News
खबरें अब तक...

समाचार

मुजफ्फरनगर के दम्पति की मसूरी में खाई में कार गिरने से मौत, पुत्र समेत 3 घायल 14 News |
मुजफ्फरनगर/टिहरी। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से टिहरी के डोबरा-चांठी पुल घूमने आए पर्यटकों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। जिसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को १०८ सेवा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर किया गया। लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी तीन लोगों की हालत डॉक्टरों ने खतरे बाहर बताई है।
सोमवार रात करीब १०.३० बजे डोबरा-चांठी पुल घूमने के बाद वापस धनोल्टी जा रही कार संख्या महिंद्रा एक्सयूवी यूपी १२-एएस-४०२३ जाख-डोबरा मोटर मार्ग पर उप्पू सिराईं गांव के पास अनियंत्रित होकर झील की ओर २०० मी. गहरी खाई में जा गिरी। एसडीएम सदर पीआर चौहान ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और १०८ सेवा की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया। लेकिन मोनिका सिंघल की मौके पर ही मौत हो गयी।
दुर्घटना में वाहन चालक प्रमोद पाल, अजय सिंघल, शौर्य सिंघल, सूर्यांश सिंघल सभी निवासी हाउस नंबर-८६०ध्८७ जॉनसठ रोड लक्ष्मण बी कंबलवाला मुजफ्फरनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रमोदपाल पुत्र ओमप्रकाश (चालक), निवासी-१७४ रामपोरी रुडकी रोड मुजफ्फरनगर, शौर्य सिंघल पुत्र अजय सिंघल , उम्र १९ वर्ष, सूर्याशं सिंघल पुत्र दीपक सिंघल, उम्र २१ वर्ष जबकि अजय सिंघल पुत्र तेकचन्द, उम्र ४५ वर्ष, मोनिका सिंघल पत्नी अजय सिंगल उम्र ४० वर्ष की मौत हो गयी। नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र की लक्ष्मण विहार कालोनी निवासी व्यापारी अजय सिघल व उनकी पत्नि मोनिका सिंघल की हादसे मे मौत की खबर से नगर मे शोक छा गया। विभिन्न व्यापारी नेताओ सहित अनेक गणमान्य लोगो ने अजय सिंघल के आवास पर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। सभी ने युवा व्यापारी व उनकी पत्नि के निधन पर दुख जताया। अजय सिंघल महावीर चौक स्थित चौधरी चरण सिह मार्किट मे पाईप व सैनेट्री का काम करते थे। उनके निधन से मार्किट के व्यापारियो मे शोक छा गया तथा इस दौरान मार्किट के व्यापारियो ने अपनी दुकाने बन्द रखी। वहीं दूसरी और इस दुखद हादसे की जानकारी मिलते ही व्यापारी नेता संजय मित्तल,कृष्णगोपाल मित्तल, तरूण मित्तल,राकेश त्यागी,अनिल कंसल,अनुराग सिंघल,पंकज माहेश्वरी,विवेक कुच्छल आदि व्यापारियो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

 

