News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) उप निरीक्षक अखिल चौधरी ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया। नाबालिक लडकी का अपहरण कर उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले ३ वांछित अभियुक्तगण अयान पुत्र मुस्तफा निवासी रहमानिया कालोनी शहाबुद्दीन पुर रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, कैप पुत्र जमील अहमद निवासी पीर वाली गली मिलाना रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, अमन पुत्र अनीश निवासी शेरपुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को ग्राम शाहबुद्दीनपुर से गिरफ्तार किया।

 

आदेश पर चला चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बैंक, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि वित्तीय संस्थाओं पर सुरक्षा की दृष्टि से चलाया गया चेकिंग अभियान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थानाध्चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान समस्त थाना/चौकी प्रभारी द्वारा मय पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र के बैंक, ए०टी०एम, पेट्रोल पम्प, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं वित्तीय संस्थानों एवं लेन देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग की गई । जनपदीय पुलिस द्वारा सभी बैंको, पेट्रोल पम्प पर जाकर सी.सी.टी.वी कैमरे, अलार्म आदि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक किया गया साथ ही सभी प्रबन्धकों से कुशलता जानी गई । बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी । बैंक डियूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु निर्देश दिये गये ।

छात्राओं को किये झंडे वितरितMuzaffarnagar News
शाहपुर।(Muzaffarnagar  News) शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर झंडा अभियान में सभी छात्राओं को झंडे वितरित किए गए।
प्रधानाचार्या उषा अस्थाना जी ने छात्राओं को झंडे को सम्मान सहित कैसे लगाना है और सम्मान सहित कैसे उतरना है संबंधित निर्देश दिए।उन्होंने बताया की ११ अगस्त २०२२ से १७ अगस्त २०२२ तक हर घर में झंडा लहराएगा। सूर्योदय के पश्चात झंडा फहराया जाएगा और सूर्यास्त से पूर्व झंडा उतारकर सुरक्षित रखा जाएगा।साथ ही उन्होंने प्लास्टिक के झंडे का कदापि उपयोग न करने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने छात्राओं को अमृत महोत्सव को अच्छे प्रकार से मनाने को कहा उन्होंने छात्राओं को १५ अगस्त पर अपने स्वतंत्रता दिवस को महोत्सव की तरह मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि १० अगस्त २०२२ को अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं देश भक्ति संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

शातिर वांछित को किया गिरफ्तार
खतौली। (Muzaffarnagar  News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० रधुनाथ सिंह द्वारा पोक्सो एक्ट के वांछित अभि० नदीम पुत्र मौ० कमर नि० मौ० इस्लामनगर थाना खतौली मु०नगर को आलू मील बुढाना रोड से गिरफ्तार किया गया ।

 

समस्याआें को सुना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

कलश यात्रा के साथ शिव पुराण कथा आरम्भMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) अर्पण बैंकट हॉल में महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज द्वारा शिव पुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ, महावीर चौक स्थित महाकाल मंदिर से शिव पार्वती की झांकी कर रहे कलाकारों ने मंत्र उच्चारण के साथ उपस्थित महिलाओं को कलश प्रदान किया,कलश यात्रा में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल रही,कथा व्यास संजीव शंकर ने देव शर्मा और चंचूला के चरित्र की चर्चा करते हुए कहा कि शिव पुराण कथा श्रवण करने मात्र से जीवन सार्थक हो जाता है श्रवण उद्धार का प्रथम साधन बताया गया है भगवान शिव के प्रिय महा श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में सोमवार के दिन से शिवपुराण की कथा श्रवण करना सदैव कल्याण का कारक हैघ् नमः शिवाय मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र कोई भी रूद्र मंत्र या केवल शिव शिव नाम लेने से भी व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है कलश यात्रा में मुख्य रूप से श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती नीरू शर्मा, श्रीमती रीटा दहिया, श्रीमती रिता गोयल, श्रीमती अनामिका खन्ना, श्रीमती प्रीति खन्ना, श्रीमती शांति शर्मा, श्रीमती रजनी राणा, श्रीमती नीरज शर्मा, श्रीमती दीपा महेश्वरी, श्रीमती विनीता शर्मा, श्रीमती रीता शर्मा, अस्मिता शर्मा इत्यादि शिव-पार्वती की झांकी के साथ नृत्य करते हुए कथा स्थल पर पहुंचे,आज कथा में मुख्य रूप से डॉ०सुभाष चंद्र शर्मा, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल से प्रवेंद्र दहिया, राजीव गोयल, अतुल जैन, डॉ० आदेश शर्मा, डा०ऋषभ गुप्ता, सुनील गोयल , चौ०प्रवीण कुमार, उमा दत्त शर्मा, श्री बृजेश, अरविंद भारद्वाज, संजीव सचदेवा, हरी ओम शर्मा, शिव राना आदि मौजूद रहे।

लोगों के दुख दर्द में आये कामMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) मौलाना कुमैल असगर गाजीपुरी ने मोहर्रम की तीसरे दिन इमाम हुसैन को यदा किया। उनको याद करते हुए मौलाना ने कहा कि, इमाम हुसैन के चरित्र को ध्यान में रख जिंदगी गुजारनी चाहिए। उन्होंने आगे उनकी एक बात को याद करते हुए कहा कि, किसी के गम में शरीक होने का मतलब सिर्फ इतना ही नहीं कि उनके पास बैठ जाएं। बल्कि जरूरी है कि ऐसे मौके पर उनके काम आया जाए, उनकी मुश्किल को आसान किया जाए।
ऐसा जीवन जियो जो अनुकरणीय होः मौलाना कुमैल-जाहिद हॉल में हुई मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना कुमेल असगर ने कहा कि ष्यदि किसी व्यक्ति के घर में मौत हो जाए और वह दुखी हो तो यदि उनका कोई काम भी करना पड़े तो करो। मौलाना कुमेल असगर ने फरमाया कि इमाम हुसैन के चाहने वालों की कमी नहीं थी। सुबह शाम लोग उनकी जियारत (देखने वाले) के लिए खड़े रहते थे। उनके पीछे नमाज पढ़ते थे।

 

अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते पुलिस लगातार शातिरों के पकडने का काम कर रही है इसी के साथ अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो पर भी पुलिस कडा शिकंजा कस रही है। थाना रामराज प्रभारी अक्षय शर्मा की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान एक अभियुक्त विवेक को अवैध १० लीटर कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।

 

 शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते लगातार शातिरों को पकडने का काम जनपद पुलिस कर रही है। चौकी प्रभारी वहलना उप निरीक्षक मोहित चौधरी द्वारा वारंटी अभियुक्त राहत पुत्र बेजाद निवासी जहागीर पट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उम्र ४० वर्ष को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया ।

 

भैंसे की तालाब में डूबने से मौत
भोकरहेडी।(Muzaffarnagar  News) कस्बा भोकरहेड़ी निवासी इंतजार पुत्र यामीन खेत से चारा लेकर आ रहा था। तभी बरला मार्ग स्थित शिशोवाली तालाब में उसका भैंसा बोगी सहित तालाब में गिर गया। तालाब गहरा होने के कारण भैंसा तालाब से बाहर नही निकल पाया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी

 

विदाई समारोह का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) विद्युत विभाग में कार्यरत सलीम अहमद खान (कार्यालय सहायक) एवं श्रीयुत श्रीकृष्ण गौतम शिविर सहायक की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सभी कर्मचारियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह। जनपद मुजफ्फरनगर में विद्युत विभाग में कार्यरत श्री सलीम अहमद खान (कार्यालय सहायक) व श्रीयुत श्रीकृष्ण गौतम (शिविर सहायक) की सेवानिवृत्ति के शुभ अवसर पर महफिल रेस्टोरेन्ट में विदाई समारोह किया गया। विदाई समारोह में जनपद मुजफ्फरनगर के विद्युत विभाग के अधिकारीगण श्री एस०के० अग्रवाल (अधीक्षण अभियन्ता) व श्री डी०सी० शर्मा (अधिशासी अभियन्ता श्री राजेश कुमार (अधिशासी अभियन्ता), श्री ए०के० वर्मा (अधिशासी अभियन्ता) व श्री अनूप मिश्रा अधिशासी अभियन्ता (परीक्षण) एवं उपखण्ड अधिकारी श्री अतुल यादव, श्री सचिन कुमार शर्मा व श्री चंद्रकान्त शर्मा एवं खण्ड कार्यालय के सभी कर्मचारीगण सर्व श्री सत्यव्रत (लेखाकार) मनोज (लेखाकार), संजय गर्ग, अभिनव गोयल, सुबोध कुमार शर्मा राजकुमार, विशाल कुमार, सन्नीकान्त शर्मा, रोहित कुमार राठी, श्रवण कुमार सिरोही, सुमित धीरवान, आकाश शर्मा, सौरभ कुमार, प्रमोद कुमार प्रवीन कुमार, हरिओम चौधरी, जगरोशन लाल, मेहराजुद्दीन, अनिल शर्मा, विजय वर्मा, आशु माहेश्वरी व श्री राकेश कुमार जी ने विदाई समारोह में उपस्थित होकर श्री सलीम अहमद खान कार्यालय सहायक व श्रीकृष्ण गौतम (शिविर सहायक) को पूर्ण मान-सम्मान के साथ माल्यापर्ण कर उनके सुखद जीवन उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ स्वस्थ रहने की ईश्वर से कामना करते हुए विदाई दी गई।

 

जिला नगरीय विकास अभिकरण व डूडा शासकीय निकाय की बैठक सम्पन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)  गत वर्ष के प्रस्तावों व योजना की प्रगति एवं चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना का अनुमोदन एवं कार्य के प्रस्तावों पर किया गया विचार।
मुजफ्फरनगर- जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण व डूडा शासकीय निकाय की बैठक सम्पन्न हुई
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गत वर्ष के प्रस्तावों व योजना की प्रगति एवं चालू वित्तीय वर्ष २०२२-२३ की कार्ययोजना का अनुमोदन एवं कार्य प्रस्तावों पर एक-एक कर पीओ डूडा से प्रस्तुतिकरण मांगा। बैठक में सरकार की रोजगारपरक व जन कल्याणकारी योजनाऐं की प्रगति एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष के निर्धारित भौतिक लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति को जाना। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना की प्रगति के साथ अगली कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने रोजगार सृजन करने एवं बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला सहायता उन्होने कहा कि को प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करा रही है इसके लिए स्वरोजगार सहित अन्य प्रकार के रोजगारों का स्कोप तैयार किया जाए। उन्होने बैठक में उपस्थित रोजगार उपलब्ध कराने वाली ऐजेन्सियों से भी वार्ता कर उनको हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि जनपद में अपनी इकाई स्थापित कर जनपद के बेरोजगारों को उनकी रूचि के अनुरूप उन्हें टेंऊड कर अनिवार्य प्लेसमेंट कराकर रोजगार उपलब्ध कराऐं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व रोजगार प्रावेडर एजेंसियां आदि उपस्थित रहें।

 

 

बारिश के बाद फिर धूप से उमस बढी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) तेज धूप व उमस से लोग दिनभर बेहाल रहे। बीते दिन हुई बारिश के बाद आ सुबह से ही गर्मी के कारण लोगो को को काफी परेशानी का सामना करना पडा। चिपचिपाहट वाली गर्मी से बचने के लिए हर कोई इस जुगत मे लगा रहा कि बाजार का जो जरूरी काम है उससे निपटें तो तुरंत अपने घर वापिस लौट जाए। गर्मी का असर लोगो के काम पर भी पड रहा है। बाजारो मे सुबह-शाम का ही काम रह गया है। दोपहर के वक्त बाजार सुनसान नजर आते हैं, गर्मी का आलम यह है कि दुकानदार हाथ पर हाथ धरे ग्राहकों की बाट जोहते नजर आते हैं। कांवड यात्रा के बाद अभी तक भी बाजारो मे पहले जैसी रौनक नही है। जबकि अब त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है।

 

श्रृद्धालुओं ने की पूजा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) नाग पंचमी के अवसर पर आज नगर के शामली रोड स्थित अति प्राचीन डल्लू देवता मंदिर पर पहुंचे श्रृद्धालुओं ने नाग देवता की प्रतिमा को गंगा जल व दूध से स्नान कराने के पश्चात फूल प्रसाद चढा कर मन्नते मांगी। नाग पंचमी के त्यौहार के कारण सुबह से ही अति प्राचीन डल्लू देवता मंदिर तथा नई मन्डी पटेल नगर स्थित नागो वाला मन्दिर व नई मन्डी संजय मार्ग स्थित म्हाडी मे स्थित मंदिर मे लगी नाग देवता की प्रतिमा पर श्रृ़द्धालु महिला पुरूषो ने पूजा अर्चना की तथा दूध चढाया। नाग पंचमी के कारण जगह -जगह सपेरे नाग देवता को साथ ले घूमते नजर आए। गली मौहल्लो मे लोगो ने ाग देवता के दर्शन कर सपेरो को दक्षिणा दी व आर्शीवाद प्राप्त किया।

 

छात्रों में हुई मारपीट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) छात्रो के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के बाहर एकत्रित छात्रों व बाहरी युवको के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। चर्चा रही कि इस दौरान छात्रो के गुटो मे मारपीट हो गई तथा मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हो जाने से जाम की स्थिती बन गई। कई लोग तमाशबीन बन मौके पर एकत्रित हो गए। वहीं दूसरी और नागरिको की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख आपस मे झगड रहे उक्त युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।

हादसे में हुआ घायल
बुढाना।(Muzaffarnagar  News) बस से उतरकर रिश्तेदारी मे जाने के लिए ई-रिक्शा को तलाश रहा बुजुर्ग व्यक्ति बस के पायदान मे पैर अटक जाने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव विज्ञाना निवासी बुजुर्ग शराफत हुसैन मौहल्ला बाजार कला निवासी अपनी रिश्तेदारी मे जाने के लिए जैसे प्राईवेट बस से उतरते वक्त बस के पायदान मे पैर उलझ जाने से जमीन पर जा गिरा। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे वृद्ध साजिद को गंभीर चोट नही आई। बस स्टैण्ड पर एकत्रित नागरिको ने उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + eight =