Joe Biden के घर से मिले भारी संख्या में गोपनीय दस्तावेज, देश में राजनीतिक तूफान
अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden के वकीलों को डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित उनके घर से पहले बताई गई संख्या से ज्यादा गोपनीय दस्तावेज मिले हैं. व्हाइट हाउस ने शनिवार को यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस के वकील रिचर्ड सॉबर ने एक बयान में कहा कि बाइडन के निजी पुस्तकालय की तलाशी के दौरान गोपनीय दस्तावेजों के कुल छह पन्ने मिले. व्हाइट हाउस ने पहले बताया था कि वहां से सिर्फ एक पन्ना बरामद हुआ है.
दिसंबर में Joe Biden के गैराज और नवंबर में वाशिंगटन स्थित उनके पूर्व दफ्तर ‘पेन बाइडन सेंटर’ से भी दस्तावेज मिले थे, जो उनके उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान के थे. व्हाइट हाउस के वकील रिचर्ड सॉबर ने शनिवार को बयान में कहा कि बाइडन के निजी वकीलों ने सुरक्षा अनुमति न होने के कारण बुधवार शाम को एक पन्ना मिलने के बाद उनकी तलाशी को रुकवा दिया था.
रिचर्ड सॉबर को शेष सामग्री बृहस्पतिवार को मिली, जब वह न्याय विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उनके साथ मौजूद विभाग के अधिकारियों ने दस्तावेजों को ‘फौरन’ जब्त कर लिया.
Joe Biden के सहयोगियों को जो गोपनीय दस्तावेज मिले हैं, वे संभवतः 2009 से 2016 तक उनके उपराष्ट्रपति रहने के दौरान के हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा, ‘वह (राष्ट्रपति) नहीं जानते कि दस्तावेजों में क्या है. इन दस्तावेजों को उनके यहां मिलने के तुरंत बाद न्याय विभाग के अभिलेखागार में भेज दिया गया.’ ओबामा प्रशासन के समय के माने जा रहे इन गोपनीय दस्तावेजों के बाइडेन के यहां मिलने से देश में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है और इसकी तुलना बाइडेन के पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप से की जा रही है.