दि गुड खाण्डसारी एंड ग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। दि गुड खाण्डसारी एंड ग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन नवीन मंडी स्थल की एक बैठक एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को एक पत्र लिखकर मांग की गयी कि प्रदेश सरकार ने एक जिला एक उत्पाद निधि के अंतर्गत गुड को लिया है गुड गरीब आदमी के खाने की चीज है अबसे तीन हजार साल पहले जब कोई तकनीक दुनिया में नहीं थी तब भी गुड बनता था। किसान अन्य उत्पादों की तरह गन्ने का भंडारण नहीं कर सकता लेकिन गन्ने का गुड़ बनाकर उसका भंडारण किया जा सकता है। विधि द्वारा स्थापित मंडियों में किसान द्वारा उत्पादित सारी कृषि उपज बिकती है। गुड भी अन्य कृषि उत्पादों की तरह जीएसटी में करमुक्त है। लेकिन उसका ट्रांसपोटेशन व आढ़त जीएसटी से मुक्त नहीं है तो केवल एक कृषि उत्पाद गुड़ को छाटकर उसकी आढ़त व ट्रांसपोटेशन पर जीएसटी लगाकर तर्कसंगत नहीं है। यह निति गन्ना उत्पादक किसानों के साथ भेदभाव दर्शाती है इससे गुड उत्पादन का कुटीर उद्योग कोल्हू आदि क्रेशर उद्योग की तरह धीरे धीरे तबाह हो जायेगा। इसलिए केंद्र सरकार से पुरजोर मांग है कि डूबते गुड़ उद्योग को बचाने के लिए गुड़ की आढ़त व ट्रांसपोटेशन पर पूर्व की भांति सरकार उसी प्रकार छूट दे जैसे अन्य कृषि उत्पादों पर मिलती है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम 1964 में भी गुड़ को कृषि उत्पाद माना गया है। बैठक में सुरेंद्र बंसल, हरिशंकर मूंदडा, श्यामसिंह सैनी, कृष्णचंद, अरविंद गोयल, जितेंद्र कुच्छल, संजीव गोयल, अशोक गोयल, रमेश सिंघल, राजेश गोयल, अरूण खण्डेलवाल, दिनेश चौधरी, संजय मिश्रा, संजय मित्तल, नरेंद्र कुमार, अनुज सिंघल, अचिन्त मित्तल, श्यामसुंदर बेडिया, नितिन सिंघल, अमित जैन, मनीष चौधरी, अशोक बंसल, हरिशंकर तायल, सुशील मित्तल, अनिल प्रकाश बंसल, रविं शर्मा, संदीप गर्ग, अनिल बिंदल, अनुज अग्रवाल, नितिन सिंघल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 राजकुमार द्वारा अभियुक्त सुशील पुत्र सुन्दरपाल निवासी ग्राम भैंसवाला गढी पुख्ता जनपद शामली को नसीरपुर रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। इसके अलावा थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 मान सिंह द्वारा अभियुक्त जान मौहम्मद उर्फ जानू पुत्र अली मौहम्मद निवासी निराना थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर को निराना रजवाहे की पटरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।वहीं इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 सुनील शर्मा मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त वसीमूद्दीन पुत्र जहूर हसन निवासी तिसंग थाना जानसठ मुजफ्फरनगर को मीरापुर रोड नया गांव चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

पुलिस ने वांछितों सहित कई शातिर दबौचे
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 योगेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त उसमान पुत्र मौहम्मद उमर निवासी कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली को अमीगढ पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियोग की विवेचना उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है।वहीं इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त सुमित पुत्र सुभाष निवसी बिटावदा थाना बुढाना मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया।
मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 राजकुमार सिंह मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त मुदस्सीर पुत्र काजी निवासी दधेडू थाना चरथावल मुजफ्फरनगर, ब्रजेश कुमार पुत्र रघुवीर निवासी रसूलपुर थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को लुहारी गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 07 बोतल अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी।
मुजफ्फरनगर। थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 रामराज पर नियुक्त उ0नि0 दीपक कुमार द्वारा अभियुक्त जोगा सिंह पुत्र रिषिपाल निवासी महमदपूर मंगर थाना रामराज मुजफ्फरनगर को तारापुर मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।
खतौली। बाईक सवार युवक एक युवती का मोबाइल छीन कर फरार हो गया। सूत्रो के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जी.टी.रोड पर दयालपुरम कालोनी के बाहर मेन जी टी रोड पर झपटमार बाईक सवार उक्त युवक का मोबाईल छीन कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन मे जुट गई।

 

दो पडोसियों के बीच मारपीट
चरथावल। आपसी कहासुनी मे दो पडोसियों के बीच मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियो को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव नंगला राई मे आज दो पडौसियो के बीच हुई आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। झगडे की सूचना पर गांव मे पहुंची पुलिस ने कुछ युवको को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ शुरू की।
मुजफ्फरनगर। नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षे त्र के मौहल्ला रहमतनगर निवासी साजिद का अपने पडौसी आस मौहम्मद से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह इन दोनो के बीच हुई आपसी कहासुनी मे मारपीट हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियो ने दोनो पक्षो को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया।

 

जहरीले पदार्थ का सेवन किया
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सूत्रो के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर निवासी आफताब नामक युवक ने अज्ञात कारणो के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से बुरी तरह घबराए परिजनो ने उक्त युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

डीएम ने खतौली सीएससी का निरीक्षण किया1 News 4 |
खतौली। डीएम ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविड-19 वैक्सीन के ड्राइ रन का सीएचसी खतौली में निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दोपहर के समय खतौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सीडीओ आलोक कुमार यादव के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविड-19 वैक्सीन के ड्राई रन का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खतौली में किया निरीक्षण, इस दौरान उपजिलाधिकारी इंद्रकांत द्विवेदी, तहसीलदार खतौली, सीओ खतौली आशीष कुमार सिंह, इंस्पैक्टर खतौली एचएन सिंह भी मौजूद रहे ।

