समाचार (Muzaffarnagar News)
छापेमारी से मचा हड़कम्प
शाहपुर।(Muzaffarnagar News) विद्युत विभाग की टीम द्वारा की गई कई जगह छापेमारी से क्षेत्रिय लोगो मे हडकम्प मच गया। आला अधिकारियो के निर्देश पर पहुंची टीम ने छापेमारी के दौरान कई उपभोक्ताओ से जुर्माना भी वसूला। चर्चा रही कि विद्युत चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंंची टीम ने चैकिंग अभियान के तहत कई स्थानो पर छापेमारी की। इस दौरान ग्रामीणो मे हडकम्प मचा रहा।
चैकिंग अभियान से हडकम्प
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सुबह सवेरे बिजली विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी से कूकडा क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने हेतु छापेमारी की। बताया जाता है कि टीम ने इस दौरान 7 आरोपियों को पकडा एवं उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की।
अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे है ठेले वाले
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अतिक्रमण हटाओ अभियान की घोषणा के बावजूद कुछ फल सब्जी विक्रेता अपनी दुकान से आगे तक सामान रख रहे हैं। जिससे बाजार जाने वालो को भी अक्सर परेशानी महसूस हो रही है। उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा शहरवासियो को जाम के झाम से मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है। जिसका उददेश्य शहर को जाम से मुक्त कराना है।
जहरीले पदार्थ देने का आरोप
खतौली। (Muzaffarnagar News)किन्नरो ने होटल संचालक पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच पडताल शुरू की। इस दौरान कई किन्नर मौजूद रहे।
ट्यूबवैल पर युवक का मिला शव
जानसठ। (Muzaffarnagar News)टयूबवैल मे युवक का शव पडा देख ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव भलेडी निवासी किसान देवेन्द्र के टयूबवैल मे अज्ञात व्यक्ति का शव पडा देख आसपास के खेतो मे काम कर रहे दर्जनो ग्रामीणो मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया तो शव की शिनाख्त गांव कवाल निवासी करीब 22 वर्षीय नितिन पुत्र लखमी के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को हादसे से अवगत कराया। युवक नितिन की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया तथा रोवाराट मच गई। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। चर्चा रही कि उक्त युवक पिछले कई दिनो से तनावग्रस्त चल रहा था। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
विकास कार्यो की पालिका चेयरमैन ने दी सौगात
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी का नई मंडी क्षेत्र के निवासियों को लगभग ४५ लाख रुपए के कार्यों की दी गई सौगात घूमने के लिए होगा आधुनिक पार्क वही कुकड़ा रोड पर भी आधुनिक ढलाव घर बनेगा आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के द्वारा नई मंडी क्षेत्र रेलवे लाइन के बराबर में अंकन ३० लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पार्क का शिलान्यास किया गया माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कहा गया कि इस सुंदर पार्क के निर्माण होने से नई मंडी एवं आसपास के क्षेत्र के लोग इस पार्क का मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक में लुफ्त उठा सकेंगे श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के द्वारा यह भी कहा गया कि यदि जनहित में इस पार्क में और भी धन की आवश्यकता होगी तो उसकी भी स्वीकृति प्रदान की जाएगी भव्य पार्क की शुरुआत करने के अवसर पर श्री विपुल भटनागर माननीय सभासद के द्वारा नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ कराया गया इसके अतिरिक्त माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कूड़े की समस्या के निदान हेतु कुकड़ा मंडी के सामने नाले की पटरी पर अंकन १४रू३० लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कूड़ा डालाव घर का शिलान्यास करते हुए स्थल पर कार्य प्रारंभ कराया गया संबंधित ठेकेदारों एवं अवर अभियंता निर्माण श्री कपिल कुमार को निर्देश दिए गए कि स्थलों पर कार्य गुणवत्ता परक होने के साथ-साथ समय बद रुप से संपन्न कराएं वह भी बीच-बीच में निरीक्षण करेंगे और यदि कोई खामी पाई जाएगी तो निश्चित रूप से कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी माननीय सभासद श्री विपुल भटनागर श्री पवन चौधरी श्री राहुल पवार श्री विकास गुप्ता जेई श्री कपिल कुमार लिपिक श्री मनोज बालियान श्री रजत संबंधित ठेकेदार स्टेनो अध्यक्ष श्री गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे
भाकियू ने ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कर्नाटक के बेंगलुरु में राकेश टिकैत जी के ऊपर हुए हमले और अभद्रता के विरोध में भारतीय किसान यूनियन जिला मुजफ्फरनगर द्वारा मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया सर्वप्रथम भारतीय किसान यूनियन जिला कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी और किसान इकट्ठा हुए और वहां से पैदल ही जिला कलेक्ट्रेट कंपाउंड मुजफ्फरनगर स्थिति जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और वहां बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया धरना प्रदर्शन में बोलते हुए ओमपाल सिंह मलिक प्रदेश सचिव ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के समय से लेकर अब तक की भारतीय किसान यूनियन की कार्यशैली पर प्रकाश डाला और इस अवसर पर पंडित योगेश शर्मा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर ने कहां की कर्नाटक में हुई घटना सरकार के इशारे पर हुई है और सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा सरकार यह ना समझे कि आदरणीय चौधरी राकेश टिकैत जी पर हमला करके किसानों की आवाज को दबाया जा सकता है जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम भारत सरकार से चौधरी राकेश टिकैत जी की सुरक्षा के मद्देनजर जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए मंडल अध्यक्ष सहारनपुर नवीन राठी ने भी कहा कि किसान को जितना यह सरकार दबाने की कोशिश करेगी कि किसान उससे दोगुनी ताकत के साथ मुखर होकर इस सरकार का सामना करने के लिए तैयार हैं चौधरी राकेश टिकैत जी पर किया गया हमला किसान के अस्तित्व और किसान की अस्मिता पर हमला है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े इस अवसर पर लोक दल के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने भी बड़े कड़े शब्दों में कहा कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है और इस सरकार ने आंदोलन से लेकर अब तक आदरणीय चौधरी राकेश टिकैत जी को दबाने की कोशिश की है उस साजिश का पुरजोर विरोध किया गया है और आगे भी किया जाएगा आदरणीय चौधरी राकेश टिकैत पर हमला प्रत्येक किसान पर हमला है और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और प्रभात तोमर ने भी राकेश टिकैत के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव चांदवीर फौजी जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र बालियान अंकित राठी कप्तान नाटी साजिद कुरेशी मोनू ठाकुर रामपुर तुषार शर्मा मेनपाल परमेंद्र ढाका सतेंद्र चौहान विकास चौधरी विकास शर्मा कपिल सोम गुलबहार अली राजू किन्ना इशाद बाबा आबिद अली सोनिया सैनी सोहन वीरी सतीश रॉयल बिट्टू प्रधान मांगेराम त्यागी शशि गुर्जर राजा गुर्जर शोमी गुर्जर नितिन राठी रवि पाल चंदेल समरजीत सरबजीत सिंह व सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई सेंटर का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) निशुल्क सिलाई सेंटर की सुरुवात रामलीला टिल्ले पर वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती बिना शर्मा जी ने फीता काटकर की व् संस्था के कार्यो को सराहते हुए एक सिलाई मशीन का सहयोग भी संस्था को दिया संस्था के सभी पदाधिकारियों ने बिना शर्मा जी का फूल मालाओ व् पगड़ी पहनकर जोरदार स्वागत किया व् उनके सामाजिक कार्यो के लिए उन्हें मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्टीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा कई निशुल्क सिलाई सेंटर चल रहे है इसी कड़ी में आज रामलीला टिल्ले पर ४० दिवसीय निशुल्क सिलाई सेंटर की सुरुवात की गयी सेंटर के समापन के बाद सभी को सर्टिफिकट दिए जाएंगे कार्यकर्म में
उपस्थित क्रांतिकारी शालू सैनी रामवती सैनी अलका सैनी स्वीटी गुप्ता रीता जयोति अन्नू राखी सैनी नीतू सैनी राधिका चेतना मनीषा साक्षी पल्ल्वी साक्षी सैनी सलोनी बिट्टो काजल शीतल आदि लोग उपस्थित
समाचार (Muzaffarnagar News)
डीएम से मिले छात्र
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे डीएवी कॉलेज के छात्रो ने राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। ज्ञापन मे अवगत कराया गया कि स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष केक द्वितिय सेमेस्टर की परीक्षा फार्म सीसीएसयू से ना भराकर मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर से भरवाये जाने का विरोध किया है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष संस्थागत के विद्यार्थियो ने चौधरी चरण सिह विश्वविद्यालय मेरठ मे प्रवेश लिया था,विद्यार्थियो ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्रथम सैमेस्टर की परीक्षा भी चौधरी चरण सिह विश्वविद्यालय के मायध्म से ही दी थी,लेकिन अब चौधरी चरण सिह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा सहारनपुर मंडल के जनपद मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर के स्नातक एव परास्नातक प्रथम वर्ष संस्थागत के विद्यार्थियो के द्वितिय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म सीसीएसयू मेरठ से ना भराकर मां शाकुंभरी देवी राजकीय विश्वविद्वालय सहारनपुर से भी भरवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष संस्थागत के विद्यार्थियो ने ये समझा कर प्रवेश लिया था कि उनकी सम्बन्धित डिग्री सीसीएसयू मेरठ द्वारा ही पूरी कराई जाएगी और उनको इस स्थिती का भान नही था कि चौधरी चरण सिह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा उनकी सम्बन्धित डिग्री पूरी नही हो सकेगी और इस विषय में विद्यार्थियो एवं छात्र संघ प्रतिनिधियों की इस विषय मे कोई भी सहमति या सलाह लेना भी उचित नही समझा गया। अतः छात्र संघ डीएवी मुजफ्फरनगर और स्नातक एवं परास्नातक वर्ष के विद्यार्थी एक सूत्रीय मांग करते हैं कि विद्यार्थियो की सत्र 2021-24 की स्नातक तथा परास्नातक चौधरी चरणसिह विश्वविद्यालय से ही पूर्ण कराई जाए। इस दौरान अमन जैन, नितिन गोयल, शाहरीन त्यागी, अतुल कुमार, पारूल, रूचिन कुमार आदि मौजूद रहे।
जयंती पर हवन का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ग्राम मीरापुर नयागांव में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के २९७ जन्म उत्सव पर हवन यज्ञ व शोभा यात्रा ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा संपन्न की गई। इस सभा में धनगर समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें ऑल इंडिया धनगर समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र धनगर, मंडल अध्यक्ष डॉ कुलदीप धनगर, ग्राम प्रधान बृजेश धनगर, नीरज धनगर, अनुज धनगर, दीपक धनगर, प्रदीप धनगर, जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष संजय धनगर आदि उपस्थित रहे।।
मिशन शक्ति के तहत चलाया जागरूकता अभियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों/कालिजों, कोचिंग सेन्टरो के आस-पास मिशन शक्ति फेज-४ अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। बिना वजह खडे एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी जा रही है।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डीएवी इंटर कॉलेज में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा ६ से १२ तक के लगभग ६० छात्र व छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से तम्बाकू निषेध दिवस से सम्बंधित पोस्टर बनाये। जिसमे प्रथम पुरस्कार कक्षा ११ के प्रहलाद सैनी व शिवांशी, द्वितीय पुरुस्कार मुस्कान, इकरा सैफी, तृतीय पुरुष्कार रियान सैफी व सान्त्वना कृष्णा वर्मा, तेजस, आसिफ, अब्दुल रहमान, कनिका, इकरा को मिले। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक राजेश कुमार व संयोजक कला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने किया।
उत्पीडन का लगाया आरोप
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंची विवाहिता ने अपने पति पर शारीरिक एवं मानसिक उत्पीडन करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।
नई मन्डी क्षेत्र के मौहल्ला आदर्श कालोनी निवासी एक युवती ने अपने पति पर शारीरिक एवं मानसिक उत्पीडन करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच पडताल कर कार्यवाही की मांग की। विवाहिता का कहना है कि वह आदर्श कालोनी की निवासी है। उसकी शादी 8 दिसम्बर 2013 मे हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका शारीरिक एवं मानसिक उत्पीडन किया जा ने लगा। जिससे आजिज हो उसने महिला थाने मे मुकदमा दर्ज कराया था। विवाहिता का आरोप है कि अभ्ी तक उक्त मामले मे कोई कार्यवाही नही हुई है। पीडिता ने मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
वांरटी को पकडा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एसएसपी के आदेशों के चलते पुलिस लगातार शातिरों को पकडने का काम कर रही है। इसी के साथ-साथ चल रहे अवैध शराब के धंधे पर भी लगाम लगाई जा रही है। पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। तितावी थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी की अपराधियो पर कार्यवाही जारी। तितावी पुलिस ने अवैध शराब में चल रहे वारण्टी को दबिश के दौरान किया गिरफ्तार। तितावी पुलिस ने वारण्टी मोहित शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा ढीढावली को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की एक बैठक मंडल संयोजक प्रवीण वर्मा के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक सुनील तायल,एव संचालन मंडल संयोजक तरुण मित्तल द्वारा किया गया बैठक में कल बुधवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा के नगर आगमन कार्यक्रम पर चर्चा हुई। जिला संयोजक सुनील तायल द्वारा बताया गया कि प्रदेश संयोजक विनीत शारदा प्रातः गुप्ता रिसोर्ट पहुंचेंगे यहां पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत करने के पश्चात व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ सीमा पर शहीद हुए शहीद अंकित बालियान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे व इसके पश्चात पुरकाजी में जिला सह संयोजक ब्रजकिशोर बिट्टू द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे आज इस दौरान जिला संयोजक सुनील तायल,जिला सह संयोजक आशीष तोमर,बृज किशोर बिट्टू, मंडल संयोजक तरुण मित्तल,प्रवीण वर्मा,राजेश साहनी,विनय पवार, सतीश भगत जी,सुशील गोयल एवं राजकुमार दीवान,गुड्डू सिंघल,कुशल शर्मा उपस्थित रहे
चोरी के खुलासे पर किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नई मन्डी कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओ का खुलासा होने पर नई मन्डी के व्यापारियो ने एसएसपी अभिषेक यादव को सम्मानित करते हुए नई मन्डी कोतवाली पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधों पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान विशेष के तहत सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन मे नई मन्डी कोतवाली प्रभारी पंकज पन्त एवं पुलिस टीम द्वारा विगत दिनो अलग-अलग स्थानो पर हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया गया। जिसके चलते आज व्यापारी नेताओ तथा सम्बन्धित दुकान स्वामियो ने कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी अभिषेक यादव को बुके भेंट कर एवं पटका पहना कर सम्मानित किया तथा नई मन्डी कोतवाल पंकज पन्त व उनकी टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रशंसा की।
एसडी ग्लोबल स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस. डी. ग्लोबल स्कूल में नशीले पदाथो के विरूद्ध जागरूकता अभियान मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया , जिसके अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन करवाया गया। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणाम को उजागर किया और उनसे किस प्रकार हम अपना बचाव कर सकते है आदि के बारे में बताया । मौके पर मौजूद रहे विद्यालय के निर्देशक डा० सिद्धार्थ शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रशन्सा करते हुए बताया कि तम्बाकू के सेवन से अनेक प्रकार की गम्भीर बीमारी होती है, जिससे सांस लेने में परेशानी, आँख की समस्या,उच्च रक्तचाप आदि गम्भीर बीमारी होती है, तथा हमें तम्बाकू का सेवन नहीं करना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेता वत्स ने विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की और बताया कि,विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, हर साल ८० लाख से ज्यादा लोग तंबाकू के सेवन की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं, लेकिन इसके बावजूद देश में सभी आयु वर्ग के लोगों में तंबाकू की खपत तेजी से बढ़ रही है अत्यधिक नशे की लत, कई तरह के कैंसर के खतरे को बढ़ाने के अलावा आपके दिल और स्वास्थ्य को बुरी तरह नुकसान पहुँचा सकता है। इसलिए तम्बाकू का सेवन ना करे, और स्वस्थ रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकगण प्रीति गोयल ,शालिनी, मंजूश्यामा भारती, लवीना गुप्ता, अनुज राठी, दीपावली श्वेता जैन, रूपा , सोनिका शर्मा, अभिलाषा, सागर, रवि कुमार, सुमित गुप्ता, मोहित शर्मा, निखिल , पिंकी आदि का सहयोग रहा।
एसएसपी आफिस पर लगाई गुहार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एक युवक अपनी बेबसी पर आंसु बहा रहा है। ३ साल से गायब पत्नी, बेटी और बहन आज तक नहीं मिले। पुलिस ने शिकायत के २७ माह बाद मुकदमा दर्ज किया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव डबल निवासी सोनू की परेशानी देख विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उसे साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता मंगलवार को एसएसपी आफिस पहुंचे। नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि गांव डबल निवासी सोनू की पत्नी सोनिया, बहन शिखा तथा बेटी वंशिका १९ फरवरी २०१९ से गायब है। काफी प्रयास के बावजूद पुलिस ने २७ माह बाद तीनों की गुमशुदगी दर्ज की थी। लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस की का प्रयास शून्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि उल्टे पुलिस सोनू की सास के साथ मिलीभगत कर उसे झूठे मुकदमे में जेल पहुंचवा चुकी है।
गांव डबल निवासी सोनू एसएसपी कार्यालय पहुंचा तो मीडिया के सामने उसकी आंखों से आंसु निकल पड़े। पत्नी बहन व बेटी को याद कर सोनू दहाड़ मारकर रो पड़ा। बोला कि ३ वर्ष से अधिक समय गायब हुए हो गया, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। कहा कि वह ऊपर वाले से अपनी जिंदगी के लिए कुछ नहीं मांगता। उसके जिगर के टुकड़े वापस मिल जाएं नहीं तो वह जीना भी नहीं चाहता।
विश्व तम्बाकू दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा ६ से १२ तक के लगभग ६० छात्र व छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से तम्बाकू निषेध दिवस से सम्बंधित पोस्टर बनाये। जिसमे प्रथम पुरस्कार कक्षा ११ आई के प्रहलाद सैनी व शिवांशी ,११ आई द्वितीय पुरुस्कार मुस्कान १० ई इकरा सैफी १० ई उमरा ११ आई तृतिय पुरुष्कार रियान सैफी ६ बी व सान्त्वना कृष्णा वर्मा ७वी बी,तेजस ८वीं बी,आसिफ ११ अब्दुलरहमान ९ डी ,कनिका ८वींए्र, इकरा ११ आई, इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक राजेश कुमार व संयोजक कला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने किया।
तीर्थयात्रियों का किया टीकाकरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) स्वास्थ्य विभाग एवं हज कमेटी के बैनर तले हज २०२२ के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग एवं हज कमेटी के बैनर तले हज २०२२ के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई जिसमें मेनिनजाइटिस, इन्फ्लुएंजा और पोलियो की दवा पिलाई गई। यूनिसेफ से मंडल कॉर्डिनेटर हरेंद्र, डीएमसी यूनिकेफ तरन्नुम के द्वारा सभी हाजियों को ० से दो वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण और टीकाकरण के लिए भ्रांतियां इन सभी पर विस्तार से समझाया गया। इस दौरान हाजी तुफैल अहमद, हाजी मुहम्मद साजिद और हाजी मुहम्मद नईम, अंजुमन-ए-खादीम अल-हज्जाज अल-हरमैन अल-शरीफीन के प्रभारी उपस्थित रहे।
हज ट्रेनर हाजी मुहम्मद साजिद ने कहा कि हमारा संघ खादिम अल-हज्जाज अल-हरमैन अल-शरीफीन मुजफ्फरनगर अल्लाह की खातिर हज यात्रियों की सेवा के लिए काम करता है। हज के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यहां टीकाकरण शिविर लगाया गया है, जिसमें उन्हें मेनिनजाइटिस, इन्फ्लुएंजा और पोलियो का टीकाकरण कराया गया। इस बार मुजफ्फरनगर से २०१ तीर्थयात्री हज पर जा रहे हैं। शिविर में १६१ तीर्थयात्रियों का टीकाकरण किया गया है। कोरोना महामारी के चलते सऊदी सरकार ने ६५ साल से ज्यादा उम्र के लोगों को हज पर जाने की इजाजत नहीं दी है।
अवैध कब्जे को हटवाया
जानसठ। (Muzaffarnagar News)ग्राम कैथोड़ा खसरा नं. ६१९ तहसील जानसठ के रास्ते के नंबर पर अवैध कब्जे की सूचना मिलते ही नायाब तहसीलदार एवं राजस्व टीम के द्वारा अवैध कब्जा हटवाया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं उप जिलाधिकारी जानसठ जयेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में ग्राम कैथोड़ा खसरा नं. ६१९ तहसील जानसठ के रास्ते के नंबर पर अवैध कब्जे की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार जानसठ व राजस्व टीम द्वारा अवैध कब्जा हटवाया गया।
माल्यार्पण कर किया नमन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, वरिष्ठ किसान नेता जयदेव बालियान एवं अग्रसैन सभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने वीरांगना अहिल्याबाई होलकर चौक स्थित वीरांगना अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीरांगना की जयंती के अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने कहा कि वीरांगना अहल्याबाई होल्कर कुशल शासक, सरलता व सादगी की प्रतिमूर्ति एवं मातृभूमि की सच्ची सेविका थीं । एक स्त्री होकर भी उन्होंने न केवल नारी जाति के उत्थान के लिए कार्य किये, अपितु समस्त पीड़ित मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वह एक उज्जल चरित्र वाली पतिव्रता नारी, ममतामयी मां तथा उदार विचारों वाली वीर और साहसी महिला थीं। वीरांगना अहिल्याबाई ने विधवाओं, अनाथों, अपंगों के लिए आश्रम खुलवाए। किसान नेता जयदेव बालियान ने वीरांगना अहिल्या बाई होलकर को श्रद्धांजलि देने के बाद कल बेंगलुरु में किसान नेताओ के साथ असहमति या विरोध का जो तरीका अपनाया गया मउसकी कडे शब्दों निंदा की। जयदेव बालियान ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है।
लीलाओं का किया वर्णन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शिव दुर्गा मंदिर लक्ष्मण विहार में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के अंतिम दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने सातवें दिन भगवान श्री कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया। मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मा देवकी को वापस देना सुभद्रा हरण का आख्यान कहना एवं सुदामा चरित्र का वर्णन किया।
कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी से समझ सकते हैं । उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुदामा ने द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे ।द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है ।जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना, प्रभु सुदामा सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे, सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया ।दोनों की ऐसी मित्रता देखकर सभा में बैठे सभी लोग अचंभित हो गए। भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा को अपने राज सिंहासन पर बैठाया । उन्हें कुबेर का धन देकर मालामाल कर दिया। जब जब भी भक्तों पर विपदा आ पड़ी प्रभु उनका तारण करने अवश्य आए हैं। कथा व्यास धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि जो भी भागवत कथा का श्रवण करता है उसका जीवन तर जाता है।
श्रीमद् भागवत कथा में किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,बी के सूर्यवंशी , सचिन सिंघल , दिनेश बंसल, सुशील शर्मा, मोहित मलिक,प्रदीप गर्ग ,अर्जुन तिवारी, सुरभि गर्ग, दयाशंकर तिवारी ,राकेश अग्रवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, ग्रामीणों में रोष
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने का प्रयास किया गया। चर्चा रही कि शिकार करते आरोपियों को लोगों ने देख लिया। पकड़ने की कोशिश की गई तो आरोपित गाड़ी में बैठ फरार हो गए। फोरेस्ट गार्ड ने अज्ञात आरोपियों पर संरक्षित पक्षी के शिकार के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम के बाद खतौली में सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार किया गया।
थाना सिखेडा क्षेत्र के गांव फहीमपुर कलां में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मृत मोर पड़ा मिला। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गयी। मामले में वन विभाग के जानसठ रेन्ज के वनरक्षक दीपक कुमार ने थाना सिखेडा में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
फोरेस्ट विभाग को मिली थी मोर के शिकार की सूचना
द्बफोरेस्ट गार्ड दीपक कुमार के अनुसार ३० मई की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे किसी युवक ने मोबाइल फोन पर सूचना दी कि वैगन आर कार में सवार कुछ व्यक्ति एक मोर को तमंचे से गोली मारकर फरार हो गये हैं। वन रक्षक दीपक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फहीमपुर कलां के सरकारी स्कूल के पास उनको एक मोर मृत अवस्था में मिला, जिसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार कुछ लोगों ने उसका शिकार किया। परीक्षण करने पर पाया गया कि मोर के गले पर घाव है। इसी बीच काफी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गये। पुलिस भी मौके पर आ गयी थी। वनरक्षक दीपक कुमार ने मृत मोर के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात कार सवारों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम १९७२ की धारा ९, ३९, ५० और ५१ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ मोर का अंतिम संस्कार-मंगलवार को मृत मोर का वन विभाग की ओर से राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया गया। वनरक्षक दीपक कुमार ने बताया कि गांव फहीमपुर कलां से मिले मृत मोर के शव को कब्जे में लेकर उसका खतौली तहसील पर स्थित पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम सम्पन्न कराया गया। इसके बाद गणमान्य लोगों की उपस्थित में खतौली नहर के पास स्थित चीतल पार्क में राष्ट्रीय पक्षी मोर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने बताया कि जब वह गांव में सूचना पर पहुंचे तो उनसे पहले पीआरवी और थाना पुलिस वहां पर मौजूद थी। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ युवक स्कूल के पास ही वॉलीबाल खेल रहे थे कि उनको अचानक ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह दौड़े तो कार सवार कुछ लोग तेजी से भाग गये।
मोर की गर्दन पर प्रथम दृष्टया गोली लगने जैसा घाव-वनरक्षक का कहना है कि मोर की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पायेगा, लेकिन प्रथम दृष्टया परीक्षण के दौरान गोली लगने जैसा घाव नजर नहीं आया है। हो सकता है कि मोर को धारदार हथियार से चोट पहुंचाई गयी हो, मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं थाना प्रभारी सिखेडा ने बताया कि इस मामले की जांच एसआई सचिन शर्मा को दी गयी है। जल्द ही शिकारियों का पता कर उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


