News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मनीषा ठाकुर ने पावरलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। २६ वीं अंतर्जनपदीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन सचिव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के नेतृत्व में २६ जुलाई से २८ जुलाई जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजन किया गया था इस अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता में थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर से पुलिस महिला कांस्टेबल मनीषा ठाकुर १९४० जिनकी पोस्टिंग जिला कारागार मुजफ्फरनगर में है मनीषा ने पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद मुजफ्फरनगर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। मुख्य कराटे प्रशिक्षक वेदप्रकाश शर्मा वर्ष १९९७ से समय-समय पर प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से पुलिस लाईन एवं जिला कारागार मुजफ्फरनगर में पुलिस, पीएसी,एनसीसी कैडेट्स एवं महिला पुलिस कांस्टेबल को समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण देते रहे हैं और उनसे प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं। 
 रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर परम द्वारा रेन सूट किये वितरित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। मुजफर नगर, मंडल अध्यक्ष रो० अशोक गुप्ता के आवाहंन पर रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर परम द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच मानसून के मौसम में बारिश से बचाव हेतु रेन सूट का वितरण किया गया ताकि यह लोग बारिशों के मौसम में भी अपना काम सही प्रकार से कर सकें अपने गंतव्य स्थान पर जाकर अपना जीवीकोपार्जंन कर सके ,और बीमार ना पडे,। क्लब अध्यक्ष रो ० देवेंद् कुमार ने बताया की क्लब जरूरतमंदो की सेवा किसी न किसी रूप मे करता रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे कार्यक्रम संयोजक रो ० सुनील कुमार, अंशुल् तायल, अंकित सिंघल, अमित शर्मा, वैभव सिंह, विशाल शर्मा, सुनील संगल, संजीव गोयल, अर्पित मित्तल, आदि सदस्यों का सहयोग रहा.।
 टी. एस.आई. का विदाई समारोह आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वीर अभिमन्यु टी.एस.आई. जी के विदाई समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर ऑल इंडिया एंटी करप्शन की पूरी टीम के साथ एंटी करप्शन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र चौहान जी, मंडल अध्यक्ष डॉ गोपाल कश्यप जी, जिला अध्यक्ष विक्की चावला जी, जिला उपाध्यक्ष पुरोहित उटवाल जी, नदीम अंसारी जी, राजू बहोत्रा जी महेश त्यागी जी एवम नगर अध्यक्ष संजय मदान जी ने की पटका पहनाकर एवम बुके देकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की । वीर अभिमन्यु जी के विदाई समारोह में एंटी करप्शन की टीम के शामिल होने पर पुलिस प्रशासन ने तहे दिल आभार व्यक्त किया और भविष्य में प्रशासन और एंटी करप्शन की टीम ने एक साथ आपसी सहयोग से कार्य करने का निर्णय लिया । इस अवसर पर एंटी करप्शन के जिला अध्यक्ष विक्की चावला जी ने भावुक शब्दो के साथ अभिमन्यु जी को अलविदा कहते हुवे उनके द्वारा किए प्रशंसनीय प्रशासनिक कार्यों का वर्णन किया और और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
मंत्री कपिल देव ने की गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से भेट
लखनऊ/मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव ने गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भेट कर मोरना शुगर मिल के विस्तार व अन्य विषयों पर चर्चा की।Muzaffarnagar News
मंत्री कपिल देव ने अपने लखनऊ स्थित आवास से जानकारी देते हुए बताया कि दी गंगा किसान सहकारी चीनी मिल्स की स्थापना १६ नवंबर, १९८४ को की गई थी। गन्ने की पैदावार को देखते हुए मिल की पेराई क्षमता कम हैं। गन्ने की लगातार बढ़ती पैदावार के चलते मिल की क्षमता बढ़ाने की मांग क्षेत्रवासी लंबे समय से कर रहे हैं। इसी को लेकर वे आज गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से उनके आवास पर जाकर भेट की तथा मिल के विस्तारीकरण की मांग की। 
केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल मिल के विस्तारीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक हर मंच पर कई बार इस मांग को उठा चुके हैं। 
मंत्री कपिल देव ने कहा है बीते छह सालों में प्रदेश की चीनी मिलों ने आधुनिकता की जो राह पकड़ी है, उससे आज यूपी के चीनी मिल, एक सामान्य चीनी उत्पादन करने वाले मिल से आगे बढ़कर शुगर कॉम्प्लेक्स के रूप में उभर कर आए हैं। एक ही परिसर में चीनी भी बन रहा, कोजन प्लांट भी है, तो ऑक्सीजन प्लांट और एथनॉल प्लांट भी है. उन्होंने कहा है कि देश में सर्वाधिक गन्ना और चीनी उत्पादन करने वाले उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें आज प्रधानमंत्री की नीतियों को अपनाते हुए सबसे ज्यादा एथनॉल उत्पादन कर ग्रीन एनर्जी के स्रोत के रूप में पहचानी जा रही हैं. यह बदलाव हमारे किसानों की आय में वृद्धि और जीवन में समृद्धि लाने वाली हैं।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर किसानों के हितों के लिए काम कर रही है। जितने विकास कार्य हुए हैं, उतने ६० सालों में भी नहीं हुए। सड़कों से लेकर चीनी मिलो तक का कायाकल्प हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भयमुक्त वातावरण दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपना हित साधने में लगी हैं। 
मोरना शुगर मिल की पेराई क्षमता २५ हजार कुंतल प्रतिदिन हैं, विस्तारीकरण होने के बाद जहां पेराई क्षमता वृद्धि होगी, वहीं इससे किसानों को भी राहत मिलेगी।
 शातिर वारंटी को चौकी प्रभारी नेदबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। चौकी प्रभारी रामलीला टिल्ला उप निरीक्षक सुधीर सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त सलीम पुत्र रशीद धोबी निवासी मोहल्ला अन्सरियान के पास लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर अभियुक्त को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया। 
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सौंपा डीएम को ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय वार जिलाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग ७०९ए डी को लेकर रामपुर तिराहे पर चल रहे ३६ दिन से धरने के संबंध में वार्ता की गई । ज्ञापन में विभिन्न समस्याओं किसानो की जमीन पर बिना भुगतान किए सड़क निर्माण किए जाने वाली जमीन का भुगतान अविलंब कराया जाता है। रामपुर में खसरा ७५,७६ का भुगतान कराया जाये। किसानो की सिंचाई के कुलाबे व पक्की नालियों का निर्माण कराया जाय। रामपुर में कुलाबा नंबर १८,१९ ग्राम पिन्ना गांव में कुलाबा संख्या ३२ का निर्माण कराया जाये। ग्राम अमीरनगर,बाननगर,रामपुर रई मार्ग, तिरपडी पर सीधा कट बनाए जाने के कारण लगातार हादसे हो रहे है। इन कट की डिजाइन में बदलाव सुरक्षा मानकों के अनुसार कराया जो। गांव कसौली, पिन्ना,सलेमपुर आदि गांव से मानक से अधिक अवैध खनन करते हुए १० से २० फीट तक मिट्टी खुदाई कर दी गई है। जिससे अन्य किसानो को परेशानी हो रही है। इसकी जांच कराकर निर्माता कंपनी पर कार्यवाही की जाये। बागोवाली माइनर की पटरी पर अस्थायी रास्ते बनाए जाने के कारण पटरी टूट गई है। इस पर पक्की सड़क का निर्माण कराया जाये। राष्ट्रीय राजमार्ग ३३४ पर स्थित भूमि की दर अकृषि के आधार पर तय की जाए। तितावी नदी के पास धौलरी की पक्की सड़क को बंद कर दिया गया है।इस रास्ते को खुलवाया जाये।बैठक में गजेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी(वित्त), परमानंद झा उपजिलाधिकारी सदर, प्रशांत सिन्हा परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, त्रिपाठी परियोजना निदेशक जीआर कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माता,भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष, अक्षय त्यागी युवा जिला अध्यक्ष, बब्बन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, सदर नीरज मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बकरा अनुज ब्लॉक अध्यक्ष मोर्ना संदीप बालियान जी ऋषिपाल कसौली ,मोहित मलिक, सुशील बाननगर, दुष्यन्त जग्गाहेड़ी शामिल रहे। सभी विषयो पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संयुक्त जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जायबगर नियम विरुद्ध कोई कार्य किया गया है तो निर्माता कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।  
बाइक सवार घायल 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डीसीएम की टक्कर से बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला किदवईनगर निवासी विकास पुत्र हरपाल अपने दोस्त मुकीम के साथ बाईक द्वारा रामपुर तिराहा से लौटते वक्त गुरूरामराय पब्लिक स्कूल के सामने सडक हादसे में घायल हो गया। इस हादसे में उसके साथी मुकीम को भी कुछ चोटें आई। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। 
 भूकंप आपदा के पूर्व के कार्यो की जानकारी दी
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ मे भूकंप आपदा के पूर्व, दौरान तथा उपरांत किए जाने वाले कार्यों से संबंधित जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रार्थना स्थल सभा पर छात्रों को दी गयी। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ मुजफ्फरनगर मे भूकंप आपदा के पूर्व, दौरान तथा उपरांत किए जाने वाले कार्यों से संबंधित जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री समुद्र सेन ने प्रार्थना स्थल सभा पर छात्रों को दी गयी। उन्होंने बताया जिस समय भूकंप आता है उस समय धरती हिलने लग जाती है। इसलिए मकान इमारत ढह जाते हैं। जब भी भूकंप आए आपको तुरंत ही मकान, इमारतों, ऑफिस से बाहर निकल आना चाहिए और किसी खुली जगह में रहना चाहिए। यदि आप मकान, ऑफिस, दफ्तर के अंदर ही छुपे रहेंगे तो संभव है कि वह इमारत नष्ट हो जाए और आप उसी में फस जाए। भूकंप आने पर किसी भी इमारत के आसपास नहीं खड़े होना चाहिए। खुली जगह में ही रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त महा मना मालवीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के कक्षा नौ के छात्र शिवांश पाल ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय एवं जनपद का गौरव बढ़ाया।् विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर विनीत चौहान एवं समस्त अध्यापकगणो ने शिवांश पाल को आशीर्वाद दिया।  
ब्लॉक दिवस आयोजित
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विकासखंड पुरकाजी के सभागार में जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार विकासखंड पुरकाजी में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया। ब्लॉक दिवस प्रभारी खंड विकास अधिकारी कमल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ब्लॉक दिवस में समस्त सहायक विकास अधिकारी गण समस्त ग्राम पंचायत सचिव बोरिंग टेक्नीशियन बीएमएम तथा शीशपाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। आज ब्लॉक दिवस में कोई भी शिकायत अथवा मांग पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
टीएसआई को दी भावभीनी विदाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद में पीएसआई वीर अभिमन्यु ने लगभग ५ साल तक अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू प्रभावी एवं परिवर्तनशील बनाने के लिए बहुत से कवायद कि इसके साथ ही वीर अभिमन्यु ने अपने लंबे कार्यकाल में यातायात व्यवस्था के साथ आम जनमानस के साथ संवाद कायम कर यातायात व्यवस्था में सहयोग लिया और व्यापारी वर्ग ने भी इनको काफी सहयोग प्रदान किया ५ साल की सेवाओं के बाद लखनऊ स्थानांतरण होने के बाद आज यातायात कार्यालय में उनको भावभीनी विदाई दी गई, इस अवसर पर सभी टीएसआई एवं यातायात कर्मी मौजूद रहे इसके अलावा सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनका अभिनंदन किया और विदाई दी।
 किशोर न्याय बोर्ड के न्यायिक सदस्य मनोनीत होने पर विकास वर्मा का किया गया स्वागत 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा व पंकज वर्मा द्वारा एडवोकेट विकास वर्मा को किशोर न्याय बोर्ड के न्यायिक सदस्य (स्थान प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट) मनोनीत होने पर उनका माल्यार्पण कर एवं पटका पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि एड विकास वर्मा एक सामाजिक व्यक्ति होने के साथ-साथ हर एक वर्ग की समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं किशोर न्याय बोर्ड के न्यायिक सदस्य मनोनीत होने पर आज व्यापार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा इनको बधाई प्रेषित की गई है। 
गुलिया खाप उत्तर प्रदेश चौधरी का जोरदार स्वागत
तितावी। उत्तरप्रदेश गुलिया खाप के चौधरी चुने जाने के बाद आज गांव धनसैनी में खाप चौधरी बिल्लू प्रमुख का जोरदार स्वागत किया गया ।करीब एक दर्जन जगह पर लोगों ने खाप चौधरी बिल्लू प्रमुख को अपने यहां आमंत्रित करके फूल माला डालकर वह पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए खाप चौधरी बिल्लू प्रमुख ने कहा की आपने मेरे ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर मैं पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करूंगा। खाप की पगड़ी खाप का गौरव होती है। इसका मैं सदैव ध्यान रखूंगा और खाप के गौरव को अक्षुण्ण बनाये रखुंगा। इस बीच खाप चौधरी बिल्लू प्रमुख वर्तमान प्रधान सन्नी गुलिया के यहा एक शोकसभा मे शामिल हुए ।इस अवसर पर ओमवीर सिंह कानझारेडी,ईशम सिंह कुकड़ा, राजपाल सिंह दतियाना, ऋषि पाल सिंह मुझेडा, सर्वेश सिंह खेड़ी दूधाधारी, चंद्रपाल सिंह धन सैनी, चेयरमैन मनोज मिंटू जड़ौदा, सुशील मास्टर, वीरेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, बिल्लू प्रधान, पुष्पेंद्र चौधरी, भूपेंद्र, राकेश, प्रवीण, बिजेद्र लाटियान छोटू प्रधान लडवा, देवीलाल,वेदसिंह बबलू, रणवीर सिंह, बालेन्दर सिंह, जयपाल दरोगा, रविंद्र सिंह आदि सम्मिलित रहे। धनसैनी मे आयोजित स्वागत समारोह के बाद लाटियान खाप के गांव तितावी मे गांव और खाप का आपसी भाई चारा निभाते हुए बिजेद्र नेता जी के यहा तितावी गांव की तरफ से भी उन्हे पगड़ी बांधकर और मुह मिठा कराकर सम्मानित किया गया।
जमियत कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भेजाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जमीयत उलमा के प्रदेश सचिव मौलाना नजर मुहम्मद कासमी के नेतृत्व में दर्जनों जमीयत कार्यकर्ताओं व यूनिटों के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहूंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को नूह मेवात में हिंसा की रोकथाम व मनिपुर में चल रही हिंसा को रोकने तथा महाराष्ट्र के पालघर में तीन में की गई हत्या की निंदा करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाही करने के संबंध में ज्ञापन भेजा । ज्ञापन में कहा गया की तीन दिन पूर्व जिला नूह में सांप्रदायिक तत्वों द्वारा भड़काऊ रैली निकालने के परिणामस्वरूप सांप्रदायिक दंगा भड़का है । जमीयत उलमा के कार्यकर्ता ने दोषी पुलिस अधिकारियों और दंगा के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा की एक दो दिन पूर्व मेवात में जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने का आरोपी मोनू मानेसर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा था। इसके बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही बाहर से हथियार लेकर भीड़ के रूप में स्थानीय धार्मिक यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को रोका गया। यह अत्यंत चिंता का विषय है । ज्ञापन में महाराष्ट्र के पालघर में हुई ट्रेन घटना में मारे गए लोगों के संबंध में निंदा करते हुऐ मांग करते हुऐ कहा की दोषी पर कठोर कार्यवाही की जाये। ज्ञापन में मनिपुर में लगभग ३ महीने से हिंसा हो रही है जिसमे हजारों लोग बेघर है और शर्मनाक वीडियो भी वायरल हो रही है ,और स्थिति नाजुक है । कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में महामहिम महोदया से भारत सरकार को निष्पक्ष कार्रवाही कराने व अमन बहाली कराने का आदेश पारित करने की मांग की है । ज्ञापन देने वालों में मौलाना नजर मुहम्मद कासमी, हाजी शाहिद त्यागी, निवर्तमान जिला महासचिव मौ०आसिफ कुरैशी बुढ़ाना, हकीम उम्मीद अशरफ महानगर अध्यक्ष जमीयत उलमा शहर मुजफ्फरनगर,कारी सलीम मेहरबान, सलीम मलिक,हाफिज तहसीन नगर महासचिव बुढ़ाना,मुफ्ती अब्दुल कादिर कासमी तहसील महासचिव खतौली,अफजाल अहमद,अब्दुल नासिर सिद्दीकी, शमीम अंसारी आदि के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे । 
 चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह को फूल मालाएं पहनाकर दी विदाई
मुजफ्फरनगर। संजीव सुमन पुलिस कमांडर द्वरा एक इंस्पेक्टर कई सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में किया गया फेर बदल तो वही थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के किदवाई नगर चौकी पर तैनात एसआई रविंद्र सिंह को स्टाफ के लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। किदवई नगर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह की विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्रीय लोग सम्मिलित होकर फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सभी की आंखें नम रही। आए हुए लोगों ने कहा की इनके करीब २२ महीने के कार्यकाल को लोगों को सीख लेना चाहिए जिस तरह से इन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है। चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह ने हमेशा आए हुए लोगों की शिकायत का निस्तारण किया। वही २२ महीने के समय में क्षेत्र में कोई बड़ी घटना नहीं हुई। वहीं चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह ने किदवई नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म कर दिया। और नशे के कारोबार करने वालों की शिकायत मिलते ही उन पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया अब किदवई नगर पूरी तरह से नशे से मुक्त है। विदाई कार्यक्रम मै किदवई नगर के जिम्मेदार लोग भारी संख्या में मौजूद व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। 
सौरभ रॉय भगवा रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष बने एवं नगर अध्यक्ष बने गोपी वर्मा 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भगवा रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों की एक बैठक पार्टी कार्यालय पर बुलाई गई जिसमें भगवा रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष तिवारी के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी गौरव सिंह आजाद की अनुसंशा पर प्रदेश मंत्री अमरीश त्यागी जी द्वारा सौरभ रॉय को लक्ष्मीनगर (मु.नगर) जिला अध्यक्ष बनाने पर खुशी जाहिर करते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सौरभ रॉय का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी उपरांत हिंदू नेता बिट्टू सिखेड़ा व लोकेश सैनी ने मौके पर पहुंचकर मुंह मीठा करवाते हुए कहा कि यह नए युग की शुरुआत है और सबसे ज्यादा खुशी की बात तो यह है कि नव युवक बढ़-चढ़कर हिंदू संगठनों में भाग ले रहे हैं अब ऐसा लगता है जैसे युवाओं में हिंदुत्व वे सनातन धर्म के प्रति आस्था एवं जागरूकता बढ़ रही है श्री सैनी ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा हमें मिलकर हिंदुत्व की लड़ाई को लड़ना है और आसुरी शक्तियों एवं लव जिहादियों के खिलाफ अपनी बहन बेटियों को जागरुक करना। इस दौरान मुख्य रूप से संदीप चौहान, अंकित जैन, कुणाल गर्ग, आकाश वर्मा, दीपक वर्मा, विकास कुमार, राजकुमार सैनी, विराट, अनुभव कुमार, भरत कुमार, मोनू चौधरी, शुभम कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल सैनी, लाल सिंह सैनी, अमित पाल, मुकेश कश्यप आदि मौजूद रहे। 
उमसभरी गर्मी से जीना हुआ मुहाल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। चिचिलाती धूप तथा चिपचपाहट भरी गर्मी से आज दिनभर लोग बेहाल रहे। सुबह से ही तेज धूप के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। पिछले दो-तीन दिन की अपेक्षा आज उमसभरी गर्मी का असर बाजारों मे भी दिखाई दिया। दोपहर के वक्त शहर के बाजार सूने-सूने रहे। दुकानदार पूरी दोपहर हाथ पर हाथ धरे ग्राहकों का इन्तजार करते रहे। बुजुर्गो का कहना है कि ये तो श्रावण माह की गर्मी है, अभी भादवे का महीना बाकी है। बडे बुजुर्गो की कहावत है कि भादवे के महीने में बहुंत गर्मी पडती है कि हिरण का रंग भी काला पड जाता है। गर्मी से इन्सान ही नही बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान नजर आए तथा धूप से बचने के लिए इधर-उधर छॉव की तलाश में भटकते नजर आए। धर्मनगरी मुजफ्फरनगर में धार्मिक आस्था से प्रेरित कई लोगों ने अपने घरों के बाहर आवारा पशुआें की घास एवं पानी की व्यवस्था हेतु खोर बनवा रखी हैं ताकि दिनभर इधर-उधर भटकने वाले आवारा गौवंश उक्त खोर में हरी घास व पानी की व्यवस्था करके रखते हैं ताकि उक्त पशु आराम से चारा खा सकें व पानी पी सकें। 
गौआश्रय स्थल का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। पशुधन प्रसार अधिकारी पिन्ना द्वारा अस्थाई गौआश्रयस्थल बघरा का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशो के अनुपालन में एवं मुख् पशु चिकित्साधिकारी डॉ सी० बी० सिंह के निर्देशो के क्रम में पशुधन प्रसार अधिकारी पिन्ना द्वारा अस्थाई गौआश्रयस्थल बघरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी पशु स्वस्थ मिले तथा हरा चारा, भूसा, पेयजल पर्याप्त मात्रा में मिला। दोनों केयरटेकर उपस्थित मिले। इसके अतिरिक्त जॉन डियर द्वारा संचालित एनजीओ के माध्यम से ग्राम सदीपुर राजू में डॉ ललित कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव कुमार त्यागी तथा एनजीओ सहगल फाउंडेशन के प्रभारी महिपाल के तत्वाधान में ग्राम मैं एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में प्रभावित पशुपालकों को निशुल्क औषधियां कैंप के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। जिसमें लिवर टॉनिक कैल्शियम मिनरल मिक्सचर इत्यादि प्रमुखता से रही कैंप में जुनेद राजकुमार इत्यादि पैरावेट उपस्थित रहे। 
सखि वन स्टाप सैन्टर द्वारा ससुराल से बेदखल महिला को फिर से ससुराल भिजवाया गया 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। ससुराल पक्ष से बेदखल महिला की सूचना जिला प्रोबेशन कार्यालय से प्राप्त होते ही महिला को सखी वन स्टॉप सेन्टर मुजफ्फरनगर में अल्पावास दिया गया व प्राथमिक चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
केन्द्र द्वारा महिला से उसके ससुराल एवं मायके वालो के फोन नं० लेकर बातचीत की गई एवं केन्द्र पर बुलाया गया।
महिला सलमा का प्रकरण जिला प्रोबेशन कार्यालय से प्राप्त हुआ, महिला की सूचना जिला प्रोबेशन कार्यालय से प्राप्त होते ही महिला को सखी वन स्टॉप सेन्टर मुजफ्फरनगर में अल्पावास दिया गया व प्राथमिक चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। महिला की स्थिति सामान्य होने पर महिला से बात की गई, बातचीत के दोरान महिला द्वारा बताया गया कि उसकी शादी लगभग १६ वर्ष पहले गुल मौहम्मद के साथ हुई है तथा शादी के बाद महिला के ०३ बच्चे है। शादी के बाद से ही पति शराब पीकर मारपीट करता है और महिला को मारपीट करके घर से निकाल रखा है महिला पिछले ०४ माह से अपने घर पर है और मायके वालो द्वारा भी उसका साथ नही दिया गया जिस कारण वह सड़क पर रहने के लिए मजबूर है। केन्द्र द्वारा महिला से उसके ससुराल एवं मायके वालो के फोन नं० लेकर बातचीत की गई एवं केन्द्र पर बुलाया गया। महिला के पति को समझाया गया कि वो उसके साथ मारपीट न करे व उसे अच्छे से रखे एवं उसके परिवार में उसके ससुरालवालों का कोई दखल ना रहे। महिला के पति ने इस हेतु सहमति जताई और लिखित में दिया कि महिला के सारी शर्ते मानने को तैयार है। महिला को उसकी माता श्रीमती अनवरी की उपस्थिति में उसके पति गुल मौहम्मद एवं बच्चों को सुपुर्द किया गया।
जहरीले पदार्थ का सेवन 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने उक्त युवक को पडौसियों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रो के अनुसार मौहल्ला सरवट निवासी जाहिद नामक युवक ने आज सुबह घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनों ने पडौसियां की मदद से उक्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। 
आबकारी निरीक्षकों ने चलाया चैकिंग अभियान
शुकतीर्थ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आबकारी निरीक्षकों द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण एवम बिक्री के रोकथाम के उद्देश्य से शुक्रताल एवम धारिवाला के खादर में बंद पड़े मकानों एवम जंगलों में दबिश की कार्यवाही की गयी। आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशों एवम जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशों के क्रम में आबकारी निरीक्षकों द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण एवम बिक्री के रोकथाम के उद्देश्य से शुक्रताल एवम धारिवाला के खादर में बंद पड़े मकानों एवम जंगलों में दबिश की कार्यवाही की गयी।कार्यवाही के दौरान घरों की सघनता से तलाशी ली गयी । टीम द्वारा लगातार संदिग्ध स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20402 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + twenty =