 

 

आकाशीय बिजली गिरने कई घरों को हुआ नुकसान2 News 2 |
रतनपुरी। सुबह हल्की बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली गिरने कई घरों को नुकसान पहुंचा है। सहमे हुए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी चल रही थी, इसी के चलते अचानक बिजली की गड़गड़ाहट से गांव के लोग सहमे तथा लोग घरोंसे बाहर निकल कर आए। आज आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। ब्रिगेडियर यशपाल सिंह के मकान पर बनी मम्टी की रेलिंग पर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने से मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हुई। विद्युत फिटिंग भी जलकर राख हो गए। विद्युत के सभी उपकरण फूंक गए। मकान के पड़ोस में रहने वाले तरसपाल पुत्र डिप्टी के मकान की टेल उखड़ गई व विद्युत उपकरण इनवर्टर बल्ब फूंक गए। सूरजपाल के मकान के इनवर्टर बल्ब फूंक गए। भूपेंद्र फौजी संदीप श्याम सिंह मुनेश के इनवर्टर बल्ब फूंक गए। शेर सिंह के एलईडी वह इनवर्टर फुके गए। देवेंद्र के टीवी इनवर्टर बल्ब फूंक गए। इसके अलावा भी कई अन्घ्य घरों को आकाशीय बिजली गिरने से नुकसान पहुंचा है।

 

समाधान दिवस समस्याओं को सुना3 News 1 New |
मुजफ्फरनगर। समाधान दिवस पर तहसील मे पहुंचे अधिकारियो ने नागरिको की समस्या को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात अधिकतर समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण कराया तथा शेष समस्याओ के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि आमजन की समस्याओ के समाधान के लिए शासन के निर्देशो के चलते प्रत्येक माह के पहले व तीसरे मंगलवार को तहसील मे समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। ताकि सम्बन्धित तहसील क्षेत्र के निवासियो की समस्या का यथाशीघ्र समाधान हो सके। इसी संदर्भ मे तहसील सदर मे आयोजित समाधान दिवस मे पहुंचे एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ नई मन्डी धनंजय कुशवाहा ने समाधान दिवस के मौके पर तहसील सदर मे पहुंचे नागरिको की समस्याओ को ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात उनमे से अधिकतर समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष समस्याओ के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। इस दौरान तहसीलदार सदर,नायब तहसीलदार,शहर कोतवाल अनिल कप्परवान, इंस्पैक्टर सिविल लाईन डी.के.त्यागी, इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली योगेश शर्मा,महिला थाना प्रभारी मोनिका चौहान आदि मौजूद रहे।

शमशान घाट का बारीकी से निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। मुरादनगर शमशान घाट हादसे मे 25 लोगो की मौत की खबर पर विभिन्न सामाजिक संगठनो ने शोक व्यक्त करते हुए हादसे मे मारे गए लोगो के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं दूसरी और शमशान घाट के समिति के पदाधिकारियो ने शमशान घाट का बारीकी से निरीक्षण किया। विदित हो कि बीते दिन जनपद गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर मे शमशान घाट का लैंटर गिर जाने से 25 लोगो की मौत हो गई थी। मुरादनगर हादसे के मददेनजर आज नई मन्डी भोपा रोड स्थित शमशान घाटन पहुंचे शमशान घाट समिति के पदाधिकारी संजय मित्तल व अन्य पदाधिकारियो ने शमशान घाट का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस ने छेडछाड के आरोपी को दबौचा5 News 1 |
तितावी। पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ छेडछाड करने के आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व विभिन्न मामलो मे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना प्रभारी राजेन्द्र वशिष्ठ के निर्देशन मे नाबालिक युवती से छेडछाड करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस अभियान के तहत एक सटोरिये को भी रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फरमान पुत्र रियाज निवासी जसोई व सटोरिया मुरली पुत्र गेंंदा निवासी जसोई को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया6 News 3 |
मुजफ्फरनगर। एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में एन0सी0सी0 कैडेट्स की। ब्मतजपपिबंजम के भर्ती 82 यू0पी0 बटालियन के सेना मेडल कमान अधिकारी कर्नल जे0के0 मलिक व कर्नल बकुल गोसाई के द्वारा एन0सी0सी0 कैडेट्स की प्रथम परेड की शुरूआत हुई। एन0सी0सी0 की परेड के गु्रप लीडर श्री अंकित धामा ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में एन0सी0सी0 गु्रप प्रथम बार शुरू हो रहा है व जो छात्र/छात्राएं एन0सी0सी0 की सदस्यता ग्रहण करते है उनको आगे चलकर शिक्षा व सरकारी नौकरी मे वरीयता प्रदान की जाती है। क्यांकि एन0सी0सी0 में कुल तीन सर्टीफिकेट कोर्स क्रमशः ।ए ठए ब् कराये जाते है जिन्हें करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 5 वर्ष की अवधि निर्धारित है। आज प्रथम परेड के आयोजन के उपलक्ष्य में सभी चयनित एन0सी0सी0 कैडेट्स बडे उत्साह से अपने प्रशिक्षक श्री हरबंश सिंह व श्री अंकित धामा के कुशल नेतृत्व में मोक ड्रिल सीखी। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, एन0सी0सी0 अधिकारी अंकित धामा ने छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

