिम्मेदारी पर समाज के गणमान्य लोगो ने अपनी शुभकामनाए प्रेषित की हैं।

 

बहुत चमत्कारी है माता के 14 दिनः आचार्य प्रवीण देवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। पवित्र नवरात्रों के अवसर पर निरंतर मां सरस्वती की आराधना में संलग्न आचार्य प्रवीण देव गुप्त जी ने कहा कि शक्ति की उपासना के ये चौदह दिन बहुत चमत्कारी है, असाध्याय समस्याओं से ग्रस्त व्यक्ति को इस दौरान माता की शरण में आना चाहिए जिससे दुरूखों से लड़ने और कष्टों को सहन करने की शक्ति मां भगवती से प्राप्त की जा सकती है, रामपुर तिराहा स्थित मां सर्वेश्वरी धाम में निरंतर अरदास के लिए पहुंच रहे भक्तों के कल्याण के लिए आचार्य प्रवीण देव जी साधना में लगे हैं प्रतिदिन लगभग १८ से २० घंटे साधना में रत रहकर भक्तों का उद्धार मां भगवती शीघ्र करें ऐसी उपासना में संलग्न है, आज भगवती के सातवें दिन महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज ने कहा कि नवरात्रि रात्रि का उत्सव है और रात्रि में रोशनी होनी चाहिए इसलिए इन नौ दिन दीप प्रज्वलित अवश्य करें माता को ज्योति प्रिय है, घर में खुशहाली- सम्पन्ता चाहिए तो माता की शरण में जाना चाहिए माता बिना शर्त सब कुछ देती है, इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ० ऋषभ देव गुप्ता, श्री मनोज अग्रवाल, श्री गौरव सिंघल, श्री पवन गर्ग, श्रीमती संगीता गुप्ता, श्रीमती गीता रानी, श्रीमती नीरू शर्मा, कु० अस्मिता शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

 

…आंखों में पानी, रामभक्त ले चला रे राम की निशानी
मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय कलाकारों के द्वारा आयोजित किये जा रहे ४८वें श्री रामलीला महोत्सव में चल रहे श्री रामलीला में गत रात्रि प्रभु श्रीराम और भरत मिलाप का मार्मिक मंचन किया गया।
श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर की रामलीला दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही है। प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित श्री रामलीला मंचन के क्रम में गुरूवार को स्थानीय कलाकारों ने श्री राम-भरत मिलाप की लीला का मनमोहन और मार्मिक मंचन किया तो दर्शक कलाकारों के संवाद के साथ प्रस्तुत अभिनय को देखकर दो भाईयों के मिलाप को देखकर भाव-विभोर हो गए। श्री राम अयोध्या वापस लौटने से इंकार कर देते हैं तो भरत उनकी चरणपादुका अपने सिर पर उठा कर अश्रुपूरित होकर वापस लौटते हैं।
लीला मंचन की शुरूआत श्री गणेश आरती और गुरूओं को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उद्योग पति मनीष भाटिया, व्यापारी पीयूष शर्मा और भाजपा नेता सचिन अग्रवाल पटाखा का श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद विकल्प जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर लीला का शुभारंभ किया। समिति के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह और मिष्ठान देकर अतिथियों का सम्मान किया। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और मां सीता के स्वरूपों की आरती कर उनको भोग प्रसाद ग्रहण कराया और फिर मंच का पर्दा उठा तो दर्शकों के सामने व्याकुल और शोकाकुल अयोध्या का दृश्य था। रामलीला का शुभारंभ भरतलाल और शत्रु घ्न के अयोध्या लौटने से होता है। अयोध्या में राजा दशरथ की मृत्यु होने के कारण चारों ओर शोक छाया है और राम, लक्ष्मण तथा जानकी मां सीता के अयोध्या से वन गमन के कारण प्रजा में भी मायूसी का आलम है। महल से ले कर झोपडी तक सभी जगह सूनापन और अंधेरा कायम है। केवट की नाव में सवार होकर प्रभु श्रीराम अपने वनवास की ओर प्रस्थान की तैयारी करते हैं। इसी बीच भरत और शत्रुघ्न का अयोध्या में प्रवेश होता है। राम, लक्ष्मण व सीता के वनवास व पिता दशरथ के मरण का समाचार पाकर वह बेहद दुखी हो जाते हैं। गुरू वशिष्ठ से कहते हैं कि मुझे अयोध्या का सिंहासन नहीं चाहिए। मेरा कल्याण तो भैया राम की सेवा में है। इसके बाद लाव लश्कर लेकर व्याकुल भरत अपने अनुज शत्रुघ्न के साथ श्रीराम को मनाने के लिए निकलते हैं और चित्रकूट पहुंचते हैं। यहां गंगा किनारे का दर्शन होता है। जहां पर राम जनक जननी सीता व लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं। उनके पास एक भील आता है और भरत के सेना के साथ आने की जानकारी देता है। लक्ष्मण को संशय होता है, और वो उत्तेजित हो जाते हैं, राम उन्हें समझाते हैं। इस बीच भरत पहुंचते हैं और भगवान श्रीराम को देखते ही उनसे लिपट जाते हैं। रोने लगते हैं। आग्रह करते हैं कि अयोध्या लौट चले। राम-भरत मिलाप के इस मार्मिक दृश्य को देखकर सभी की आंखें भर आती हैं। भरत सहित माताएं, गुरुदेव सभी राम को मनाने की कोशिश करते हैं। राम के इंकार के बाद गुरू वशिष्ठ कहते हैं कि आप अपनी चरणपादुका भरत को सौंप दें। जिन्हें राजगद्दी पर रखकर भरतलाल राज करेंगे। भरत श्रीराम की चरणपादुका माथे पर लगाते हैं, और शीश पर खड़ाऊं आंखों में पानी, रामभक्त ले चला रे राम की निशानी…भजन सुन सभी भावविभोर हो जाते हैं।
इस भरत मिलाप में भरत के स्वरूप में कलाकार जतिन कुमार और शत्रुघ्न बने उत्कर्ष ने अपनी भूमिका में छाप छोड़ी। श्रीराम बने पंकज शर्मा, लक्ष्मण की भूमिका में यश गर्ग और गुरू वशिष्ठ का किरदार निभा रहे राजेश कुमार ने अपने अभिनय व संवाद से दर्शकों को प्रभावित किया। इसके साथ ही सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध बनाया। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल चौधरी, मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, मुख्य निर्देशक विजय मित्तल, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित भारद्वाज, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, ज्योति ऐरन, कामिनी भारद्वाज, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंशुल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

 

ग्रान्ड पैरेंटस डे मनाया
मुजफ्फरनगर। जी. डी .गोयनका पब्लिक स्कूल में ग्रान्ड पेरेंट्स डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी एवं विद्यालय के प्रबंधक सुनील गोयल, श्रीमती मीना गोयल व् शाश्वत गोयलने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित करते हुए किया। इस अवसर पर विद्यालय में प्राथमिक स्तर पर अनेक कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमें सर्वप्रथम कक्षा एक श्बश् के छोटे- छोटे बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। छोटे -छोटे बच्चों के संगीत एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियों ने सभी के हृदयों पर अमिट छाप छोड़ दी। इसके अतिरिक्त दादा -दादी व नाना -नानी की रैंप वॉक ने सभी बुजुर्गों के प्रति एक उत्साह उत्पन्न किया। सभी दादा- दादी एवं नाना – नानी ने इस कार्यक्रम में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा एक ‘अ- के छोटे – छोटे बच्चों ने अपने बुजुर्गों के लिए एक गीत प्रस्तुत किया, इसके अतिरिक्त कक्षा के. जी. के छात्रों ने दादाजी की छड़ी हूँ मैं पर सुन्दर नृत्य किया, कक्षा २ के छात्रों ने पुराने फिल्मी गीतों पर डांस करके अपने ग्रांडपैरेडस्स की बीती यादें ताजा कर दी। दादा – दादी एवम नाना -नानी ने तरह- तरह के खेल खेले जिनमें विजेताओं को उपहार भी दिए गए । विद्यालय की छोटी – छोटी बच्चियों ने माँ दुर्गा के रुप को नृत्य के माध्यम से दर्शाया। कार्यक्रम में सभी ने खूब उत्साहपूर्वक भाग लिया व् सभी दादा-दादी व् नाना-नानी ने अपने जमाने के गानों पर सूंदर नृत्य भी किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी जी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को उनके कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी तथा हमारे जीवन में हमारे बड़ों के होने के महत्व पर भी अपने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम प्रांगण में उपस्थित सभी ग्रैंड पेरेंट्स को दिल से नमन किया।

