समाचार
बुजुर्ग महिला घायल
मुजफ्फरनगर। बाईक की चपेट मे आकर बुजुर्ग महिला घायल हो गई। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी शरबती देवी पत्नि आत्माराम अपने घर के बाहर गली मे खडी हुई थी। कि इसी बीच गली मे तेजगति से पहुंची बाईक की चपेट मे आकर उक्त महिला घायल हो गई। इस हादसे के बाद आरोपी बाईक चालक मौके से फरार हो गया। महिला के परिजनो ने पडौसियो की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।
जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
100 कैदियों का कोरोना वायरस टेस्ट का लक्ष्य रखा
मुजफ्फरनगर । आज दिन निकलते ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सड़कों पर उतरी और कई जगह का निरीक्षण किया। जनपद कारागार में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया जिला अधिकारी सीधे जिला कारागार पहुंची और कैदियों के चल रहे कोरोना टेस्ट का निरीक्षण किया जेल अधीक्षक एके सक्सेना ने जिलाधिकारी का स्वागत किया वही जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जेल अधीक्षक को कहा कि जिन कैदियों का टेस्ट हो रहा है उनको अलग रखा जाए और सभी को यहीं पर रिपोर्ट आने तक दूसरे कैदियों से अलग रखा जाए। जिससे दूसरे कैदियों में संक्रमण ना फैल सके वही कोरोना वायरस से ठीक हुए कैदियों को भी एक हफ्ते तक लगातार अलग से आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आज जिला कारागार के अंदर १०० कैदियों का कोरोना वायरस टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है और यह लक्ष्य लगातार चलता रहेगा जिससे कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैल सके और उन्हें उचित उपचार मिल सके जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के कारागार में औचक निरीक्षण से हड़कंप मचा रहा। जब तक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे कारागार से कूच नहीं कर गई तब तक जेल प्रशासन की सांस में सांस अटकी रही, वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ जेल का निरीक्षण करने में सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीएमओ प्रवीण चोपड़ा सहित डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।
चोरी के मोबाईलो सहित किया गिरफ्तार 
तितावी। पुलिस ने मोबाईल चोरो को चोरी किए गए मोबाईलो सहित गिरफ्तार कर जेल दिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम तथा विभिन्न मामलो मे वांछित एवं शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत तितावी पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर बघरा पुराने बस अडडे के पास से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि इन दोनो शातिर चोरो के कब्जे से पांच मोबाइल व एक अवैध चाकू बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेजने की तैयारी की।
डीएम ने अधिकारियों के साथ दूसरे दिन भी किया डोर टू डोर सर्वे 
मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के दूसरे दिन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में एडीएम प्रशासन अमित कुमार व सीएमओ प्रवीन चोपड़ा सहित डोर टू डोर सर्वे टीम के संबंधित अधिकारी व सर्वे टीम द्वारा लद्धावाला के अंदर कोरोना संक्रमित सर्वे किया गया। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु ऑक्सी पल्स मीटर व थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सर्वे टीम का निरीक्षण करने पहुंची जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने लद्दावला वाले में घूम-घूम कर पूरे सर्वे टीम का निरीक्षण किया और सभी को दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार,सीएमओ प्रवीन चोपड़ा सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार एवं नगर पालिका ईओ विनयमणि त्रिपाठी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।
फायर बिग्रेड एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरकारी दफ्तरों को सैनेटाईज किया
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज विभिन्न सरकारी कार्योलयो मे फायर बिग्रेड की टीम ने स्वास्थ्य विभाग व पालिका प्रशासन के अधिकारियो की मौजूदगी मे सैनेटाइजेशन किया।
