उत्तर प्रदेश

Train Cancelled In UP: रेलवे ने रद्द की 981 ट्रेनें, जानिए यूपी की कौन सी ट्रेन हुई कैंसिल घर से निकलने से पहले?

Train Cancelled In UP अगर आज आपका कहीं जाने का प्लान हैं या फिर आप कोई ट्रेन यात्रा करने जा रहे हैं तो घर से निकलने पहले ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी हैं क्योंकि रविवार 9 जनवरी को देशभर की 981 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 18 ट्रेनों को रिशेड्यूल या 11 का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इनकी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर दी गई हैं. रद्द हुई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश से चलने वाली कई ट्रेनों के भी नाम हैं.

उत्तर प्रदेश में ये ट्रेन हुईं रद्द 

रेलवे की तरफ से अक्सर कोहरे और खराब मौसम या फिर किसी मेंटेनेंस काम की वजह से ट्रेन कैंसिल की जाती हैं जिनकी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी जाती हैं. रेलवे ने जो ट्रेन कैंसिल की है उसमें कहीं आपकी ट्रेन का नाम भी तो नहीं है ये जरुर जान लें. अगर आप यूपी में रहते हैं और आप भी कहीं जाने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं कि उत्तर प्रदेश की कौन सी ट्रेन कैंसिल हुई हैं. 

आज हुईं रद्द 

– ट्रेन नंबर 01747 भटनी जंक्शन से वाराणसी  जाने वाली ट्रेन रद्द

– ट्रेन नंबर 01748 बनारस से भटनी जंक्शन जाने वाली ट्रेन रद्द

– ट्रेन नंबर 01910 मैनपुरी से आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन रद्द

– ट्रेन नंबर 04129 फतेहपुर से कानपुर सेंट्रल जाने वाली ट्रेन रद्द

– ट्रेन नंबर 04153 रायबरेली से कानपुर सेंट्ल जाने वाली ट्रेन रद्द

– ट्रेन नंबर 04181 सुबेदारगंज से कानपुर सेंट्रल जाने वाली ट्रेन रद्द

– ट्रेन नंबर 04194 सुबेदारगंद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

– ट्रेन नंबर 05169 बलिया से वाराणसी सिटी जाने वाली ट्रेन रद्द

– ट्रेन नंबर 05334 मुरादाबाद से राम नगर जाने वाली ट्रेन रद्द

– ट्रेन नंबर 05449 नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन रद्द

– ट्रेन नंबर 11808 आगरा कैंट से वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन जाने वाली ट्रेन कैंसिल

– ट्रेन नंबर 12179 लखनऊ से आगरा फोर्ट जाने वाली ट्रेन रद्द

– ट्रेन नंबर 12180 आगरा फोर्ट से लखनऊ जाने वाली ट्रेन रद्द

– ट्रेन नंबर 12225 कैफियत एक्सप्रेस, आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली ट्रेन रद्द

– ट्रेन नंबर 12571 हमसफर एक्सप्रेस, गोरखपुर से आनंदविहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेन रद्द 

– ट्रेन नंबर 14111 झांसी प्रयागराज एक्सप्रेस रद्द

– ट्रेन नंबर 14112 प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस रद्द 

– ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली LJN-SRE EXP रद्द

-ट्रेन नंबर 15039 कानपुर से कासगंज जाने वाली CPA-KSJ EXP रद्द 

– ट्रेन नंबर 15040 कासगंज से कानपुर जाने वाली KSJ-CPA-EXP रद्द

– ट्रेन नंबर 15054 लखनऊ से छपरा जाने वाली LJN-CPR-EXP रद्द हुई

– ट्रेन नंबर 15112 वाराणसी से छपरा जाने वाली  BCY-CPR INTERCITY EXPRESS रद्द

– ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ से मेरठ जाने वाली RAJYA RANI EX कैंसिल हुई

News

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =