उत्तर प्रदेश

15 जनवरी को आयोजित वृृहद रोजगार मेले में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त कराकर लाभान्वित किया जाये- आलोक यादव

मुजफ्फरनगर-मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव की अध्यक्षता में जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 15 जनवरी, 2021 को मेला का आयोजन के सम्बन्ध में फेडरेषन आॅफ मुजफ्फरनगर कामर्स इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अंकुर गर्ग जी, फेडरेषन के उपाध्यक्ष अंकित संघल एवं आई0आई0ए0 के प्रतिनिधि विवेक कुमार एवं जनपद के अधिकारी जयसिंह यादव,परियोजना निदेषक/जिला समन्वयक, षिवललित, सहायक निदेषक सेवायोजन एवं डा0बी0एल0 सहायक आयुक्त उद्योग के साथ बैठक आहुत की गयी

जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देषित किया गया कि रोजगार मेले में जनपद की प्रतिष्ठित इकाईयों को प्रतिभाग किया जाना है एवं उत्पादको की प्रदर्षनी का स्टाॅल लगाकर उनके माध्यम से रोजगार के अधिक-से अधिक अवसर प्राप्त हो सके। प्रतिष्ठित इकाईयों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृृत कराया जाये

जिससे कि इच्छुक प्रषिक्षार्थियों को इकाईयो के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। रोजगार मेले का आयोजन श्रीराम ग्रुप आॅफ कालेज, सरकुलर रोड मुजफ्फरनगर मे किया जाना है

रोजगार मेले में उ0प्र0 कौषल विकास मिषन द्वारा एकीकृृत एवं मानकीकृृत व्यवस्था के अन्तर्गत आबद्ध प्रषिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से 14 से 35 वर्ग के युवाओं हेतु रोजगारपरक प्रषिक्षण संचालित किया जा रहा है। प्रषिक्षण प्रदाताओं द्वारा मूल्यांकन के पष्चात्् प्रषिक्षित युवाओं को सेवायोजित कराया जाता है।

जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 20 से 40 कम्पनीयां प्रतिभाग करेंगी । रोजगार के अवसर प्राप्त करने के इच्छुक पुरूष/महिला अभ्यर्थी जो कम से कम कक्षा-8, कक्षा-10, कक्षा-12, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी0बी0ए0 एम0बी0ए0, आई0टी0आई0, पाॅलीटेक्निक डिप्लोमा इत्यादि पास हो तथा 18 से 35 वर्ष के आयु के हो

दिनांक- 15.01.2021 को प्रातः 10.00 बजे से श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेस, परिक्रमा मार्ग, मुजफ्फरनगर के परिसर में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते है।मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

साक्षात्कार में भाग लेने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय मु0नगर में विभागीय पोर्टल ेsewayojan.up.nic.in पर आनॅ लाईन अनिवार्य रूप से पजींकृत होना चाहिये।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों/प्रतिनिधियों को निर्देषित किया कि वृृहद रोजगार मेले में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त कराकर लाभान्वित किया जाये। इसी के साथ उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए सभा का समापन किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − two =