कोविड-19 के प्रभाव को निष्फल करने के उददेश्य से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान दमकल विभाग के कर्मचारियो द्वारा तहसील सदर, विकास भवन, नई मन्डी कोतवाली आदि विभिन्न सरकारी भवनो को सैनेआइज किया। पालिका प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की मौजूदगी मे कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाव तथा जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत सैनेटाईज किया गया।
मलबे के नीचे दबने से मासूम की मौत
मुजफ्फरनगर। कच्ची दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर एक मासूम बालक की मौत हो गई। बालक को गंभीर हालत में उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया है। बालक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन बालक के शव को जिला अस्पताल से उठाकर ले गए। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जानसठ थाना क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा में मकान की कच्च्ी दीवार गिरने से वहां खेल रहा ५ वर्षीय मौहम्मद वली पुत्र सुलेमान मेहंदी मलबे के नीचे दब गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल बालक को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बालक के शव को अस्पताल से घर ले गए।
बाईक सवार युवक घायल
पुरकाजी। तेजगति व लापरवाही के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला उत्तरी चमारान निवासी विकास आज सुबह बाईक द्वारा लखनौती रिश्तेदारी मे जा रहा था। कि जैसे ही वह लक्सर रोड से आगे पहुंचा कि इसी बीच उक्त युवक तेजगति के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। वहीं आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया।ग्रामीणो की सूचना पर मौके पहुंचे परिजनो ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।
गर्मी ने किया लोगो को बेहाल
मुजफ्फरनगर। बारिश के बाद उमस व चिपचिपाहट वाली गर्मी ने लोगो को बेहाल कर दिया। बीते दिन हुई बारिश के बाद आज सुबह से हो रही उमस तथा गर्मी से लोगो का जीना मुहाल हो गया। गर्मी के कारण लोग बेहाल रहे। हर कोई फिर से बारिश की इन्तजार मे है कि तेज बारिश होने पर गर्मी से राहत मिल सकेगी।
सैनिटाइज वे फॉगिंग कराया 
रोहाना। बेहडी ग्राम प्रधान चंद्रशेखर त्यागी पूर्व चेयरमैन ने सभी ग्राम वासियों से अपील की है कि अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें घरों से बाहर ना निकले लॉक डाउन का पालन करें इसमें ही हम सबकी जान की सुरक्षा है।
मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक के ग्राम बेहडी के ग्राम प्रधान चंद्रशेखर त्यागी पूर्व चेयरमैन ने बेहडी व रोहाना कस्बे मे सैनिटाइजर वे फागिंग कराया पूरे गांव में साफ सफाई व कली चूना ग्राम प्रधान चंद्रशेखर त्यागी पूर्व चेयरमैन ने सभी ग्राम वासियों से अपील की है कि अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें घर से बाहर ना निकले माक्स लगाये आप सभी की सुरक्षा ही हमारी सुरक्षा है।
टूटे पुल से हो रही जनता को परेशानी
भोपा। थानाक्षेत्र के जौली ओर रुड़कली के बीच नहर पर बना पुल पिछले काफी दिनों से बीच से क्षतिग्रस्त पड़ा है लेकिन इस पुल की बदहाल हालत को देखने का किसी के पास वक्त नही है। इस टूटे हुए पुल की वजह से क्षेत्र के किसान काफी प्रभावित है, जोली के किसानों को ट्रैक्टर ट्रॉली ओर भैंसा बुग्गी लेकर काफी दूर से घूम कर आना पड़ता है। दुपहिया वाहन तो इस पुल से सावधानी बरत कर निकल जाते है लेकिन बड़े वाहनो की आवाजाही इस पुल के टूटने के कारण लंबे समय से बंद है। इस टूटे पुल की मरम्मत के लिए जोली गांव के ग्रामीण कई बार शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन सिंचाई विभाग पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ रहा है, विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
लाकडाउन का रहा असर
मुजफ्फरनगर। शहर में लॉकडाउन का व्यापक असर रहा। शहर की सड़कों से लेकर बाजारों तक में सन्नाटा पसरा रहा। आम आदमी की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा। शहर में सब्जी से लेकर चाय की दुकानें तक भी बंद रही। गली-मोहल्लों की दुकानों को भी बंद रखा गया। इस बार पेट्रोल पंप भी बंद रहे। केवल बीमारों और आवश्यक कार्य वाले इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आए। सुबह और शाम को दूध की डेयरी खोलने की छूट दी गई। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने दो दिन का संपूर्ण लॉक डाउन घोषित कर रखा है। जिला प्रशासन ने सरकार के आदेश के चलते शनिवार को संपूर्ण लॉकडाउन रखा। शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। मुख्य बाजारों के साथ सब्जी, फल, चाय की दुकानें भी बंद रही। आम आदमी भी इसमें सहयोग करता नजर आया। लोग बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकले। संपूर्ण लॉकडाउन में बैंक और पेट्रोल पंप भी बंद रहे। बाजारों और सड़कों पर दिन भर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। शहर में मेडिकल स्टोर और हॉस्पिटल ही खुले दिखाई दिए। जिन परिवारों में लोग बीमार थे वे ही मजबूरी में घर से बाहर निकले और चिकित्सकों से अपने परिजन का उपचार कराया। शहर के सभी चौराहों पर सुबह नौ बजे के बाद से पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी। बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर निकलने वालों की जमकर खबर ली। वाहनों के चालान करने के साथ बिना वजह घूमने वालों को दंडित भी किया। जिले में लॉकडाउन के दौरान रोडवेज की चुनिंदा बसें ही चल पाई। इन बसों को भी सवारी नहीं मिल पाई।लॉक डाउन में बाजारों के साथ-साथ सील क्षेत्रों में भी सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने अपने घरों से निकलने से परहेज किया। पुलिस भी बाजारों के साथ-साथ सील क्षेत्रों में भी गश्त करती रही। देहात क्षेत्र के बुढ़ाना, शाहपुर, मोरना के साथ-साथ शहर के सील क्षेत्रों में भी सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस लोगों से घरों से निकलने की अपील करती रही। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर शहरी क्षेत्र में गांधी कालोनी, इंदिरा कालोनी, कृष्णापुरी, रामलीला टिल्ला, गहराबाग की कई गलियां सील कर दी गई थी। सील क्षेत्रों की गलियां पूरी तरह सुनसान रही।
जनपद में 13 मरीज पाजिटीव मरीज मिले, 39 मरीज ठीक हुए
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है। जिसके कारण लोगों में एक डर बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जांच के लिए भेजे गये सैम्पलों में से आज 252 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 13 मरीज पाजिटीव मिले है। इनमे 2 ग्राम मखियाली, 1 शाहपुर, 3 गांधी कालोनी, 1 पुरानी आबकारी से, 2 रैदासपुरी से, 3 जज कालोनी, 1 रोडवेज स्टेंड से मिला है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पाजिटीव केसों को उनके घर से लेकर बेगराजपुर स्थित मैडिकल कालेज में आइसोलेट करायेगी। उन्होंने बताया कि आज मैडिकल कालेज से ठीक होने पर 39 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक मैडिकल कालेज से ठीक होकर 518 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। अब जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 132 रह गयी है।
वैज्ञानिक की मौत से परिजनो में कोहराम
मुजफ्फरनगर। गन्ना शोध केन्द्र पर तैनात सहायक वैज्ञानिक की अचानक तबियत बिगड जाने पर मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मेरठ रोड स्थित गन्ना शोध केन्द्र पर सहायक वैज्ञानिक के रूप मे तैनात सेवाराम पुत्र राम लाल की अचानक तबियत बिगड जाने पर परिजनो ने पडौसियो की मदद से आनन-फानन मे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि सेवाराम की रात से ही तबियत खराब थी। जिन्हे उनके परिजनो ने अल सुबह उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपी को जेल भेजा
मुजफ्फरनगर। गोकशी की सूचना पर एक घर में दबिश देने गई पुलिस को गांव के दबंग ने जमकर अभद्रता की थी। इसके बाद पुलिस बिना कार्रवाई लौट आई थी। सारे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक थाना ककरौली विजय बहादुर को लाइन हाजिर कर दिया था। आज पुलिस वीडियो में पुलिस को हडकाते हुए दिखाई दे रहे दबंग नेता शाहनवाज कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि डेढ़ माह पूर्व थाना क्षेत्र के गांव ककरौली में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने एक घर में दबिश दी थी। पुलिस के दबिश देते ही वहां गांव का एक सफेदपोश पहुंच गया था। एक राजनीतिक दल से जुड़े सफेदपोश ने पुलिस के साथ मौके पर अभद्रता की। जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई थी। वीडियो वायरल होते ही एसएसपी ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया और स्थानीय अभिसूचना इकाई से सारे मामले की जांच कराई थी। जिसके उपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक ककरौली की लापरवाही मानते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था और ककरोली थाने का चार्ज खतौली कोतवाली के एसएसआई मुकेश सोलंकी को सौंप दिया था। सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं दबंग ने एक माह पूर्व गैंगस्टर में वांछित चल रहे एक आरोपी को थाने से ही छुड़ा लिया था, और उसको घर से गिरफ्तार कर लाए पुलिसकर्मी बेबस सारा माजरा देखते रहे थे। दबंग के सामने पुलिस की बेबसी का कारण यह था कि उसकी घनिष्ठा थाना प्रभारी निरीक्षक ककरौली से थी आज पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर आरोपी नेता शाहनवाज कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शान्ति भंग में किया चालान
मुजफ्फरनगर। अपने पड़ौसी से झगड़ा कर रहे दो भाईयों को मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मौहल्ला जनकपुरी निवासी महताब व उसका भाई गुलबहार पड़ौसी के साथ झगड़ा कर रहे थे। हंगामा होने पर किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तारकर लिया और उनका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।
कारगिल विजय दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिसमे सब बच्चो को यह जानकारी दी गयी यह ऑपरेशन आठ मई को शुरू हुआ और २६ जुलाई को खत्म हुआ, जिसमे सेना के ५२७ जवान शहीद हुए और करीब १३६३ जवान घायल हुए। इतने बलिदानों के बाद भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था, तब से हर साल इस दिन कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। नन्हे नन्हे बच्चो ने जाना के हमारे फौजी भाई किस तरह हमारे देश की रक्षा करते है और हमारे देश की आन बान शान को बनाये रखते है। वे अपना दिन और रात एक करके हमारे भारत को सुरक्षित रखते है। इस दिवस पर स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी और कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग किया।।
दो पक्षो में हुई मारपीट
तितावी। नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच हुई आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जसोई निवासी रमेश का अपने पडौसी विपिन से पिछले कुछ समय से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह इन दोनो पक्षो के बीच कहासुनी हो गई। जो गाली-गलौच के साथ मारपीट मे तब्दील हो गई। शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियो ने दोनो पक्षो को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया तथा इन दोनो पडौसियो के बीच समझौता करा दिया।
हत्या का अभियोग दर्ज कराने थाने पहुंची भीड़, पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ा
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बुजुर्ग में पोल्ट्री फार्म पर लूट करने आए बदमाशों की गोली लगने से उनके ही एक साथी की मौत का मामला उलझता जा रहा है। कथित बदमाश की शिनाख्त होने पर उसके परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ रविवार को थाने पर प्रदर्शन किया और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने लोगों को बलपूर्वक थाने से खदेड़ दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी से शव नहीं उठाया है। भोपा थाना पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
रविवार को भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बाकर नगर निवासी गुलबहार के परिजन सैकड़ों लोगों के साथ थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गुलबहार को पोल्ट्री फार्म पर लूट करने आए बदमाशों का साथी बताते हुए पुलिस, बदमाशों की गोली से उसकी मौत होने की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कर चुकी है। उस समय तक गुलबहार की शिनाख्त नहीं हुई थी। अब शिनाख्त होने पर गुलबहार के परिजन हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। गुलबहार का शव गांव नंगला बुजुर्ग के जंगल में पोल्ट्री फार्म पर शुक्रवार रात मिला था। पोल्ट्री फार्म मालिक की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी कि आधा दर्जन बदमाशों ने फार्म पर लूट का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों की गोली से दूसरे बदमाश की मौके पर मौत हो गई है। पोल्ट्री फार्म पर रहने वाले गुरकीरत आदि ने बदमाशों की गोली से ही बदमाश की मौत होने की बात कही थी। शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर बदमाश का फोटो वायरल होने के बाद बाकर नगर के लोगों ने उसकी शिनाख्त गांव के गुलबहार के रूप में की।

