News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

लोकदल समर्थकों की जमानत अर्जी पर सुनवाई फिर स्थगित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) थाना सिविल लाइन के डी एवी इंटर कॉलेज में अध्यापकों व लोकेदल समर्थकों के बीच मारपीट व गाली गलौच के मामले में आरोपी सुधीर भारती,सार्थक लाटीयांन व अन्यों की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज फिर स्थगित होगई जिलाशासकिए अधिवक्ता राजीव शर्मा ने कोर्ट से घटना की वीडियो पेश करने के के लिए समय की मांग की जिला जज चवन प्रकाश ने आज सुनवाई स्थगित कर सुनवाई के लिए १४ जुलाई नियत कर दी है
बतादें की इस मामले मेपुलिस ने धारा ३०७,५०४,५०६,३२३,४२७ आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

 

जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुन किया निस्तारित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत जनता जर्नादन की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि कब्जा पेंशन से सम्बन्धित राशन कार्ड से सम्बन्धित साफ-सफाई आदि से सम्बंधित शिकायतो को गंभीरता पूर्वक सुना गया। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नही जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि समस्त अधिकारी अपने कार्यालय में ससमय जनसुनवाई का आयोजित करना सुनिश्चित करे।
शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन सर्वप्रथम अपने कार्यालय में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना जाता है जिसका गुणवत्तापरक निस्तारण करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह उपस्थित रहे।

 

शिक्षा जीवन के लिए जरूरीः मंत्री कपिलदेवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं अपने परिवार ही नही बल्कि अपने देश-प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। मेधावी छात्र छात्राओं के गुरूजन एवं अभिभावक बधाई के पात्र हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मे प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्य सफलता यू.पी.बोर्ड परीक्षा 2022 के अर्न्तगत मेधावी छात्र व प्रतिभा सम्मान समारोह माध्यमिक शिक्षा विभाग,मुजफ्फरनगर के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का कार्यक्रम मे पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.विकास कुमार सहित विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियो ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को बुके भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा मे उच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के साथ साथ उनके गुरूजन एवं अभिभावकगण भी बधाई के पात्र हैं। मै सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
कार्यक्रम के दौरान परिषदीय परीक्षा 2022 मे हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा मे जिला स्तर पर प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों,उनके माता-पिता व उस विद्यालय के प्रधानाचार्य को जिले मे आयोजित एक माह की डिजिटल शिक्षक शिक्षक कार्यशाला में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रधानाचार्यों/शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य डॉ.विकास कुमार सहित विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य, अभिभावगण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बच्चों की मिड डे मिल खाने से हालत बिगडीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) तहसील सदर के जानसठ रोड स्थित गांव बीबीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय मे मिड डे मील के खाने मे छिपकली गिरने की सूचना से हडकम्प मच गया। बताया जाता है कि इस दौरान कई बच्चों की तबियत खराब हो गई।हादसे पर परिजनो सहित कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। जिला पंचायत सदस्य तरूणपाल ने अपनी गाडी से तुरंत ही सभी बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। गांव बीबीपुर प्राथमिक विद्यालय के मामले की जानकारी मिलने पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर अस्पताल मे भर्ती बच्चों का हाल जाना तथा चिकित्सकों को निर्देशित किया कि बच्चों के उपचार मे किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। भर्ती बच्चों को देखने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल सहित अन्य भाजपा नेता पहुंचे हैं। सीएमएस राकेश कुमार ने वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर योगेंद्र तिरखा को बच्चों की पूर्ण स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए हैं। वही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मिड डे मील का सैंपल लेने विद्यालय पहुंची हैं। सीएमएस ने बताया कि सभी बच्चे सामान्य है।

 

एस एस पी का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  Newsमुजफ्फरनगर।े पुलिस ऑफिस पहुंची पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल जहां उन्होंने SSP विनीत जयसवाल का उनके कार्यालय में बुके देकर स्वागत किया तो वहीं स्स्क्क को आश्वस्त किया की आप और हम व् हमारी नगर पालिका पालिका टीम मिलकर कांवर्ड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराएंगे ।
यहां स्वागत उपरांत SSP विनीत जायसवाल ने पालिकाध्यक्ष का आभार जताया ईस मोके पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के साथ उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल एवं एसके बिट्टू भी उपस्थित रहे ।।

 

तस्कर को किया गिरफ्तार
रामराज।(Muzaffarnagar  News) जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब/मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू वरिष्ठ पलिस अधीक्षक, विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी जानसठ के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष रामराज, अक्षय शर्मा के नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस द्वारा ०१ अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को चौक पोस्ट गंगा बैराज से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुलविन्दर पुत्र बचन सिह निवासी ग्राम गरौली थाना देवीगढ जिला पटियाला पंजाब। जिसके कब्जे से ०५ किलोग्राम डोडा, २१,०००- रुपये नकद, ट्रक बरामद किया।

 

गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) किड्जी प्ले स्कूल मे गुरु पूर्णिमा । का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विघालय में गतिविधि के रूप में बच्चों द्वारा माता – पिता को तिलक किया गया , तथा बच्चों कि माताओ के पदचिन्ह लिए गए। बच्चों को बताया गया – कि माता – पिता हमारे प्रथम गुरु होते हैं तथा ये भी मान्यता है -कि इस दिन महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था और गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेदव्यास जी को समर्पित है
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती चारु भारद्वाज गुरु पूर्णिमा हिन्दू धर्म के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है। यह पर्व हर साल आषाढ़ पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह पर्व हिन्दू धर्म के साथ जैन और बौद्ध धर्म का भी त्योहार है। उन्होंने बताया की गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे देश में मनाया जाना स्वाभाविक है। भारतीय अध्यात्म में गुरु का अत्यंत महत्व है। इस दिन को समूचे भारत के सभी गुरुओं और शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता है।
इस पर्व पर विद्यालय की को-कोर्डिनेटर साक्षी बक्शी ने कहा की- हिन्दू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण परम्परा लड़कों का पैर छूना है। हमारे बच्चों को इस संस्कार से अवगत करना ही हमारा सांसारिक विषय ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में विघालय कि शिक्षिकाओं – अरूणा, दीक्षा, तान्या, श्वेता, ऐश्वर्या, दिव्या, उन्नति व सिमरन का विशेष योगदान रहा

पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
रामराज। (Muzaffarnagar  News) जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब/मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू वरिष्ठ पलिस अधीक्षक, विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी जानसठ के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष रामराज, अक्षय शर्मा के नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस द्वारा ०१ अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को चौक पोस्ट गंगा बैराज से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुलविन्दर पुत्र बचन सिह निवासी ग्राम गरौली थाना देवीगढ जिला पटियाला पंजाब। जिसके कब्जे से ०५ किलोग्राम डोडा, २१,०००- रुपये नकद, ट्रक बरामद किया।

गुरुपूर्णिमा पर शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याण देव को नमन-गुरु को अर्पित की श्रद्धांजलिMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) गुरुपूर्णिमा के मौके पर शुकतीर्थ में शुकदेव आश्रम में समाधि मंदिर स्थित शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याण देव महाराज की प्रतिमा पर स्वामी ओमानंद महाराज ने चंदन तिलक, दीप से पूजन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
शिष्य के अंतरूकरण को प्रकाशित करता है गुरू
शुकदेव पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने गुरुपर्णिमा के मौके पर अपने गुरू एवं शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याण देव को याद करते हुए कहा कि जैसे सूय समस्त लोकों को प्रकाशित करात है, वेसे ही गुरू उत्तम बुद्धि और सद्गुणों को प्रेरित कर शिष्य के अंतःकरण को ज्यातिर्मय करता है। गुरु साक्षात परम ब्रह्मस्वरूप है। स्वामी ओमानंद ने कहा कि गुरुदेव की सेवा समस्त तीर्थों तथा यज्ञ अनुष्ठानों से बड़ी है।

गुरू ही शिष्य का भाग्य विधाता है।
कल्याण देव की पुण्यतिथि पर 14 को आएंगे डिप्टी सीएम
१४ जुलाई को वीतराग शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याण देव की १८ पुण्यतिथि पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का शुकदेव आश्रम आने का कार्यक्रम है। स्वामी कल्याण देव के जीवन में काल में उनकी कुटिया में देश की महान विभूतियां पधार चुकी हैं।

 

दो बाइक सवार गम्भीर रूप से हुए घायलMuzaffarnagar News
जानसठ। (Muzaffarnagar  News) पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बराबर से जानसठ को जाने वाले रास्ते पर दो बाइको की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी जानसठ पहुंचाया, जिनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
भारतीय स्टेट बैंक से जानसठ को जाने वाले रास्ते पर बुलेट मोटरसाइकिल व बजाज सीटी १० मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी, कि बुलेट मोटरसाइकिल के आगे वाले हिस्से व दूसरी मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। भिड़ंत की आवाज सुनकर मौके पर लोग जमा हो गए। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी, दोनों घायलों की पहचान गुलशेर पुत्र समयदींन निवासी जानसठ देहात गढ़ी थाना जानसठ व तुषार पुत्र संजय निवासी ग्राम बसायच थाना जानसठ के रूप में हुई। दोनों को पुलिस ने सीएचसी जानसठ पहुंचाया जहां पर उनका उपचार किया गया, लेकिन दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेश के अनुक्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा थाना नई मंडी के एनबीडब्ल्यू अभियुक्त सागर वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ०नि० अजीत शर्मा शामिल रहे।

 

गंगनहर में लगाई छलांग
भोपा। (Muzaffarnagar  News) बीमारी से आजिज एक युवक ने गंग नहर मे छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। गोताखोर ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए नहर मे डूबे युवक की जान बचाई।
सूत्रो के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र की गांधी कालोनी निवासी अमन पुत्र सोमनाथ पिछले कई दिनो से काफी बीमार चल रहा है। बताया जाता है कि अपनी बीमारी से परेशान युवक अमन ने आज दोपहर के वक्त आत्महत्या के इरादे से गंगनहर मे छलांग लगा दी। इस हादसे से गंगनहर मे नहा रहे एवं अपने पशुओं को नहला रहे ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। समय रहते गोताखोर राजीव बाल्मिकी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए युवक अमन की जान बचाई तथा उसके परिजनो को इस हादसे की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजन तथा पडौसी भोपा के लिए रवाना हो गए।

 

कार व टैम्पों में भिडन्त
खतौली।(Muzaffarnagar  News) कार और टैंपो के बीच हुई भिडन्त मे दर्जनभर लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार एनएच-58 पर आज दोपहर के वक्त कार और टैम्पू के बीच हुई भिडन्त मे कुछ लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया।

गुरू पूर्णिमा पर चन्द्रमोहन महाराज का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूर्ण गुरु के नाम से विख्यात चंद्र मोहन जी महाराज का अनुयायियों ने किया स्वागत। खतौली कोतवाली क्षेत्र के एनएच ५८ पर क्वालिटी ढाबे पर किया गया स्वागत। गांव भैंसी के पूर्व प्रधान सुनील अहलावत व लाठियांन खाप के मुखिया सहित सैंकड़ो समर्थको ने किया स्वागत। हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है चंद्रमोहन महाराज।

 

गुरू पूर्णिमा पर किया वृक्षारोपणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड उप्र, जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संरक्षक गजेंद्र कुमार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज गुरु पुर्णिमा के पर्व पर वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर (स्काउट) मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल मयंक शर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला ने की। गजेंद्रपाल सिंह, जिला कमिश्नर स्काउट डॉ विनोद कुमार, जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती रजनी गोयल ,जिला सचिव सुखदेव मित्तल एवं प्रधानाचार्य वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज श्रीमती राजेश कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे। जिला संगठन कमिश्नर भारत भूषण अरोरा एवं श्रीमती प्रभा दहिया के नेतृत्व में जैन कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में एवं नवीन मंडी बालाजी रोड के समीप वृक्षारोपण किया गया। बोतल एवं प्लास्टिक, पॉलिथीन प्रयोग को दूर करने के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी, वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज, भगवती सरस्वती विद्या मंदिर, दीपचन्द ग्रेन चौम्बर इण्टर कॉलेज,एसडी इण्टर कॉलेज रोडवेज,डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज एवं स्वतंत्रदलों के स्काउट ध्गाइड, रोवरध् रेंजर स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवरध् रेंजर लीडर के माध्यम से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद मालियान , आयुष चौधरी, अनुज कुमार, ज्योति रानी ,आशु रानी ,चांदनी, वंदना, शकुंतला, अनीता गुप्ता, अनिल कौशिक इत्यादि का विशेष योगदान रहा ।इस कार्यक्रमध्जागरूकता रैली के मार्ग में पड़ने वाले समस्त सामाजिक व्यक्तियों द्वारा स्काउट- गाइड की प्रशंसा की गई।

 

सत्संग भवन मे मना गुरू पुर्णिमा पर्वMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) शहर के शामली रोड स्थित धार्मिक संस्था सत्संग भवन मे आज गुरू पुर्णिमा के पावन अवसर पर गुरूजनो का सम्मान एवं पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम की श्रृंखला मे प्रातः काल गुरूजी को वस्त्र भेंट कर पूजा अर्चना की गई और संतो का पूजन किया गया। जिसके पश्चात सत्संग भवन ट्रस्ट की और से दोपहर के वक्त एक विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैंकडो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कथा व्यास गणेश मिश्रा व आचार्य सुमन जी का सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त अनेक संतो का पूजन कर उन्हे अंग वस्त्र,फल,फूल आदि सामग्री भेंट की गई। समस्त पूजन कार्य आचार्य प्रवेश एवं सिद्धपीठ वाले गुरूजी पं.संजय कुमार ने सम्पन्न कराया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दण्डी स्वामी पुरूषोत्तम महाराज ने की व संचालन श्यामलाल बंसल दाल वालो ने किया। कार्यक्रम मे त्रिलोक चन्द गुप्ता,शिव कुमार सिंघल, अजय गोयल सीमेन्ट वाले,मास्टर तारा चन्द,संदीप वत्स पंडित जी,सुभाष चन्द अग्रवल शिक्षा विभाग वाले, विजय सिंधी, आशुतोष बंसल, विश्वदीप गोयल बिटटू, आचार्य सीताराम शर्मा, होतीलाल शर्मा एड. आदि की उपस्थिती उल्लेखनीय रही। उल्लेखनीय है कि सत्संग भवन मे प्रत्येक वर्ष गुरू पुर्णिमा का पर्व बडे ही धूमधाम के साथ आयोजित किया जाता रहा है।

 

ट्रस्ट की सदस्यता लेने पर स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जनपद में अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य किसी से छिपे नही है। आनन्दपुरी स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर एक विशेष बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष संदीप धीमान की अध्यक्षता में किया गया । बैठक का संचालन वीरेंद्र धीमान ने किया बैठक में श्रावणमास माह में शुरू हो रही भगवान आशुतोष भोले बाबा के भक्तों की कावर्ड यात्रा पर संस्था द्वारा सुंदर जल सेवा व सम्मान सेवा का महत्वपूर्ण बिंदु रहा । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यो ने बाबा भोले नाथ के भक्तों की सेवा में आनन्दपुरी के बाहर निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन कर सेवा देने का प्रताव पास किया गया।वही ट्रस्ट परिवार में पहुँचे अनिल धीमान मास्टर जी व ब्रजपाल धीमान पूर्व रिटायर्ड मास्टर जी ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की जिन उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यो ने फूल माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर बधाईया दी। बैठक में संजय धीमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही एक नई समिति का गठन कर सभी सदस्यों को दायित्व की जिम्मेदारी सौपी जाएगी। वही जिला कमेटी के द्वारा किये जा रहे सराहनीय सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए नव निर्वाचित सदस्यो को संस्था में जुड़ने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बैठक में प्रदीप धीमान फोरम ,संदीप धीमान बैंक वाले,संजय धीमान,संदीप धीमान मास्टर जी,अशुतोष धीमान,अनोज धीमान, मोहित ,वीरेंद्र धीमान व आशीष धीमान आदि मौजूद रहे।

 

वैश्य सभा की कार्यकारिणी की बैठक आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर कार्यकारिणी की एक सभा गुदड़ी बाजार कार्यालय पर आहूत की गई, बैठक की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल मित्तल अध्यक्ष व संचालन महामंत्री अजय कुमार सिंघल द्वारा किया गया।बैठक में उपस्थित वैश्य बंधुओं ने शिव रात्रि के पावन पर्व पर कावड़ियों की सेवा हेतु २२ जोलाई से गोल मार्केट के बाहर चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।शिविर का शुभारंभ प्रसिद्ध उद्योग पति एवम समाज सेवी सौरभ स्वरूप बंटी द्वारा किया जाएगा। शिविर में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के गौरव स्वरूप ,डॉ रजत जिन्दल, डॉ शेलेन्द्र, शिव चरण गर्ग का विशेष सहयोग रहेगा। बैठक में शिविर सेवा भाव से कार्य कर शिविर को सफल बनाने पर व्यापक मन्त्रणा हुई। अन्त में अमरनाथ आपदा एवम विभिन्न स्थानों पर बाढ़ एवम भूस्खलन की त्रासदी से मृत लोगों की आत्मा की शान्ति तथा कांवड़ यात्रा व शिविर की सफलता की प्रार्थनाकी गई।
बैठक प्रमुख रूप से कृष्ण गोपाल मित्तल, अजय सिंघल, संरक्षक अशोक कंसल, दिनेश बंसल, योगेश भगत जी, जनार्दन स्वरूप, सुशील गोयल, नीरज अग्रवाल, शोभित गुप्ता, सौरभ मित्तल, संजीव गोयल, राकेश कंसल, संजय गुप्ता, नरेश संगल, अचिन कंसल, वैभव मित्तल, रजत गोयल, विकास अग्रवाल, शिव कुमार सिंघल आदि ने प्रतिभाग किया।

वित्त मंत्री को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर पी र्पैक एवं प्री लेवल खाद्य पदार्थों को जीएसटी कर के दायरे में लाने के निर्णय पर पुनर्विचार की मांग
खाद्यान्न पदार्थों पर १८ जुलाई से ५प्रतिशत जीएसटी कर लगाने से व्यापारी आक्रोशित अनिल कंसल प्रदेश वरिष्ठ प्रचारमंत्री
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल एवं ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के द्वारा आयोजित अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नई मंडी ऑफिस पर बैठक में उपस्थित खाद्यान्न व्यापारियों को संबोधित करते हुए कांन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन घनश्याम दास गर्ग, व उपाध्यक्ष एवम व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री तिलकराज अरोरा ने सभी जिलों के व्यापारीयों को आहवान किया कि सभी जिलों के जिलाध्यक्ष अपने स्तर से माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को पत्र भेजकर मांग करें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णय की प्री पैक एवं प्री लेबल खाद्य पदार्थों को जीएसटी कर के दायरे में लाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की जाएगी जीएसटी परिषद काउंसिल द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार खाद्य पदार्थों पर १८ जुलाई से ५प्रतिशत जीएसटी कर लागू हो जाएगा क्योंकि इसके लागू होने से गुड, दूध, दही, लस्सी, शहद, आदि नमकीन, बिस्कुट, सभी तेल इस निर्णय से प्रभावित होंगे इस निर्णय से देश व प्रदेश का खाद्यान्न व्यापारी आक्रोशित एवं आंदोलित है इस निर्णय पर पुनर्विचार करने हेतु देश भर से सभी व्यापारी संगठन माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को पत्र लिखकर इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं ताकि यह निर्णय वापस हो सके खाद्यान्न व्यापारियों को राहत मिल सके क्योंकि आज तक आजादी के समय से कभी भी खाद्य पदार्थों पर कर नहीं लगाया गया है क्योंकि इससे बड़ी ब्रांडेड कंपनियों को लाभ होगा और छोटी। कंपनियों को व्यापार करने में असुविधा होगी ऐसा करने से धीरे-धीरे सभी खाद्यान्न पदार्थों जीएसटी कर के दायरे में आ जाएंगे् जो छोटी खाद्यान्न कंपनियों पर अन्याय होगा अतः सभी जिलों के जिला अध्यक्षों व नगर अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि, सभी अपने जिले से एक पत्र माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को लिखकर यह मांग करेंगे कि इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए साथ ही उन्होंने देश के सभी छोटे बड़े खाद्यान्न व्यापारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के सभी खाद्यान्न व्यापारियों की एक बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा बाद मे सभी राज्यों के व्यापारी प्रतिनिधियों का एक सम्मेलन दिल्ली में बुलाकर रणनीति तय की जाएगी ताकि केंद्र सरकार इस निर्णय को वापस लेने पर मजबूर हो बैठक में मुख्यत अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनिल कंसल प्रदेश वरिष्ठ प्रचारमंत्री,हर्षवर्धन जैन प्रदेश मंत्री,जयवीर सिंह प्रदेश युवा महामंत्री, राधेश्याम विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, ओमकार अहलावत प्रदेश संगठन मंत्री, नरेन्द्र मित्तल नगर अध्यक्ष,सुमित गर्ग नगर महामंत्री,राजीव गुप्ता अमर रेवड़ी भंडार, कुलदीप मित्तल, संजय मित्तल अनपूर्णा स्वीट्स, पुष्कर मित्तल(कल्लु) सिद्धबली स्वीट्स कमल किशोर गोयल चीनी वाले, प्रवीण जैन चीनी वाले, सोहनलाल गर्ग, विमल गुप्ता, विनोद अग्रवाल क्रेशर वाले, संजय चीनी वाले, अमित अग्रवाल, प्रमोद गोयल नगर कोषाध्याश, अजय गर्ग नगर ऑडिटर, राजीव सिंघल पंसारी नगर अध्यक्ष युवा आदि ने अपने विचार रख इसको हटाने की मांग करते हैं।

समाचार (Muzaffarnagar News)

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20402 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − eleven =