पूर्व क्रिकेटर Vinod Kambli पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप
पत्नी एंड्रिया हेविट ने आरोप ने लगाया है कि Vinod Kambli ने उनपर कुकिंग पैन का हैंडल फेंका, जिसके चलते उसके सिर पर चोट भी लगी. उनके मुताबिक, यह घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे के बीच हुई
जब Vinod Kambli कथित तौर पर शराब के नशे में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचे और अपनी पत्नी को गालियां दीं. इसके बाद वह दौड़कर किचन में गया और कुकिंग पैन का हैंडल लेकर मेरी तरफ फेंक दिया. बांद्रा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पास आने से पहले Vinod Kambli की पत्नी ने अपना भाभा अस्पताल में इलाज करवाया.