कांग्रेस की बैठक सम्पन्न7 News 1 |
मुजफ्फरनगर। संगठन सर्जन अभियान के तहत आगामी तीन हफ्तों तक नगर के सभी 50 वार्डा में एक बूथ 10 यूथ के तहत कांग्रेस पार्टी की लगातार बैठके आयोजित की जायेगी। यह अभियान पूरे प्रदेश के साथ-साथ मुजफ्फरनगर में भी जोर शोर से चलाया जा रहा है। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने बताया कि गत रात्रि उनके प्रेमपुरी स्थित आवास (वार्ड 23) में कांग्रेसजनों की एक सभा आयोजित की गयी। जिसमें प्रदेश सचिव व मुजफ्फरनगर के प्रभारी सत्यसंयम भूरियान सैनी सहारनपुर से आकर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। सभा की अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने की व संचालन राहुल भारद्वाज ने किया। बैठक में कांग्रेसजनों को जानकारी दी गयी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर मुजफ्फरनगर जनपद की 75 न्याय पंचायतों में 21-21 आदमियों की कमैटियां गठित की जा रही है। संगठन सर्जन अभियान के भौतिक सत्यापन के लिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी अथवा राहुल गांधी बिना किसी भी पूर्व सूचना के कभी भी मुजफ्फरनगर में आ सकते है जो इस अभियान की समीक्षा भी करेंगे। बैठक में गुफरान फोटोग्राफर, धीरज माहेश्वरी, दिग्विजय चौधरी, विजेंद्र पटेल, विक्रांत चौधरी, राजकुमार पाठक, एसएन जमीर, सलीम अंसारी, देवबंद के नगर अध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक के बाद सभी कांग्रेसजन पूर्व विधायक पंकज मलिक के आवास पर गये जहां पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक को बुके देकर सभी कांग्रेसजनों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और उनकी कुशलक्षेम पूंछी।

चेयरमैन अंजू अग्रवाल का किया स्वागत8 News 3 |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के व्यापारियों ने तीन साल की उपलब्धियों पर नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल का सम्मान किया। एक प्रतिष्ठान पर एकत्रित व्यापारियों ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल के दौरान शौचालय, सड़क निर्माण तथा पथ प्रकाश व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण से शहर विकास के मामले में काफी आगे चला गया। उन्होंने पालिका अध्यक्ष से भविष्य में भी इस प्रकार के विकास कार्य जारी रहने की अपेक्षा की। हाल में ही पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नगरपालिका परिषद् के तत्वावधान में तीन वर्ष के दौरान कराए गए विकास कार्य का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया था। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने भविष्य में विकास की रफ्तार धीमी न पड़ने का वायदा शहरवासियों से किया था। पालिका अध्यक्ष की घोषणा तथा कराए गए विकास कार्य पर अभिभूत व्यापारियों ने सोमवार को उन्हें नई मंडी बुलाकर सम्मानित किया। एक प्रतिष्ठान पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने विकास की प्रतिबद्धता दोहराई। कहा कि वह जनसेवा में जुटी हैं, जो जारी रहेगी। सुरेश रहेजा, सभासद विपुल भटनागर व अभिषेक अग्रवाल आदि शामिल रहे।

 

फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज9 News 1 1 |
मुजफ्फरनगर। जिले के एसएसपी अभिषेक यादव ने फिल्म प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी की चौथी हिंदी फीचर फिल्म आत्मनिर्भर का ट्रेलर अपने आवास पर फिल्म की टीम की मौजूदगी में लेपटॉप पर अपने कर कमलों द्वारा क्लिक करके किया। उनके क्लिक करते ही फिल्म का ट्रेलर पूरे विश्व में यूट्यूब पर रिलीज हो गया। इस दौरान उन्होंने एक मिनट २२ सैकेंड के इस ट्रेलर को देखकर खुशी जताई और फिल्म आत्मनिर्भर की टीम के कार्य की प्रशंसा की। जिसको लेकर फिल्म की टीम ने एसएसपी अभिषेक यादव का शुक्रिया अदा किया। फिल्म डायरेक्टर जीशान अहमद ने एसएसपी को बताया कि फिल्म में योगी सरकार के नारी शक्ति मिशन को समाज में एक मैसेज देने के उद्देश्य से दर्शाया गया है। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव से मिलने वालों में फिल्म आत्मनिर्भर के डायरेक्टर जीशान अहमद, यूट्यूब अभिनेत्री महिमा प्रजापति, प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी, सहनायिका दीप्ति गौतम, कास्टिंग डायरेक्टर दीपक राजपूत, सहनायिका आशु सिमारिया, सहयोगी रईस मलिक और ताहिर रंगरेज मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि फिल्म आत्मनिर्भर की शूटिंग विगत दिनों बुढ़ाना कोतवाली परिसर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना, पुरानी सब्जी मंडी, कोतवाली रोड, गांव जौला, एसडीएम आवास के समीप, कन्या जूनियर हाईस्कूल बुढ़ाना, मंदवाडा रोड व मौहल्ला मिर्दगान सहित कई स्थानों पर पिछले साल की गई थी।
देर रात एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा रिलीज किए गए फिल्म आत्मनिर्भर के ट्रेलर को बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल और एसएसआई मदन सिंह बिष्ट ने भी देखा तो उन्होंने फिल्म टीम की सराहना करते हुए ट्रेलर को अच्छा बताया। इस दौरान यहां पर फिल्म के डायरेक्टर जीशान अहमद, प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी, कास्टिंग डायरेक्टर दीपक राजपूत और सहयोगी रहीस मलिक उपस्थित रहे।

मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की11 News 1 |
मुजफ्फरनगर। गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर क्षेत्र के एक श्मशान घाट में लै़टर गिरने से उसके नीचे दबकर 25 लोगों की मौत होने पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज अपनी टीम के साथ १ मिनट का मौन रखकर सभी मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भोपा रोड पर अपने ऑफिस के निकट भोपा रोड व्यापार संगठन व समाजसेवी मनीष चौधरी की टीम ने अपनी टीम के साथ एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, श्रद्धांजलि सभा में मुरादनगर में श्मशान घाट का लेंटर गिरने से उसके नीचे दबकर २५ लोगों की मौत होने पर दर्जनों के घायल होने पर दुख जताया। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मांग की कि सभी मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदेश सरकार द्वारा दी जाए। इसके अलावा घायलों को भी उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी अंतिम संस्कार स्थलों के निर्माण कार्य की जांच कराकर पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि फिर से इस तरह की हादसे की पुनरावृत्ति ना हो सके। श्रद्धांजलि सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए १ मिनट का मौन भी रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद विकल्प जैन, यदुवेन्द्र सिंह, मनोज पाटिल, अतुल गर्ग टीटू, ऋषभ जैन, सुरेंद्र मित्तल, सचिन पवार, कुणाल चौधरी उर्फ लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, मोहम्मद सलीम ड्राई क्लीन वाले, पंडित शेखर जोशी, ठाकुर अनूप सिंह एडवोकेट, गोविंद स्वरूप तेजाब वाले, अशोक कौशिक, संजय विश्वकर्मा एसी वाले आदि मुख्य रूप से मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

