दिल से

वार्ड की सबसे गंदी सड़क आज Muzaffarnagar शहर की सबसे खूबसूरत सड़क बन गई है-सभासद Vipul Bhatnagar

सभासद Vipul Bhatnagar के प्रस्ताव पर Muzaffarnagar नई मंडी रेलवे लाइन के साथ वाली सड़क के खुले नाले को बंद करा कर उस पर बने सुंदर पार्क का उद्घाटन डॉक्टर संजीव बालियान व कपिल देव राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभासद विपुल भटनागर ने बताया कि उनके वार्ड की सबसे गंदी सड़क आज शहर की सबसे खूबसूरत सड़क बन गई है

सुबह शाम को लोग उस सड़क पर घूमने आते हैं वह अनेकों स्थानों पर परिवार सहित सेल्फी खिंचवाते हैं देख कर बहुत आनंद मिलता है। उन्होंने अनुज बंसल राजेश भाटिया पराग माहेश्वरी भीम कंसल सतीश गोयल राकेश बिंदल मनमोहन जैन अजय जिंदल रवीन्द्र सिंहल नीरज केडिया पदमाक्ष गोयल आकाश बंसल दिनेश गर्ग अनन्य गर्ग डॉ दीप्ती इनरव्हील क्लब राउंड टेबल अनिल स्वरूप बंसल हिमांशु बंसल परिवर्तन संस्था विजय फाउंडेशन सप्तम डेकॉर सुशील अग्रवाल रोटरी मिडटाउन आईआईए से मनीष भाटिया व पवन गोयल कुश पूरी विदित भटनागर डॉ विशाल भटनागर के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया व मंत्री जी ने उन्हें मिमेंटो दे कर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था।

संजय कुमार गुप्ता ने कहा की ऐसी सोच के साथ सभी को कार्य करना चाहिए क्योंकि शहर के लिए एक यूनिक कार्य हो रहा था इसलिए जनता का भी पूर्ण सहयोग मिला।
कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि विपुल को पार्टी ने जाति की राजनीति से उठकर जिन अपेक्षाओं से सभासद का चुनाव लड़ा था आज इस बार को देखकर पार्टी के निर्णय पर गर्व होता है शहर के लिए एक नई सोच नई पहल है

इसके लिए विपुल भटनागर (Vipul Bhatnagar) के साथ इस पार्क में सहयोग करने वाली संस्थाओं व समाजसेवियों का भी अभिनंदन है।डॉ संजीव बालियान ने कहा कि विपुल अपने वार्ड की चिंता करता है और हमें भी अपने वार्ड में कार्य करने के लिए कहता रहता है इस नाले को बंद कराने में इसका विशेष योगदान है उम्मीद है इसी प्रकार का विकास शहर में अन्य स्थानों पर भी मिलेगा मैं चाहता हूँ की मैंने जो इतनी महनत से रेलवे स्टेशन बनाया है मैं चाहूँगा

इसके एंट्रेंस पर भी ऐसा ही स्थान बनाने का काम अपने हाथ में ले कर अपनी सोच से इसे ऐसा ही सुंदर बनाये ।इस पार्क में पर्यावरण को खुशनुमा बनाने के लिए बहुत सारे पेड़ लगाए गए हैं व अनेकों सेल्फी प्वाइंट हैं फ़व्वारे भी लगे हैं कुल मिलाकर शहर वासियों के लिए घूमने का एक मनोरम स्थान है। चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा दो चीज़े होती है विज़न व मिशन विपुल भटनागर (Vipul Bhatnagar)  में वो विज़न भी है व काम करने का मिशन भी उन्हें मेरे कार्यकाल में ऐसा सुंदर पार्क बनाने के लिये बधाई

सभी सहयोग कर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संजय कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा l कार्यक्रम में सर्वश्री मनीष भाटिया अश्वनी खंडेलवाल कुश पूरी सुनील अग्रवाल अरविंद मित्तल सुशील अग्रवाल अनुज स्वरूप बंसल सचिन अग्रवाल अजय जिंदल रविंदर सिंघल पीयूष अग्रवाल उमेश गोयल एडवोकेट पवन गोयल मनमोहन जैन अंकित मित्तल प्रगति कुमार राकेश ढींगरा निखिल छाबड़ा अजय मित्तल पीयूष अग्रवाल पंकज जैन सतपाल मान शमित अग्रवाल अखिलेश दत्त कुलदीप गोयल संजय गर्ग सभासद पूनम शर्मा नवनीत कुच्छल राजीव शर्मा मनोज वर्मा अन्नू क़ुरैशी अरविंद धनग़र संजय सक्सैना विवेक चुग डॉ सुभाष शर्मा आदि अनेको व्यक्ति उपस्थित रहे उपस्थित रहे।संचालन उमेश गोयल ने किया

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 16593 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 16 =