News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशसन अलर्टः किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण, तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। जनपद में २८ मार्च को माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा थानाक्षेत्र नई मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल लाल जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान महोदय द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनो की पार्किंग, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, अग्निशमन व एंबुलेंस वाहनों हेतु चिन्हित स्थानों तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को सभी तैयारियां समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रुपाली राव, प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी बबलू सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । छपार थाना क्षेत्र में रामपुर तिराहा स्थित कबाड़ के गोदाम में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से कई लाख का कबाड़ जलकर राख हो गया। गोदाम मालिक रामपुर निवासी गौरव भी ऑफिस में मौजूद थे। उन्होंने तुरंत ही अग्नि शमन दल को सूचना दी। पानी से भरी दो गाड़ी लेकर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कई लाख का कबाड़ जल चुका था। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।

 

भव्य कलश यात्रा निकालीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । कीर्तन भवन नई मंडी में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ कथा से पूर्व 108 सुहागिन महिलाओ ने शिव मंदिर से सिर पर कलश धारण कर बैंड बाजे के साथ नगर परिक्रमा करते हुए नई मंडी गौ शाला पहुंच कर गऊ और गोपाल का पूजन किया तत्पश्चात सभी श्र(ालु बैंड बाजे के धुन पर नाचते झूमते हुए कथा स्थल पर पहुंची श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ करते हुए गंगोत्री मृदुल जी महाराज ने कहा कि चौत्र मास भगवान श्री कृष्ण को अत्यधिक प्रिय है चैत्र महीने में भागवत कथा श्रवण करने व तुलसी पूजन करने से अनन्त गुना फल मिलता है भागवत भगवान से मिलाने का मुख्य साधन है। भव सागर से पार करने के लिए भागवत उठा के नाव समान है व्यास जी ने बताया कि जब हमारे पूर्व जन्मों के पुण्य उदित होते है तब हमे भागवत कथा श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त होता है इस कथा को श्रवण करने से हमारे पितरों को मुक्ति मिलती है कथा के मुख्य यजमान मोहन मित्तल व ममता मित्तल अंकित मित्तल आरती मित्तल सपत्नीक भागवत जी का पूजन कराया तथा अर्णव मित्तल संजय मित्तल गीता मित्तल प्रगति कुमार सीए रश्मि गुप्ता रमेश गोस्वामी प्रमोद गुप्ता पंकज शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ किया।

 

2 लाख 20 हजार रूपये किये जब्त
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस.एस.टी टीम तथा थाना भौराकलां पुलिस की अवैध धन परिवहन करने वालों के विरू( कार्यवाही जहां पुलिस चैकिंग 2,20,000/- रूपये किये गये जब्त। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीणआदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना डा. रविशंकर तथा प्रभारी निरीक्षक दिनेश चिकारा थाना भौराकलां के कुशल नेतृत्व में एस.एस.टी. टीम तथा थाना भौराकलां पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चैकिंग भौराकलां तिराहे से 1 महिन्द्रा छोटा हाथी नम्बर पीबी 13 बीआर 6140 से 2,20,000/- रूपये जब्त किये गये। उपरोक्त अवैध धन बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। एस.एस.टी. टीम तथा थाना भौराकलां पुलिस द्वारा भौराकलां तिराहे पर वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी चौकिंग के दौरान एक महिन्द्रा छोटा हाथी को चौकिंग हेतु रोका गया तथा सघन तलाशी ली गयी तो महिन्द्रा छोटा हाथी से 2,20,000/- रुपये मिले। महिन्द्रा छोटा हाथी मे सवार व्यक्ति इसरार पुत्र अखलाख निवासी ग्राम सौरम थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ओर न ही धनराशि से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। एस.एस.टी. टीम व थाना भौराकलां पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी करने वाली टीम में योगेन्द्र कुमार ;स्टैटिक मजिस्ट्रेटद्ध, उ.नि. प्रदीप कुमार, का विक्रम, मनोज, रविन्द्र थाना भौराकलां शामिल रहे।

 

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ मुजफ्फरनगर की एक बैठक नई मंडी में आयोजित की गई। बैठक में अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर लोकसमा प्रभारी नीरज शर्मा, चुनाव संयोजक अशोक कंसल, लोकसभा संयोजक देवव्रत त्यागी, सह संयोजक सुभाष वाल्मीकि, प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक कुशपुरी, भाजपा नेता राजीव गर्ग, ललित माहेश्वरी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक सुनील तायल व संचालक मंडल संयोजक तरुण मित्तल द्वारा किया गया। बैठक में अतिथियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि कार्यक्रम को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संबोधित किया जाएगा। बैठक में लोकसभा प्रभारी नीरज शर्मा द्वारा व्यापारियों को देश की रीढ़ बताते हुए प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में व्यापारियों की विशेष भागीदारी की बात की गई। लोकसभा चुनाव संयोजक अशोक कंसल द्वारा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयो से आह्वान करते हुए प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात की। इस दौरान भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल सहित समस्त पदाधिकारीयो एवं व्यापारियों द्वारा अतिथियों से संवाद करते हुए प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम को जोर-शोर से सफल बनाने की बात की गई। इस दौरान भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक बृज किशोर बिट्टू, आशीष तोमर नई मंडी मंडल अध्यक्ष पंकज महेश्वरी, महामंत्री छाबड़ा आदेश गौतम, मंत्री अनिल शर्मा, संयोजक केशव मंडल प्रवीण वर्मा, संयोजक नई मंडी मंडल राजेश साहनी, संयोजक पिन्ना मंडल विनय पवार, संयोजक कूकड़ा मंडल सुशील गोयल, संयोजक वहलना चौक अमित वर्मा, नई मंडी कार्यालय प्रभारी संजय शर्मा, लोकेश बंसल, विवेक मित्तल, रामपाल सैन, विपिन जैन, नीतीश ऐरन, शरद मित्तल, धर्मेश गर्ग, नितिन तायल नगर अध्यक्ष विहिप सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ने किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के पदाधिकारियों ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनील कुमार का स्वागत किया तथा उनसे कहा कि आपसे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप स्वगीर्य राज्यपाल श्री वीरेन्द्र वर्मा जी के सिद्धांतों का अनुकरण करते हुए जनता की सेवा पूर्ण निष्ठा एवं लगन से करेंगे।इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष चौधरी देवी सिंह सिंभालका महामंत्री बृजबीर सिंह एडवोकेट प्रबंधक पंडित उमादत्त शर्मा कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह विश्ववंधु सुन्दर पाल सिंह सतेन्द्र पंचौडा विनोद शर्मा पूर्व लेखपाल उपस्थित थे।

 

ट्रैक्टर-टाली रजबहे में पलटी, पांच मजदूर घायल
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में गन्ना बुआई कर देर रात वापस लौट रहे मजदूरों की ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर रजबहे में पलट गई। इस हादसे में चार महिलाएं व ट्रैक्टर चालक घायल हो गए। सभी को उपचार दिलाया गया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा निवासी सुंदर पाल के खेत में गन्ना बुआई करने के लिए गांव के ही रहने वाले मजदूर अरुण की छोटी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर खेत में गए थे। मंगलवार रात में अरुण ट्रैक्टर-ट्रॉली में मजदूरों को लेकर घर आ रहा था। रास्ते में मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर रजबहे में पलट गई। इस दौरान महिला बाला, नानकी, प्रिया, धर्मवती व अरुण ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर घायल हो गए, जबकि पांच अन्य मजदूरों को कोई चोट नहीं आई। आसपास खेतों में काम करने वाले मौके पर पहुंचे। रजबहे में पानी कम था, जिसके चलते ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाल लिया गया। घायलों को पुरकाजी सरकारी अस्पताल में उपचार दिलाकर रेफर कर दिया गया। थाना पुलिस ने हादसे की जानकारी होने के बारे में इंकार किया है।

 

तिसंग में मेले का हुआ शुभारंभ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा मंदिर खेड़ा तिसंग में ऐतिहासिक मेला का आयोजन रहा।मेले का उद्घाटन माननीय पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनीफीता काट कर किया। मंचासीन मुख्य अतिथि खतौली विधानसभा पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी, तिसंग ग्राम प्रधान रोशनलाल सैनी, पूर्व प्रधान लाला सुरजन सिंह, ऋषिराज वालिया, तिसंग मंडल महामंत्री राजन वालिया, राहुल सैनी जी तिसंग मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, आदि। स्वागत कर्ता खचेडू मुनीम सैनी, नरेश पाल, कयूम गुर्जर, जावेद गुर्जर, अशोक सैनी, रितिक सैनी, राकेश सैनी, विक्की सैनी, संजीव शर्मा, रामपाल सैनी, नवनीत कर्णवाल, जोनी नूनिया, अनवेश पाल, नितिन पाल, अश्वनी सैनी, आदि। अनुज सैनी मीडिया प्रभारी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य तिसंग जनपद मुजफ्फरनगर।

