News
खबरें अब तक...

समाचार

मुजफ्फरनगरः राज्यमंत्री विजय कश्यप का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार9 Min 7 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप का पूरे राजकीय सम्मान के साथ सहारनपुर के नानौता स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर कोरोना-19 प्रोटोकॉल का विशेष ख्याल रखा गया।
बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सहारनपुर के नानौता स्थित श्मशान घाट में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए प्रदेश के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप का भारी गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के मुताबिक किए गए अंतिम संस्कार में उनके भाई अजय कश्यप ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, मुजफ्फरनगर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, खतौली विधायक विक्रम सैनी समेत उत्तर प्रदेश के कई सांसद और विधायक मौजूद रहे। राज्य मंत्री विजय कश्यप के निधन पर समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है और प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में भी मुख्यमंत्री समेत अन्य सभी मंत्रियों द्वारा राज्य मंत्री विजय कश्यप के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री चरथावल विधायक विजय कश्यप का बीते दिन की देर रात गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत राज्यमंत्री को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 2 सप्ताह से उनका उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा तमाम कोशिशें की गई। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

 

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से

 

डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया1 Min 9 |
मुजफ्फरनगर। जिला सूचना अधिकारी श्री अनमोल त्यागी के अनुसार गत दिवस जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो का भ्रमण व निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसौली, पुरकाजी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलौदा का निरीक्षपण कर आवश्यक दिशा निर्द्रेश दिये। साथ ही निगरानी समिति के सदस्यों व डोर टू डोर सर्वे कर रही टीम के साथ संवाद भी किया। उनहोने कहा कि जांच के समय मॉस्क व गल्बस का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाये। उन्होने निरीक्षण कर सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिये कि गावं गाव ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की जाये। उन्होने कहा कि इसके लिए गांव में एक कमेटी का गठन किया जाये ताकि किसी भी प्रकारी की कोई दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने बताया कि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसौली में ०५ आक्सीजन कन्सनट्रेटर उपलब्ध कराये गये है और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलौदा में ७ ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर व १३ आक्सीजन सिलेडर सहित २५ बेड की उपलब्धता कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई है। जनपद में आक्सीजन की कोई कमी नही है। उन्होने सम्बन्घित अधिकारियों व चिकित्सकों को निर्देश दिये कि घर घर जाकर जांच कर रही टीम को प्रत्येक संसाधन जैसे मास्क, सैनेटाईजर, गलब्स, किट, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाये। उन्होने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-१९ रोग के प्रति सजगता, संभावित रोगियों के चिन्हीकरण तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच एवं आवश्यकता अनुसार औषधि वितरण किया जाये। जन सामान्य को जागरूक करने के साथ कोविड-१९ रोग के निकटवर्ती जांच एवं उपचार केंद्रों के विषय में जानकारी देंगे इसके साथ ही ऐसे लक्षण युक्त व्यक्तियों जिन्हें बुखार,खांसी इत्यादि के साथ सांस फूलने जैसे लक्षण प्रकट हो रहे हैं परंतु जिनकी अभी तक जांच नहीं हुई है तथा वे अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर जाने में सक्षम भी नहीं है या अकेले रहने वाले वृद्ध व्यक्ति ,ऐसे लोगों को वह टीम घर पर ही जाकर दवाइयों का वितरण करेगी। इस अवसर पर सम्बन्धित एसडीएम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

हादसे में बाईक सवार की मौत
चरथावल। सडक हादसे मे बाईक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नि इस हादसे मे घायल हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार थानाभवन क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मवासी निवासी वसीम अपनी पत्नि के साथ बाईक द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्लरपुर कछौली मे रिश्तेदारी मे जा रहा था कि बाईक सवार ये दोनो पति पत्नि जैसे ही दधेडू पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव दधेडू खुर्द मे कल्लरपुर कछौली मार्ग पर पहुंचे कि इसी बीच इनसे आगे चल रही घोडा बग्गी की चपेट मे आ जाने से ये दोनो पति-पत्नि घायल हो गए। बताया जाता है कि गंभीर चोट आने के कारण वसीम की मौके पर ही मौत हो गई। तथा उसकी पत्नि इस हादसे मे घायल हो गई। इस दौरान मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इसी बीच दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी 2212 के सिपाही राहुल,धर्मेन्द्र और निशान्त मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए चरथावल सीएचसी भिजवाया। वहीं दूसरी और चरथावल पुलिस ने मृतक के परिजनो को इस हादसे की जानकारी दी। वसीम की मौत की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजन तथा ग्रामीण कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस हादसे से ग्रामीणो मे शोक छा गया।

 

गाडी अनियन्त्रित होकर पलटी
मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा मार्ग पर तेजगति के साथ आ रही गाडी अनियन्त्रित होकर अचानक पलट गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे किसी को कोई गंभीर चोट नही लगी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल गाडी चालक व परिचालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इस दौरान कुछ अन्य ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित रहे। पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से पलटी पडी गाडी को सीधा करवाया तथा सडक से हटाकर किनारे पर खडा कराया।

 

गन्ने की पेराई करके सत्र 2020-21 सम्पन्न किया
मुजफ्फरनगर। इंडियन पोटाश लिमिटेड, शुगर मिल रोहानाकलां में 19 मई को प्रातः 4.20 बजे निर्धारित लक्ष्य 33 लाख कुं. के सापेक्ष 33.14 लाख कुं. गन्ने की पेराई करके सत्र 2020-21 सम्पन्न किया। इकाई द्वारा किसानें को 25 मार्च 2021 तक 80 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान रू 7954.40 लाख किया जा चुका है। सत्र समापन के अवसर पर लोकेश कुमार प्रधान प्रबंधाक, राकेश कुमार प्रबंधक मानव संसाधन/विधि, नरेश कुमार मलिक विभागाध्यक्ष गन्ना, नवनीत कुमार विभागाध्यक्ष अभि, एके चर्तुवेदी, विभागाध्यक्ष लेखा, पंकज कुमार बालियान उप मुख्य रसायनयज्ञ एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक लोकेश कुमार ने सीजन को सुचारू रूप से चलाने में किसान भाईयों के सहयोग के लिए धन्यवद दिया और बताया कि आईपीए मद्वारा कृषकों को लम्विड खाद टैंकर के द्वारा मुफ्त उपलब्ध करायी जा रही है कोई भा किसान आकर ले सकता है। काफी किसान भाई इसका उपयेग भी कर चुके है। साथ ही कोविड 19 महामारी में प्रदेश में आक्सीजन की समस्या को देखते हुए आईपीएल द्वारा तीन आक्सीजन प्लांट देवरिया, गोरखपुर, बस्ती में लगाये गये है तथा बहराइच में आक्सीजन प्लांट निर्माणाधीन है। रोहानाकलां में एथनाल प्लांट से भी आक्सीजन बनाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

 

निजी चिकित्सालय के प्रबंधक एवं चिकित्सक निर्धारित दरों से अधिक भुगतान ना लेंः सीएमओ4 Min 8 |
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार एवं सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के अध्यक्षता में कोविड-१९ निजी चिकित्सालय के प्रबंधक एवं चिकित्सकों के साथ बैठक की गई।
बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में कोविड-१९ के इलाज हेतु ४ चिकित्सालय कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायतें आ रही थी की चिकित्सालयों में संचालकों एवं चिकित्सकों के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक भुगतान मरीजों से लिया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के साथ बैठक कर चिकित्सालय संचालकों एवं चिकित्सकों को चेतावनी देते हुए कहा कि शासन द्वारा कोविड-१९ निजी चिकित्सालयों को इलाज करने के लिए दरें निर्धारित है,उन्होंने बताया कि कोई भी निजी चिकित्सालय निर्धारित दरों से अतिरिक्त नर्सिंग केयर,मॉनिटरिंग, विजिट आदि के नाम पर पृथक से अधिक शुल्क नहीं ले सकते हैं जो एपिडेमिक डिजीज एक्ट १८९७ तथा उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-१९ विनियमावली २०२० के अंतर्गत दंडनीय है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालय हेतु निर्धारित शुल्क सभी सुविधाओं को सम्मिलित करते हुए एक पैकेज है इस पैकेज में कोविड-१९ प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार प्रदान किए जाने के लिए बेड, भोजन तथा अन्य सुविधाएं जैसे नर्सिंग केयर, मॉनिटरिंग, इमेजिंग सहित अन्य आवश्यक जांचे,विजिट ,कंसल्ट ,चिकित्सक परीक्षण आदि की सुविधाएं सम्मिलित है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड-१९ निजी चिकित्सालय के संबंध में आ रही शिकायतों के मध्यनजर जनपद के चारों निजी चिकित्सालय इवान हॉस्पिटल भोपा रोड, भारत हॉस्पिटल रुड़की रोड हार्ट केयर इमरजेंसी सेंटर टाउन हॉल व डिवाइन हॉस्पिटल रुड़की रोड को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। आज की बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके सिंह, हार्ट केयर इमरजेंसी सेंटर से डॉ एम०एल० गर्ग, भारत हॉस्पिटल से श्री रविश आलम, डिवाइन हॉस्पिटल से डॉक्टर अतुल कुमार तथा तथा इवान हॉस्पिटल से मैनेजर ममता उपस्थित रही।

 

सपा जिलाध्यक्ष ने श्मशान घाट व कब्रिस्तान में नियमित सफाई व सेनेटाइजेशन की रखी मांग
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लगातार म्रत्यु का आंकड़ा बढ़ा हुआ है। व्यवस्था पर भरोसा न होने से सरकारी आंकड़ों से कंही अधिक बिना जांच कराए ही घरों व मोहल्लों में इलाज कराते हुए लोग कोरोना से मर रहे हैं। कोरोना से अस्पतालों व मोहल्लों में म्रत्यु का शिकार लोग अंत्येष्टि हेतु शमशान घाट ले जाते हुए मृतको के कपड़े आदि ले जाने के बाद भय के कारण शमशान घाट पर छोड़ने पर वंही पड़े रहते है जिसके चलते अंत्येष्ठि में साथ जा रहे लोग भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।तथा कब्रिस्तानों पर भी जनाजे में शामिल लोगों के लगातार जाने से कब्रिस्तानों पर भी सफाई व सेनेटाइजेशन कराना बहुत आवश्यक है। प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय को इस ओर ध्यान देकर श्मशान घाटों व कब्रिस्तानों पर नियमित सफाई व सेनेटाइजेशन कराकर कोरोना संक्रमण को रोकना चाहिए। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि प्रत्येक गांव व मोहल्लों में कोरोना से संक्रमित लोगो की पहचान व उचित इलाज के लिए जमीनी स्तर पर सटीक अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण व बढ़ती मौतों पर अंकुश लगाने की जरूरत है।

 

अधिवक्ता के निधन से शोक
मुजफ्फरनगर। अधिवक्ता के निधन से परिजनो एवं जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन से जुडे अधिवक्ताओ मे शोक छा गया। जानकारी के अनुसार छपार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बरला निवासी अधिवक्ता के.डी.त्यागी पिछले कुछ दिनो से काफी बीमार चल रहे थे। बिमारी के चलते उनका निधन हो गया। वरिष्ठ अधिवक्ता के.डी.त्यागी के आकस्मिक निधन से जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन से जुडे अधिक्ताओ मे शोक छा गया।

 

सब इंस्पैक्टर हरिराज शाहपुर कस्बा इंचार्ज
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने सब इंस्पैक्टर हरिराज को बुढाना से शाहपुर कस्बा इंचार्ज बनाया गया है। वहीं दूसरी और एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते थाना प्रभारी शाहपुर संजीव कुमार की मौजूदगी मे कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने इस दौरान बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगो को जमकर हडकाया तथा मास्क लगाने व सैनेटाइज करने की नसीहत दी है।

 

युवक की मौत से छाया शोक
मुजफ्फरनगर। नगर के मौहल्ला रामपुरी निवासी विरेश त्यागी पुत्र धर्मपाल त्यागी का बुखार चलते निधन हो गया। बताया जाता है कि मूलरूप से छपार क्षेत्र के गांव रई के निवासी थे। युवक विरेश त्यागी के निधन से परिजनो व मौहल्लावासियो मे शोक छा गया।

सफाई अभियान चलाया5 Min 7 |
मुजफ्फरनगर। इंदिरा कॉलोनी में नगर पालिका की सभासद पूनम शर्मा के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट जोन के १२ दिन होने पर जबरदस्त सफाई अभियान चलाया जहां पर सफाई कर्मियों के द्वारा नाली सड़कें इत्यादि को साफ किया और पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया आपको बता दें कि इंदिरा कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं जिला प्रशासन के द्वारा १४ दिन के लिए गलियों को बलिया से सील कर दिया गया था और लोगों को अवगत कराया गया था कि कोई भी कंटेनमेंट जोन मैं ना घूमें और ना ही अपने घरों से निकले जैसे ही आज १२ दिन होने पर नगरपालिका के वार्ड ३१ की सभासद पूनम शर्मा के द्वारा सफाई कर्मियों के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चलाया जहां पर सफाई कर्मियों के द्वारा नालियों की सफाई की और सड़कों पर झाड़ू मार कर सफाई की और कूड़े को उठाया गया उसके बाद नगरपालिका की टीम के द्वारा सभी घरों को सैनिटाइजर किया।

 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदेशा मलिक की कोरोना वायरस से दुखद मौत
मुजफ्फरनगर। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुदेश मलिक के निधन से जनपद मे शोक की लहर दौड गई। विभिन्न राजनैतिक दलो के राजनीतिज्ञ,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियो एवं गणमान्य लोगो ने शोक संतप्त परिजनो के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
राष्ट्रीय लोकल से पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन तरसपाल मलिक की धर्मपत्नि श्रीमति सुदेश मलिक पिछले कुछ दिनो से काफी बीमार चल रही थी। तथा पिछले करीब एक सप्ताह से मेरठ के एक निजी अस्पताल मे भर्ती थी। कि बीती रात उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुदेशा मलिक के निधन से जनपद मे शोक छा गया। हालाकि सुदेशा मलिक का नगर की जाट कालोनी मे भी मकान है। परन्तु पिछले कुछ समय से वे शामली जनपद मे अपने गांव सुन्ना मे ही रह रही थी। श्रीमति सुदेशा मलिक के आकस्मिक निधन से जनपद मे शोक छा गया। आज दोपहर के वक्त गांव सुन्ना के शमशान घाट में कोरोना प्रोटोकॉल के दौरान उनका अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व कैबीनेट मंत्री विरेन्द्र सिह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शामली मनीष चौहान,ब्राहमण नेता पंडित उमादत्त शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतबीर पंवार, विनोद राठी,ग्राम प्रधान सुन्ना रविन्द्र सिह, पूर्व विधायक बलबीर सिह मलिक किवाना, मुजफ्फरनगर रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी,शामली रालोद जिलाध्यक्ष, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिह बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिह, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,रालोद नेता अभिषेक चौधरी आदि ने शोक संतप्त परिजनो के प्रति अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त की हैं।

 

 

होम आइसोलेसन के मरीजो के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की6 Min 10 |
मुजफ्फरनगर। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बहलना रजि ग्राम व डाकघर वहलना, जिला मुजफफरनगर उ० प्र० श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना के सौजन्य से होम आइसोलेसन के मरीजो हेतु निःशुल्क सात्विक भोजन व्यवस्था। महामंत्री राजकुमार जैन ने अवगत कराया कि जैन समाज प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना द्वारा कोविड -१९ से ग्रसित क्वारंटाईन परिवारो के लिये सात्विक भोजन भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है । आज बुधवार १९ मई २०२१ को ग्राम वहलना के नवनिर्वाचित प्रधान गुलाब सिंह जी एडवोकेट द्वारा श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में संचालित इस भोजनशाला एवं पैंकिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और प्रसाद भी ग्रहण किया गया। प्रधान जी द्वारा वहलना प्रबन्ध समिति द्वारा संचालित इस सेवा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं कहा कि जैन समाज सदैव ही जन सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय रहा है। महामारी के इस संकट में भी श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना की प्रबन्ध समिति द्वारा मन्दिर जी की रसोई में बना सात्विक भोजन कोविड -१९ से ग्रसित परिवारो के घर – घर तक पहुंचाने का जो कार्य किया जा रहा है वह वास्तव में सराहनीय है । लोग जहां कोरोना की दहशत में अपनो से दूरी बढा रहे है । ऐसे में जैन समाज द्वारा किया जाने वाला यह मानवहित कार्य सराहनीय है । साथ ही श्री गुलाब सिंह एडवोकेट , प्रधान ने कहा कि वहलना जैन तीर्थ क्षेत्र वहलना के विकास में जो भी आवश्यकता होगी मैं उसे पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास करूंगा । महामंत्री श्री राजकुमार जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोविड जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय पूरे समाज का यह दायित्व होता है कि जिससे जो बन पडे अपनी और से एक – दूसरे की मदद करे । इस विपरित समय में प्रबन्ध समिति श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना ने होम आइसोलेसन के मरीजो हेतु जिनके घर भोजन पकाने की कोई व्यवस्था नहीं है । घर – घर भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है । भोजन प्राप्त करने के लिये आपको अपने घर सदस्यो की संख्या मोबाईल नम्बर एवं घर का पता व्हाट्सएप्प नं ० ७५२०१५३१५६ पर भेजना होगा । राजकुमार जैन ( नावला वाले ) महामंत्री श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना ( रजि . ) , मुजफ्फरनगर मो०- ०९४१२२१३१९८।

 

हमने एक अच्छा राजनेता खोयाः अशोक बालियान
मुजफ्फरनगर। पीजेंट वेलफ़ेयर एसोसिएसन के प्रमुख नेता अशोक बालियान व सुभाष चौधरी ने उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री श्री विजय कश्यप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनका निधन से बड़ी क्षति हुई है। वह एक अच्छे राजनेता थे। पिछले कुछ दिन से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे श्री विजय कश्यप गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती थे।जहाँ गत रात्रि में उनका निधन हो गया है। विजय कश्यप की राजनीति में सादगी व उनके अच्छे कामों को हमेशा याद किया जाएगा।

 

सैनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के मददेनजर पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग तथा पालिका प्रशासन द्वारा जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है। पालिका प्रशासन द्वारा जनहित मे नगर के विभिन्न वार्डो मे सैनेटाइजेशन एवं उचित साफ-सफाई व्यवस्था कराई जा रही है। पालिकाध्यक्ष के निर्देशन मे चल रहे इस अभियान विशेष के तहत नई मन्डी क्षेत्र के वार्ड 24 के सभासद विकास गुप्ता ने अपने वार्ड 24 मे सैनेटाइजेशन कराया। इस दौरान सभासद विकास गुप्ता ने पालिका की टीम के साथ मिलकर स्वयं भी कई स्थानो पर सैनेटाईजेशन किया तथा वार्डवासियो से मास्क एवं सैनेटाइज के प्रयोग तथा ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही रहने की अपील की। ताकि कोरोना की चेन को तोडा जा सके। क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने सभासद एवं भाजपा नेता विकास गुप्ता के प्रयासों की सराहना की है।

 

हिन्दू जागरण मंच की टीम ने शहर की कालोनियों को सेनेटाइजर किया8 Min 5 |
मुज़फ्फरनगर। हिन्दू जागरण मंच की टीम ने शहर की कालोनियों में सेनेटाइजर कर के कोरोना की चेन को तोड़ने में अपनी भूमिका निभाई हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक नरेंद्र पंवार ने बताया कि आज शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, जनकपुरी उत्तरी रामपुरी में सेनेटाइजर किया गया है जिससे कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने में सफलता मिले उन्होंने लोगो से आह्वान भी किया कि वे भी जनपद के जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने आसपास गन्दगी ना होने दे सफाई का विशेष ध्यान रक्खे बिना वजह घर से बाहर ना जाएं जरूरी हो तो मास्क लगाकर घर से बाहर निकले हाथों को साबुन से धोते रहे सेनेटाइजर का भी प्रयोग करते रहे केंद्र व यूपी सरकार सहित हमारे जनपद का शासन प्रशासन सहित पुलिस कर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मी कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी इस मुहीम में उनका साथ दे क्योंकि हमें भारत को कोरोना मुक्त कर खुशहाल भारत बनाना है। इस मौके पर अंजेश गुर्जर, वीरेंद्र त्यागी, बबल, सागर वर्मा,नमीश चंदेल,राहुल उपाध्याय, मुन्ना लाल शर्मा, प्रदीप बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।

 

ऑक्सीजन प्लान्ट लगाकर आक्सीजन उत्पादन बढाया जा रहा
मुजफ्फरनरगर। उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जहां कोरोना की द्वितिय लहर ने भारत के सभी प्रान्तो मे कोहराम मचा रखा वही केन्द्र सरकार ,राज्य सरकारे कोरोना पर नियन्त्रण के लिए रात दिन लगी हुई है। जहां ऑक्सीजन की कमी वहां नये ऑक्सीजन प्लान्ट लगाकर आक्सीजन उत्पादन बढाया जा रहा वैश्विक महामारी पर नियन्त्रण के लिए विदेशो से भी सहायता मिल रही है। जनसहयोग से ही कोरोना पर नियन्त्रण पाया जा सकता है। कोविड टेस्ट बढाए गये हैं। दिन प्रतिदिन मरीजो की संख्या को ध्यान मे रखते हुए कोविड अस्पताल व आईसोलेशन केन्द्रो मे बढोतरी की जा रही ।प्रधानमन्त्री जी प्रतिदिन समीक्षा कर कह रहे हैं एक एक जान कीमती है।मै उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन की ओर से सभी कोरोना वारियर्स का हार्दिक अभीनन्दन करता हूं। मै सरकार, प्रशानिक अधिकारियों,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को अवगत कराना चाहता हूं कि जिस प्रकार एलोपैथिक चिकित्सक, आई एम ए के सदस्य कोरोना पीडितो की सेवा कर रहे हैं उसी प्रकार आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक ,आयुर्वेदिक, यूनानी) रात दिन अपनी जान जोखिम मे डालकर कोरोना पीडित रोगियों की सेवा मे लगे है। इनके साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए। प्रदेश के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर अपनी ड्यूटी करते हुए बहुत आयुष चिकित्सक कोरोना पीडित होकर असमय काल का ग्रास बने हैं। वर्तमान मे भी पिछले आठ वर्षा से जिला आयुष विभाग मे संविदा पर कार्यरत्त चिकित्सक डाक्टर सुमित कुमार जैन अपनी ड्यूटि करते हुए कोरोना पीडित हो गये, जिनका ईलाज मेक्स हास्पिटल मे चल रहा है संगठन के सभी लोग प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वह शीघ्र स्वस्थ होकर अपने परिवार की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपनी ड्यूटि करें।रोगियो को उनकी सेवा पुनः प्राप्त हो। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कुछ चिकित्सक अनाप सनाप पैसा लूट रहे है,कुछ व्यापारी लोग कीमत से ज्यादा पैसा वसूल कर रहे हैं।ऐसे लोगो के विरूध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। जो रोगी असमय काल का ग्रास बन रहे है उनकी मृतदेह को पारदर्शी पालिथीन मे पैक कर परिवार वालो को दिया जाए।क्योकि आये दिन खबर मिल रही है यदि किसी की मा का निधन कोरोना से हुआ है उसके स्थान पर आदमी की बाडी मिल रही इस प्रकार की लाहपरवाही क्षमा योग्य नही है। कुछ समाचार पत्रो मे इस प्रकार की खबर भी मिल रही है कि किसी रोगी की आंख व किडनी निकाल ली गई ऐसे अपराधी लोगो पर रासुका मे अभियोजन पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए।जो लोग आपदा मे अवसर ढूंढ रहे हैं उन्हे नर्क मे भी जगह नही मिलेगी। त्रिस्तरीय चुनाव के बाद कोरोना वायरस गांव मेघुस गया है जनसामान्य को बडी संख्या मे अपनी चपेट मे ले रहा है ।मेरा सभी ग्रामीण भाईयो से निवेदन है कि घबराए नही रोग बिना हुए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए सुबह शाम एक गिलास दूध मेआधा चम्मच हल्दी डालकर पिये। दिन मे दो बार गर्म पानी मे नमक डालकर गलारे करे। दिन मे दो बार भाप लें। गर्म पानी मे नीबू डालकर पियें। दिन मे दो बार गिलोय ,तुलसी पत्र,करीपत्ता,चार लोंग, चार काली मिर्च,थोडी सी दाल चीनी डालकर,एक गिलास पानी डालकर पकाए जब पकते पकते पानी आधा रह जाए तब छान कर पी ले । किसी भी जानकारी के लिए मेरे मोबाईल नम्बर ९८३७४४७७ ४२ पर संम्पर्क करें ।उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन मे जो सेवानिवृत्त चिकित्सक पदाधिकारी वह रोगियों को निशुल्क आन लाईन अपनी सेवा दे रहे है। मै सर्विस मे रहते हुए भी छुट्टियों मे निशुल्क चिकित्सा सुविधा अपने व सदस्यों के सहयोग से औषधि खरीद कर शिविरो के माध्यमो से उप्लब्ध कराते थे ।मै पिछले तीस वर्षों से समाज सेवी संगठन के माध्यम से समाज सेवा कर कर रहा हूं।मैने कभी भी किसी अनुदान नही लिया ।मित्रो व रिश्तेदारों के सहयोग व सवयघ् के वेतन से समाज सेवा की है ।मेरे समय के मीडिया बन्धु व अधिकारी गण सभी मेरी समाज सेवा से परिचित है।पिछले कोरोना काल मे सेनेटाईजर ,मास्क व औषधि वितरण बहुतायत से किया हे। मे पिछले पांच वर्षों से आटोइम्यून डिस्ओरडर रोग से ग्रस्त होने की बजह से हाईरिस्क ग्रुप मे होने की वजह से आन लाईन रोगियों को सेवा दे रहा हूं जिनका रिकार्ड व फोन नम्बर मेरे पास उप्लब्ध हैं। मै बार बार अपना मोबाईल नम्बर फेसबुक व वाट्सएप ग्रुप मे डाल रहा हूं।रोगी सेवा से बडा कोई धर्म नही है। संगठन सभी लोगो से अपील करता है कि कोरोना से बचना है तो घर पर रहें,मास्क अवश्य ,लगाएं, अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं,यदि किसी कारण वश बाहर जाना पडे तो दो गज की दूरी अवश्य बनाए ,बार बार साबुन से हाथो को धोते रहें। रोग के लक्ष्ण मिलने पर कोरोना की जांच अवश्य कराएं,जांच रिपोर्ट का इन्तजार किये बिना योग्य चिकित्सक की सलाह पर अपना ईलाज शुरू कर दें। कोरोना भागेगा,भारत जितेगा।

 

मुजफ्फरनगर में आज मिले 174 कोरोना पॉजिटिव, 441 को किया डिस्चार्ज, दो की मौत, एक्टिव केस 3852
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज 174 कोरोना पॉजिटिव मिले है। 441 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 3852 हो गई है।

समाचार

गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक का निधन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत भट्टा व्यवसायी की भी कोरोना ने ले ली जान10 Min 5 |
मुजफ्फरनगर/शामली। कोरोना काल में लगातार दुखद खबरें मिल रही हैं। आज गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक समेत कई अन्य व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हो गई है।
ग्राम लिसाड़ निवासी गठवाला खाप के चौधरी, बाबा हरिकिशन मलिक का आज निधन हो गया। आज ही ग्राम सिलावर निवासी भट्ठा व्यवसायी चौधरी तंजेब सिंह का भी कोरोना से दुखद निधन हो गया है, वह एम्स में भर्ती थे। 2 दिन पहले ही उनके भाई चौ दिलावर सिंह का भी निधन हो गया था।
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तिरसपाल मलिक की पत्नी और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही सुदेश मलिक का भी आज कोरोनावायरस से निधन हो गया है।

 

 

मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने 14 दरोगा बदले, कई चौकी प्रभारी शामिल
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने आज देर रात्रि में 14 दरोगाओं का तबादला करते हुए कई चौकी प्रभारी भी बदल दिये है। एसएसपी ने शहर कोतवाली की किदवई नगर चौकी प्रभारी हरीश राघव को थाना सिविल लाइन, रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी सुखबीर सिंह को किदवईनगर, कस्बा शाहपुर से जयवीर सिंह को प्रभारी चौकी रामलीला टिल्ला, कौशल गुप्ता को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सूजडू, ज्ञानेन्द्र नागर को प्रभारी चौकी जेल से शहर कोतवाली, सुनील नागर को थाना सिविल लाइन से प्रभारी चौकी जेल, राहुल कुमार को थाना बुढाना से भौराकलां, वीर नारायण को ककरौली से थाना सिखेडा, रामस्नेही को पुलिस लाइन से थाना ककरौली, रेशमपाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना ककरौली, सत्यवीर सिंह को पुलिस लाइन से रामराज, विक्रांत कुमार को जानसठ, नरेन्द्र कुमार को खतौली व पवन कुमार को प्रभारी चौकी भैंसी बनाया गया है।

 

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =