समाचार (Muzaffarnagar News)
एआरटीओ पर छापे से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भोपा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी कर दलालों की गतिविधि चेक करते एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह साथ में पुलिस फोर्स। एआरटीओ आफिस में दलालों के बढते हस्तक्षेप के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने जबरदस्त छापेमारी की। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में एआरटीओ आफिस पर की गई छापेमारी में कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। हांलाकि एआरटीओ आफिस के अधिकतर दलाल छापेमारी की भनक लगने पर अपने ठीयों पर ताला लगा पहले ही फरार हो चुके थे।
भोपा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय वर्षो से दलालों का अड्घ्डा बना हुआ है। ड्रावइविंग लाईसेंस से लेकर ट्रांसपोर्ट से जुड़े प्रत्येक मामले में दलाल सक्रिय रहते हैं। कई बार एआरटीओ कार्यालय से मृत व्यक्ति का ड्राइविंग लाईसेंस बनवा ले जाने की बात सामने आई। लेकिन आनलाइन ड्राईविंग लाईसेंस बनने के बाद से इस तरह की शिकायते खत्म हो गई। बावजूद ड्राईविंग लाईसेंस बनाने में दलालों के माध्यम से सुविधा शुल्क वसूला जाना जारी रहा। दो दिन पहले डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने एआरटीओ कार्यालय से दलालों को हटाने के लिए निर्देशित किया था। दलालों को हटा भी दिया गया था। बावजूद एआरटीओ आफिस में दलाल फिर से सक्रिय हो गए थे, लेकिन बुधवार को छापे की भनक लगने से पहले ही दलाल अपने ठीयों पर ताला लगाकर फरार हो चुके थे।
भोपा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी कर दलालों की गतिविधि के बारे में जानकारी लेते एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह
भोपा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी कर दलालों की गतिविधि के बारे में जानकारी लेते एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह
पुलिस फोर्स के साथ की गई छापेमारी
एआरटीओ कार्यालय पर बुधवार सुबह करीब ११ बजे छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस छापेमारी की भनक लगने के कारण पहले ही अधिकतर दलाल अपना सामान समेट चुके थै। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की। लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
ट्रेन यात्रियों का बैग चोरी किए जाने के मामले में दो महिलाओं को पन्द्रह पन्द्रह दिन की कैद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर की एसीजेएम-२ कोर्ट ने ट्रेन यात्रियों का बैग चोरी किए जाने के मामले में सुनवाई करते हुए २ महिलाओं को दोषी ठहराते हुए जेल में बिताई १५ दिन की अवधि की सजा सुनाई है। दोनों दोषी महिलाओं पर ५००-५०० रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर दोनों को २-२ दिन कैद की सजा भुगतनी होगी।
एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी का यह था मामला-अभियोजन के अनुसार थाना जीआरपी के दारोगा हरिओम शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ २५ अप्रैल २०१८ को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। बताया कि उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध महिलाएं रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या १ पर डाकखाने के समीप बैठी हैं और चोरी का कुछ माल ठिकाने लगाने के प्रयास में हैं। बताया कि तुरंत ही आरपीएफ की एक महिला कांस्टेबल सोनिया की मदद से दोनों संदिग्ध महिलाओं की तलाशी ली गई।
तलाशी में देवबंद निवासी संदिग्ध महिला तबस्सुम पत्नी दिलशाद से चांदी की पायल व अन्य सामान बरामद हुआ। बताया कि यह उसने ३ माह पूर्व छत्तीसगढ एक्सप्रेस एक महिला यात्री के बैग से चुराया था। बताया कि बैग से ३५०० रुपये भी चुराए थे, जो खर्च हो गए। दूसरी महिला यासमीन पत्नी असलम निवासी देवबंद ने भी चोरी की बात कबूली।
एसीजेएम-२ मुकीम अहमद ने की मुकदमे की सुनवाई-चोरी की घटना के मामले में आरोपित दोनों महिलाओं के मुकदमे की सुनवाई एसीजेएम-२ मुकीम अहमद ने की। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उन्होंने दोनों महिलाओं को चोरी के मामले में दोषी ठहराया। कोर्ट ने दोनों को जेल में बिताई १५ दिन की अवधि की सजा सुनाते हुए दोनों पर ५००-५०० रुपये का जुर्माना भी लगाया। आदेश दिया कि जुर्माना राशि अदा न करने पर दोनों को २-२ दिन की अतिरिक्त सजा भोगनी पड़ेगी।
वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शाहपुर थानाप्रभारी राधेश्याम यादव के द्वारा वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ हैं और इस अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए लगातार वांछित अभियुक्तों को जेल भी भेजा जा रहा हैं। शाहपुर थानाप्रभारी राधेश्याम यादव के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा एक हत्या के मामले में चले आ रहें वांछित अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया हैं। वांछित अभियुक्त थाना शाहपुर से हत्या के अभियोग मे वाछित चल रहा था जिसके खिलाफ थाना शाहपुर पर मुकदमा दर्ज थी।पकड़े गये वांछित अभियुक्त का नाम अव्दुल रहमान पुत्र नौशाद नि० ग्राम बसीकला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है।
हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना शाहपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही ०१ शातिर लूटेरे अभियुक्त को मीरापुर- लछेड़ा नहर पटरी से घायलध्गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मतलूब पुत्र इकरामुद्दीन निवासी सिखरेड़ा थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर।
०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ काले रंग की डिस्कवर मोटरसाइकिल बिना नम्बर। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त मतलूब थाना सिखेड़ा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर हत्या, लूट, चोरी, गैंगस्टर आदि धाराओं में करीब ०२ दर्जन अभियोग पंजीकृत है, तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
यज्ञ का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष एवं सरवट ग्राम प्रधान चौ.सतीश बालियान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि 25 मई 2022 को ग्राम सरवट के कार्यालय गली न.10 वर्मा पार्क पर प्रधान पद शपथ ग्रहण की प्रथम वर्षगांठ पर आज हवन व प्रसाद वितरण किया गया। जिसमे सरवट ग्राम प्रधान के ग्रामवासी अधिकतम संख्या मे हवन आहूति मे उपस्थित हुए एवं प्रधान जी द्वारा एक वर्ष के अर्न्तगत गांव मे कराये गए विकास कार्यो की सराहना करते हुए जैसे सडक, नाले-नानी की सफाई, सडक निर्माण, पथ प्रकाश एवं अन्य सामाजिक कार्यो के लिए धन्यवाद प्रदान किया व इस दौरान मौजूद बुजुर्गो ने आर्शीवाद दिया। ग्राम प्रधान चौ.सतीश बालियान ने समस्त ग्र्रामवासियों को भविष्य मे शेष विकास कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। हवन मे ग्राम समाज के चौ.राजवीर सिह, सोमपाल प्रधान, एड.परोपकार मलिक, प्रवीण एड., विनित वर्मा आदि मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने दिया विभिन्न मामलों पर दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विभिन्न जन समस्याओ को लेकर कांग्रेसियो ने डीएम कार्यालय पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन मे आमजन से जुडी समस्याओं के निराकरण की मांग की।
कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर विभिन्न जन समस्याओ के सम्बन्ध मे राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के आहवान पर जिला कांग्रेस कमैटी द्वारा जनता को खादय वस्तुओ को लेकर भ्रम फैलाने के विरोध मे एक ज्ञापन सौपा। जिसमे अवगत कराया कि विभिन्न जनपदो मे जिलाधिकारी/जिला पुर्ति अधिकारी राशन कार्ड वापिस करने एवं गरीबों को दिए गए राशन की रिकवरी को लेकर इस प्रकार अच्छे दिनो का वायदा एवं गरीबों का हितैषी बनने का दावा करने वाली योगी सरकार लगातार गरीबां का उपहास एवं अपमान कर उन्हे प्रताडित कर रही है।
31 मार्च 2022 तक जिन छात्रो ने छात्रवृत्ति फार्म भरे थे उन्हे 31 मार्च 2022 तक छात्रवृत्ति नही दे सकते। ए.आर.टी.ओ. आफिस द्वारा लर्निग लाइसैंस दो महीने बाद देने की बात कही गयी थी किन्तु अब आर.टी.ओ. कार्यालय द्वारा कहा जा रहा है कि अलग से 500 रूपये जमा करें तब इसके बाद ही दो महीने के बाद लाईसेंस दिया जायेगा। इससे जनता के समय और धन का काफी नुकसान हो रहा है। अतः जनहित मे इन सब समस्याओ पर विचार किया जाना चाहिए ताकि जनता को न्याय मिल सके। ज्ञापन सौपने वालो मे नवीन गर्ग, मौ.इकराम सैफी, प्रमोद शर्मा, राजकुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, नरेश नन्दन बाल्मिकि आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा ने मांगे पूरी न होने पर दिया भारत बंद की घोषणा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि जाति आधारित जनगणना कराने, किसान विरोधी बने तीन काले कृषि कानून वापस लेने ईवीएम के साथ लगे पेपर ट्रेल मशीन से निकलने वाली पर्चियोंं का १००प्रतिशत मिलान करने या फिर बैलेट पेपर से चुनाव कराने हेतु एवं अन्य हम लोग निम्न मांग करते हैं। केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न करने के विरोध में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इसके प्रधानमंत्री एक ओबीसी है। ओबीसी के प्रधानमंत्री ने ओबीसी की जाति आधारित गिनती नहीं होगी ऐसा हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दिया। नरेंद्र मोदी प्रतिदिन विकास की बात करते हैं। मगर विकास करने के लिए ओबीसी के आकड़े इकट्ठा करना जरूरी है। इसके बावजूद भी ओबीसी के आकड़े इकट्ठा नहीं किये जा रहे हैं। यह ओबीसी को विकास से वंचित रखने का षडयंत्र है। एक ओबीसी का प्रधानमंत्री ओबीसी के विरोध में हलफनामा कैसे दाखिल कर सकता है? कही ऐसा तो नहीं आरएसएस वाले प्रधानमंत्री को रिमोट कंट्रोल से चला रहे हैं? इसलिए इसका विरोध करने के लिए भारत बंद कर रहे है। ईवीएम घोटाले के विरोध में 24 अप्रैल 2017 को हम लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम मशीन के साथ पेपर ट्रेल मशीन लगाने का केस जीता था। उसके विरोध में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने षड़यंत्र पूर्वक ईवीएम मशीन के साथ पेपर ट्रेल मशीन से निकलने वाले कागजी मत पत्रों का मिलान करने का केस गलत तरीके से जीता। इसलिए पेपर ट्रेल से निकलने वाले मतपत्रों से भी मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव नहीं हो सकता है। रिकाउंटिंग हो सकता है. मगर ऐसा नहीं किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के 8 अक्टूबर, 2013 के निर्णय के समर्थन और अप्रैल, 2019 के मात्र एक पोलिंग स्टेशन का मिलान करने के निर्णय के विरोध में भारत बंद कर रहे हैं। निजी क्षेत्रों में एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण लागू किया जाये आरएसएस के समर्थन वाली मोदी की सरकार एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण के विरोध में है। इसलिए ताबडतोड़ निजीकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। निजीकरण से एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण समाप्त हो रहा है। बल्कि जानबूझकर समाप्त कर रहे है। इसलिए इसके विरोध और निजीकरण में आरक्षण की मांग के लिए भारत बंद किया जा रहा है। एमएसपी की गारंटी कानून बनाकर किसानों को दिया जाए। लम्बा संघर्ष करने के बाद किमान तीन काले कानून वापस लेने में कामयाब हो गये हैं। सरकार ने इसे वापस ले लिया है। मगर किसानों को क्या मिला कुछ नहीं मिला। 700 किसानों की जान चली गई यदि एमएसपी की गारंटी कानून बनाकर किसानों को दी जाती है तो किसानों की समस्या का समाधान हो जायेगा। इसके समर्थन में भारत बंद किया जा रहा है। असम ने यह सिद्ध कर दिया कि यह कानून 75 प्रतिशत एससी, एसटी, ओबीसी के विरोध में है 25 प्रतिशत मुसलमानों के विरोध में है। इसके आधार पर उनकी जमीन जायाद पर कब्जा करने का षडयंत्र है। इसलिए इसके विरोध में भारत बंद किया जा रहा है। पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किया जाये। जो कर्मचारी अपनी जिंदगी के 30-35 साल सरकार की सेवा करने में लगाते है उसको बुढ़ापे में सम्माननीय जीवन निर्वाह करने के लिए पेंशन दी जाती थी उसे सरकार ने बंद कर दिया। इतना ही नहीं, सरकार ने जो पेंशन स्कीम बनाई उसकी गारंटी देने से भी मना कर दिया। इस पुरानी पेंशन के समर्थन में भारत बंद किया जा रहा है। उन्होंने 25 मई 2022 को भारत बंद की घोषणा की।
समाचार (Muzaffarnagar News)
विभिन्न समस्याओं को लेकर की बैठक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप बाजारों में अवैध रूप से अतिक्रमण लेकर आज जिला पंचायत सभागार में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बताया है कि शहर को अगर साफ सफाई एवं स्वच्छता के रूप में देखना चाहते हैं तो आप लोग भी सहयोग करें कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के सामने नाली एवं नाले पर एवं सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण नहीं करेंगे। सभी व्यापारी बंधु इस कार्य को स्वयं से अनुपालन सुनिश्चित करने की कार्यवाही करें ताकि जनपद के सभी बाजारों में अवैध अतिक्रमण को हटाया जा सके। जिलाधिकारी ने
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रेहड़ी पटरी वालों के व्यापार को सुनिश्चित करने के लिए उनका स्थान निर्धारित वहीं पर लगाएं आज जिलाधिकारी ने ट्रैफिक को लेकर अवैध रूप से संचालित बस टेंपो या टैक्सी स्टैंड डग्गामार बसों सघन अभियान चलाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए अतिक्रमण को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त बिना परमिट से कोई भी बस या टेंपो नहीं चलेगा स्कूल में चलाए जा रहे वाहन उनके फिटनेस होना अनिवार्य अगर ऐसा नहीं पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश बैठक में
व्यापार बंधुओं ने सड़क समस्या नाली समस्या एवं साफ सफाई या अन्य समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिलाधिकारी ने समस्याओं को संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश उद्योग बंधुओं ने अब तक मुजफ्फरनगर में अतिक्रमण हटाए गए उसके सराहना करते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके कार्यों को सराहना इस अवसर पर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एसपी यातायात अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे
मिट्टी डलवाने का कराया कार्य
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तहसील बुढ़ाना के ग्राम पंचायत टोडा से बनवाड़ा जाने वाली रास्ते पर मिट्टी डलवाने का कार्य कराया गया।तहसील बुढ़ाना क्षेत्र अंतर्गत जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन एवं उप जिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार के कुशल नेतृत्व में ग्राम टोडा से बनवाड़ा जाने वाले रास्ते पर मिट्टी डलवाई गई। मौके पर राजस्व टीम एवं ग्राम के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शिकायतकर्ता भी मौके पर उपस्थित रहा शिकायतकर्ता राजस्व टीम द्वारा की गई कार्यवाही से संतुष्ट है स्थानीय निवासियों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया है की रास्ते को सुरक्षित रखें।
सीएमओ ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सीएमओ ने जनता दर्शन में समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओंध्शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।
योग शिविर हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अस्वस्थता जीवन में अभिशाप है किसी भी रोगी के लिए अपना कर्तव्य कार्य तो निभाना दूर की बात है उसके लिए अपना जीवन यापन करना भी कठिन होता है। मोटापा एक तरह का रोग है जिससे शरीर की सारी प्रणालियां बिगड़ जाती है। हमारे खानपान की गलत आदतें और पाचन प्रणाली का बिगड़ना मोटापे के यह दो मुख्य कारण हैं। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रामलीला टिल्ला मुजफ्फरनगर में पांच दिवसीय पेट रोग निवारण शिविर के उद्घाटन के समय दिए। उन्होंने बताया कि हमारे गलत खानपान, अनियमित दिनचर्या और निष्क्रिय जीवन के कारण पेट के रोग शुरू हो जाते हैं । पेट के रोग होने से मोटापा बढ़ता है ,कब्ज रहता है, आलस्य बढ़ता है। शरीर में मोटापा बढ़ने से अनेक रोग उत्पन्न हो जाते हैं जैसे ब्लड प्रेशर ,सांस का फूलना, एंजाइना, सिर दर्द ,हाथ पांव में कमजोरी ,लकवा ,मधुमेह ,हृदयाघात कब्ज, बवासीर ,जोड़ों का दर्द , गुर्दे का दर्द, गैस ,गठिया, रीड के दोष, मस्तिष्क की दुर्बलता ,हड्डियों की कमजोरी, नपुंसकता, बांझपन आदि। इस रोग का उपचार योग, आसन प्राणायाम और नियमित दिनचर्या तथा अपने भोजन पर नियंत्रण कर के किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय योग संस्थान का परिचय देते हुए बताया कि भारतीय योग संस्थान भारतीय संस्कृति में अटूट विश्वास रखता है योग संस्थान ने भारतीय संस्कृति की महान मानवतावादी देन वसुधैव कुटुंबकम को अपने आदर्श के रूप में अपनाया है एवं लोका समस्ता सुखिनो भवंतु सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया के सिद्धांत को अपनी प्रेरणा का आधार माना है। योग संस्थान का दृढ़ विश्वास है कि मानव मात्र में ईश्वर का अंश विद्यमान है। हम सब एक हैं फिर संसार में विषमता, द्वेष, ईर्ष्या ,भेदभाव एवं तनाव क्यों? आज तो ऐसा दिखता है मानो एक व्यक्ति दूसरे का गला काटने पर तत्पर है। क्या सुख और शांति भौतिक पदार्थों की उपलब्धि में है? नहीं। सच्चा आनंद तो शरीर, मन एवं बुद्धि की स्वस्थता पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया की आत्मा परमात्मा का अंश है इसको अनुभूत करना योग है। अपने को दूसरे में और दूसरे को अपने में देखना, भिन्नता मे अभिन्नता का अनुभव करना , मैं शरीर नहीं मन नहीं, बुद्धि नहीं अपितु प्राणी मात्र में कार्य कर रही उस महान शक्ति का एक अंश हूं जो जल में, थल में ,वायु में प्रत्येक प्राणी का पालन और संरक्षण करती है इस गहराई तक पहुंचना ही योग है।
सर्वप्रथम आज दिनांक २५ मई २०२२ को भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में पांच दिवसीय पेट रोग निवारण का शुभारंभ संस्थान के जिला प्रधान श्री राज सिंह पुंडीर ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य रहे। इस अवसर पर पेट रोग ठीक करने में सहायक आसन और प्राणायाम संस्थान के योग्य शिक्षकों श्री राज सिंह पुंडीर, राजीव रघुवंशी ,राजमोहन ,यज्ञ दत्त आर्य ,विपिन शर्मा आदि ने कराएं। आज के उद्घाटन अवसर पर श्री यज्ञ दत्त आर्य ने एक बहुत सुंदर मनमोहक प्रेरणा स्रोत भजन प्रस्तुत किया। पेट रोग निवारण शिविर में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर केंद्र प्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह शंकर पुरुषोत्तम वीर सिंह हर्षवर्धन नरेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। यह पांच दिवसीय योग शिविर प्रातः ५ः३० से ७ः०० तक चलेगा।
डांस कंपटीशन में दिखाया जलवा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) स्थानीय २८३ गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी ने सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ मे जबरदस्त डांस कंपटीशन में ११ डांसर मैजिक डांस एकेडमी के विजय घोषित किए गए, विजय हुए डांसर दिव्यांग प्राची चौधरी, शिवानी, पायल, यश, यह सभी डांसर दिव्यांग है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, विशा चौधरी, जिया संगम, प्रिया,अभि,आयुषी,लक्ष्य, अंशिका सिंह ओर जज के रूप में मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा( प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस प्रशिक्षण केंद्र मुंबई ) रहे, मैजिक डांस एकेडमी की अपार सफलता पर श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड( दिव्यांगों को समर्पित संस्था) की अध्यक्षा अंजू अरोरा अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी है ट्रस्ट के सदस्य अजय अनेजा एडवोकेट, ऋषभ जग्गा, मनीष चावला, संरक्षक विशाल गर्ग,सूचि शर्मा, अक्षि त्यागी, अदिति छवि, सचिन, सिद्धार्थ,उपाध्यक्ष मनीष अरोरा, कोषाध्यक्ष राकेश अरोरा ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी है मेरठ में जबरदस्त जीत का समाचार जैसे ही जनपद मुजफ्फरनगर में आया जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई, मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी पर बधाई हो का तांता लग गया
जयंती को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भगवान दक्ष प्रजापति जयंती एवं शोभायात्रा कमेटी द्वारा समाज के गणमान्य व्यक्तियों की एक बैठक का आयोजन शिव चौक स्थित तुलसीधाम पार्क मुजफ्फरनगर किया गया जिसमें जयंती को सुव्यवस्थित निकालने के विषय में गणमान्य व्यक्ति द्वारा विचार विमर्श किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम लाल प्रजापति व संचालन सोहन प्रजापति ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थिति जयंती अध्यक्ष संजीव संगम ब्रहमपाल सिंह गोपाल प्रजापति रामपाल प्रजापति राजपाल प्रजापति पिंटू प्रजापति गोपाल प्रजापति विजय प्रजापति इंदरमल प्रजापति बैठक के उपरांत भगवान दक्ष प्रजापति सेवा समिति द्वारा माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय ओम प्रकाश गोला जी के प्रथम मुजफ्फरनगर आगमन पर प्रजापति समाज द्वारा शिव चौक पर स्वागत किया गया माननीय ओमप्रकाश गोला जी ने शिव चौक पहुंचकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया वह पूजा अर्चना कर भगवान आशुतोष का आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें तत्पश्चात तुलसीधाम पार्क में स्वागत समारोह के उपरांत ओमप्रकाश गोला ने माटी कला के विषय में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव संगम प्रजापति ने की और संचालन ब्रह्मपाल प्रजापति ने किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थिति डॉक्टर सोहन पाल सिंह प्रजापति श्याम लाल प्रजापति इंदर सिंह विजय प्रजापति अनिल योगाचार्य सेवाराम प्रजापति विपिन मांगेराम पिंटू गोपाल सिंह राजेंद्र जितेंद्र अनुज आदि उपस्थित रहे