 

 

गैंगस्टर के वांछित को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा (गौकशी के अभियोग मे पंजीकृत) गैगस्टर के अभियोग मे वाँछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद के आदेश के अनुक्रम में वाछित/वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पर टीम द्वारा मुखबिर की सूचना गैगस्टर के अभियोग मे वाँछित अभियुक्त रियासत पुत्र इनाम कुरैशी नि० पुजाओ वाली मस्जिद के पास थाना को०नगर मु०नगर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध गौकशी के अभियोगो मे गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी थी । गिरफ्तार अभि०रियासत पुत्र इनाम कुरैशी नि० पुजाओ वाली मस्जिद के पास थाना को०नगर मु०नगर है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ०नि० सोहनपाल सिह, है०का० आदित्य कुमार, है०का० सोविन्द्र कुमार, है०का० बालकिशन शामिल रहे।

 

पुलिस ने दो शातिर को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ६० हजार रुपये व चोरी का एक बैटरा, दवाई व अवैध शस्त्र बरामद । जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर तथा प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को पुराना चीतल होटल नहर की पटरी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ६० हजार रुपये नगद, दवाईयों का बाक्स, ०१ बैटरा तथा अवैध शस्त्र बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत करअग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय हैकि २० मार्च को वादिया श्रीमति राजेश देवी पत्नी शिवा निवासी सराय रसूलपुर थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर दे अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी गाड़ी से दवाईयों के ०४ बॉक्स तथा ०१ बैटरा चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया तथा उपरोक्त अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शाहनवाज पुत्र कल्लू मियां निवासी मलियाना फाटक के पास थाना टीपीनगर, जनपद मेरठ, टीटू पुत्र छंग्गा सिंह निवासी किशनपुरा थाना टीपीनगर, जनपद मेरठ। जिसके कब्जे से ६०,०००/- रूपये नगद, ०१ बैटरा, ०१ दवाईयों का बॉक्स, ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा कारतूस १२ बोर बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि उनका एक गिरोह है जिसके सदस्यों द्वारा मालवाहक वाहनो से सामान चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है तथा चोरी किये गये सामान को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। २० मार्च को हमारे द्वारा थाना खतौली क्षेत्रान्तर्गत एक गाड़ी से दवाईयों के ०४ बॉक्स तथा ०१ बैटरा की चोरी की गयी थी । दवाईयों के ०४ बॉक्स में से ०३ बॉक्स को हमने बेच दिया था। हमारे पास से जो पैसे बरामद हुए है उक्त दवाइंयो को बेचकर अर्जित किये गये है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० नन्द किशोर शर्मा, है. कां0 विपिन, कां. मौ अलीम, निरोत्तम, राहुल कुमार थाना खतौली शामिल रहे।

 

प्रधान संगठन ने धरना दियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । सहायक शासकीय अधिवक्ता व प्रधान पुत्र सहदेव उर्फ मोनू के साथ थाने में अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मोरना ब्लॉक प्रधान संगठन ने ब्लॉक परिसर में स्थित सीओ कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया। सीओ को निलंबित करने की मांग की। धरने पर घोषणा कर कहा गया कि पुलिस का सहयोग नहीं किया जाएगा।
प्रधान संगठन के अध्यक्ष रविंद्र छोटा ने बताया कि होली वाले दिन दो पक्षों में गांव वजीराबाद में विवाद हुआ था। अधिवक्ता सहदेव और अन्य लोग हिरासत में लिए लोगों को छुड़ाने व समझौता कराने की बात कहने के लिए गए थे। वहां सीओ देवव्रत वाजपेयी के साथ कहासुनी हुई। बुधवार को इस मामले में सीओ के निलंबन की मांग कर धरना शुरू किया गया है। प्रधान अमित राठी, संजय चौहान, आदेश चौधरी, पूर्व प्रधान अनुज पहलवान, दिनेश राठी, राजेश चेयरमैन, रालोद नेता संजय राठी, पूर्व प्रधान वीरेंद्र, सर्वेंद्र राठी प्रधान, भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, धीरज प्रधान, तरूण धीमान प्रधान, राजपाल सैनी प्रधान, राज कुमार प्रधान, शहजाद मुखिया प्रधान, प्रवेश आलम प्रधान आदि सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे। धरने पर घोषणा की गई कि जब तक सीओ का निलंबन नहीं होगा। तब तक पुलिस का सहयोग नहीं करेंगे।

 

ग्रेजुऐशन सेरेमनी हुई आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । शैक्षिक सत्र के समापन और रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सय्यद ऐजाज अहमद और प्रधानाचार्य जावेद मजहर ने मुख्य अतिथि सुश्री मैत्री रस्तौगी (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मु० नगर )और विशिष्ट अतिथि श्री अमीर आजम (वरिष्ठ अधिवक्ता, मु०नगर) का स्वागत फूलो का गुलदस्ता और स्मृति चिह्न पेश करके किया। कार्यक्रम की शुरुआत सारा और जोया की नात-ए -नबवी से हुयी। अपनी वेलकम स्पीच में स्कूल के प्रधानाचार्य जावेद मजहर ने बच्चों को बधाई देते हुए और भविष्य में और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शैक्षिक सत्र २०२३-२४ में कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये छात्र-छात्रओ एल० के० जी० से आयरा कुरैशी और उमरा दानिश प्रथम, वलिया द्वितीय, अनाबिया तृतीय यू० के० जी० से इफरा कुरैशी प्रथम, अब्दुल आहद द्वितीय, आतिका तृतीय कक्षा प्रथम से फात्मा प्रथम फैजान द्वितीय इबरा तृतीय कक्षा दो से नूर-उल मदीहा प्रथम, शाहबाज द्वितीय और जैनब तृतीय कक्षा तीन से फात्मा प्रथम, हुमैरा द्वितीय और समायरा तृतीय कक्षा चार से जोया प्रथम वजाहत-उल्लाह द्वितीय, उम्मे हबीबा तृतीय कक्षा पाँच से शिरीन प्रथम, आयशा द्वितीय और आमना सिद्दीकी तृतीय कक्षा छः बी से अरहान प्रथम, मो० शुऐब द्वितीय, मौ० शादान तृतीय कक्षा छः जी से इकरा प्रथम, नबिया द्वितीय फबिहा अंसारी तृतीय कक्षा सात बी से अयान प्रथम, अब्दुल रहमान द्वितीय वारिस तृतीय कक्षा सात जी से अक्सा प्रथम, नशरा अंसारी द्वितीय और उम्मे ऐमन और उमरा नाज तृतीय कक्षा आठ बी से अरसलान प्रथम, मो० जकी द्वितीय और रिहान बैग तृतीय कक्षा आठ जी से अक्सा प्रथम, शिफा द्वितीय और इकरा तृतीय को पुरस्कृत किया गया। अपने अतिथिय भाषण में अमीर आजम ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा आज जब हम इस उत्कृष्ट समारोह के इस महान अवसर पर एक साथ है। तो मेरे दिल में गर्व का अनुभव हो रहा है। आप सभी ने अपने शिक्षा के सफर में बहुत सारी मुश्किले पार की है,और आज यहाँ पहुंचकर आपकी सफलता को देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मै आप सभी से यह कहना चाहता हूं कि जीवन में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण है कि हम निरन्तरता संघर्ष और समर्पण के साथ काम करे । सपनों को पूरा करने के लिए हमे हर चुनौती का सामना करना पड़ता है, लेकिन हमे कभी निराश नही होना चाहिए। धैर्य और ध्यान से काम करने से हम सफलता की सीढ़िघ्यो को चढ़ सकते है। आप सभी को अपने भविष्य के लिए सबसे अच्छी शुभकामनाएं । आप सभी का भविष्य उज्जवल हो। मैत्री रस्तौगी ने अपने अतिथिये भाषण में कहा आज मैं आप सभी के सामने यहाँ पर उपस्थित हूँ, एक अत्यन्त गर्वशील और आनंदित भावना के साथ यह समारोह हम सभी के लिए एक विशेष अवसर है, जिसमे हम अपन विद्यार्थियो की मेहनत, परिश्रम और सफलता का सम्मान कर रहे हैं। यहाँ आने का आनन्द हमे उनके साथ उनकी सफलता को साझा करने का मौका देता है जो हमारे समाज के संगठन और प्रगति मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। आज के इस समारोह में, मेरी प्राथमिक उपलब्धि आपके उज्जवल भविष्य को समर्पित है। मैं आप सभी से यह अनुरोध करती हूं कि आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत, समर्पण, और निष्ठा से काम करे। जीवन के हर क्षण को संदेश और सीख समझे और सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहे। आप सभी को अपने भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ । स्कूल के प्रबंधक सय्यद एजाज अहमद ने बच्चों को सभी विषयों के बारे में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने और जीवन के नैतिक मूल्यों के महत्व को बताया।अन्त में, स्कूल की अध्यापिका नाजिया खान ने सबका शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर समन खान, शुमायला खान, अनम फात्मा, सानिया मरियम, अब्बास सय्यदा, रुकय्या बेगम, अमरीन दरकशा परवीन, शाहरुख सिद्दीकी, परवेज गौर, अस्मत, मौलाना शौकत, मुरसलीन खान, जुबैर अहमद आदि का सहयोग रहा।

 

अवैध शस्त्र फैक्ट्री की जब्तMuzaffarnagar News
मंसूरपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त करते हुए 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया। जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र निर्माण व बिक्री करने वालों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर तथा प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना मन्सूरपुर के कुशल नेतृत्व थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री को जब्त करते हुए 1 अभियुक्त को ग्राम पुरबलियान से सोहजनी तगान वाले रास्ते पर नहरवाई की खण्डहर कोठी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा मुकदमा कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय हैकि 26 मार्च को थाना मन्सूरपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पुरबलियान से सोहजनी तगान वाले रास्ते पर नहरवाई की खण्डहर कोठी में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर थाना मन्सूरपुर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी और मौके से 1 अभियुक्त को शस्त्र निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उसके अन्य 2 साथी मौके से फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त आबिद पुत्र मरगूब निवासी ग्राम बझेडी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर। फरार अभियुक्तगण आजाद पुत्र जब्बार निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, सत्तार उर्फ ताहिर पुत्र हासिम अली उर्फ छिद्दा निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
जिसके कब्जे से 5 तमन्चे 315 बोर (बने हुए), 1 अदद तमन्चा 12 बोर (बना हुआ), 1 तमन्चा 12 बोर (अधबना), 1 तमंचा 315 बोर (अधबना), 1 खोखा कारतूस 12 बोर (जिसकी पैंदी पर पिन की ठोकर लगी है) , 1 खोखा कारतूस 315 बोर (जिसकी पैदी पर पिन की ठोकर लगी है), 4 तमन्चे बॉडी (लोहे की) अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण – (एक वैल्डिंग मशीन, एक शिकन्जा, एक ग्राइन्डर मशीन, एक टेबिल फैन छोटा, एक ड्रिल मशीन, एक बिजली बोर्ड मय करीब 50 मीटर केबिल, एक ब्लेड आरी लोहा काटने की, एक आरी लोहा लकडी काटने की, दो रेती लोहा, दो हथोडी जिन पर लकडी का बैंटा लगा है, एक प्लास लोहा, एक छोटा शिकन्जा, एक मार्कर लोहा, एक चाभी लोहा, दो पेचकस लोहा, एक पैकेट बैल्डिंग रॉड, 4 सुम्मी, 4 नाल लोहा 315 बोर, 4४ नाल लोहा 12 बोर, 11 छोटी नाल लोहा 315 बोर, 1 नाल लोहा मय बॉडी 315 बोर, 1 नाल मय बॉडी 315 बोर, 1 नाल मय बॉडी, 2 नाल लोहा छोटी बडी, 2 नाल लोहा मय बाडी छोटी बडी, 6 बटचाप लोहा, 4 नाल सपोर्टर लोहा, 11 बोर सलैक्टर लोहा, 10 छोटी बडी बिट लोहा, 4 छोटी बडी स्प्रिंग लोहा, 12 रिपिट लोहा, 13 अधबने ट्रेगर लोहा, 23 ट्रेगर रोड लोहा छोटी बडी, 4 सरिया (3 सरिया चार सूत, 1 सरिया 3 सूत), रेगमाल पट्टी करीब आधा मीटर, २० लकडी के गुटके छोटे बडे, 9 छोटी बडी पीतल की पट्टी
बरामद की। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आबिद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है जिसके कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री लगायी है क्योंकि यह काफी सूनसान इलाका है तथा यहां कोई आता-जाता नही है। हमारे द्वारा इस फैक्ट्री में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जाता है तथा जनपद के विभिन्न स्थानों पर अवैध शस्त्रों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है जिसे आपस में बांट लिया जाता है। गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० पंकज शर्मा, हे०का० विकास कुमार, सुभाष कुमार, का० शाहआलम, थाना मन्सूरपुर शामिल रहे। गिरफ्तार/फरार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

मेले में उमड़ी भीड
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । काली नदी घाट स्थित सबसे प्राचीनतम सिद्धपीठ देवी मन्दिर के वार्षिकोत्सव मेले के अवसर पर हजारो श्रृद्धालुओ का सैलाब उमड पडा। सवेरे से ही भक्तजनो की भारी भीड मां शाकुम्भरी, मां बाला सुन्दरी की संयुक्त पीठ के सम्मुख नतमस्तक होती रही।
मंदिर के सेवक पंडित संजय कुमार गुरूजी ने बताया कि यू तो सिद्धपीठ पर वर्षभर मे बारह महीनो श्रृद्धालुओ के आने-जाने का क्रम लगा रहता है। प्रत्येक माह की अष्टमी, नवमी और चतुर्दशी के अलावा नवरारत्रों में यहां पूजा अनुष्ठान का विशेषक्रम जारी रहता है। शहर ही नही ,ग्रामीण क्षेत्रो से भी श्रृद्धालु यहॉ पूजा पाठ के लिए आते रहते हैं। मंदिर के स्वामी पंडित महेश मिश्रा, सेवक संजय कुमार आदि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले की व्यवस्था बनाने मे जुटे रहे। वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्रृद्धालु स्त्री-पुरूष एवं बच्चे सभी हलवा पूरी,छत्र, नारियल के साथ माता के श्रृंगार का सामान लेकर सिद्धपीठ पर अपनी मन्नते मांगने के लिए पहुंंचे। भक्तों को वार्षिक चमत्कारिक भभूत का भी वितरण किया गया। जिसके प्रयोग से एवं माता की कृपा से तुरंत परिणाम मिलता है। देर रात्रि तक मंदिर मे श्रृद्धालुओं का मेला लगा रहा। किदवंतियो के अनुसार जब इस शहर मे महामारी फैली थी, तब भक्तों की पुकार सुनकर माता ने स्वयं प्रकट होकर साक्षात दर्शन देकर महामारी को समाप्त किया था। मेले के सफल संचालन मे पंडित महेश मिश्रा, पं.रमन शर्मा, पंडित संजय कुमार, सोनू पंडित जी, बोबी शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

सुनील त्यागी, शाह आलम, मनोज सैनी सहित कई ने अंतिम दिन किया नामांकनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन कई प्रत्याशियो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। किसी ने विकास के नाम पर तो किसी ने शिक्षा, चिकित्सा एवं जनसमस्याओ के निराकरण आदि दावों का हवाला देते हुए चुनाव मे ताल ठोकी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जारी चुनावी कार्यक्रम की कडी में कचहरी परिसर स्थित डीएम कोर्ट में चल रही नामांकन प्रक्रिया के आज अन्तिम दिन निर्दलीयों सहित क्षेत्रिय दलों से कई सम्भावित उम्मीदवारों ने अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ कचहरी पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किए। कार्यकर्ताओं एवं समर्थको के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशियो के समर्थको एवं उनके साथ पहुंची भीड को सुरक्षा प्रबन्धो के चलते कचहरी के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया। निर्वाचन आयोग के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते नामांकन हेतु पहुंचे प्रत्याशी के साथ 4 प्रस्तावकों को कोर्ट परिसर मे आने की अनुमति दी गई। ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कडे सुरक्षा प्रबन्धों के बीच नामांकन का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।
आज नामांकन के अन्तिम दिन मेरठ रोड स्थित अम्बा विहार कालोनी किसान नेता शाह आलम, गांधी कालोनी निवासी मानवेन्द्र वर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी क्रम में हिन्दुवादी नेता मनोज सैनी ने अपने प्रस्तावकों के साथ डीएम कोर्ट पहुंच कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रत्याशी मनोज सैनी के साथ डा.योगेन्द्र शर्मा, शरद कपूर आदि मौजूद रहे। अपने समर्थकों के साथ कचहरी गेट पर पहुंचे सुनील त्यागी ने कचहरी गेट से अपने प्रस्तावको के साथ डीएम कोर्ट पहुंच कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपना नामांकन पत्र जमा किया। पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी प्रत्याशी सहित आज नामांकन के अन्तिम दिन 2 दर्जन से अधिक प्रत्याशियो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कचहरी परिसर मे कडे सुरक्षा प्रबन्ध रहे। नामांकन के मददेनजर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसएसपी अभिषेक सिह, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी व्योम बिन्दल, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कचहरी परिसर मे भ्रमण कर प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा तथा अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

स्वीप कार्यक्रम के तहत किया जागरूक
भोपा। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज भोपा, मुजफ्फरनगर में ’स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज भोपा, मुजफ्फरनगर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से सभी मतदाताओ को लोकसभा निर्वाचन २०२४ में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 9 =