उत्तर प्रदेश

अवैध खनन के खिलाफ परेशान किसान कमरुज्जमा ने उठाई आवाज

कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यलय पर थाना मंडी क्षेत्र के बझेडी निवासी किसान कमरुज्जमा ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी महोदय के नाम एक प्रार्थना पत्र सौपते हुए बताया कि उसकी भूमि कल्याणा थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में है

उसके खेत के बराबर में यासीन पुत्र उमरा के खेत है जो यासीन अपने खेत मे अवैध खनन करवा रहा है,इस अवैध खनन की वजह पीड़ित किसान की खेत की डोल टूट कर गिर रही है

जिससे खेत में पानी चलाना दुश्वार हो गया है।खेत मे पानी की कमी के चलते पैदावार खत्म हो जाएगी,ओर साथ ही जमीन का कटाव भी हो रहा है

मेरी बची हुई फसल बर्बाद हो रही है।हम आपको बता दे कि कछोली गांव के निकट रेलवे लाइन निकलने के कारण वहां पर मिट्टी का भराव किया जा रहा है

किसान के खेत से 1 मीटर की परमिशन होने के बावजूद 3 मीटर की खुदाई का अवैध खनन किया ज रहा है।

पीड़ित किसान के द्वारा कल घटना की जानकारी डायल 112 व रोहाना चौकी को भी दी गयी लेकिन घटनास्थल पर पहुँची डायल 112 व रोहाना चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =