समाचार
मुजफ्फरनगर में रास्ते के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, दूसरे की हालत गंभीर
मुजफ्फरनगर/तितावी। आपसी विवाद मे हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। इस झगडे मे चली गोली से एक युवक की मौत हो गई तथा कुछ लोग घायल हो गए। दो पक्षो के बीच झगडे व गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव खेडी दुदाधारी मे रास्ता विवाद मे हुई आपसी कहासुनी के बीच मारपीट शुरू हो गई। बताया जाता है कि इस दौरान चली गोली से करीब 22 वर्षीय अर्जुन पुत्र देवेन्द्र देशवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। तथा कुछ अन्य लोग भी मारपीट के दौरान घायल हो गए। गांव मे झगडे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के साथ सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां डाक्टरो ने गंभीर रूप से घायल अर्जुन पुत्र देवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। युवक अर्जुन की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। तथा गुस्साये परिजनो ने जिला अस्पताल मे हंगामे का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियो ने गुस्साये परिजनो को किसी प्रकार समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया। एसपी देहात नेपाल सिह व सीओ फुगाना ने परिजनो से बातचीत की। इसी बीच एसएसपी अभिषेक यादव भी जिला अस्पताल पहुंच गए व मृतक के परिजनो को शान्त कराते हुए आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी तथा आरोपियो को किसी भी सूरत मे बख्शा नही जाएगा। इस दौरान जिला चिकित्सालय में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम् के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जिला अस्पताल के पश्चात एसएसपी अभिषेक यादव तितावी क्षेत्र के गांव खेडी दूधाधारी पहुंचे तथा पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने इस दौरान मृतक के परिजनो से भी बातचीत की । बताया जाता है कि इस हादसे मे मृतक अर्जुन का भाई भी घायल हुआ है। चर्चा रही कि मौजूद गांव प्रधान व उसके बेटो ने नाली विवाद मे झगडा किया है। जबकि पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
16 बीघा भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई पर आभार जताया
मुजफ्फरनगर । शहर में मेरठ रोड पर वैश्य समाज की सतियान की करीब १६ बीघा भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई संपन्न होने पर वैश्य समाज ने प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल का आभार जताया है। ढाई दशक बाद पूर्व बसपा सांसद कादिर राना, पूर्व विधायक नूरसलीम राना, पूर्व विधायक शाहनवाज राना आदि का राना हाउस में निवास के पास स्थित इस भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि राजस्व रिकार्ड में खसरा नंबर १४५० में तालाब व सती वैश्यान की जमीन दर्ज है तथा खसरा नंबर १४५१ में दस मीटर चौड़ा रास्ता दर्ज है। तालाब की जमीन को फसली वर्ष १३५९ में चकबंदी के दौरान सती वैश्यान की जमीन में दर्ज किया गया था। राना परिवार ने अपनी कोठी के रास्ते के लिए जीटी रोड से सूजडू जाने वाले डेढ़ सौ मीटर मार्ग पर कब्जा करके तालाब साइड में दीवार कर रास्ता बंद कर रखा था। इसके साथ ही सती वैश्यान की ६२० मीटर जमीन पर भी अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम ने बताया कि शनिवार को सती वैश्यान की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है। इससे पहले तालाब के पास की दीवार को तुड़वा कर और पेड़ कटवा कर सुजडू को जाने वाले रास्ते को भी खुलवा दिया है। इस कार्रवाई के दौरान कानूनगो रामनारायण, लेखपाल शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि करीब ढाई दशक से यह कब्जा था। मेरठ रोड पर सती वैश्यान की करीब १६ बीघा जमीन राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, जिसमें तालाब भी है। खाली पड़ी इस जमीन पर कब्जा होने की शिकायत कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को मिली थी, जिस पर उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने को कहा था। सती वैश्यान की भूमि कब्जा मुक्त कराने पर वैश्य कुटुम्ब ने किया मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को आभार व्यक्त, पूर्व में संग़ठन द्वारा कई बार खाली कराने की मांग की गई थी। प्रदेश में वैश्य समाज की प्रमुख संस्था श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति (रजि.) ने गत दिवस मेरठ रोड स्थित सती वैश्यान की भूमि को प्रशाशनिक कार्यवाही द्वारा मुक्त किये जाने पर जनपद के प्रत्येक वैश्य को बधाई दी । ये भूमि लगभग २५ साल से कुछ सशक्त हातो में कब्जे में थी । ज़िला अध्यक्ष व भाजपा नेता पवन सिंघल ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल को आभार दिया । वैश्य कुटुम्ब द्वारा इसके लिए हर संभव सहयोग का आस्वाशन दिया गया था । ज्ञात रहे मंत्री कपिलदेव ने मुख्यमंत्री को गत दिनों इससे अवगत कराया था । सभी पदाधिकारियों ने महावीर चौक कार्यालय पर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी । खुशी कार्यक्रम में महामंत्री नरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष डॉ. सुधीर कंसल, सौरभ मित्तल, अंकुर जैन, आदित्य जैन, हर्ष गोयल, रोहित गुप्ता, काशिश गोयल, शुभम तायल, स्पर्श गोयल, आदित्य अग्रवाल, नेहा गोयल, नवनीत गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
मुजफ्फरनगरः भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे का कोरोना से निधन
मुजफ्फरनगर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी के युवा पुत्र के आकस्मिक निधन से जनपद मे शोक की लहर छा गई। विभिन्न राजनेतिक,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। एसडी कॉलेज मार्किट के पदाधिकारियो ने दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धाजलि अर्पित की।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी के बेटे का बीते दिन बीमारी के कारण गाजियाबाद मे उपचार के दौरान निधन हो गया था। इस दुखद खबर से जनपद मे शोक की लहर दौड गई। अनेक गणमान्य लोगो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। आज एसडी कॉलेज मार्किट के पदाधिकारियो ने दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धाजलि दी। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक कंसल,अनिल कंसल,सहित अनेक पदाधिकारी व मार्किट के व्यापारी मौजूद रहे।
एसएसपी नई मन्डी कोतवाली का औचक निरीक्षण 
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने नई मन्डी कोतवाली का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आज दोपहर के वक्त नई मन्डी कोतवाली पहुंचे एसएसपी ने नई मन्डी कोतवाली के कार्यालय,महिला हैल्प डेस्क,बैरक,हवालात,मालगृह एवं थाना परिसर का निरीक्षण किया। एसएसपी अभिषेक यादव ने इस दौरान थाने पर नियुक्त सभी अधिकारियो व पुलिस कर्मचारीगण से वार्ता की और उनकी समस्याओं को जाना। उन्होने निरीक्षण के दौरान मिली कमियो को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ नई मन्डी धनंजय कुश्वाहा व इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली योगेश शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
नोडल अधिकारी कंचन वर्मा द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में कोविड-१९ वैक्सीन कोल्ड चैन स्टोर का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जनपद में शासन द्वारा भेजी गई नोडल अधिकारी कंचन वर्मा द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में कोविड-१९ वैक्सीन कोल्ड चैन स्टोर का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से कोल्ड चौन स्टोर के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। जनपद मुजफ्फरनगर की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा आज अपने जनपद के दौरे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर में बन रहे कोविड-१९ वैक्सीन कोल्ड चैन स्टोर की व्यवस्थाओं को देखा अधिकारी यहां जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ पहुंची थी यहां उनको अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने कोल्ड चौन कोविड-१९ वैक्सीन स्टोर के बारे में विस्तार से टीकाकरण की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। नोडल अधिकारी को उन्होंने बताया कि कोविड-१९ वैक्सीनेशन हेतु नया कोल्ड चौन स्टोर ५०० स्क्वायर फीट में बनकर तैयार है शासन से तीन नए आईएलआर रेफ्रिजरेटर ४२५ लीटर के प्रथम चरण के प्राप्त हो चुके हैं उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में १२००० हेल्थ केयर स्टाफ का टीकाकरण होना है। जिसकी कोविड-१९ पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जा चुका है।कोविड-१९ हेतु सभी वैक्सीनेटर की ट्रेनिंग पूरी कर ली गई है। कोविड-१९ सीरीज ०.५ एम एल प्राप्त हो गई है जिन्हें विकासखंड स्तर तक वितरित भी कर दिया गया है। डॉ एस० के ०अग्रवाल ने नोडल अधिकारी कंचन वर्मा को बताया कि प्राप्त आई एल आर को कंपनी इंजीनियर द्वारा जल्दी इंस्टालेशन कर दिया जाएगा। उन्होंने नोडल अधिकारी को बताया कि द्वितीय चरण (सेकंड फेज) में तीन और आईएलआर प्राप्त हो जाएंगे। उन्होनै बताया कि प्रथम फेज में हेल्थ केयर वर्कर के टीकाकरण जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सक हेल्थ वर्कर सहित, आशा, ए एन एम आंगनबाड़ी कार्यकत्री हेतु १२० सत्रों की कार्य योजना तैयार की जा रही है जिसमें प्रतिदिन ४० सत्र पर टीकाकरण किया जाएगा प्रत्येक सत्र पर १०० लाभार्थी का टीकाकरण किया जाएगा। नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की कोल्ड स्टोर व वैक्सीनेशन हेतु की जा रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया इस दौरान नोडल अधिकारी कंचन वर्मा के साथ सीडीओ आलोक यादव ,एडीएम अमित कुमार सिंह व अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। जिले की नोडल अधिकारी प्रभारी कंचन वर्मा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां पर उनका जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक कुमार यादव सीडीओ आलोक यादव व एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने फूल देकर स्वागत किया इसके बाद नोडल अधिकारी कचहरी परिसर में बने लोकवाणी सभागार में शासन से नामित नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सहित जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। नोडल अधिकारी कंचन वर्मा के द्वारा अधिकारियों को आदेश दिए कि वह धान की फसल की खरीदारी के लिए बनाए गए क्रय केंद्र पर जाकर निरीक्षण करें एवं किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का तुरंत ही निस्तारण करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश है कि धान की फसल की बिक्री को लेकर किसी भी तरह की किसानों को समस्याएं नहीं आनी चाहिए। बैठक में नोडल अधिकारी कंचन वर्मा,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी डीके द्विवेदी, डिप्टी डायरेक्टर कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया, एसडीएम सदर दीपक कुमार,एसडीएम खतौली इंद्र कुमार द्विवेदी,एसडीएम कमलजीत कौर सहित जनपद के एफसीसीआई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
चौकी प्रभारी लाईन हाजिर
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने जनता से दुर्व्यवहार करने वाले एक चौकी प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिया है। थाना पुरकाजी में तैनात कस्बा पुरकाजी चौकी प्रभारी लेखराज सिंह को जनता से व्यवहार ठीक न होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज देर रात्रि में लाईन हाजिर कर दिया है। एसएसपी की कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।
नोडल अधिकारी नियुक्त ़
मुजफ्फरनगर। एडीजी विजय कुमार मौर्य जनपद के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। शासन द्वारा प्रदेश मे कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के उददेश्य से प्रत्येक जनपद मे नौडल अधिकारी बनाए गए हैं। इसी संदर्भ मे शासन द्वारा सीनियर आईपीएस विजय कुमार मौर्य को जनपद मुजफ्फरनगर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अवैध हथियार सहित कई गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 नरेन्द्र सिंह द्वारा अभि0 सावन उर्फ गुडडू पुत्र ऋषिपाल सिंह नि0 करवाडा बघरा थाना तितावी मु0नगर को गहराबाग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया।इसके अलावा थाना खतौली पर उ0नि0 राधेश्याम यादव द्वारा वांछित अभि0 सावेज पुत्र तौफीक नि0 मौ0 लाल मौहम्मद थाना खतौली मु0नगर को रोडवेज बस अडडे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं थाना भोपा पर उ0नि0 संजय कुमार राणा द्वारा वांछित अभि0 नसीम उर्फ टाडिया पुत्र अनीस नि0 ग्राम सीकरी थाना भोपा मु0नगर को जंगल ग्राम सिकन्दरपुर से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मीरापुर पर उ0नि0 अमरपाल शर्मा द्वारा अभि0 आसिफ उर्फ राणा पुत्र शेर अली नि0 किथौडा थाना मीरापुर मु0नगर को ग्राम कुतुबपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।
मुजफ्फरनगर। थाना सिखेडा पर उ0नि0 अमरपाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सुभाष पुत्र रामचरण नि0 बमोति खेर अलीगढ को जानसठ रोड फ्लाई ओवर से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना पुरकाजी पर उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त अनवर, शमशाद पुत्रगण जाकिर नि0गण सुवाहेडी थाना पुरकाजी मु0नगर को पीपलवाला चौराहा ग्राम सुवाहेडी से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना शाहपुर पर उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त ललित पुत्र विनोद त्यागी नि0 ग्राम निरमानी थाना शाहपुर मु0नगर को हरसौली कांटा से गिरफ्तार किया गया।
मुठभेड के दौरान दो गौतस्कर गिरफ्तार
बुढाना। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत बुढाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के दौरान दो गौतस्करो को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी एम.एस.गिल के निर्देशन मे पुलिस ने परसौली पुलिया के समीप मुठभेड के दौरान आरोपी मंगू व नाजर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि ये दोनो आरोपी 2 साल की बछिया को कटान के लिए ले जा रहे थे।
व्यापारी आपस में भिडे
मुजफ्फरनगर। सदर बाजार में रेडीमेड व्यापारियों में दीवार के विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक व्यापारी ने दूसरा व्यापारी को घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित रेडीमेड मार्केट में रेडीमेड के व्यापारियों में विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। जिसमें एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी को घायल कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस की ११२ को दी गई। मौके पर पहुंचे ११२ की गाड़ी ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया तथा आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की।
सीओ ने किया खतौली कोतवाली का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। क्षेत्राधिकारी खतौली आशीष प्रताप सिंह द्वारा थाना खतौली में अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया, सिपाहियों से लेकर उप निरीक्षक तक बलवा ड्रिल,शस्त्र निरीक्षण, बीट बुक तथा पंचायती चुनाव से संबंधित सभी बिंदुओं पर क्षेत्राधिकारी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश, अर्ध वार्षिक निरीक्षण के दौरान गार्द टीम को एवं उप निरीक्षक कस्बा खतौली राधेश्याम यादव को क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया पुरस्कृत, अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर एचएन सिंह सहित तमाम थाना पुलिस बल रहा तैनात।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मेरा शहर मेरा सम्मान व मॉडलिंग शो का आयोजन
मुजफ्फरनगर। सृजन व न्यू इंडिया वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गुप्ता रिजोर्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम मेरा शहर मेरा सम्मान व मॉडलिंग शो का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बाहर से आए निर्णायक मंडल में रश्मि अरोरा, सार्थक चौधरी व सपना सिंघल ने मॉडल्स की प्रतिभा का लोहा माना। साथ ही मेरा शहर मेरे सम्मान में मुजफ्फरनगर के उन लोगों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में उत्तम कार्य किया व मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया। जिसमें सिद्धार्थ शर्मा, डॉक्टर एके त्यागी, शिव सेना जिलाध्यक्ष बिट्टू, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अंकुर सैनी व मुकुल दुआ आदि शामिल थे। शो में सुमित रोहल, अरविंद गुप्ता, मोंटी धीमान, संदीप जैन, काव्या शर्मा, अंकित गुप्ता, डॉक्टर प्रवेश, अजय भार्गव व अश्वनी शर्मा मौजूद रहे। मॉडलिंग शो में विजेता के रूप में मॉडल शिवम व जन्नत ज्योति सिंह राजपूत नंबर एक पर रहे जबकि स्फूर्ति, सांची, विभांशु, मनप्रीत, सुजीत, शिवानी, अभिषेक व तौकीर ने भी पार्टिसिपेट किया। शो में फिल्म आत्मनिर्भर की हीरोइन माणि गौतम ने भी पार्टिसिपेट कर सभी का मन मोह लिया। मॉडलिंग शो को सफल बनाने में मोहित महेन्दियान, राधिका, अभिषेक शर्मा, स्तुति, अनंत, हिमांशु, अक्षय व गुलशन रहे।

