Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मानवता ही सबसे बड़ा धर्म – Sachin Agarwal

मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर आज दोपहर 12:00 बजे, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, Muzaffarnagar के तत्वाधान में, जिलाध्यक्ष नवीन मित्तल जी के प्रतिष्ठान पर, खिचड़ी प्रसाद वितरण का मनोहर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

जिसमें असंख्य लोगों ने प्रसादी ग्रहण की और अनेक लोग अपने घर के लिए भी लेकर गए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय मंत्री श्री Sachin Agarwal, जिलाध्यक्ष नवीन मित्तल, महानगर अध्यक्ष राजीव सिंघल, जिला महामंत्री नीरज बंसल, जिला युवा अध्यक्ष शोभित गुप्ता, जिला युवा कोषाध्यक्ष आदित्य जैन, नगर महामंत्री हर्ष सिंघल, नगर कोषाध्यक्ष रजत गर्ग, अभिषेक मित्तल, गोली मित्तल, ऋतिक मित्तल, मनीष कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहे

Shyama Charan Panwar

एस0सी0 पंवार (वरिष्ठ अधिवक्ता) टीम के निदेशक हैं, समाचार और विज्ञापन अनुभाग के लिए जिम्मेदार हैं। पंवार, सी.सी.एस. विश्वविद्यालय (मेरठ)से विज्ञान और कानून में स्नातक हैं. पंवार "पत्रकार पुरम सहकारी आवास समिति लि0" के पूर्व निदेशक हैं। उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र में 29 से अधिक वर्षों का अनुभव है। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Shyama Charan Panwar has 296 posts and counting. See all posts by Shyama Charan Panwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Language