माता सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई13 News |
मुज़फ्फरनगर। माता सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर गाँधी नगर ५० फिटा रोड टंकी के पास स्थित साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे शिक्षाविद मनोचा खंडेलवाल सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि ट्रस्ट कार्यालय पर एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आये शिक्षाविद मनोचा खण्डेलवाल सैनी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माता सावित्री बाई फुले के बताए रास्ते पर हम सब चल कर एक समतामूलक समाज की स्थापना का प्रयास करते रहेंगे। ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा शालू सैनी ने माता सावित्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सावित्रीबाई फुले का जन्म ३ जनवरी १८३१ को हुआ था। सावित्रीबाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल की संस्थापक थीं। महात्मा ज्योतिबा को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन में एक सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है। उनको महिलाओं और दलित जातियों को शिक्षित करने के प्रयासों के लिए जाना जाता है। ज्योतिराव, जो बाद में ज्योतिबा के नाम से जाने गए सावित्रीबाई के संरक्षक, गुरु और समर्थक थे। सावित्रीबाई ने अपने जीवन को एक मिशन की तरह से जीया जिसका उद्देश्य था विधवा विवाह करवाना, छुआछूत मिटाना, महिलाओं की मुक्ति और दलित महिलाओं को शिक्षित बनाना। वे एक कवियत्री भी थीं उन्हें मराठी की आदिकवियत्री के रूप में भी जाना जाता था। वे स्कूल जाती थीं, तो विरोधी लोग पत्थर मारते थे। उन पर गंदगी फेंक देते थे। आज से करीब १७१ साल पहले बालिकाओं के लिये जब स्कूल खोलना पाप का काम माना जाता था कितनी सामाजिक मुश्किलों से खोला गया होगा। सावित्रीबाई पूरे देश की महानायिका हैं। हर बिरादरी और धर्म के लिये उन्होंने काम किया। जब सावित्रीबाई कन्याओं को पढ़ाने के लिए जाती थीं तो रास्ते में लोग उन पर गंदगी, कीचड़, गोबर, विष्ठा तक फैंका करते थे। सावित्रीबाई एक साड़ी अपने थैले में लेकर चलती थीं और स्कूल पहुँच कर गंदी कर दी गई साड़ी बदल लेती थीं। अपने पथ पर चलते रहने की प्रेरणा बहुत अच्छे से देती हैं। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। गोष्टी उपरांत साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्यों ने वृद्धा आश्रम व मलिन बस्ती जाकर वहां की महिलाओ में गर्म कपड़े (टोपी जुराब जर्सी) इत्यादि का वितरण किया गया, कार्यक्रम में राजू सैनी अमित कश्यप कमल सैनी स्नेहलता चौधरी निक्की त्यागी रीना कश्यप आदि मौजूद रहे।

 

जमीयत ने के कौम व राष्ट्र की तरक्की व खुशहाली के लिए हमेशा काम–हकीमुद्दीन कासमी15 News |
चरथावल। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी और जमीयत ओपन स्कूल के प्रमुख मोहसिन अली अलवी एडवोकेट ने अपनी यात्रा के अंतर्गत जामिया-अल हिदाया नगला राई का दौरा किया मौलाना मूसा कासमी और मौलाना अहसान कासमी ने जामिया अल-हिदाया जामिया नगर में मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने के कौम व राष्ट्र की तरक्की ,खुशहाली के लिए हमेशा काम किया है और इसकी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक की है मौलाना कासमी ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के हालिया सदस्यता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि चूंकि देश भर के संस्थान वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण बंद हैं, इसलिए जमीयत की कार्यकारी समिति ने सदस्यता की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। जमीयत स्काउट और गाइड के बारे में उन्होंने कहा कि चूंकि यह जमीयत और मौलाना सैयद महमूद असद मदनी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसे और अधिक गति और परिश्रम के साथ काम किया जाएगा। हाल की यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि जमीयत ओपन स्कूल देश के युवाओं के लिए, खासकर मदरसों के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी और कारगर साबित होगा। वहाँ भी डिग्री होगी जो बहुत उपयोगी होगी इस मौके पर हाफिज मुहम्मद फुरकान असअदी ने कहा कि भारत में मुसलमानों का सबसे बड़ा और सबसे पुराना धार्मिक व सामाजिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के दो साल की अवधि के लिए सदस्य बनने की प्रक्रिया चल रही है। सभी मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं को इस अभियान में पूरा हिस्सा लेना चाहिए, स्वयं सदस्य, मित्र और रिश्तेदारो को सदस्य बनाना चाहिए। इस अवसर पर, एडवोकेट मोहसिन अली अलवी ने जमीयत ओपन स्कूल के उद्देश्यों और इसके महत्व और निष्ठा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर मौलाना मुहम्मद मूसा कासमी, मौलाना मुहम्मद एहसान कासमी, कारी शोएब आलम, मौलाना जुनैद हाशमी, मास्टर मुहम्मद फुरकान, मौलाना अकरम नदवी, मौलाना अब्दुल मजीद और अन्य उपस्थित थे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − eight =