News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कारावास व अर्थदण्ड से किया दण्डित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वर्ष २०१४ में प्रतिबन्धित क्षेत्र में मछली पकड रहे अभियुक्तों द्वारा थाना भोपा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पर अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। उक्त अभियोगों में मॉनिटरिंग सेल द्वारा मा० न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप मा० न्यायालय एडीजे- १४ मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्तों को ०५-०५ वर्ष के कारावास व १२-१२ हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। दण्डित किये गये अभियुक्तों के नाम बिज्जल उर्फ फुरकान पुत्र इकरार निवासी रावली थाना मन्डावर, बिजनौर, चांद पुत्र इकरार निवासी उपरोक्त।

 

कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई के गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 पवनदीप शर्मा द्वारा अभियुक्त रोहित पुत्र सत्यवीर निवासी मुबारिकपुर थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को बिजलीघर मोड वाली सडक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त सलीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी महमूदनगर को गिरफ्तार किया।इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त व0उ0नि0 रामवीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों विकास पुत्र किरनपाल, मोनू पुत्र संजय निवासीगण मोहद्दीनपुर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्तों के मसकन से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 शिवराज तौमर द्वारा वांछित अभियुक्त रक्खा उर्फ शाहरूख पुत्र हबीब निवासी ग्राम नगला थाना रतनपुरी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 रईसखान द्वारा अभियुक्त आसिफ उर्फ ढोलू पुत्र इमरान निवासी नगला थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर को जंगल ग्राम नगला के कब्रिस्तान से गिरफ्तार किया गया।

 

शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। शातिर को मोबाइल सहित गिरफ्तार किया। थाना पुरकाजी पर जनता के व्यक्ति द्वारा अभियुक्त जैकी पुत्र भवरसिंह निवासी झबरपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को वादी के मसकन ग्राम चन्दन से पकडकर थाना परिसर पर लाया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद किया।

 

स्टार्टर व केबिल चोरी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रतनपुरी गांव के मंडावर के जंगल से देर रात चोरों ने सबमर्सिबल के ट्यूबवेल से स्टार्टर व केबल चोरी कर लिए। ट्यूबवेलों पर निरंतर बढ़ रही चोरी की वारदात से किसानों में रोष है।
मंडावर गांव निवासी विजयपाल पुत्र जसवीर के ट्यूबवेल की दीवार में कुंबल किया गया, यहां से चोरों ने सामान चोरी किया। इसके बाद ओमबीर, राजबीर, शेरू निवासी रतनपुरी की ट्यूबवेल से स्टार्टर व केबल चोरी कर ले गए। कैलाशनगर गांव के राहुल पुत्र गांधी के कमरे की दीवार में कुंबल किया गया। कैलाशनगर के रामबीर फौजी के ट्यूबवेल से स्टार्टर व केबल चोरी कर ले गए। पीड़ित किसानों ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने जंगल में पहुंचकर जांच की। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी के राजफाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

हजारों का सामान चोरी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खतौली के देवीदास सराफान मोहल्ला निवासी उवैस पुत्र जियारत का मोहल्ले में ही मेडिकल स्टोर है। मंगलवार रात चोर शटर के ताले तोड़कर मेडिकल स्टोर में घुसे और काउंटर में रखी पचास हजार की नकदी व हजारों का सामान चोरी कर ले गए। सुबह घटना का पता लगा। पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी हुए सामान की जानकारी ली। थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

दो स्कूल वाहनों की टक्कर में छात्र-छात्रा समेत 3 की मौत, 4 की हालत गंभीरNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)आज सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुढ़ाना बाईपास पर घने कोहरे के कारण हुए हादसे में दो स्कूली बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सगे भाई-बहन समेत तीन की मौत हो गई। इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 12 बच्चे और 2 ड्राइवर, 2 कंडक्टर हैं। इसमें 6 बच्चे गंभीर घायल हुए जिनमें से चार बच्चों को मेरठ रेफर कर दिया गया। हादसा शहर कोतवाली के बुढ़ाना मोड़ के पास हुआ। जिन दो स्कूली बसों की टक्कर हुई। उसमें एक बस जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल एवं दूसरी बस रविन्द्र नाथ स्कूल की है। उक्त दोनों बसे रोजाना की भांति घर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बुढ़ाना मोड़ के पास तेज रफ्तार दोनों बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसकी छत उड़ गई। अगला हिस्सा पिचक गया। वहीं, दूसरी बस की साइड भी बुरी तरह से टूट गई।
घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर पहुंचे। उन्होंने बस में फंसे घायल बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन, एक बस इस कदर पिचक गई थी कि उससे बाहर निकलने में बहुत मुश्किल हुई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तुरंत दोनों बस के घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां 4 की हालत गंभीर थी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और तुरंत ही घायलों की मदद में जुट गये और उन्हे अस्पताल भिजवाया। गम्भीर रूप से घायल चार बच्चों और एक बस के ड्राइवर को हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी लेने के लिए एसएसपी अभिषेक चिकित्सालय पहुंचे। वहां गंभीर घायल बच्चों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर मेरठ रेफर किया। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने मेरठ पुलिस से बात कर सभी एंबुलेंस को रवाना किया। उन्होंने बताया कि मेरठ पुलिस से बात कर रास्ते में जाम से छुटकारा दिलाने के लिए सहयोग की अपील की गई ताकि एंबुलेंस जाम मे न फंसे और घायलों को समय पर उपचार दिलाया जा सके।
हादसे में छात्र अक्षित मलिक, दक्षित मलिक, लक्ष्य पुत्र सूरज, तौफीर पुत्र सूरज, छात्रा महा पुत्री सगीर, समीर पुत्र सगीर गंभीर घायल हुए। जीडी गोयनका बस के ड्राइवर श्रीकांत की हालत भी गंभीर है तथा दूसरी बस का चालक दीपक पुत्र जगपाल निवासी बरवाला भी घायल है। हादसे में गम्भीर रूप से घायल महा पुत्री सगीर, समीर पुत्र सगीर, लक्ष्य पुत्र सूरज, तौफीर पुत्र सूरज व बस चालक श्रीकांत को मेरठ रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान महा व उसके भाई समीर की मौत हो गयी।
आसपास के लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह कोहरा था। दोनों बसों की स्पीड तेज थी। कोहरे के चलते ही मोड़ पर हादसा हुआ। इस कारण दोनों बसों में से एक ड्राइवर समेत दर्जनों बच्चे घायल हुए। घायलों में दोनों स्कूली बसों के चालक और कंडक्टर भी हैं।

 

(Muzaffarnagar News)

 

जागरूक अभिभावक समिति ने की जांच की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बुढ़ाना मोड़ पर जी डी गोयनका स्कूल एवं रविंद्र नाथ टैगोर पब्लिक स्कूल की बसों में भिड़ंत होने के कारण स्कूलों में जा रहे छात्र-छात्राओं का एक्सीडेंट हुआ मंच के अध्यक्ष राहुल गोयल ने कहा की यह बस दुर्घटना बड़ी भयंकर हुई है जिसमें हमारे मासूम बच्चों को बड़ी चोट आई है एवं कुछ बच्चों की हालत नाजुक है स्कूल वाले बच्चों के जीवन से खेलते हुए अपने फायदे के लिए बसों में सस्ते ड्राइवर रखते हैं जागरूक अभिभावक समिति कई वर्षों से स्कूलों की बसों के ड्राइवर और कंडक्टर और फिटनेस, इंश्योरेंस चेकिंग किए जाने की समय समय पर मांग करता आया है। एआरटीओ व प्रशासन द्वारा चेकिंग किए जाने पर कुछ स्कूल बसों को परिवहन विभाग की गाइडलाइन के विरुद्ध चलाने पर कार्रवाई भी की गई थी परंतु कुछ स्कूल कॉलेज अपनी मोटी कमाई के कारण सस्ते कर्मचारी व अनट्रेंड ड्राइवर रखते हैं। जिससे इतनी भयभीत होने वाली घटना हो जाती है। मंत्री आजम शमशी एडवोकेट ने कहा मेरे जीवन की सबसे दुख भरी दुर्घटना है। उन्होंने कहा कि दधेडूखुर्द के दो बच्चे भी इसी स्कूल बस से स्कूल जा रहे थे जिनकी इस भयानक दुर्घटना में निधन हो गया। हम पुलिस प्रशासन से अपील करते हैं इस दुर्घटना की जांच की जाए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में मौजूद सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की जिन छात्र छात्राएंओ को चोटे आई है वह जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।

 

समस्याओं को सुन किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में जनसमस्याओं को सुना गया। कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, कृषि,राशन, जलभराव आदि से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 

एबीवीपी ने फूंका पुतलाNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुजफ्फरनगर संगठन मंत्री पारस चौधरी के नेतृत्व मे शिव चौक पर एकत्रित कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तमिलनाडु तंजापुर जिले की छात्रा जो धर्म परिवर्तन स्वीकार करने से मना करते हुए आरोप है कि ईसाई मशीनरी द्वारा उक्त छात्रा पर दबावप बनाने एवं उनके मां-बाप को निशुल्क स्कूली शिक्षा एवं रहन सहन की व्यवस्था का लालच देकर उक्त छात्रा को धर्म परिवर्तन कराने पर जोर देकर वहां स्कूल प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की छात्रा को परेशान किया गया। जिससे तंग आकर उक्त छात्रा आत्महत्या को मजबूर हो गई। उक्त छात्रा को न्याय दिलाने एवं एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री सहित 35 एबीवीपी कार्यकर्ताओं की रिहाई को लेकर शिव चौक पर धरना प्रदर्शन कर तमिलनाडू सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सह मंत्री अंकित स्वामी ने कहा कि तमिलनाडू सरकार छात्राओ की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर इस दौरान नगर मंत्री सिद्धार्था त्यागी , हर्ष हार्दिक , अनुभव भारद्वाज , अर्पित शर्मा ,पुनीत पंवार ,ज्योति ,कोमल, शिवजीत, मयंक विकल , अभिनव चौधरी समेत दर्जनों छात्रा छात्रएं मौजूद रहीं।

 

सीएमओ ने समस्याओं को सुना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओंध्शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।   उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

 

चलाया चेकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी जानसठ महोदय द्वारा मय जनपदीय पुलिस बल, डॉग स्क्वायड, एएस चैक टीम के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चौकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत लगे सीसीटीवी कैमरों, अभिलेखों आदि को चौक किया तथा डियूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डॉग स्क्वॉड व एएस चैक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्तिध्वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

 

कार्पोरेट अवेयरनेस विषय पर गैस्ट लैक्चर का आयोजनNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के सभागार में एम०बी०ए०ध्एम०सी०ए० के छात्र/छात्राओ के लिये एक गैस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं को कॉर्पोरेट लाइफ, कैरियर सम्बन्धी महत्वपूर्ण सूचनायें देना, कॉर्पोरेट की कार्यप्रणाली से अवगत कराना और इस वैज्ञानिक युग में कम्प्यूटर से सम्बन्धित तकनीक को बढावा देना था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता जी ने एन-वीडिया मल्टीनेशनल टैक्नोलॉली कम्पनी से आये अतिथि मि० केशव अग्रवाल (सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एन-वीडिया मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी, पुणे) को स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। मि० केशव अग्रवाल ने कम्पनी की कार्य प्रणाली मे रोजगार सम्भावना से भी छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया तथा स्टूडेंट लाइफ व कॉर्पोरेट लाइफ मे परिवर्तन किस प्रकार से होता है, इसके बारे मे पूर्ण जानकारी छात्र/छात्राओं को दी गयी। जिसमे मुख्य उददेश्य आज के युवाओं द्वारा तकनीकी परिवर्तन रहा।
कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता जी ने बताया कि महाविद्यालय का उददेश्य समय-समय पर विभिन्न प्रकार के ज्ञान के स्रोतो के आयोजन द्वारा छात्र/छात्राओं की प्रतिभा को निखारना है। उन्होने छात्र एवं छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की।
एम०सी०ए० प्रवक्ता प्रशान्त तोमर ने बताया कि कार्यक्रम के अन्त मे थ्ममकइंबाध्ेमेपवद का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को शान्त करने के लिये प्रश्न भी पुछे। उन्होन अपने इन्डस्ट्री अनुभव भी छात्रों के साथ बाँटे तथा छात्रध्छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मंच संचालन मिस० पारूल कुमार ने किया।
मीडिया प्रभारी डा० आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में एम०बी०ए० व एम०सी०ए० के सभी छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम में एम०बी०ए०/एम०सी०ए० विभाग से जितेन्द्र कुमार, डा० विभूति शर्मा, अनुज काकरान, अंकुर अग्रवाल, आशीष कुमार, हिमांशु गोयल, देवेश गुप्ता, अजय, संदीप गर्ग, रश्मि कौशिक, अन्जना शर्मा, अनुराग सैनी, रवि भार्गव आदि शिक्षकगण व स्टॉफ उपस्थित रहें।

आरेंज टीम बनी विजेताNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खतौली स्थित कुंद-कुंद जैन महाविद्यालय में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खो-खो स्पर्धा कराई गई। खिलाड़ियों ने अपनी टीम को विजेता बनाने के लिए खूब दमखम दिखाया। केकेजे आरेंज टीम प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर विजेता बनी। विजेता टीम और उसके खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
प्राचार्या डा. नीतू वशिष्ठ व क्रीड़ाध्यक्ष डा. रीना ने दीप प्रज्वलन किया तथा प्राध्यापकों ने फीता काटकर खेल शुरू कराया। दो टीमे केकेजे-ओरेंज एवं केकेजे-ग्रीन के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। अंत में केकेजे-ओरेंज ०२ अंकों से विजयी रही। सर्वश्रेष्ठ खिलाडी के रूप में अंकिता को चुना गया। प्राचार्या डा. नीतू वशिष्ठ ने प्रतिभागियों को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। क्रीड़ाध्यक्ष डा. रीना ने छात्राओं का प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आह्वान किया। प्रतियोगिता में शर्मा, शैली, आरजु खारी, रितिका, मुस्कान, साक्षी मोतला, प्रियांशी, सोनम, नेहा, अंशिका, दीपा, विशाखा, अंजली, शिखा, अंकिता, मालवी व आराधना प्रीति आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान संदीप कुमार, स्पोर्घ्ट्स कोच के कार्य की विशेष सराहना की गई। मंच संचालन डा. रिचा जैन ने किया। प्रतियोगिता में जीतेंद्र सिंह, डा. कमल किशोर, डा. नीरजा गुप्ता, डा. सपना जैन, डा. मनीष कुमार जैन, डा. नेमचंद जैन, डा. विपिन कुमार बंसल, दीप्ति जैन, डा. अर्चना, आशीष जैन, राहुल माहेश्वरी, डा. शिवानी चौधरी, डा. रिचा अग्रवाल, मोहित जैन, डा. अंजू, अंजलि शर्मा, डा. संजीव कुमार, डा. उत्तम चंद गौतम, डा. फरहीन जावेद, दिव्या शर्मा, विकास जैन, डा. अल्पना गर्ग, स्तुति नागर, डा. मीनाक्षी चौधरी, डा. विजेयता शर्मा व सीमा तोमर आदि मौजूद रहे।

 

मैडिकल कालेज मुजफ्फरनगर में यूनानी दिवस मनायाNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अल्लामा इकबाल यूनानी मैडिकल कालेज मुजफ्फरनगर में यूनानी दिवस मनाया गया। कालेज में यूनानी दिवस के उपलक्ष में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ए. सी. एन. ग्रुप अलीगढ़ के चेयरमैन जनाब आर. ए. चौधरी ने की और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से आये प्रोफेर डा. मुहम्मद अनवर सिद्दीकी (विभाग अध्यक्ष इलाज बित्तदबीर) ने विस्तृत लेक्चर दिया और कालेज के छात्रों ने उसका भरपूर लाभ उठाया प्रोग्राम का संचालन प्रोफेसर डा. महबूब अली ने किया प्रोग्राम के आरम्भ में मुख्य अतिथि जनाब प्रोफेसर मुहम्मद अनवर सिद्दीकी को शाल भेंट करके जनाब आर. ए. चौधरी (चेयरमैन ए. सी. एन. ग्रुप अलीगढ़) और जनाब तस्लीमुल हक साहब (मैनेजिंग डायरेक्टर अल्लामा इकबाल यूनानी मैडिकल कालेज) ने सम्मानित किया जबकि कालेज स्टाफ की तरफ से प्रोफेसर डा. मुश्ताक हुसैन प्राचार्य कालेज और प्रोफेसर एम. एच अन्सारी साहब ने जनाब आर. ए. चौधरी को शाल उढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया। करीब तीन घंटे चले प्रोग्राम में कालेज का स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्रगण मौजूद रहे। प्रोग्राम को सफल बनाने में डा. कमर काजमी, डा. वसीम अहमद त्यागी, मौलाना मुहम्मद इमरान कासमी, डा. जुबैर बेग डा. मुहम्मद जावेद, जनाब एस. के गोयल अरीब अहमद, मुहम्मद अमजद, डा. इकराम वगैरह का विशेष योगदान रहा।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20181 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − two =