News
खबरें अब तक...

समाचार

कोहरे के कारण दर्जनों वाहन आपस में भिडे, कई घायल1 Min 18 |
मुज़फ्फरनगर। जनपद के खतौली बाईपास नेशनल हाईवे ५८ पर दिन निकलते ही घने कोहरे व हाईवे पर चल रहे निरमाणधीन पुल पर कोई सुरक्षा संकेतक न होने के चलते दर्जनों वाहन आपस में टकराए जिनमे बैठे कइयों को हल्की फुलकी चोटें आई गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नही हुआ लेकिन दर्जनों वाहनों में भारी नुकसान बताया जा रहा है। दर्जनों वाहन हुए क्षतिग्रस्त तो वहीं वाहन चालक सहित उनमे बैठी कई सवारियों को भी आई हल्की फुल्की चोटे, घायल वाहनों चालकों ने हाईवे अथॉरिटी पर लगाये गम्भीर आरोप, सुरक्षा संकेतक नही है हाईवे पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है। दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे ५८ खतौली बाईपास का है जहां एक तरफ इन दिनों कोहरे ने अपनी दस्तक दे रखी है तो वहीं दूसरी तरफ नेशनल हाईवे ५८ पर चल रहे पुलों के निर्माण कार्यों में जहां हाईवे अथॉरिटी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही हैं प्रतिदर्शियों की माने तो हाईवे अथॉरिटी ने कोई भी सुरक्षा संबंधित संकेतक बोर्ड या एरा आदि हाईवे पर नहीं लगाया हुआ है जिस कारण आज सुबह सवेरे दर्जनों वाहन आपस में टकराए तो वहीं कई वाहन खेतों में भी जा गिरे जिनमे सवार कई महिला पुरुषों एंव बच्चों को हल्की फुलकी चोटें आई है। हाईवे पर वाहनों की भिड़ंत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस १०८ एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया तो वही हाईवे से क्रेनों द्वारा क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाया गया। यहां वाहन चालकों ने हाईवे अथॉरिटी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया की पुल निर्माण के चलते हाईवे पर कोई भी सुरक्षा सम्बंधित संकेतक चिन्ह नही है यहां मुख्य हाईवे पर सिर्फ मिटटी आदि डालकर ही काम चलाया जा रहा है। जिस कारण आज सुबह सवेरे कई वाहन जहां इस मिटटी के ढांग पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गए तो वहीं कई गाड़ियां नीचे खेतों में भी जा घुसी जिनमे सवार कई राहगीर घायल भी हो गए है। थाना खतौली/रतनपुरी नेशनल हाईवे ५८ की घटना।

 

हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त भूपेंद्र बाफर की प्रोपर्टी सीज5 Min 10 |
मुज़फ्फरनगर। हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त भूपेंद्र बाफर निवासी मेरठ की १४(१) के तहत ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी सीज। भूपेंद्र बाफर शातिर अभियुक्त है २०१९ में पुलिस पार्टी पर हमला कर बदमाश रोहित सांडू को छुड़ा लिया था। एक लाख के इनामी रोहित सांडू को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के मुख्य आरोपी है भूपेंद्र बाफर। इस घटना कर्म के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को इस गिरोह ने गोली मारी थी,इलाज के दौरान मौत हुई थी। बाफर के विरुद्ध मुज़फ्फरनगर,गाजियाबाद, मेरठ,बिजनोर,आंध्र प्रदेश व देहरादून में अपराध के २४ मुकदमे दर्ज है। जनपद मेरठ के थाना गंगानगर डिफेन्स कालोनी में जिला प्रशाशन द्वरा की गई ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी सीज।

 

पुलिस ने कई वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को दबोच लिया। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ द्वारा एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त उस्मान पुत्र मौहम्मद रफी निवासी निकट एक मीनार वाली मस्जिद मौहल्ला लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर लद्दावाला से गिरफ्तार किया। वहीं थाना मन्सुरपूर पर उ0नि0 धीरेन्द्रपाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त मोनीष पुत्र नाजम निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मन्सूरपुर जनपद मु0नगर को बोपाडा पेट्रोल पम्प से गिरफ्तार किया। वहीं थाना मन्सुरपूर पर उ0नि0 मशकूर अली द्वारा वांछित अभियुक्त जाफिर पुत्र रशीद निवासी सराय रसूलपुर थाना मन्सुरपुर जनपद मु0नगर को शाहपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना खतौली पर उ0नि0 मुकेश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त नरेश पुत्र रतिराम नि0 ग्राम ढाकपुरी थाना खतौली जनपद मु0नगर को मसकन से गिरफ्तार किया। वहीं महिला थाना पर उ0नि0 मैयाद्ीन सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त बालिस्टर पुत्र ब्रहमसिंह निवासी ग्राम व थाना भावनपुर जनपद मेरठ को जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया। वहीं थाना भोपा पर व0उ0नि0 श्री राजकुमार राणा द्वारा वांछित अभियुक्त रोबिन पुत्र रामू उर्फ रामनिवास, अंशुल पुत्र जोगिन्दर नि0गण ग्राम फिरोजपुर थाना भोपा जनपद मु0नगर को अभियुक्तगण के मसकन से गिरफ्तार किया।

 

पुलिस ने कई शातिर दबौचे
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 नरेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्तों राशिद पुत्र आकिल कुरैशी निवासी खुर्जा वाला इमामबाडा मौहल्ला खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर, खालिद पुत्र शरीफ अहमद निवासी बबली का बर्फखाना मौहल्ला खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को चिरागयी मदरसे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राशिद उपरोक्त के कब्जे से 01 तमचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त खालिद उपरोक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया। वहीं थाना सिविल लाइन पर उ0नि0 सुनील नागर द्वारा वॉछित अभियुक्त जौनी उर्फ शुभम पुत्र राकेश नि0 सुनहेडी खडखडी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर को सरवट फाटक के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 चोरी की स्पेलेन्डर मोटर साइकिल बिना नम्बर को बरामद किया।

पूर्व पीएम चौ. चरण सिंह की जयंती मनाई
मुजफ्फरनगर। टाउन हॉल स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की ११८ वी जयंती पर मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभी ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक जिला महामंत्री सचिन सिंघल सुदर्शन बेदी समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया।

 

विभिन्न संगठनों ने मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती8 Min 14 |
मुजफ्फरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की ११८ वीं जयंती के मौके पर आज विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रमों का आयोजन किया। जाट महासभा द्वारा टाउन हाल स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जाट महासभा के साथ-साथ शिवसेना व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके पद चिन्हों पर चलने की सौगंध खाई ।
कार्यक्रम की हवन यज्ञ से शुरुआत की गई । जाट महासभा व अन्य पार्टियों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह अमर रहे के नारों से आकाश गुंजायमान हो उठा। पुण्यतिथि के मौके पर कई संगठनों के लोग पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की टाउन हॉल स्थित मूर्ति पर इकट्ठा हुए और लड्डू बांटकर जयंती मनाई। टाउन हॉल स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की ११८ वी जयंती पर मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला व पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई। लोक दल कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई। राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की ११८ वी जयंती के मौके पर लोक दल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ करके जयंती मनाई वई सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। लोक दल कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के पद चिन्हों पर चलने की कसम खाई कार्यक्रम में लोकदल के जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, कृष्णपाल राठी, ब्रहमसिंह बालियान, पराग चौधरी, अंकित सहरावत, विकास कादियान, सुधीर भारती आदि दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर, रालोद नेताओं ने टाउनहाल स्थित चौ. चरण सिंह की मूर्ति के नीचे दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में एक दिवसीय उपवास भी रखा।

 

किसानों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया10 Min 10 |
मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती व राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जनपद के किसानों को अपने खेतों में उन्नत फसल उगाने पर पुरस्कार वह प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया वहीं कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और सीडीओ आलोक यादव व एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की २१८ वी जयंती के मौके पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित करके की गई वई जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के कदमो पर चलने को किसानों को प्रेरित किया और उनके जीवन परिचय के बारे में सभागार में उपस्थित किसानों को बताया कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया व बिडियो कुकड़ा ब्लॉक सहित दर्जनों किसान सभागार में मौजूद रहे।

 

पुलिस ने पति को सौंपी महिला12 Min 1 1 |
मुजफ्फरनगर। जीआरपी रेलवे थानां पुलिस की मुस्तेदी से बची जान ,एक महिला श्रीमति नीतू पत्नि श्री नीरज कुमार नि० कस्बा मोरना थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर अपने पति से किसी बात पर नाराज होकर मरने की नियत से ट्रेन के इन्तजार में रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर पर घुम रही थी। प्लेटफार्म डियूटी पर मुस्तैद है०का० २२६ पंकज शर्मा, का० २५७३ मनोज कुमार, का० २०० मनीष कुमार व म०का० ०५ शशीबाला द्वारा स्थिति को भांपते हुए युवती से सदव्यवहार कर शालीनतापूर्वक पूछताछ की तो नीतू उपरोक्त ने अपने पति नीरज कुमार से मकान के बटवारे को लेकर झगडा होने के कारण गहरी नाराजगी व्यक्त की। महिला को थाना हाजा लाकर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिला का० ०५ शशीबाला की मौजूदगी में उपरोक्त महिला को निगरानी में थाना हाजा की महिला हेल्प डेस्क में बिठाया गया। महिला से शालीनता पूर्वक उसके पति का मोबाईल नंबर लेकर सम्पर्क कर थाना बुलाया गया। महिला के पति नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि मकान के बटवारे को लेकर झगडा हो गया था जिस कारण नीतू उपरोक्त नाराज होकर घर से चली आयी थी, हम लोग काफी चिन्तित होकर इसको काफी समय से ढूंढ रहे थे। थाना जी०आर०पी० मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा महिला नीतू उपरोक्त को समझा-बुझाकर सकुशल उसके पति व अन्य परिजनो के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनो ने महिला से मिलकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। थाना जी०आर०पी० मुजफ्फरनगर पुलिस कर्मियो की मुस्तैदी, तत्परता व सतर्कता से एक महिला की जान बचायी जा सकी व एक परिवार को अत्यधिक दुखी होने से बचाया जा सका। मौके पर मौजूद परिजन व अन्य लोगो द्वारा थाना जी०आर०पी० मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा किये गये सामाजिक/सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की गयी व आभार व्यक्त किया गया। जी०आर०पी० मुजफ्फरनगर पुलिस कर्मियो के इस सराहनीय कार्य से जनता में जी०आर०पी० के प्रति सकारात्मक सन्देश जाते हुए विश्वास बढा।

 

पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया13 Min 9 |
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका द्वारा चलाए जा रहे रेन बसेरे पहुंची और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां पर ठहरे हुए लोगों से उनका हालचाल जाना और किसी तरह की उन्हें कोई तकलीफ तो नहीं है जानकारी ली तत्पश्चात साथ में मौजूद इंजीनियर अशोक अग्रवाल एवं प्रभा अग्रवाल के साथ उपस्थित लोगों को रेवड़ी मूंगफली एवं चाय का वितरण किया इसके बाद नगर पालिका द्वारा चौराहों पर अलाव के लिए डलवाई जा रही लकड़ियों का निरीक्षण किया की कहीं किसी तरह की लापरवाही तो नहीं बरती जा रही सर्वप्रथम शिव चौक अस्पताल चौराहा मीनाक्षी चौक महावीर चौक खालापार टंकी चौक रोडवेज बस अड्डा स्टेशन एवं अन्य जगहों पर जाकर अलाव का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों से जानकारी ली रोज लकड़िया आ रही है या नहीं लोगों द्वारा बताया गया कि समय से लकड़िया आ जाती हैं पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी जगहों पर मूंगफली रेवड़ी एवं चाय का वितरण किया कई जगहों पर उपस्थित पुलिस के जवानों एवं आम नागरिकों ने पालिका अध्यक्ष के इस कदम की सराहना की इस दौरान एसके बिट्टू भी साथ में मौजूद रहे।

 

कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया
मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी खतौली आशीष प्रताप सिंह मय जनपदीय पुलिस बल,डॉग स्क्वायड व एलआईयू टीम द्वारा जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉड व एलआईयू टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

 

किसान मसीहा को याद किया
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज टाउन हॉल स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की ११८ वी जयंती पर मूर्ति पर माल्यार्पण कर विभिन्न संगठनों के लोगों ने किसान मसीहा को याद किया। आज सुबह से ही टाउन हॉल में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता माल्यार्पण करने पहुंचे। कांग्रेस नेताओ ने भी माल्यार्पण कर चौधरी चरण सिंह को याद किया इसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित उमादत्त शर्मा वह अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया
मंसूरपुर। सोंटा गांव में आज किसानो ने स्व. चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। सांटा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य संजय राठी, अमित राठी, योगेश राठी, पंडित रामदास, शिवकुमार, चहक सिंह, मदन, हरपाल, पवन, गंगाराम, रामू आदि समेत बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस मौके पर दिल्ली में किसानों के आंदोलन का समर्थन जताते हुए इस आंदोलन के दौरान शहीद किसानों के स्मरण में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

 

बड़ा ही रंगीन रहा ये साल क्योंकि हर किसी ने अपना रंग दिखा दिया16 Min 1 |
शुक्रताल। परम पावन-तरण तारिणी में गंगा के तट पर बहने वाली कहानी में, चौथे दिन, एक बहुत ही शांत धारा में, बापू ने कहा कि शुकदेवजी अपनी माता के गर्भ से पैदा हुए थे और कई रूपों में, उपनयन या किसी भी अन्य संस्कार से पहले छोड़ दिए गए थे। जिसे ममता-मोहवश हैयायन व्यास टूटे हुए दिल के साथ खोजने के लिए दौड़े। शुकदेवजी से वृक्ष और लताएँ जवाब देती हैं, कोई कहता है कि वृक्ष क्यों प्रतिक्रिया करता है? जैसे ही वक्ता के होंठ हिलते हैं, वैसे ही गुरबानी-गुरुकृपा। शुक भी हर निर्जीव के दिल में निहित है, इसलिए शुक जवाब देते है। पाँच प्रकार के सुख हैं जैसे कि विश्वानंद, भोगानंद आदि लेकिन साधक के लिए दो प्रकार के सुख हैं-ब्रह्मानंद और परमानंद दोनों के बीच क्या अंतर है? ब्रह्मानंद तब होता है जब कोई साधक ब्रह्म को याद करता है या ब्रह्म उसकी याददाश्त खोलता है और साधु-साधक उसे अनुभव करता है। लेकिन साधु अपने गुरु को याद करता है और अहसास आनंदित होता है। आनंद में गद-गीर नीरा बहै नीरा-ए की स्थिति है।
विद्यानंद क्षणिक सुख है। शुकदेवजी अपनी माता के गर्भ में बारह वर्षों से हैं। यह मानव या वैज्ञानिक तर्क से नहीं मापा जाता है बल्कि बारह वर्ष एक युग माना जाता है। कोई भी जानकार, विद्वान अपने जीवन के अंतिम वर्षों में १२-१२ साल के टुकड़ों को देखकर समझ सकता है कि कितना बदल गया है। रामचरित मानस में, मंत्री-सचिव पात्र बहुत पुराने हैं। रावण आदि के स्वांग में माल्यवंत, जामवंत, सुमंत, जटायु, संपति, ब्रह्मा आदि।
शुक का निर्णय गर्भ से बाहर नहीं आने का था जब तक कि परम सही पक्ष पर नहीं था। बापू ने कहा कि भगवद गीता में लोगों के बीच आध्यात्मिक संचार होता है। शारीरिक या मानसिक रूप से आपका बुद्धपुरुष के साथ जुड़ाव, यह वही भावना देगा। गीताजी कहती हैं कि संघ काम पैदा करता है और काम क्रोध पैदा करता है लेकिन फकीरों की संगति से राम चमकते हैं। एक सत्संग में, समय स्थिर हो जाता है, समय सारणी नहीं। समय रुक जाता है।
लक्ष्मण धर्म है, शत्रुघ्न का अर्थ है। यह समझने के लिए कि रामतो स्वयं मोक्ष हैं लेकिन भरत काम करते हैं, थोड़ा गुरु की कृपा चाहिए।
जहाँ हृदय ब्रह्म का अनुसरण करता है वही ब्रह्मानन्द है जो थोड़ा कठोर है लेकिन परमानन्द तीसरा प्रेम है। वास्तव में वैष्णववाद हमें आनंद देना चाहता है। हम प्यार के शिकार हैं। ब्रह्मानंद को योगियों को दे दो। ब्रह्मानंद संघ से मुक्त है लेकिन आनंद में संबंध है। सूफियों ने उसे मरहम लगाने वाला कहा। ब्रह्मानंद सुनकर मन भर सकता है, लेकिन परमानंद खुद को नष्ट कर लेता है।

 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री डा संजीव बालियान के आवास पर पहुंच कर प्रदर्शन की घोषणा की 17 Min 1 |
मुजफ्फरनगर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज केंद्रीय राज्यमंत्री डा संजीव बालियान के आवास पर पहुंच कर प्रदर्शन की घोषणा की थी। इससे पूर्व ही पार्टी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। प्रदेश सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस के रूप में आंदोलित किसानों के समर्थन में सोई हुई सरकार को जगाने के लिए शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में ताली और थाली बजाकर केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद संजीव बालियान के आवास पर विरोध प्रर्दशन का कार्यक्रम था। जिसमें आज सुबह ही कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के अतिरिक्त पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी सभासद, शहर सचिव सगीर मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जनता इण्टर कॉलेज भोपा में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में भारत रत्न माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को विधालय की तरफ से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विधालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए विधालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार जी ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न माननीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी हम सब के आदर्श हैं। भारतीय संस्कृति के संवर्द्धन एवं भारतीय परम्पराओं को आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।आज वें हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके विचार भारतीय जनमानस में युग युगांतर तक चिरस्मरणीय रहेंगे। भारत देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। प्रधानमंत्री काल में उन्होंने अनेक उपलब्धियां हासिल कर देशवासियों का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया। कहा जाए तो वास्तव में वे एक आदर्श पुरुष, सहृदय कवि, प्रखर राजनीतिज्ञय एवं कुशल योजनाकर्ता थे। उनके विचार आज भी भारतीय जनमानस में नवीन ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। इससे पूर्व विधालय छात्रों द्वारा व्यक्ति के जीवन में धर्म एवं राष्ट्र की भूमिका,नया युग नयी चुनौतियां रोजगार की नयी सम्भावनाए एवं मिशन शक्ति की सफलता के विभिन्न आयाम विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में कु मन्तशा,कु कनीज सुगरा,पिरयांशु चावला ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं सीनियर वर्ग में कु बुलबुल,कु काजल, कु अंजलि क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विधालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

भारतीय किसान यूनियन तोमर में अनेकों कार्यकर्ता शामिल18 Min 1 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की एक सभा रामपुर तिराहे कार्यालय पर हुई जहां महीपाल तोमर ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ भाकियू (तोमर) में शामिल हुए और भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव (तोमर) ने महीपाल तोमर को जनपद बिजनौर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया सभा में मौजूद सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को चौधरी संजीव (तोमर) ने की २५ दिसंबर को दिल्ली कूच करने की अपील चौधरी संजीव (तोमर) ने कहा कि आज २६ दिन से दिल्ली में लगातार आंदोलन चल रहै है लेकिन अभी तक मोदी सरकार के कान पर जूं भी नही रेग रही है और ईस हाडकापंती ठंड में हमारे किसान शहीद हो गये है और आने वाले समय में ये आंदोलन का इतिहास काले शब्दो में लिखा जाऐगा ईस आंदोलन में सरकार और किसान के आपस में सींग फंस गये है ना ही तो किसान पीछे हट रहे है और ना ही सरकार ये तीनों कानून सरकार जबंर दस्ती किसानों पर अपने कानून थोप रही है इस कानून को लेकर के पूरे भारतीय किसान यूनियन तोमर में और देश के किसान में भारी रोष है और भाकियू (तोमर) के सभी पद अधिकारी को आदेश दे दिया गया है कि महीनों का राशन रजाई गद्दे लेकर दि ल्ली कूच करेंगे । इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता चंद्र बीर मोहम्मद खालिक विशाल बालियान अखिलेश चौधरी जमीर अहमद शहजाद मलिक समर सिंह निखिल चौधरी राजेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहै।

 

 

नकदी सहित जुआरी पकडा
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पर उ0नि0 शैलेन्द्र सोलंकी द्वारा अभियुक्त दीपक पुत्र हरपाल निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मु0नगर को मौहल्ला मल्लूपुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सट्टा व 18 हजार रूपए नकद बरामद किये।
मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पर उ0नि0 योगेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त जाहिद पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला आलमनगर कस्बा व थाना चरथावल जनपद मु0नगर को लडवा रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 4 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त चूर्ण को बरामद किया।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की एक बैठक का आयोजन अग्रवाल मार्केट में किया गया !अभिजीत पराशर जिलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई और संचालन अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष जी ने किया! प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अभिजीत पराशर ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन और उनके साथ उनकी पूरी टीम ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की!बैठक में मुख्य रूप इलम सिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ,अभिजीत पराशर जिलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी, अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी,जाहिद प्रमुख महासचिव, सुशील कुमार जिला सचिव, सुनील विधानसभा अध्यक्ष, अरुण, रजत रजनीश शर्मा ,आशीष ,अमित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु कैम्प का आयोजन किया19 Min |
मुजफ्फरनगर। विकास खंड मोरना ग्राम फ़िरोज़पुर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, मिशन शक्ति अभियान एवं गंगा महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जागरुकता के कार्यक्रम/गतिविधियां आयोजित किये गये। कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य जांच एवं हिमोग्लोबिन की जांच भी की गयी। नुक्कड नाटक के माध्यम से महिला एवं बाल संबंधी विभिन्न मुद्दो के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में निवासरत बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया एवं ग्राम पंचायत में नवजात बालिकाओं को पोषण सामग्री एवं बेबी किट का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत में बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, ग्राम पंचायत में गुड्डी-गुड्डा बोर्ड की स्थापना की गयी। विभिन प्रकार के महिला/बालिका मुद्दां एवं कानूनों के प्रति जागरुकता/क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया किया गया, जिसमें विभिन्न कानूनी प्राविधानों एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण/स्टीकर लगाने का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत में बेटियों के नाम पर १० घरों के द्वार पर नेम प्लेट लगाकर ग्रामवासियों को इसके लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत बालिका सुरक्षा को बढावा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन भी हुआ। उपरोक्तानुसार आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोविड-१९ कोरोना संबंधी गाइडलाईन/दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में तथा ग्रामीण समस्याओं पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान , महिला कल्याण अधिकारी श्री मति शिवांगी बालियान, जिला समन्वयक श्रीमती रेणु सिंह, श्री शिवम डॉक्टर ज्योति , ए एन घ्म श्रीमती पूजा, वन स्टॉप सेंटर से श्रीमती सुषमा ,स्टाफ़ नर्स, जिला बाल संरक्षण इकाई से श्री संजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 5 =