समाचार
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैगमार्च
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी श्रीमति सेल्वा कुमारी जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव मय पुलिस बल द्वारा नगर क्षेत्र के मुख्य बाजारों/चैराहों (फक्करशाह चैक, मदीना चैक, प्रकाश चैक,मिनाक्षी चैक आदि) व भीड-भाड वाले स्थानों पर कानून-व्यवस्था एवम सुरक्षा व्यवस्था को सुद्रढ बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है। इसी दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनसे प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने की अपील की गयी तथा समस्त पुलिसकर्मियों को दिन व रात्रि में लगातार भ्रमणशील रहने व किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
शांति समिति की ली आला अधिकारियों ने बैठक
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जनपद के समस्त संभ्रांत/ज़िम्मेदार व्यक्तियों के साथ ज़िला पंचायत सभागार कक्ष में मीटिंग की गयी, जिसमे निम्नवत बिन्दुओं पर सभी को अवगत करते हुए अपील भी की गयी कि जनपद के संभ्रांत व जिम्मेदार व्यक्तियों को नागरिकता संशोधन कानून के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई है तथा सभी को अवगत कराया गया है कि यदि कोई व्यक्ति नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह कीअफवाह फैलता है, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना देकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में पुलिस का सहयोग करें। मीटिंग में उपस्थित सभी संभ्रांत व जिम्मेदार व्यक्तियों से प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखते हुए तथा पुलिस का सहयोग कर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अपील की गयी है। बैठक में एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, एएसपी डा. दीक्षा शर्मा आईपीएस मौजूद रही।
युवक का मिला शव
रामराज। लावारिस अवस्था में युवक का शव पडा देख कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया
जानकारी के अनुसार रामराज के बहसुमा थाना क्षेत्र मे रामराज निवासी संजय नामक युवक का शव पडा देख कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों द्वारा शव पडा होने की सूचना से पुलिस में हडकम्प मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर कुछ देर मे मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया तो मृतक की पहचान गांव रामराज निवासी संजय के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस हादसे से अवगत कराया। संजय की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। बताया जाता है कि इस दौरान ग्रामीणों में चर्चा रही कि उक्त व्यक्ति शराब पीने का आदी थी सम्भवतः आदि शराब पीने के कारण उसकी मौत हो गयी। इस दुखद हादसे से ग्रामीणांे में शोक छाया हुआ है।
चैकिंग अभियान से मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर। आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने सघन चैकिंग व तलाशी अभियान चलाया। एसपी टैªफिक बीबी ंिसंह के निर्देशों के चलते टीएसआई वीर अभिमन्यु ने पुलिस टीम के साथ नगर में विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम द्वारा बिना हैलमेट के वाहन चला रहे लोगों के चालान काटे। पुलिस टीम ने इस दौरान वाहनों के कागजात चैक किये व वाहनों की तलाशी भी ली।
एन्टी करप्शन कमैटी ने सम्मान समारोह का आयोजन किया
मुजफ्फरनगर। आॅल इंडिया एन्टी करप्शन कमैटी की एक बैठक रूड़की रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गयी। जिसमें भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला मुख्य अतथि के रूप में पधारे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गांधी कालोनी हाउसिंग सोसायटी के नवनियुक्त चेयरमैन पवन छाबडा, उपसभापति घनश्याम ढींगरा, ब्रांड एम्बेसेडर समाजसेवी सोमनाथ भाटिया, स्वतंत्रता सेनानी स. गुरवचन सिंह उपस्थित हुए।
आॅल इंडिया एन्टी करप्शन कमैटी की ओर से सभी अतिथियों का सम्मान कर उनको अभिनंदन पत्र भेट किये गये। अपने संबोधन में नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि 35 सालों की सेवा के बाद उन्हे अध्यक्ष पद मिला है जबकि 37 लोग इस पद को पाने की लाइन में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को कभी भी किसी भी पद पर भेजे जाने की स्वतंत्रता है। गांध कालोनी हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन पवन छाबडा ने कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं का जनसहयोग से हल तलाशने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने गली नम्बर 13 में फैली गंदगी, सडक में गड्ढो व स्ट्रीट लाईटों की समस्याएं सुलझाने का आश्वासन दिया। सोमनाथ भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी व सिटी बोर्ड कीचेयरमैन से मांग की है कि नगर की सडकों को गडढामुक्त किया जाये। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार रहेजा ने किया। बैठक में विश्वदीप गोयल, देवेद्र चैहान, प्रवीन, नितिन जैन, संजय अग्रवाल, अमित, पं. मनसुख शर्मा सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस बार बिजनौर में मनेगा किसान दिवस: त्यागी
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि इस बार आगामी 23 दिसम्बर को किसानों के मसीहा चै. चरण ंिसह का जन्मदिवस जनपद बिजनौर के दारागंज में आयोजित किया जा रहा है। जहां जयन्त चैधरी व सपा के नेता अखिलेश यादव संयुक्त रूप से एक रैली को भी सम्बोधित करेेगे। इसी दिन गायत्री चैधरी के नाम पर एक अस्पताल का भी शुभारम्भ किया जायेगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए त्रिलोक त्यागी ने कहा कि भाजपा नित नये रोजाना नये मुद्दे खडी कर रही है उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किस प्रकार किसानों की आमदगी 2022 में दुगनी हो जायेगी भाजपा नेताओं का यह कथन उनकी समझ से परे है उनकी समझ में आ रहा है कि 2022 में तो लोगों की आमदनी आधी हो जायेगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह संविधान विरोधी भावना के तहत नित नये कानून पास कर रही है जिसमें लोगों को नाराजगी है और इस देश की जनता उनका विरोध सड़को पर आकर कर रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजित राठी, धर्मवीर बालियान, एमएलसी मुश्ताक अहमद, नवाजिश आलम, मा. राजपाल, यशवीर सिंह, अशोक बालियान, हस्तिनापुर प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष नौशाद खान सहित अनेक नेता मौजूद रहे।
नेत्र स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय अंधता और दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक से १५ दिसंबर तक विशेष मोतियाबिंद ऑपरेशन पखवाड़ा चलाया गया। इसमें ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में ५ कैंप लगाए गए और मोतियाबिंद के मरीजों की जांच की गई। जांच में बीमारी की पुष्टि होने पर मरीजों को दवा दी गयी और ८१० लोगों के ऑपरेशन किये गये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएस मिश्रा ने बताया बढ़ती उम्र के साथ होने वाली आंखों की सबसे सामान्य समस्या मोतियाबिंद है, इसमें व्यक्ति की देखने की क्षमता कम हो जाती है और धुंधला दिखाई देने लगता है। उन्होंने बताया इसके लिए १ से १५ दिसम्बर ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद ऑपरेशन पखवाड़ा चलाया गया। इसमें ८१० लोगों की आंखों के आपरेशन किये गये।
नेत्र चिकित्सक डॉ वीपी सिंह ने बताया अगर किसी को दूर या पास का कम दिखाई दे, गाड़ी चलाने में समस्या हो या दूसरे व्यक्ति के चेहरे के भावों को न पढ़ पाए तो समझिए आंखों में मोतियाबिंद विकसित हो रहा है। उन्होंने बताया आंखों को प्रभावित करने वाले मुख्य रोग मोतियाबिन्द्, ग्लूकोमा, आयु से संबंधित मैक्यूनलर निम्नीकिरण, भैंगापन, डिटेच्ड रेटिना, मायोपिया और हाइपरमेट्रोपिया हैं। आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्व पूर्ण अंग हैं इन्हें रोग मुक्त रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने बताया अगर कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए तो आंखों को अनेक रोगों से बचाया जा सकता है साथ ही अच्छी दृष्टि बनाए रखने में मदद भी मिल सकती है।
उन्होंने बताया यदि आप कोई ध्यान लगाने वाला क्रियाकलाप कर रहे हों या पढ़ाई, सिलाई या कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं तो ३० मिनट के अंतराल पर अपनी आंखों को पांच मिनट की अवधि का विश्राम जरूर दें। अपनी आंखें बंद कर, अपने काम से हट कर देखना या आकाश में टकटकी लगाना ऐसी क्रियाएं जो आपकी आंखों का तनाव कम करने में मदद कर सकती हैं।
जनपद के कांग्रेसियों ने किया प्रतिभाग
मुजफ्फरनगर। छत्तीसगढ के रायपुर मंे चल रहे चार दिवसीय कांगे्रस प्रशिक्षण सत्र में जनपद के कांगे्रस नेताों ने भी प्रतिभाग किया। 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2019 तक चलने वाले कांगे्रस प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न प्रांतों से अनेक कांगे्रस पदाधिकारी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है। इसी संदर्भ में मुजफ्फरनगर से कांगे्रस सेवादल के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, सलमान सईद, अकील राणा, सलीम मलिक ने भी रायपुर में आयोजित कांगे्रस प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभाग किया।
शांति समिति की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी नई मंडी द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों साथ मीटिंग की गयी, जिसमे निम्नवत बिन्दुओं पर सभी को अवगत करते हुए अपील भी की गयी है थाना क्षेत्र के संभ्रांत व जिम्मेदार व्यक्तियों को नागरिकता संशोधन कानून के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई है तथा सभी को अवगत कराया गया है कि यदि कोई व्यक्ति नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह कीअफवाह फैलता है, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना देकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में पुलिस का सहयोग करें । सभी संभ्रांत व जिम्मेदार व्यक्तियों से थाना क्षेत्र में प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखते हुए तथा पुलिस का सहयोग कर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अपील की गयी है।
भोपा में हुई शांति समिति की बैठक
भोपा। क्षेत्राधिकारी भोपा व थाना प्रभारी भोपा द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों साथ मीटिंग’ की गयी, जिसमे निम्नवत बिन्दुओं पर सभी को अवगत करते हुए अपील भी की गयी जिसमें क्षेत्राधिकारी भोपा व थाना भोपा प्रभारी द्वारा ’थाना क्षेत्र के संभ्रांत व जिम्मेदार व्यक्तियों को नागरिकता संशोधन कानून के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई है तथा सभी को अवगत कराया गया है कि यदि कोई व्यक्ति नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह कीअफवाह फैलता है, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना देकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में पुलिस का सहयोग करें क्षेत्राधिकारी भोपा व थाना प्रभारी भोपा द्वारा सभी संभ्रांत व जिम्मेदार व्यक्तियों से ’थाना क्षेत्र में प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखते हुए तथा पुलिस का सहयोग कर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अपील की गयी है ।
कक्षा 1 से डिग्री तक के सभी स्कूल/काॅलेजों में 19 तक शीतकालीन अवकाश घोषित
बीस दिसम्बर से नये समयानुसार खुलेंगे सभी विद्यालय
मुजफ्फरनगर। जनपद में जारी शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन की ओर से कक्षा 1 से लेकर डिग्री तक के सभी स्कूल/कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह अवकाश तीन दिन का घोषित किया गया है। बताया गया कि इस अवधि में विद्यालयों में शिक्षक व स्टाफ उपस्थित रहेगा। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के द्वारा जारी किये गये निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने जनपद में जारी शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए अवकाश सम्बन्धी निर्देश जारी किये, जिसमें बताया गया कि शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जनपद के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर डिग्री तक की कक्षाओं का 17 से 19 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस अवधि में विद्यालय में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर उपस्थित रहेगा। बीस दिसम्बर को सभी विद्यालय संशोधित समयनुसार प्रातः दस बजे खुलेंगे, वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ने भी शीतकालीन अवकाश को लेकर आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्चप्राथमिक सहायताप्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से डिग्री तक के सभी स्कूल/कॉलेजों में 17 से 19 तक अवकाश रहेगा। यदि उक्त तिथियों में किसी शिक्षण संस्था या विद्यालय में शिक्षण कार्य होता पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
सड़क हादसे में अनीस घायल, पत्नी की मौत, शामली से मुजफ्फरनगर आते समय हादसा
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी हाजी अनीस की पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि हाजी अनीस व उनके परिजन घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी हाजी अनीस वैल्डिंग वालों की कार देर रात शामली से मुजफ्फरनगर आते समय हादसे का शिकार हो गयी। बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे हाजी अनीस व उनकी पत्नी समेत कार में सवार सभी लोग घायल हो गये। इस दुखद हादसे मेें हाजी अनीस की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हाजी अनीस व कार में बैठे उनके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया। इस दुखद हादसे की जानकारी मिलते ही मौहल्ला खालापार में पुलिस चैकी रोड पर स्थित हाजी अनीस के आवास पर उनके शुभचिंतकों की भीड लगी रही। उल्लेखनीय है कि वाहनों में नई-नई तकनीक ईजादकर तत्कालीन एसएसपी बबलू कुमार के हाथो अलग तरह की कार बनाकर ईनाम पाकर हाजी अनीस चर्चाओं में आ गये थे।
कडाके की ठंड ने किया जीना मुहाल
मुजफ्फरनगर। बीते शुक्रवार से हुई बारिश के बाद से जिले में सर्दी का कहर बढ़ गया है। कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। सोमवार को सुबह घने कोहरे के कारण लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। उसके बाद दिन भर शीतलहर चलती रही। शाम को जल्दी ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया और बाजार बंद हो गए। बारिश बंद होने के बाद दो दिन तक धूप निकली लेकिन सर्दी का असर कम नहीं हुआ। ठिठुरन बरकरार रही। सोमवार को सर्दी का असर और भी बढ़ गया। रात से ही घना कोहरा छा गया था तथा सुबह छात्र-छात्राओं को घने कोहरे में ही स्कूल जाना पड़ा। इसके बाद ठंडी हवा चलने लगी जिससे पारा काफी गिर गया। जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर काफी कम हो गया है। अधिकतम तापमान 13.2 तथा न्यूनतम 9.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान के गिरने के कारण सर्दी का सितम और बढ़ गया है। दिन भर सूरज नहीं दिखा। सरकारी कार्यालयों में सामान्य दिनों की अपेक्षा फरियादियों की संख्या भी काफी कम रही। शाम को ठंड के कारण दिन छिपते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। दुकानदार भी अपने प्रतिष्ठान जल्दी बंद कर घरों को चले गए। 19 दिसंबर तक सभी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश-ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिले में 17 से 19 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि सभी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय जाएंगे। 20 दिसंबर को सभी विद्यालय सुबह दस बजे से संचालित होंगे। कोहरे में निकलने से बचें, गुनगुने पानी का करें सेवन-बढ़ी हुई सर्दी स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ सकती है। फिजिशियन डा. लोकेश गुप्ता ने बताया कि सुबह-शाम यदि कोहरा है तो ऐसे में घूमने जाने से बचें। बुजुर्ग, श्वांस एवं हृदय रोगियों के लिए सर्दी का मौसम नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए सर्दी से बचाव के पूरे इंतजाम करें। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं रखें। गुनगुने पानी का सेवन करें। ठंडी चीजों के सेवन से बचें।
