उत्तर प्रदेश

लखनऊ से पकड़े गए आतंकियों के 3 और साथी गिरफ्तार, की जा रही पूछताछ

उत्तर प्रदेश एटीएस (UP ATS) ने आतंकी (Terrorist) गतिविधियों से जुड़े तीन अन्य आतंकी युवाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पहला आतंकी शकील पुत्र इम्तिजा हुसैन है, जिसकी उम्र 35 वर्ष बतायी जा रही है। ये आतंकी राजधानी लखनऊ के थाना वजीरगंज के जगत नारायण रोड पर शिक्षा भवन के पीछे जनता नगर कालोनी का रहने वाला है।

जबकि दूसरा आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र सईद अहमद है इसकी उम्र 44 वर्ष बतायी गयी है।इस आतंकी 536/84, तकिया तारनशाह मदेय गंज सीतापुर रोड लखनऊ का रहने वाला है। जबकि तीसरा आतंकी मोहम्मद मुईद पुत्र अब्दुल मजीद है इसकी उम्र 29 वर्ष बतायी गयी है। ये राजधानी के न्यू हैदर कैम्पल रोड का रहने वाला है।

 

यूपी एटीएस के अनुसार ये तीनो आतंकी युवा भी अंसार गजवा तुल हिंद आतंकी संगठन (terrorist organization) से जुड़े हैं। इन तीनों आतंकियों को एटीएस ने 11 जुलाई को लखनऊ से गिरफ्तार किये गये दोनों आतंकी से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि बीते 11 जुलाई को लखनऊ के दुबग्गा से मिनहाज व मशिकरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। एटीएस को इनसे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिये न्यायालय से इन दोनों आतंकी की रिमांड ले रखी है।

जब एटीएस ने इस दोनों आतंकियों से पूछताछ की थी तो इन दोनों आतंकियों ने देश मे आतंकी गतिविधियों में लिप्त अपने तीन अन्य साथी शकील, मुस्तकीम व मोहम्मद मुईद के नाम बताये। एटीएस ने इन तीनों आतंकियों को भी गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो इन आतंकियों में एटीएस के अधिकारियों को बताया कि वे भी आतंकी मिनहाज व मशीरुद्दीन के साथी है, उनके साथ बकरीद से पहले राजधानी में सीरियल ब्लास्ट करने के मिशन में शामिल थे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − three =