News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

छपार पुलिस ने किया नकबजनी की घटना का खुलासाः दो शातिर दबोचेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना छपार पुलिस द्वारा नकबजनी की घटना का अनावरण करते हुए ०२ शातिर चोरों को दौराने पुलिस मुठभेड किया गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से थाना छपार पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बन्धित सामान व थाना चरथावल से विदयुत तार चोरी के अभियोग से सम्बन्धित सामान, घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप गाडी व अवैध शस्त्र बरामद किया। जनपद में शातिर चोरध्लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार गौतम एवं थाना प्रभारी छपार अमरपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना छपार पुलिस द्वारा नकबजनी की घटना का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के दौरान तेजलहेडा चौराहे के पास खिन्दडिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चार बैटरे, ०१ बिजली का छत वाला पंखा, ०२ बोरा बिजली का तार, ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०१ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर, ०१ नाजायज चाकू व ०१ बुलेरो पिकप गाडी (यूपी१२टी-८७३१) को बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब ०३-०४ महीने पहले ग्राम पंचायत भवन बरला से ०८ बैट्री व बिजली का छत वाला पंखा चोरी किया था। बोरे में भरे बिजली तार के बारे में पूछताछ पर बताया कि यह तार हमने जुलाई माह में चरथावल से थानाभवन जाने वाले रास्ते पर बिरालसी चौकी के पास पैट्रोलपम्प के पास से बिजली लाईन का तार काटकर चोरी किया था। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त नईम उर्फ पप्पू पुत्र नुसार कुरेशी निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर, गुलशाद पुत्र इस्लाम कुरेशी निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
जिनके कब्जे से ०१ तमन्चा मय ०१ खोखा कारतूस व ०१ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर, ०१ नाजायज चाकू , ०१ बुलेरो पिकप गाडी यूपी१२टी-८७३१ (घटना में प्रयुक्त), ०४ बैटरे व ०१ बिजली का छत वाला पंखा। (थाना छपार पर पंजीकृत नकबजनी के अभियोग से सम्बन्धित), ०२ बोरा बिजली का तार बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ०नि० सेन्सरपाल मलिक, नन्दकिशोर, है. कां. विनय कुमार, कां. जितेंद्र कुमार, कां. अनीश, जितेंद्र कुमार, प्रशान्त कुमार, दीपक कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।

 

अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो महिलाओं समेत चार घायल, एक रैफरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। एक महिला की हालत गंभीर है, उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया गया कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित खतौली बाईपास पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह कार सवार अमित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ग्रेटर नोएडा से देहरादून जा रहा था। अनियंत्रित कार खतौली के पास हाईवे पर पलट गई। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से एक महिला को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में ग्रेटर नोएडा निवासी यशवंत कुमार, बीना शाही, छाया भारती और छह साल का मासूम रुद्र प्रताप घायल हुए हैं।

 

 

आबकारी अधिकारी ने ली बैठकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आबकारी आयुक्त के आदेशों एवम जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त बियर दुकानों के अनुज्ञापियों की मीटिंग कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी के प्रांगण में ली गयी। आबकारी आयुक्त के आदेशों एवम जिला अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में जनपद के समस्त बियर दुकानों के अनुज्ञापियों की मीटिंग कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी के प्रांगण में ली गयी,समस्त अनुज्ञापियों को निम्न निर्देश दिए गएकृः १..अनुज्ञापियों को बियर के नए शासनादेश से अवगत कराया गया।
२.उन्हें स्पष्ट किया गया कि निर्धारित राजस्व के उठान में कोई छूट नहीं दी गयी है, ३१ दिसम्बर के पूर्व समस्त निर्धारित राजस्व उठान किया जाना आवश्यक है।
३.बियर के दुकानों के लिए जो न्यूनतम मासिक राजस्व सुनिश्चित किया गया है उससे ज्यादा उठान किये जाने पर अगले वित्तीय वर्ष के न्यूनतम मासिक राजस्व पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा अर्थात उसे न्यूनतम मासिक उठान निर्धारित नही किया जाएगा।अतः ज्यादा से ज्यादा उठान सुनिश्चित करें।
४.बियर के उपभोग के दृष्टिकोण से इस माह में मौसम अच्छा है अतः माह अगस्त में जिनके द्वारा सम्पूर्ण राजस्व का उठान नहीं किया गया है ,वह सितम्बर महीने के न्यूनतम मासिक राजस्व के साथ साथ उसे भी उठाना सुनिश्चित करें। ऐसा करना आपके लिए भी लाभप्रद है।

 

दो सटोरियों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०२ शातिर सटोरियों को घोड़ो की दौड़ पर सट्टे की खाईबाडी करते हुए मय सट्टा पर्चा, गत्ता, पेन व नगद २६५०-रुपये सहित किया गया गिरफ्तार। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव एवं थाना प्रभारी कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घोडों की दौड पर सटटे की खाईबाडी करते हुए ०२ शातिर सटोरिये अभियुक्तों को अभियुक्त सलीम के मकान ग्राम कल्लरपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सट्टा पर्चा, गत्ता, पेन व नगद २६५०/-रुपये बरामद किए गए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त सलीम पुत्र नाजीर निवासी ग्राम कल्लरपुर थाना कोतवाली नगर, ताहिर पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम मिमलाना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से सट्टा पर्चा, गत्ता, पेन व नगद २६५०/-रुपये बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० शैलेन्द्र सिह, है०का० योगेन्द्र सिह, का० संदीप कुमार, मुनेन्द्र सिह थाना कोतवाली नगर शामिल रहे।

 

पेड पर लटका मिला शव
पुरकाजी मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। पेड पर युवक का शव लटका देख आसपास के खेतो मे खेती कार्य को गए ग्रामीणों में कौतूहल मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव नूरनगर के जंगल मे ग्र्रामीणों में आज सुबह उस समय कौतूहल मच गया कि जब ग्रामीणो ने देखा कि पेड पर एक व्यक्ति का फांसी लगा शव लटका हुआ है। देखते ही देखते दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया तो शव की पहचान छोटू पुत्र सूबेसिंह के रूप मे हुई। पुलिस ने जब इस सम्बन्ध मे परिजनो को अवगत कराया तो परिजनो में कोहराम मच गया। कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध में कुछ कहा जा सकेगा।

 

स्वच्छता पखवाडा के तहत स्वच्छता संबंधी जानकारी दी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सामुदायिक आउट रीच दिवस पर सभी छात्राओं को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी एवं भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर मे प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम लता जी के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत सामुदायिक आउट रीच दिवस पर सभी छात्राओं को स्वच्छता संबंधी संबंधी जानकारी दी एवं भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया और यह भी बताया कि गंदगी से कई प्रकार की बीमारियां होती है और ये मानव विकास में बाधा डालती हैं। स्वच्छता हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। स्वच्छता को अपनाकर विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। छात्राओं ने भी स्वच्छता रैली निकालकर दुकानदारों से संपर्क कर उन्हें जागरूक किया। हम सब अपने घर और दुकानों के पास स्वच्छता बनाए रखें ।

 

वारंटी को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। चौकी प्रभारी वहलना उप निरीक्षक पवनदीप शर्मा द्वारा वारंटी अभियुक्त इरशाद उर्फ काला पुत्र अब्दुल हकीम निवासी मोहल्ला जहांगीर पट्टी ग्राम सुजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

 

 

हिंद मजदूर किसान समिति ने पुतला फूंककर जताया रोषMuzaffarnagar News
े मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हिंद मजदूर किसान समिति से जुड़े लोगों ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि मारन के विरोध में प्रदर्शन किया। हिंद किसान-मजदूर समिति के सदस्यों ने जुलूस निकालकर उदयनिधि मारन का पुतला फूंका। आरोप लगाया कि उदयनिधि मारन ने सनातन धर्म के विरोध में अनर्गल टिप्पणी की है।
गांव मोरना में हिंद मजदूर किसान समिति से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए समिति सदस्यों ने गांव में विभिन्न स्थानों से होते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उदय निधि मारन के विरोध में नारेबाजी भी की गई।
आरोप लगाया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि मारन सनातन धर्म के विरोध में अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। हिंद किसान मजदूर समिति से जुड़े लोगों ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेता अकारण ही सनातन धर्म को बदनाम करने में जुटे हुए हैं।
राष्ट्रपति के नाम भेजे गए ज्ञापन में कहा कि देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार देता है। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे धर्म पर अनर्गल टिप्पणी करना शुरू कर दे।
कहा की उदयनिधि मारन ने सनातन धर्म के विरोध में टिप्पणी कर अपनी मानसिकता दर्शा दी है। प्रदर्शन करते हुए आर्य समाज से जुड़े लोगों ने दिए गए ज्ञापन के माध्यम से तमिलनाडु के मंत्री पर कार्रवाई की मांग की।

 