 

श्रवण लीला और केवट का मंचन
मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला कमेटी रामपुरी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में ात्रि में हुई श्री रामलीला मंचन में सुमंत जी का संवाद केवट का प्रभु श्री राम को सरयू पार कराना और श्रवण लीला दशरथ मोक्ष की लीला का दृश्य प्रस्तुत किया गया मंचन हेतु अभिनय कर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सभी संवाद बिल्कुल वास्तविक प्रतीत हो रहे थे और केवट लीला का बड़ा मनोहर और भावपूर्ण दृश्य देख दर्शक दीर्घा में बैठी समस्त जनता भाव विभोर हो गई केवट का अभिनय श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने किया और दशरथ का अभिनय बिट्टू काला व नीरज कौशिक ने किया और श्रवण का अभिनय बहुत ही सुंदर रूप से कपिल कौशिक द्वारा किया गया कल के पूरे मंचन को दर्शकों ने बहुत सराहा और बार-बार प्रभु श्री राम का जय घोष गूंजायमान हो रहा था कल के मंचन का शुभारंभ रामपुरी निवासी एक बुजुर्ग महिला शिमला देवी द्वारा फीता काटकर वह श्री गणेश जी रामायण जी वह दुर्गा माता की स्तुति कर किया गया इस अवसर पर चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष के साथ कोषाध्यक्ष दिवाकर त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवी धीमन निर्देशक महामंत्री नीरज कौशिक संरक्षण प्रमोद पाल गगन जिंदाल उर्फ लड्डू ज्ञानेंद्र तिवारी शौर्य सिंह सिंह सक्षम त्यागी निखिल शर्मा अभिषेक शर्मा आयुष पाल आदित्य धीमान मयंक शर्मा हर्ष शर्मा रुपेश नवीन अभी आदि के साथ-साथ रामपुरी की जनता जनार्दन मौजूद रहे

 

जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति फेज ०४ के अंतर्गत जागरूकता अभियान का आयोजन रोटरी भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ष्इनर व्हीलष्क्लब की सदस्याओं को जानकारी देते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कराई गई, कार्यक्रम मे श्रीमती बीना शर्मा(जिला समन्वयक सिविल, मिशन शक्ति)ने महिलाओ के कानूनी अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई, व श्रीमती शिवांगी बालियान, महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग कि योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताया, द्यष्ट श्वेता चौधरी ने सरकार द्वारा जारी सभी हेल्पलाइन नम्बर एवं रुष्ट विमलेश ने सायबर क्राइम से सावधान रहने के तरीके बताये । अनेक महिलाओं ने प्रश्न पूँछे जिनका सटीक उत्तर टीम द्वारा दिया गया।सदस्यो के बच्चों द्वारा शक्तिरूपा माता के नव रूप एवं महिषासुर वध का बहुत सुंदर मंचन किया गया। क्लब की पदाधिकारियों व सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा ।

 

भारत मिलाप और सीता हरण लीला का शक्ति क्लब द्वारा मंचन किया गया
मुजफ्फरनगर। शक्ति क्लब द्वारा रामलीला में भारत मिलाप और सीता हरण की लीला बहुत सुंदर तरीके से कलाकारों द्वारा दिखाई गई। प्रभु श्री राम पंचवटी पर माता-पिता और लक्ष्मण जी के साथ निवास कर रहे थे वहां पर रावण की बहन सूर्पनखा विचारती हुई आई। वह प्रभु श्री राम और लक्ष्मण पर मोहित हो गई तब प्रभु राम ने उन्हें कहा कि हम तो विवाहित हैं आप कहीं और चले जाओ फिर उसने सीता जी को डराना चाहा, तभी प्रभु श्री राम ने लक्ष्मण जी से उसके नाक कान काटने के लिए कहा लक्ष्मण द्वारा नाक कान काटने के बाद वह दंडक वन में खर और दूषण के पास गई खर दूषण ने प्रभु श्री राम जी के साथ भयंकर युद्ध किया। प्रभु श्री राम ने उन दोनों को मार गिराया तब वह रोती हुई रावण के दरबार में गई। सूर्पणखा ने जब रावण को बताया कि अयोध्या के दो राजकुमारों द्वारा पंचवटी पर आए हुए हैं उन्होंने मेरी यह दशा कि जब मैं खरदूषण से उनकी शिकायत की तो उन दोनों ने खरदूषण को भी मार डाला रावण महाप्रतापी महा ज्ञानी था उसने जब यह विचार किया कि खरदूषण कोई सामान्य व्यक्ति नहीं थे। और वह मारे गए तब उन्हें ध्यान आया कि यह कोई साधारण मानव नहीं है यह कोई देवता ही हैं। सूर्पणखा ने कहा कि उन राजकुमारों के साथ बहुत सुंदर स्त्री है। आप उसका हरण कर लंका में ले आओ तब रावण ने एकांत में विचार किया कि इस काम में उसका कौन साथ दे सकता है। उसे ध्यान आया की जो रूप बदलने में बहुत ही अहम रोल करता था। उसने मृग का रूप धारण किया। तब पंचवटी में सीता जी ने राम जी से कहा कि इतना सुंदर मृग है उसकी मृगशाला मुझे लाकर दीजिए। मैं इसका आसान बनाऊंगी। सीता की बात सुनकर प्रभु श्री राम उस मृग के पीछे धनुष बाण लेकर दौड़े। तभी वन से एक आवाज आई हाय लक्ष्मण हाय लक्ष्मण और जैसे ही यह आवाज सीता के कानों में सुनाई पड़ी तभी सीता ने लक्ष्मण जी को कहा देखो तुम्हारे भाई किसी मुसीबत में है शीघ्र जाओ तुम्हारे भाई तुम्हें लक्ष्मण कहकर पुकार रहे हैं। सीता जी ने जबरदस्ती लक्ष्मण जी को भेज दिया। लक्ष्मण ने सीता जी के आगे लक्ष्मण रेखा खींचकर चले गए। तब रावण ने ब्राह्मण का रूप धारण कर भिक्षा के लिए कुटिया के द्वार पर पहुंचे। जैसे ही सीता भिक्षा लेकर गेट पर आई तो माया रुपी रावण ने कहा कि भिक्षा देनी है तो बाहर आकर दो अन्यथा मैं बिना भिक्षा के ही वापस लौट जाऊंगा। तभी सीता ने कहा ठहरो में बाहर आकर भीक्षा देती हूं। जैसे ही सीता माता भिक्षा देने के लिए बाहर आई तभी माया रुपी रावण ने सीता का हरण कर लिया। रावण का रोल परवीन ने किया अभिषेक दूषण आर्यन कश्यप मारीच वंश कश्यप इससे पूर्व में जब भरत की और शत्रुघ्न अपनी ननिहाल में थे तब उनके मामा योद्धा ने बताया कि अयोध्या से कोई दूध आया है। जिसे मुनि वशिष्ट जी ने भेजा है। तब भरत जी को डरावने सपने दिखाई देते थे। और वह शत्रुघ्न से कहते हैं कि भाई मुझे अयोध्या में अनिष्ट की संभावना लग रही है मुझे ऐसा स्वप्न दिखाई दिया है। वहा से जब अयोध्या पहुंचते हैं तो अयोध्या की गलियां सुनसान लगते हैं वह सबसे पहले माता कैकई के पास जाते हैं तब क्या-क्या उन्हें बताती है कि महाराज जी का देहांत हो गया और राम जी को १४ वर्ष का वनवास तब केकई बताती है कि यह मंत्र के कहने पर क्या शत्रुघ्न जी मंत्र को लात मारते हैं। और भारत की अपनी माता को भला बुरा करते हैं तब उन्हें गुरुजी और माता कौशल्या समझता है कि सब प्रभु की लीला है एक न एक दिन सबको जाना है तब मैं मंत्री सहित प्रजावासी प्रभु श्री राम के पास तमसा नदी के किनारे जहां राम जी ठहरे हुए थे वहां जाते हैं और तबभरत मिलाप होता है भारत राम की खड़ाऊ सर पर रखकर राज्य चलाने के लिए राजी होते हैं भरत का अभिनय ने सौरभ कुमार, शत्रुघन कार्तिक पाल ने किया। व्यवस्था में अध्यक्ष वीरेंद्र पाल, कोषाध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी नवनीत कौशिक, संजीव दीक्षित, सत्येंद्र पवार, अमरीश त्यागी, पवन पाल, परवीन बिना, प्रवीण कुमार, सुशील पाल, महिपाल धीमान, शुभम सेन, अखिलेश पाल, ओमपाल कश्यप, आदि का सहयोग रहा

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 16 =