समाचार (Muzaffarnagar News)
15 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा वांछित व १५ हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद किया। जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ०१ शातिर अभियुक्त को भोपा बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना नई मण्डी पर पंजीकृत विभिन्न अभियोगों में वांछित व १५ हजार रुपये का ईनाम घोषित अपराधी है। अभियुक्त के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शातिर नदीम उर्फ हाण्डा पुत्र जमशेद निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत, उ०नि० गुरूवचन सिंह, है०का० सुशील कुमार, सोविन्दर, इरफान अली, मनेन्द्र राणा, का० कुलदीप कुमार, अनिल कुमार, कीर्तिराज थाना नई मण्डी शामिल रहे।
शराब ठेके का विरोध
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रेलवे रोड पर खुलने जा रही शराब की दुकान खुलने के विरोध में सभासद व व्यापारी नेता मोनू मंगवानी के नेतृत्व में श्याम पुरी व सैनी नगर वासियों ने पुरजोर विरोध किया।
इसी समस्या को लेकर मोनू मंगवानी सभासद के नेतृत्व में रेलवे रोड के व्यापारियों ने केन्द्रीय मन्त्री संजीव बालियान को दिया ज्ञापन व बताया कि रिहायशी इलाके व यहाँ मन्दिर मस्जिद व कॉलेज रेलवे रोड पर. हैं। स्टेशन को जाने वाला एकमात्र रास्ता है। जिस पर क्षेत्र के सभी नागरिक निकलते है। अतः यहाँ शराब के ठेके को खोलने की अनुमति न दी जाए।
डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राजकीय शिक्षक संघ, मुजफ्फरनगर ने खंड शिक्षा अधिकारियों को माध्यमिक विद्यालयों के अलंकार प्रोजेक्ट के सर्वेक्षण हेतु अधिकृत करने विरोध में एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर को सौंपा। शिक्षक संघ ने मांग उठाई कि माध्यमिक विद्यालय में सर्वेक्षण एवं निरीक्षण का कार्य विद्यालयों के राजपत्रित प्रधानाचार्यो एवं प्रधानाध्यापकों को दिया जाना चाहिए क्योंकि उनका ग्रेड पे एवं पद दोनों खंड विकास अधिकारियों से उच्चतर है। शिक्षक संघ ने इसे अपने अधिकारों का अतिक्रमण बताया और वरिष्ठता एवं वरीयता के आधार पर इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। ज्ञापन देते हुई समय श्री ललित मोहन गुप्ता, संजय भटनागर, विपिन त्यागी, धर्मेंद्र मोहन, आशीष द्विवेदी श्रीमती सुचित्रा सैनी श्री संदीप कुमार कौशिक एवं श्री रणवीर सिंह उपस्थित रहे।
9 वारंटी किये गिरफ्तार
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ उपनिरीक्षक नितिन कुमार व उपनिरीक्षक रामबीर सिंह व उपनिरीक्षक नारायण सिंह ने नौ वारन्टी अभियुक्तगण को उनके घर से तथा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।पकड़े गए अभियुक्तो के नाम मुस्तफा पुत्र इलियास नि० ग्राम कुल्हेडी थाना चरथावल, लुकमान उर्फ इरशाद उर्फ कालू पुत्र इकबाल नि० ग्राम बझेडी, दीपक पुत्र धारा निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल, महेन्द्र पुत्र बलजीत निवासी ग्राम बधाई कलां थाना चरथावल, सुशील पुत्र सीताराम नि० सैदपुर कलां थाना चरथावल, नैनपाल उर्फ नैन सिंह पुत्र रमेश नि० ग्राम हैबतपुर थाना चरथावल, सोहनलाल पुत्र ओमप्रकाश नि० ग्राम हैबतपुर थाना चरथावल, मोनू पुत्र ओमप्रकाश नि० ग्राम हैबतपुर थाना चरथावल, बेदपाल उर्फ बेदू पुत्र बलजीत नि० ग्राम बधाई कलां थाना चरथावल व वांछित अभियक्त साजिद पुत्र इसराईल नि० मौ० लद्दावाला, अरविन्द पुत्र राजकुमार व आशीष उर्फ काला पुत्र राजकुमार निवासीगण ग्राम बिरालसी थाना चरथावल आपसी झगडे के कारण अन्तर्गत धारा १५१/१०७/११६ सीआरपीसी में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा हैं।
डिवाइडर में कट न देने पर किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ग्रामीणों ने डिवाइडर में कट न दिए जाने से नाराज होकर हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीण बीच हाईवे जाम कर धरना देकर बैठ गए। नाराजगी जताई कि जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाई गई लेकिन २ साल बाद भी डिवाइडर में कट नहीं दिया गया। जिससे ग्रामीणों को सड़क के आरपार जाने में दिक्कत हो रही है। मुजफ्फरनगर एनएच-५८ में पिन्ना बाईपास के माध्यम से रामपुर तिराहा तक सड़क निकाली गई है। हाईवे फोरलेन सड़क गांव पीनना से लेकर बान नगर को होते हुए रामपुर तिराहा क्षेत्र को आपस में जोड़ रही है। करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हुए फोरलेन हाईवे पर गांव बान नगर के सामने डिवाइडर में कट नहीं दिया गया है। डिवाइडर में कट देने की मांग को लेकर गांव बांन नगर और आसपास के लोग २ वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं।
ग्रामीण सुंदर ने बताया कि हाईवे में कट न दिए जाने की मांग को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों से गांव वाले गुहार लगा चुके हैं। हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों को भी कई प्रार्थना पत्र दिए गए। लेकिन समस्या का हल नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को परेशान ग्रामीणों ने हाईवे पर धरना शुरू कर दिया। बताया कि उनकी मांग है कि गांव बांन नगर के सामने हाईवे में कट दे दिया जाए। जिससे गांववासी अपने कृषि यंत्रों को लेकर इधर से उधर जा सके। गांव वालों का कहना है कि उनकी जमीन हाईवे के पार हैं। कृषि यंत्र और खेती किसानी का सामान लेकर खेतों पर जाने का प्रयास करते हैं तो हाईवे होने के कारण उन्हें समस्या होती है। मांगी गई की तुरंत ही हाईवे के बीच डिवाइडर में कट दे। जिससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके।
जांच शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा हडडी, जोड रोग जांच शिविर का आयोजन रोटरी इनरव्हील भवन सरकूलर रोड पर किया गया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.राजेश्वर सिंह व उनकी टीम के द्वारा हडिडयों की जांच की गई। वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डा.शिवाली लाल द्वारा शिविर मे आए सभी मरीजों की जांच की गई तथा उन्हे उचित परामर्श दिया गया। जांच शिविर मे 70 लोगों की जांच की गई। शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्बल अध्यक्ष भरत सिंघल, सचिव प्रभात चन्द शर्मा,रो.रविन्द्र सिंह, रो.हंसकुमार, रो.डा.एम.एल.गर्ग, अरविन्द गर्ग, सुभाष भारद्वाज एड., गिरीराज माहेश्वरी, अजय जिन्दल, डा.आर.के.गुप्ता, आशुतोष स्वरूप बंसल, अनुज स्वरूप बंसल, भावना सिंह, नीलिमा शर्मा, अन्शु स्वरूप बंसल आदि का विशेष सहयोग रहा।
महाआरती का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद् समृद्धि द्वारा टाउनहाल रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर में महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान अनिल बंसल विहान एवं लोचन बंसल रहे।
इस अवसर पर नवीन सिंघल, संदीप जैन, डा. प्रवेश, आशीष अग्रवाल, विनोद संगल, शैलेन्द्र तायल, पंकज बंसल, अरविंद गुप्ता, विवेक मित्तल, अशोक सिंघल, संजीव अग्रवाल, अमर माहेश्वरी, अजय गुप्ता, विशाल शर्मा, अचिन अग्रवाल, अजय अरोरा, अरविंद गर्ग, मनोज सेठी, प्रदीप गर्ग, कौशल अग्रवाल, डा. अश्वनी पुंडीर, कृष्ण गोपाल, नीरा सिंघल, टीना अग्रवाल, शशि सिंघल, मुक्ता अग्रवाल, चेतना सेठी, अंजू मित्तल, स्वीटी बंसल, नीलम गुप्ता, अम्बिका गुप्ता, सुरभि गर्ग ने महाआरती में हिस्सा लेकर धर्मलाभ उठाया।
7वां वार्षिक महोत्सव आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस. डी. ग्लोबल स्कूल में ७ वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सिद्धार्थ शर्मा , डॉक्टर दानवीर , चौधरी सद्दाम, श्रीमान प्रियांक, मोहम्मद एहसान श्रीमान टोनी, मोहम्मद मुसावीर, श्रीमान कपिलदेव शामिल रहे स्कूल के निर्देशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा व स्कूल की प्रधानाचार्या अनुमलिक ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया इसी कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में डॉक्टर दानवीर, चौधरी सद्दाम, श्रीमान प्रियंक, मोहम्मद एहसान, श्रीमान टोनी, मोहम्मद मुसाफिर, श्रीमान कपिलदेव आदि भी शामिल रहे सर्वप्रथम विद्यार्थियों के द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी। इसके बाद नन्हे – नन्हे बच्चों द्वारा इंग्लिश व हिन्दी रेमिक्स गाने पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कक्षा तीन के विद्यार्थियों द्वारा एक शिक्षा प्रद मनोरंजक प्रस्तुति दी गयी। जिसमे बच्चो ने बताया कि हमे पेड़ों को काटना नही चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। इसके बाद कक्षा आठ की बलिकाओ द्वारा केवलिया गाने पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कक्षा एक व दो ने मारिया नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा नौ व दस के द्वारा पंजाबी गाने पर नृत्य किया गया वही कक्षा पाँच के विद्यार्थी ने बहुत ही प्यारा गाना गाया । इसके बाद आरंभ व गुजराती गाने पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। वही कक्षा दो के विद्यार्थियो द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य किया जिसमे बच्च ने तरह तरह के पिरामिड भी बनाए और दर्शको की वाहवाही बटोरी -कार्यक्रम का समापन तेरी मिट्टी मे मिल जावा गाने पर तरुशि ने अपने करतब दिखाकर किया इसी के साथ कक्षा वार प्रथम आए छात्र छात्राओं को ट्रॉफी भी प्रदान की गई ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति गोयल, दीपाली, अमिता, सोनिका शर्मा, श्वेताजैन, रूचि, अभिलाषा, नितिका, ईशा, सागर नग्रेवाल, सुमित गुप्ता, अंकित,अरविन्द, आदेश, आदि का सहयोग रहा।
शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद् समृद्धि द्वारा ग्रांड प्लाजा माल में डा. अश्वनी पुंडीर द्वारा निशुल्क दांतों की जांच का शिविर लगाया गया।
कैम्प में बडी संख्या में मरीजों ने लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर डा. अश्वनी पंडीर ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को सुबह और शाम ब्रश करना चाहिए तथा समय-समय पर ब्रश एवं टूथ पेस्ट भी बदलते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि दांतों की खराबी के कारण खाना नहीं पच पाता है और पेट से सम्बन्धित अनेक बीमारियां हो जाती हैं। अतः दांतों का स्वस्थ होना प्रत्येक व्यक्ति के लिये जरूरी है। स्वस्थ दांतों से ही स्वस्थ जीवन सम्भव है। शिविर में संदीप जैन, विशाल शर्मा, विवेक मित्तल, आशीष अग्रवाल, अमर मालेश्वरी, संजीव अग्रवाल, डा. सचिन आदि का सक्रिय सहयोग रहा। अध्यक्ष अरविंद गुप्ता एवं सचिव पंकज बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
काली नदी को साफ करने पर मंथन
एनजीटी के जजों ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एनजीटी के एक्सपर्ट न्यायाधीश अफरोज अहमद व एनजीटी के सदस्य न्यायाधीश अरुण त्यागी ने विकास भवन में पर्यावरण को लेकर एक बैठक ली और काली नदी की स्वच्छता को अभियान चलाने पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन सहित प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जजो द्वारा पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से पर्यावरण पर बचाव में किये जा रहे कार्यो को लेकर सवाल जवाब किये, जिसमें डीएम ने जनपद में पर्यावरण को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की पूरी जानकारी दी।
काली नदी, मोतीझील व शुक्रतीर्थ में गंगा की जलधारा, ५ हजार साल पुराना तालाब व अन्य जंगल और जमीन को बचाने के लिये सरकार व प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। एनजीटी जजों ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए, जिसमें जनपद में सैकड़ों की तादाद में तालाब मौजूद है, जिनको बचाने व सरंक्षित करने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, इसको लेकर जजों द्वारा दिशा निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि जनपद में जितने भी जल संरक्षण व एनवायरनमेंट को लेकर जो भी योजनाएं है, धरातल पर पूरी की जा रही है और अनियमितता मिलने पर कार्रवाई भी की जा रही है। जजो द्वारा जिला प्रशासन की तारीफ की गई और बताया कि हम जिला प्रशासन द्वारा जो भी कार्य एनवायरमेंट को बचाने के लिए किया जा रहे हैं, उनसे संतुष्ट हैं।
जजो ने बताया कि शार्ट नोटिस पर जिला प्रशासन इस बैठक में अपनी तैयारी के साथ आया था और जो जो भी हमने जानकारी मांगी है, वह हमे दी गई है, हम इससे संतुष्ट है कि मुजफ्फरनगर जैसा एक बड़ा जनपद जो बड़ा धार्मिक महत्व रखता है, यहाँ एनवायरमेंट को बचाने के लिये जिला प्रशासन कई बड़ी योजनाएं चला रहा है। बैठक में सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सीएमओ डॉ. महावीर फौजदार मौजूद रहे।
हिंदू नववर्ष पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री ताराचंद शिवालय जी टी रोड खतौली पर आरएसएस खतौली द्वारा हिन्दू नववर्ष पर नगर का एकत्रिकरण किया गया। जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्ण मंदिर के महंत श्री माधव व्यास गुरु जी द्वारा की गयी जिन्होंने हिन्दू नव वर्ष के बारे में वर्णन किया व उसका महत्व समझाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनुज जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख लक्ष्मीनगर रहें।जिन्होंने बताया की हिन्दू नववर्ष अंधकार पर प्रकाश की पहचान हैं वास्तविक नव वर्ष यही है जिसमे माँ सरस्वती, लक्ष्मी जी और माँ शक्ति की उपासना के साथ नव वर्ष की शुरुआत होती है और सभी वित्त कार्य अप्रैल माह से शुरू होते हैं.। माननीय नगर संघचालक अशोक जी द्वारा बताया गया की संघ में भगवा ध्वज को गुरु माना गया हैं व्यक्ति में कमी हो सकती है भेदभाव हो सकता हैं परन्तु भगवा ध्वज पवित्र होता है जिसके विचार कभी नहीं बदलेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर कार्यवाह पवन कुमार, नगर सह कार्यवाह संजय भुर्जी, खंड कार्यवाह विकास कुमार, शारीरिक प्रमुख संजय जी, प्रचार प्रमुख प्रशांत पंडित, नगर विस्तारक उत्तम जी, समाजसेवी वैभव जैन, संजय सनातन, प्रवीण ठकराल, विशाल पाल, अभिषेक कुमार, दीनदया शर्मा, देवेश शर्मा, गोपाल जी, ठाकुर प्रसाद, डी. के. जैन, मदन छाबड़ा, अमित चौधरी, डी. डी. आर्य, सुनील वर्मा, अभय जैन, पंकज भटनागर, पारस जैन सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहें…!!!
वार्षिकोत्सव पर दी सुंदर प्रस्तुति
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्री स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की थीम इंडियन फेस्टिवल रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) की धर्मपत्नी श्रीमती अनु अग्रवाल के साथ पूर्व विधायक अशोक कंसल,नगर मजिस्ट्रेट की धर्मपत्नी श्रीमती आकांक्षा सिंह एवं भारतीय प्रेस क्लब के सदस्य अंकुर दुआ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वंदना एवं अतिथि सत्कार के साथ साथ देवा श्री गणेशा, मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली, बल्ले बल्ले, उड़ी उड़ी जाए, देखो आई होली, बजी कुंडलपुर में बधाई, वह कृष्णा है, एवं जिंगल बेल की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध तो किया ही,साथ ही साथ इंडिया मैशअप थीम पर ग्रुप डांस की प्रस्तुत करके सभी में देशभक्ति का ऐसा जोश भर दिया कि सभी अभिभावकों के साथ उपस्थित अतिथि भी देश भक्ति के रंग में रंग गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी गीतों का परिचय यू.के.जी के बच्चों के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर अशोक कंसल ने बच्चों की प्रस्तुति से भाव विभोर होकर कहा कि बच्चे ही राष्ट्र का भविष्य हैं और इतने छोटे बच्चों का यह सफल प्रदर्शन वास्तव में प्रशंसनीय हैं। बच्चे तो गीली मिट्टी के समान है जिस प्रकार ढाले ,वही बन जाते हैं, मुझे खुशी है कि विगत १८ वर्षों से यह स्कूल नगर के बच्चों को सुसंस्कारित करने का कार्य बखूबी निभा रहा है। उपस्थित अंकुर दुआ ने भी कहा कि मुझे आइडियल किड्स में आने पर भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की ऐसी सुगंध आती है कि मैं इस स्कूल का हृदय से प्रशंसक हूं। उपस्थित अतिथियों के द्वारा सभी बच्चों को विभिन्न विशेषताओं के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए गए।
आइडियल किड्स के निदेशक पी.के.जैन ने कहा कि विद्यालय ने विगत १८ वर्षों से नगर में जो अपनी पहचान बनाई है उसके लिए हम अभिभावकों के साथ-साथ उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने इसे समझा एवं सराहा है। मैं सभी अभिभावकों से यह निवेदन करना चाहता हूं कि वह अपने बच्चों के कैरियर के साथ-साथ उनके करैक्टर पर भी विशेष ध्यान दें। इंचार्ज नीता अग्रवाल ने भी परोक्ष रह कर समस्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समस्त अभिभावकों के अतिरिक्त वैश्य समाज के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, भाजपा नेता कुश पुरी,श्रीमती सानिया बिंदल, श्रीमती साधना गर्ग (शांति मदन हॉस्पिटल), श्रीमती विलक्षण चौधरी, अशोक कुमार जैन सर्राफ,अभय जैन कवाल, श्रीमती विधि साहनी, निधि गोयल, एवं ज्योति अनेजा आदि ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की समस्त अध्यापिकाओं एवं शेष स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन में व्यापारी हुए शामिल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के मुख्य संरक्षक सरदार सतपाल सिंह मान के नेतृत्व में भोपा रोड व्यापार संगठन संबद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन इकाई का जोर-शोर के साथ गठन किया गया, प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल की संस्तुति पर प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा भोपा रोड इकाई का गठन करते हुए संरक्षक अरविंद जैन,अध्यक्ष गुरजीत सिंह, महामंत्री विशाल जैन,कोषाध्यक्ष सरप्रीत सिंह मान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनमोल छाबड़ा,वरिष्ठ मंत्री राजेश कुमार को मनोनीत किया गया,इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक संजय मिश्रा एवं संगठन के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी द्वारा सैकड़ों की संख्या में व्यापार संगठन में शामिल हुए व्यापारियों का स्वागत करते हुए उनको बधाई प्रेषित की गई। मुख्य संरक्षक सरदार सतपाल सिंह मान ने कहा कि अधिकारियों के उत्पीड़न से तंग आकर भोपा रोड के सैकड़ों व्यापारी व्यापार संगठन में शामिल हुए हैं भोपा रोड व्यापार संगठन की इकाई में भोपा पुल से बाईपास तक के सैकड़ों व्यापारी सम्मिलित है किसी भी व्यापारी का नाजायज उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि भोपा रोड के व्यापारियों द्वारा बताया गया है कि कुछ अधिकारियों द्वारा जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न यहां किया जा रहा है यदि अधिकारियों ने उत्पीड़न की इस कार्रवाई को बंद नहीं किया तो बड़ा आंदोलन कर इसका कडा विरोध किया जाएगा,इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित व्यापारियों द्वारा व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारों के साथ व्यापार संगठन में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की गई।
धार्मिक पुस्तक का हुआ विमोचन
स्वराज्य पूरा समिति से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कर रहे उपस्थित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नवरात्रों के दौरान शहर के हनुमान चौक पर हनुमान मंदिर प्रांगण में आज धार्मिक पुस्तक पर्व दर्शिका का विमोचन किया गया है। बता दें शहर के हनुमान मन्दिर हनुमान चौक पर आज स्वराज्यपुरा समिति द्वारा प्रकाशित धार्मिक पुस्तक पर्व दर्शिका का विवोचन किया गया है । धार्मिक पुस्तक के विमोचन के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग समिति अध्यक्ष, सुनील गर्गमहामंत्री, गोपाल मित्तल,दीपक मित्तल,संजीव सिंघल,पंडित संचिदानन्द सैमवाल,अम्बरीश गर्ग निकुजं सिघंल आदि लोग उपस्थित रहे । यहां धार्मिक पुस्तक के विमोचन के दौरान भाजपा नेता संजय गर्ग ने बताया कि आज नवरात्रों के दौरान समिति द्वारा इस धार्मिक पुस्तक का विमोचन किया गया है विमोचन से पूर्व सभी ने शहर के हनुमान चौक पर स्थित हनुमान मंदिर में माथा टेक कर यहां आने जाने वाले नागरिकों एवं आसपास की महिलाओं और परिवारों को इस धार्मिक पुस्तक का वितरण भी किया है।।
ज्वैलर्स से लूट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलर्स को लूट लिया। बाइक पर सवार होकर जा रहे ज्वेलर्स को बदमाशों ने कट्टे की बट मारकर घायल कर दिया और लाखों रुपए की सोने चांदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने घायल ज्वैलर का उपचार करा कर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की है।
मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी विकास शर्मा ने थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव खेड़ीवीरान मैं सुनार की दुकान कर रखी है। विकास शर्मा ने बताया कि गत शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था।
बहादुरपुर रोड पर पहुंचा तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। बहादुरपुर में कोल्हू के समीप बदमाशों ने बाइक सामने अड़ा कर उसे रोक लिया और हथियारों के बल पर उसका बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर एक बदमाश ने कट्टे की बट सिर में मार मार कर उसे गंभीर घायल कर दिया और उसका बैग लूटकर फरार हो गए। विकास शर्मा ने बताया कि उसके बैग में करीब सवा किलो चांदी और २ तोला सोना था। विकास के अनुसार उसका डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
बीमार पशुओं को डायल 1962 पर मिलेगा मुफ्त उपचार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद मे पशुओं की चिकित्सा एवं बीमार पशुओं की देखरेख हेतु शासन द्वारा 08 एम्बूलैन्स भेजी गई हैं। जो 108 की तरह 1962 नी काल करने पर बीमार/एक्सीडेन्ट मे घायल पशुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जनहित मे किए जा रहे विभिन्न कार्ययोजनाओं की श्रृंख्या मे बीमार पशुओं के उपचार एवं सडक हादसे मे घायल पशुओ को तुरंत चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने की दिशा में बेहद कारगर योजना है। जनपद मुजफ्फरनगर में पशुआें की चिकित्सा के लिए जनपद मुजफ्फरनगर को 08 मोबाइल एंबुलैंस बीमार पशुओ की देखरेख लिए भेजी गई है। उक्त एम्बूलैन्स की मॉनिटरिंग लखनउ स्तर पर होगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त जनपद मुजफ्फरनगर मे मोबाइल वेटनरी यूनिट की लॉन्चिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल,पूर्व विधायक उमेश मलिक,डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया, एसडीएम सदर परमानन्द झा, एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.दिनेश कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी तथा पैरावेट ने प्रतिभाग किया। कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय से जनपद के सभी 08 ब्लॉक के लिए रवाना किया।
108 कुण्डलीय महायज्ञ का महामृत्युंजय सेवा मिशन न्यास ने किया आयोजन
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत सहित कई गणमान्य हुए शामिल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मन्डी रामलीला भवन में महामृत्युंजय सेवा मिशन न्यास द्वारा 108 कुण्डलीय विशाल महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया गया। नई मन्डी रामलीला भवन मे आयोजित विशाल यज्ञ का शुभारम्भ मुख्य यजमान के रूप मे पधारे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.नरेश टिकैत ने किया। यज्ञ के आयोजक महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज ने भगवान शिव की स्तुति के उपरान्त यज्ञ प्रारम्भ कराया। 108 यजमानों ने अपने-अपने स्थान पर रहकर बनाए गए छोटे-छोटे हवन कुण्डो मे आहूतियां दी। चौ.नरेश टिकैत ने भी मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ मे आहूति दी। इस दौरान शिव एवं पार्वती की सुन्दर नृत्य नाटिका को यजमानो ने बहुत सराहा। आरती के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया। इससे पूर्व चौ.नरेश टिकैत ने पूर्व पालिकाध्यक्ष डा.सुभाष चन्द शर्मा को सपत्नीक शॉल ओढाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डा.एम.के.तनेजा, एस.डी.इन्जिनियरिंग के निदेशक डा.एस.एन.चौहान, शिक्षक प्रवेन्द्र दहिया, अखिलेश जिन्दल एडवोकेट, ललित मोहन शर्मा अध्यक्ष क्रान्ति सेना, डा.आदेश शर्मा हौम्योपैथिक चिकित्सक, पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमति अनिता शर्मा, श्रीमति सुनिता गौड पूर्व प्रधानाचार्या, किसान चिन्तक समाजसेवी कमल मित्तल, नीरज बंसल, मुकेश कुमार गर्ग, पंडित उमादत्त शर्मा, पत्रकार संदीप वत्स पंडित जी, विजेन्द्र गोयल व्यापारी नेता, श्रीमति रेखा अग्रवाल महाकाली धाम भोजाहेडी, श्रीमति प्रीति खन्ना, श्रीमति साक्षी चुघ सभासद, श्रीमति नीरू शर्मा मंत्री महामृत्युंजय सेवा मिशन न्यास, रोबिन सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार लोकेश भारद्वाज आदि को सम्मानित किया गया। न्यास के अध्यक्ष महामंडलेश्वर संजीव शंकर ने अपने सम्बोधन मे कहा कि इस यज्ञ मे आए हुए यजमानो ने भगवान शंकर के महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण किया है। जिससे उनकी आयु एवं धनधान्य मे निश्चित ही वृद्धि होगी। चौ.नरेश टिकैत ने कहा कि उन्हे इस आयोजन मे आकर बहुत ही सुखद अनुभूति हुई है। जन कल्याण के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस आयोजन के लिए महामंडलेश्वर संजीव शंकर महाराज बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम मे शुकतीर्थ से पधारे विष्णु आश्रम जी महाराज एवं साध्वी चरणदास जी महाराज का विशेष सहयोग रहा। आयोजन मे भारी संख्या मे गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
हत्या का किया खुलासा
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से ०१ मोटरसाइकिल, ०१ मोबाईल, आलाकत्ल ०१ चाकू, ०१ हथौडा व ०१ पत्थर तथा मृतक का मोबाइल बरामद की।
जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली डा० रवि शंकर के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा ०२ शातिर अभियुक्तों को शाहपुर रोड से गिरफ्तार कर हत्या के अभियोग का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ मोटरसाइकिल व ०१ मोबाईल, आलाक्तल (०१ चाकू,०१ हथौडा,०१ पत्थर) तथा ०१ मृतक का मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि १० मार्च को श्रीमति बबीता पत्नि सुभाष निवासी ग्राम शाहपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ने थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उनका पुत्र कुलदीप उर्फ दीपक घर से गया था जो वापस नही आया है, इस सम्बन्ध में थाना खतौली पर गुमशुदगी दर्ज की गयी तथा कुलदीप उर्फ दीपक की बरामदगी हेतु प्रयास किये जाने लगे परन्तु १२ मार्च को ग्राम शाहपुर के बिटौडे में कुलदीप उर्फ दीपक का जली अवस्था में शव मिला जिसकी शिनाख्त उनकी माता द्वारा की गयी। इस सम्बन्ध में थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ० रविशंकर के नेतृत्व में अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। थाना खतौली पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण किया गया तथा ०२ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण गुलाब पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम शाहपुर थाना खतौली, अभिषेक पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त गुलाब उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरी शादी ०९ मार्च को थी जिस कारण उसने मृतक कुलदीप उर्फ दीपक से ब्याज पर २५ हजार रुपये ले रखे थे। मृतक कुलदीप बार बार अपने पैसे ब्याज सहित मांगता था परन्तु मेरे पास इतने पैसे नही हो पा रहे थे। दिनांक २१ फरवरी को मेरी मोटर साईकिल मृतक कुलदीप की मोटर साईकिल से टकरा गई जिस पर कुलदीप ने मुझे बुरा भला कहते हुये मार पीट कर धमकी दी कि मेरे पैसे ब्याज सहित लोटा दे नही तुझे जान से मार दूंगा। इससे मुझे अपनी बेइजत्ती महसूस हुई तथा अपनी शादी के बाद मैने अपने दोस्त अभिषेक उपरोक्त के साथ कुलदीप को मारने की योजना बनायी। दिनांक १० मार्च के उसने कुलदीप उपरोक्त को शादी की दावत देने के बहाने गांव के बाहर बुलाया तथा साथ बैठ कर बीयर पी। नशा होने के उपरान्त तथा अंधेरे का फायदा उठाकर मैने व मेरे मित्र अभिषेक ने कुलदीप के सर पर हथोडे व पत्थर से वार किये तथा छुरे से कुलदीप की गर्दन पर २-३ वार किये जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। इसके उपरान्त हमने पास में ही खडे बिटोडे में कुलदीप के शव को छिपा दिया तथा दिनांक ११/१२.मार्च की देर रात्रि हम दोनों द्वारा सबूत मिटाने के उद्देश्य से अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर कुलदीप की लाश को आग लगा दी थी। शातिरों के कब्जे से ०१ पेशन प्रो मोटरसाईकिल नम्बर डीएल ०१ एसटी ८६९७, ०१ मोबाईल फोन मोटोरोला, ०१ चाकू (आलाकत्ल), ०१ हथौडा (आलाकत्ल), ०१ पत्थर (आलाकत्ल), ०१ मोबाईल (मृतक कुलदीप का ) बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, उ०नि० मशकूर अली, मोहित चौधरी, है०का० सन्नी अत्री, का० मोहित कुमार, राहुल कुमार, शिवम यादव, सुधीर शर्मा शामिल रहे। अभियोग का सफल अनावरण करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा थाना खतौली पुलिस टीम को २० हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है।
आपसी विवाद मे हुई मारपीट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) फरार चल रहे प्रेमी युगल की बरामबदी के लिए चल रही पंचायत मे बात बढ जाने पर मारपीट की नौबत आ गई। आपसी विवाद मे दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की सूचना पर आनन-फानन मे मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पडताल में जुट गई। सूत्रो के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला जनकपुरी में चल रही पंचायत मे दो पक्ष आपस मे भिड गए। बताया जाता है कि फरार चल रहे प्रेमी जोडे की बरामदगी को लेकर पंचायत हो रही थी। बताया जाता है कि इस दौरान हुई बहस मारपीट मे तब्दील हो गई। चर्चा रही कि मारपीट मे मां-बेटा घायल हो गए। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।


