Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

कपिल देव अग्रवाल ने समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये

मुजफ्फरनगर |  शहर विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर, जनता से संपर्क किया और उनकी समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा के ग्राम तिगरी, जटमुझेडा, भंडूरा, सिखरेडा, भिक्की और बिलासपुर में जन संपर्क किया।

कपिल देव ने ग्राम तिगरी में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जटमुझेडा में मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। ग्राम भंडूरा व सिखरेडा में गाँव की जर्जर सडकों का निर्माण कराने को संबंधित ग्राम प्रधान को कहा है।

ग्राम भिक्की के प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरित किये। मंत्री कपिल देव ने जौली रोड को शीघ्र बनाये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। मंत्री ने इन गाँवों में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन वितरण आदि की समीक्षा की। उन्होंने किसानों के गन्ने की पर्चियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके समाधान हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।

मंत्री कपिल देव ने जन संपर्क के दौरान ग्रामवासियों से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की और कहा कि ग्रामीण अंचल का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है।

इस अवसर पर एसडीएम सदर अनुज मलिक, खंड विकास अधिकारी सदर तुलसीराम प्रजापति, ग्राम प्रधान व सचिव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जितेंद्र कुच्छल, तेजपाल गुर्जर, पदम सिंह तोमर, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, किरण पाल पंवार, हरेंद्र पाल, नवनीत गुप्ता, विशाल गर्ग, ललित, प्रमोद, धीर सिंह सैनी आदि उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk