Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-२०२१ में चयनित होकर आये आरक्षियों ने की दीक्षांत समारोह में परेड

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) प्रशिक्षण निदेशालय उ०प्र० लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-२०२१ में चयनित होकर आये १३८ आरक्षी पीएसी का आधारभूत प्रशिक्षण दिनांक १३.०१.२०२२ से रिजर्व पुलिस लाइन जनपद मुजफ्फरनगर में प्रारम्भ हुआ था ।

पुलिस/पीएसी विभाग का अच्छे व्यवहार कुशल व आधुनिक समाज की जरूरतों के अनुसार योग्य व तकनीक के जानकार पुलिसकर्मी बनाने के लिए प्रशिक्षण पर विशेष जोर है । उक्त आरक्षियो को बदलते सामाजिक परिदृश्य के अनुसार तथा नवीन तकनीक एवं नए-नए नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है।

रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में १३८ रिक्रूट आरक्षियो की पासिंग आउट परेड के भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि विनीत जायसवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर रहे। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीक्षांत परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया तथा परेड के निरीक्षण के उपरान्त सभी आरक्षियों द्वारा मार्च पास्टध्प्रदर्शन किया गया।

जिसमें प्रथम कमांडर रिक्रूट आरक्षी अंकित कुमार, द्वितीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी नीतीश पवार तथा तृतीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी अश्वनी कुमार के द्वारा दीक्षांत परेड की कमांड की गई।इसके उपरान्त आरटीसी नोडल अधिकारी/पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इसके उपरान्त दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा उद्बोधन किया गया जिसमें निष्ठा व ईमानदारी एवं सतर्कता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन करने व कराने की भी रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलायी गयी।

साथ ही सभी आरक्षियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनायें देते हुये कहा कि देश की आतंरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के कंधो पर है, हमें नई नई चुनौतियों जैसे साइबर अपराध आदि के लिए अपने आप को तैयार करना है । हमें आशा है कि आप सभी गरीबध्जरूरतमंद/असहाय पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस/पीएसी विभाग का नाम रोशन करेंगे।

साथ ही कहा कि अच्छा शारीरिकध्मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी बनाने के लिए नितांत आवश्यक है। हमे विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण एवं कौशल से अधिकारियों के निर्देशन मे कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियों पर विजय प्राप्त करेगें। परेड कार्यक्रम का बहुत हर्षोउल्लास के साथ प्रारम्भ व समापन हुआ । पासिंग आउड परेड में सम्मिलित १३८ रिक्रूट आरक्षी पुलिस बल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु शामिल हुए।

आन्तरिक व बाह्य परीक्षाओं मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु आरक्षी विक्रांत कुमार (सर्वांग सर्वोत्तम) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न परीक्षाओंध्प्रतियोगिताओं में उत्तम रहे प्रशिक्षु प्रथम कमांडर रिक्रूट आरक्षी अंकित कुमार, द्वितीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी नीतीश पवार तथा तृतीय परेड कमांडर रिक्रूट आरक्षी अश्वनी कुमार, रिक्रूट आरक्षी प्रशान्त कुमार, रिक्रूट आरक्षी संदीप, रिक्रूट आरक्षीमोहिनुद्दीन, रिक्रूट आरक्षी कुलदीप यादव, रिक्रूट आरक्षी शाहरुख, रिक्रूट आरक्षी दीपक कुमार, रिक्रूट आरक्षी मोहित तथा आरटीसी स्टाफ को मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उक्त दीक्षांत परेड में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय , पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद , पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी आरटीसी कुलदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक मौ० नदीम व अन्य उ०नि०(सशस्त्र पुलिस) मौजूद रहे ।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 18 =