पथ प्रकाश, सफाई व्यवस्था की मांग को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जैन समाज की आस्था से जुड़े पर्यूषण पर्व के दौरान जनपद में जैन मंदिरों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था के साथ ही मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है।
जैन एकता मंच युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन और रोहित जैन अप्पू के नेतृत्व मे समाज के लोग शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को ज्ञापन सौंपा। गौरव जैन ने बताया कि समाज की ओर से जिला प्रशासन से मांग की गयी है कि जैन धर्म के पर्युषण पर्व पर जैन मंदिरों, स्थानक एवं जैन आबादी क्षेत्र में पथ प्रकाश, साफ सफाई, सुरक्षा एवं वहलना जैन मंदिर के मुख्य मार्ग की सड़क का निर्माण कराया जाये। उन्होंने कहा कि यह सड़क काफी दिनों से दयनीय अवस्था में है, इससे ग्रामीणों को आवागमन में दुश्वारियां हो रही है तो वहीं मंदिर में जाने के लिए भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञापन देने वालों में गौरव जैन, रोहित जैन, विप्लव जैन, सुनील जैन, मुदित जैन, नितिन जैन, अजय जैन और मनोज जैन आदि मौजूद रहे।

 

भूमि के मुआवजे की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। गांव पिनना के ग्रामीणो ने अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एक ज्ञापन सौंपा। शहर कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव पिनना के ग्रामीणों ने कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिला प्रशासन के नाम एक ज्ञापन सौपा। जिसमें अवगत कराया कि वे सभी गांव पीनना तहसील सदर के निवासी हैं। प्रार्थीगण/समस्त भूमिधर की भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग 709ए.डी.के ग्राम पीनना से प्रारम्भ होकर वहलना चौक होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-58 को जोडने वाले मुजफ्फरनगर बाईपास निर्माण के लिए अवार्ड वाद सं.02/22, अभिनिर्णय दिनांकित 1 जून 2023 द्वारा अधिग्रहित की गई है तथा मात्र 1040 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से अवार्ड पारित किया गया हे। वर्ष 2020 में अवार्ड अभिनिर्णय दिनांक 23 जनवरी 2020 के द्वारा भी मात्र 1040 रूपये प्रतिवर्ग की दर से अवार्ड पारित किया गया था। करीब साढे तीन वर्ष बाद भी उसी रेट से प्रतिकर पाति किया गया था। करीब साढे तीन वर्ष बाद भी उसी रेट से प्रतिकर पाति कर प्रार्थीगण की सख्त हकतल्फी की है। ग्रामीणो ने उक्त मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है।

 

 

पुलिसकर्मियों पर कप्तान हुए मेहरबान
हैड कांस्टेबल को बनाया चौकी इंचार्ज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। व्यवहार में शालीनता और ड्यूटी के प्रति ईमानदारी कहीं न कहीं काम आती है। ऐसा ही पुलिस विभाग में देखने को मिला। अभी तक गलत काम करने के मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्ती दिखा रहे पुलिस कप्तान आईपीएस संजीव सुमन अब बेहतर पुलिसिंग करने के लिए गुड नेचर वाले पुलिस कर्मियों पर मेहरबान हुए हैं। उन्होंने थाने और चौकियों में नई तैनाती देने के लिए पुलिस कर्मियों को उनकी काबिलियत की कसौटी पर परखने का काम किया और इसमें खरा साबित होने वाले पुलिस कर्मियों को नई पोस्टिंग दी गई। इस फैसले में एक हैड कांस्टेबल को चौकी इंचार्ज बनाने के पुलिस कप्तान के फैसले की चहुंओर सराहना हो रही है। एसएसपी के साथ कामकाज को लेकर हुए एक छोटे से इंटरव्यू में खरा उतरते ही हेड कांस्टेबल को अपने कप्तान की ओर से ऐसा इनाम मिला कि उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कप्तान को अपने जवाब से प्रभावित करने वाले इस हैड कांस्टेबल ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वो इस श्रेणी में रहकर चौकी इंचार्ज के ओहदे पर भी पहुंचेगा, लेकिन उसके एक जवाब ने इस नामुमकिन काम को भी मुमकिन बना दिया और एसएसपी ने परम्परा से अलग जाकर पुलिस विभाग में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा के लिए एक नई परम्परा को जन्म दिया है। एसएसपी ने बेहतर पुलिसिंग का इनाम हेड कांस्टेबल को चौकी इंचार्ज बनाकर दिया गया है।
हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार
एसएसपी ने शुक्रवार को जिले में कई पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण कदम शाहपुर थाने की मीरापुर बाईपास चौकी इंचार्ज का माना जा रहा है। यहां हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार को चौकी इंचार्ज बनाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसपी संजीव सुमन ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से थानों और चौकियों में नई पोस्टिंग के लिए कुछ बेहतर पुलिस कर्मियों की तलाश पर चर्चा की थी। काफी नाम उनमे सामने आये। इनमें से बेस्ट निकालने के लिए एसएसपी ने नया फार्मूला अपनाया और इन पुलिसकर्मियों से अपराध नियंत्रण समेत अन्य पहलुओं पर सवाल किए। अधिकारियों से उनके गुड नेचर के लिए फीडबैक लिया। इसमें हेड कांस्टेबल रोहताश भी शामिल रहे, रोहताश के जवाब से एसएसपी संतुष्ट नजर आए। इसी आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि हेड कांस्टेबल की काबिलियत का अंदाजा करते हुए एसएसपी ने यह कदम उठाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जनपद के पुलिस लाइन और विभिन्न थानों में तैनात ३० पुलिस कर्मियों का एसएसपी संजीव सुमन ने तबादला किया है। इनमें एक महिला उप निरीक्षक सहित २९ उपनिरीक्षक शामिल हैं। जिनमें सात चौकी इंचार्ज के इलाकों में परिवर्तन किया गया है। जिनमें चार चौकी इंचार्ज से चार्ज हटाकर उनको थानों में भेजा गया है, जबकि तीन चौकी इंचार्ज को दूसरी चौकियों में चार्ज दिया गया है। इन सूची में एक हैड कांस्टेबल के चौकी इंचार्ज बनने को लेकर पुलिस विभाग में कप्तान के फैसले पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा का दौर बना हुआ है। जनपद में कार्यभार संभालने के साथ ही एसएसपी संजीव सुमन ने साफ कर दिया था कि वह ट्रांसफर-पोस्टिंग योग्यता अनुसार करेंगे। तैनाती के बाद से एसएसपी ने जनपद के कई थाना प्रभारी निरीक्षकों और सर्कल ऑफिसर को इधर से उधर किया है। खरा साबित नहीं होने वाले कुछ पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया गया। एसएसपी द्वारा ३० पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत चल रहे उप निरीक्षकों को थानों में भेजा गया है। शहर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार को थाना शाहपुर क्षेत्र के अन्तर्गत मीरापुर बायपास चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। परंपरा से हटकर हेड कांस्टेबल को चौकी इंचार्ज बनाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन द्वारा प्रभारी चौकी शुक्रताल थाना भोपा ललित कुमार को प्रभारी चौकी बघरा थाना तितावी, प्रभारी चौकी बघरा ओमेन्द्र सिंह को चौकी इंचार्ज शुक्रताल और प्रभारी चौकी कच्ची सड़क सिविल लाइन संदीप कुमार को प्रभारी चौकी बागोवाली नई मण्डी बनाया है। थाना कोतवाली नगर से उप निरीक्षक अमरेश कुमार को प्रभारी चौकी कच्ची सड़क, उप निरीक्षक शिव सिंह को थाना चरथावल से प्रभारी चौकी दधेडू, प्रभारी चौकी दधेडू रामवीर सिंह को थाना कोतवाली नगर, थाना मन्सूरपुर से उप निरीक्षक विजय कुमार शर्मा को प्रभारी चौकी भण्डूर थाना सिखेडा, पुलस लाइन से उप निरीक्षक जय सिंह नागर को प्रभारी चौकी कल्याणपुरी थाना रतनपुरी, प्रभारी चौकी कल्याणपुरी शैलेन्द्र कुमार गौड को थाना मन्सूरपुर, प्रभारी चौकी हिण्डन थाना चरथावल नितिन कुमार को थाना मन्सूरपुर, थाना मन्सूरपुर से उप निरीक्षक महेन्द्र गौतम को प्रभारी चौकी हिण्डन, प्रभारी चौकी मीरापुर बायपास शाहपुर सर्वेश शर्मा को थाना मीरापुर में तैनात किया गया है।
इसके अलावा रिजर्व पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत चल रहे उपनिरीक्षक जसवंत सिंह को थाना मीरापुर, रवि कुमार को चरथावल, मोहन सिंह को कोतवाली नगर, रामकुमार सिंह को जानसठ, बने सिंह को कोतवाली नगर, महिला उप निरीक्षक कमलेश कुमार को एएचटीयू, दुजेन्द्र कुमार को खतौली, सही राम सिंह को कोतवाली नगर, धर्म सिंह को सिविल लाइन, हरेन्द्र सिंह को शाहपुर, बिजेन्द्र सिंह को भौराकलां, सत्यवीर सिंह को ककरौली, तेजवीर सिंह को नई मंडी, नरबीर सिंह को सिविल लाइन, राजू सिंह को सखिडा, सतीश शर्मा को पुरकाजी थाना में तैनाती दी गई है। उप निरीक्षक रणपाल सिंह को सिविल लाइन थाने में ही एसएसआई बनाया गया है।

 

बी०सी०ए० षष्टम् सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने किया जिले का नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस. डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी०सी०ए० षष्टम् सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली विधी गर्ग ने ८२.१६ प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान पर आने वाली ऑचल त्यागी जिसने ८२.० प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाले गर्व सोम ने ८१.५ प्रतिशत अंक प्राप्त किये। हमारे कॉलेज में बी०सी०ए० षष्टम् सेमेस्टर के ९२ प्रतिशत छात्र ध् छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। वार्ता करते हुए चयनित छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावको व बी०सी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। इसी के साथ उन्होने कहा कि भविष्य में भी वे निरन्तर ऐसे ही मेहनत करते रहेगें।
प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं ने अपनी उपस्थिति में सभी शिक्षकगणों को अपनी कामयाबी के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि महाविद्यालय द्वारा विभिन्न वर्कशॉप/सेमिनार के आयोजन के परिणामस्वरूप हमारे परीक्षाफल में तथा हमारे अध्ययन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छात्र/छात्राओं के लिये नियमित कक्षाओं द्वारा अपने विषयों का समुचित अध्ययन और जिससे हमे उचित शिक्षा प्राप्त करने मे सुविधा मिली व जीवन में आगे बढ़ने का हौसला मिला।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढने की कामना की। उन्होने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं, हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी०सी०ए० विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ उत्तीर्ण छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज में छात्र/छात्राओं के लिये समय-समय पर विभिन्न विषयों पर सेमिनार व वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है तथा समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की इंडस्ट्रियल विजिट करायी जाती है, जिससे छात्र/छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है व उन्हे अपने बारे में भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, इसके अलावा छात्र/छात्रायें अपने बी०सी०ए० के अन्तिम वर्ष में कामयाबी हासिल करने के पश्चात् विभिन्न कम्पनियों में ट्रेंनिग करेगें, जिसकी अधिकांश व्यवस्था कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है।
डा० आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बी०सी०ए० विभाग से चॉदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ० अन्जर, मोहित गोयल, अनुज गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रितु, अवनी सिंघल, हर्षित गर्ग, शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि शिक्षकगण व स्टॉफ नें प्रतिभाशाली छात्र ध् छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया ।

 

विदाई समारोह में आइपीएस अभिजीत कुमार का हुआ सम्मानMuzaffarnagar News
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाने में प्रभारी रहे आइपीएस अभिजीत कुमार का तीन माह का प्रशिक्षण कार्यकाल पूरा होने पर थाना चरथावल में सीओ सदर विनय गौतम के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर सीओ सदर विनय गौतम एवं प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने आईपीएस अभिजीत कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि नवनियुक्त एएसपी ने तीन माह के प्रशिक्षण कार्यकाल के दौरान चरथावल थाना क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने अपनी मेहनत और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जन समस्याओं को जाना और उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास किया। वहीं आइपीएस अभिजीत कुमार ने बताया कि जीवन में हर पल सिखने का अवसर आता है हमें अपने आसपास का सामाजिक पर्यावरण हर क्षण कुछ नया सिखने को देता है।चरथावल थाना क्षेत्र में काम करने का उनका सुखद अनुभव रहा और अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों से उन्हे बहुत कुछ नया सिखने को मिला आईपीएस अभिजीत कुमार ने बताया कि चरथावल क्षेत्रवासियों के लिए उन्होंने पूरा समय दिया और उनकी समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया हर पुलिसकर्मी समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है।दधेडु चौकी प्रभारी रामवीर सिंह ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर अम्बेडकर का चित्र भेंट किया इस अवसर पर सीओ सदर विनय गौतम,इंस्पेक्टर अपराध राजेश सिंह,नायब तहसीलदार हरेन्द्र पाल सिंह,इंस्पेक्टर चन्द्रसेन,बिरालसी चौकी प्रभारी ललित कसाना, कस्बा इंचार्ज संजय आर्य,दधेडू चौकी प्रभारी रामवीर सिंह,शैलेश चौधरी,मनोज कौशिक,मनोज सिरोही,राहुल कुमार,रोहित,मनीष कम्प्यूटर ऑपरेटर,मनोज,अनुपम,अरुण सिपाही,सुशील सिपाही,अजीत सिंह,छोटलाल, सोनू,महिला कांस्टेबल पूजा,संगीता यादव आदि मौजूद रहे।

 

पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्वMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया उत्सव, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का हुआ आयोजन, जनपदवासियो को दीं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर प्रांगण में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूम-धाम हर्षोल्लास से मनाया गया। पुलिस लाईन स्थित मन्दिर को भव्य रूप से सजाया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी तथा भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में स्थित मंच पर कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ समस्त जनपद वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज श्री शक्ति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सन्दीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री गजेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हेमन्त कुमार, क्षेत्राधिकारी भोपा श्री देववृत वाजपेयी, प्रतिसार निरीक्षक श्री मुहम्मद नदीम सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीध्कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे । प्राप्त समाचार के अनुसार आज भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पुलिस लाइंस सहित पूरे जनपद भर में श्रद्धापूर्वक उल्लासपूर्वक मनाई गई मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के कुशल मार्गदर्शन में कई भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं भव्यता के साथ मंदिर भी सजाया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे यहां पर अपर जिला जज श्री शक्ति सिंह सहित कई न्यायिक अधिकारी एवं कई वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे पुलिस लाइंस की तमाम व्यवस्थाएं रिजर्व पुलिस लाइंस के प्रतिसार निरीक्षक श्री नदीम ने स्वयं अच्छी तरह से की एवं सभी कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुए पुलिस लाइंस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने धूम मचा दी पुलिस लाइंस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्री गौरव शर्मा एवं नवीन कुमार और उनके ग्रुप नवीन जागरण मंडल पार्टी ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया सभी ने वाहवाही की मंच के कार्यक्रमों की तमाम नागरिकों ने दिल खोलकर प्रशंसा की इसके अलावा नई मंडी शिव चौक नगर कोतवाली गांधी कॉलोनी आदि क्षेत्रों में भी तमाम मंदिरों को सजाया गया था एवं भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली पूरा शहर प्रकाशमय हो रहा था पूरे शहर मुजफ्फरनगर में धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई स्थानीय पुलिस लाइन के बाहर यातायात सब इंस्पेक्टर श्री महेश कुमार ने सराहनीय ट्रैफिक व्यवस्था की और कहीं भी जाम नहीं लगने दिया।

 

8 दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डी०ए०वी० कॉलेज मुजफ्फरनगर में नई शिक्षा नीति- २०२० का प्रभावी क्रियान्वयन (चुनौतियां एवं सम्भावनाए) विषय पर ८ दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ईआईसीटी, आईआईटी, रुड़की के सहयोग से एवं मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः १०ः१५ बजे मुख्य अतिथि डॉ एम के बंसल, श्री जय प्रकाश आजाद, प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर गरिमा जैन आदि ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि डॉ एम के बंसल ने कहा कि यह शिक्षा नीति शिक्षा क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगी। ऑनलाइन मोड से जुड़े प्रोफेसर एच०एस० सिंह, माननीय कुलपति मांँ शाकुमभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा नई शिक्षा नीति २०२० की तुलना द्वापर युग की शिक्षा नीति से की गई एव कहा गया कि इस नीति से हम भारतीयता से जुड़ पाएंगे। इस नीति से सभी का सर्वांगीण विकास संभव होगा। कार्यक्रम के दौरान वक्ता प्रोफेसर संजीव मनहास ने कहा कि नई शिक्षा नीति से भारतीय शिक्षण प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन होगा एवम महिलाओ, बच्चो की शिक्षा मे सहभागिता बढ़ेगी। मुख्य वक्ता प्रोफेसर ए के त्यागी कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने कहा कि शिक्षा नीति शिक्षार्थी केंद्रित व क्लासरूम की सीमा से बाहर बहुविषयक शिक्षा पर जोर देती हैं। अन्य विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर वाई विमला भूतपूर्व कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने कहा कि शिक्षार्थी केंद्रित कक्षा से परे एकाधिक अनुशासन कार्यक्रम का संचालन समन्वयक प्रोफेसर गरिमा जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान ६० प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।

 

स्कूल में शिक्षिकाओं का सम्मान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पचेंडा रोड स्थित गोल्डन पब्लिक स्कूल में ष्इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर एराष् की टीम द्वारा नेशनल बिल्डर अवार्ड से विद्यालय की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम वर्मा , शुचि सरन, रेखा पुंडीर, ईशा गुप्ता, बबीता त्यागी, रजनी, निधि रानी, प्रियंका अरोरा, मंजू रानी, यामिनी अरोरा, बरखा, अंकिता नारंग, सोनू रानी, मोनिका रानी, विनीता त्यागी, दीक्षा शर्मा, शोभा नेगी, शिवानी गुप्ता, सरिता नेहरा, सुनीता, प्रिया और ऊषा रानी हैं। विद्यालय की प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम वर्मा जी ने शिक्षिकाओं के प्रति सम्मान के लिए इनर व्हील क्लब की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षक-शिक्षिका राष्ट्र के निर्माता हैं तथा देश की उन्नति में सहायक हैं। क्लब की अध्यक्षा श्रीमती ऊषा गर्ग ने सभी को संबोधित किया तथा सेक्रेटरी श्रीमती उषा राणा, संपादक श्रीमती गीता भारद्वाज , आई.एस.ओ. श्रीमती रेखा गर्ग एवं आई.पी.पी. श्रीमती सुषमा गर्ग द्वारा प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की संगीत अध्यापिका निधि रानी द्वारा मधुर गीत के साथ हुआ।

 

जन्माष्टमी पर्व चेयरपर्सन मीनाक्षी और भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। इस साल दो दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। गुरूवार की रात में भी पूरी रात श्रीकृष्ण लीला का दौर चला और भजनों पर रातभर कृष्ण कन्हैया के भक्तों ने जमकर नृत्य किया। कहीं श्री कृष्णलीला पर नृत्य नाटिकाओं का आयोजन किया गया था तो कहीं इन लीलाओं को दिखाने के लिए मंदिरों में सुन्दर साज सज्जा के साथ आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भक्तों को अपने मोहपाश में बांधता नजर आ रहा था। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने शहर में बीती रात विभिन्न मंदिरों में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के कार्यक्रमों में शामिल होकर कृष्ण कन्हाई के जन्म की सभी को बधाई दी और पूजा अर्चना करते हुए सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महा पर्व के अवसर पर सुन्दर महोत्सव गांधी कालोनी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप में पहुंची नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की आरती की। मंदिर से जुड़े आयोजको ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उनको स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित भी किया गया। यहां पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से जुड़े अनेक धार्मिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, इन बच्चों ने अपनी कार्यक्रमों से सभी को मोहित कर दिया। इसके साथ ही गांधी कॉलोनी गोलोकधाम मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्य अथिति पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की। मीनाक्षी स्वरूप जी ने समस्त जनपद वासियों को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। यहां क्षेत्रीय सभासदों अमित पटपटिया, प्रियांक गुप्ता आदि ने उनका स्वागत किया। मंदिर कमेटी की ओर से उनको सम्मानित किया गया।
दूसरी ओर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने भी कई मंदिरों में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों में शिरकत की। उनके द्वारा शहर के मौहल्ला सुभाष नगर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर मंदिर में लगाई गई मनोहर झांकियों के दर्शन किये और पूजा अर्चना की। इस दौरान उनका मंदिर कमेटी के लोगों और अन्य व्यक्तियों के द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया। यहां मुख्य रूप से हरेंद्र शर्मा जिला पंचायत सदस्य, बॉबी सिंह सभासद, पूजा पाल सभासद, अमित शर्मा सभासद, हिमांशु कौशिक सभासद, शलभ गुप्ता एड., मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। शनि मंदिर राम लीला टिल्ला पर भगवान् श्री कृष्ण की पूजा की। उनके साथ में मनोज वर्मा सभासद, व्यापारी नेता शलभ गुप्ता एड. एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा कच्ची सड़क केवलपुरी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में रहकर पूजा अर्चना करने का सौभाग्य पाया। यहां मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय सभासदों के साथ उनका स्वागत और सम्मान किया।

 

केन्द्रीय मंत्री शनिवार में जनसुनवाई को उपलब्ध नहीं रहेंगे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। केन्द्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. संजीव बालियान प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को एटूजेड कालौनी स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्याओं की सुनवाई करने और उनका निस्तारण कराने के लिए उपलब्ध रहते हैं, लेकिन वो इस सप्ताह उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।
सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि शनिवार, दिनांक ९ सितंबर २०२३ को जी-२० बैठक के आयोजन में व्यस्तता होने की वजह से अपने मुजफ्फरनगर आवास पर जनसुनवाई के लिए वो उपस्थित नहीं रह पायेंगे। बता दें कि जी-२० समिट का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है। इससे पहले वो गुरूवार को अपने असम दौरे के दौरान गुवाहाटी में मौजूद रहे। यहां असम के पशु चिकित्सा एवं कृषि मंत्री अतुल बोरा की उपस्थिति में पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं योजनाओं के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की व इन क्षेत्रों में विकास के जरिए राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नए क्षितिज पर ले जाने की जरूरतों पर बल देने की बात कही। संजीव बालियान ने बताया कि उत्तर पूर्वी राज्यों का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुख्य प्राथमिकता है।

 

सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री लक्ष्यराज त्यागी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, सहारनपुर के पत्र के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका कबडडी/कुश्ती प्रतियोगिताअ का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त खेलो की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व जिला खेल कार्यालय, मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद स्तर निम्नविवरण के अनुसार स्थानीय स्पोर्टर पर स्टेडियम, मुजफ्फरनगर में चयन ध् ट्रायल्स का आयोजन किया जायेगा। जो निम्नप्रकार से है-
प्रतियोगिता का विवरण जिला
चयन/ट्रायल्स
३ स्तरीय मण्डल चयन/ट्रायल्स
४ स्तरीय प्रादेशिक विशेषज्ञ
११-२-सब जूनियर (बालिका) कबडडी प्रतियोगिता
११-०९-२०२३ १३-०९-२०२३
५ दिनांक से २२ २१ सितम्बर २३ शाहजहाँपुर में । तट
सब जूनियर (बालिका) कुश्ती प्रतियोगिता
११-०९-२०२३ २ १३-०९-२०२३ दिनांक से २८ १९ सितम्बर २३ मुरादाबाद में ।
नोटः- कबडडी प्रतियोगिता हेतु खिलाडियों की आयु ३१ दिसम्बर २३ को १६ वर्ष या उससे कम अर्थात जन्मतिथि ०१-०१-२००८ के बाद की हो तथा वनज ५५ कि०ग्रा०या उससे कम ।
२- कुश्ती प्रतियेगिता हेतु खिलाडियों की आयु ३१ दिसम्बर २३ को १६ वर्ष या उससे कम अर्थात जन्मतिथिंघ् ०१-०१-२००८ के बाद की हो तथा वजन ५५ कि०ग्रा०या उससे कम ।

 

 

मकान बेंचकर लापता हुए पति की बरामदगी की पत्नी ने लगाई गुहार
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शराबी पति की गन्दी आदतों से तँग आकर मायका में रह रही महिला को मकान बिक जाने की सूचना मिली तो वह ससुराल पहुँची, जहाँ पति के गायब होने को लेकर पत्नी ने थाने पर तहरीर देकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई है। ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव खुजेड़ा निवासी महिला रिमझिम ने तहरीर देकर बताया कि पति की आदतों से तंग आकर वह पिछले दो माह से अपने मायके में रह रही थी। उसके पति अशोक घर पर अकेले थे। जब वह ससुराल पहुंची तो जानकारी मिली कि पति ने मकान बेंच दिया है। महिला ने आरोप लगाया कि गाँव की महिला ने उसको आकर्षक मोह में फंसाकर मकान अपने नाम करा लिया है। उसी दिन से उसका पति लापता चल रहा है। अनहोनी की आशंका जताते हुए महिला ने पति की बरामदगी की गुहार लगाई है।
सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद में मारपीट, मुकदमा दर्ज
मोरना। जंगल में सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद में तीन आरोपियों ने मारपीट कर किसान को घायल कर दिया। घायल का उपचार कराया गया। पीडित की तहरीर पर सुनवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कटिया निवासी चरतराम ने तहरीर देकर बताया कि बीते 6 सितम्बर को उसके खेत में राजवाहे का पानी चल रहा था। उसका बेटा शुभम सिंचाई की नाली को देखने खेत पर गया तो उसने देखा कि सिंचाई के पानी की नाली को काटकर अमित ने अपने खेत में चला रखी थी। शुभम ने नाली काटने के बारे में अमित से पूछा तो वह गाली गलौज करने लगा। अमित ने मौके पर अपने साथी गोल्डी व वंश को भी बुला लिया। तीनों को मारपीट पर उतारू देखकर शुभम वहां से भागा तथा गांव के ही लक्ष्मीचंद के मकान में घुस गया, जहां तीनों आरोपियों ने मकान में घुसकर शुभम के साथ मारपीट की। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने शुभम की जान बचाई। आरोपी अपनी बाइक वहीं छोडकर फरार हो गये। थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने बताया कि आरोपी अमित, गोल्डी व वंश के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तारी अमल में लाई जाएगी।

 

प्रशासन को गुमराह कर जमीन कब्जाने का प्रयासMuzaffarnagar News
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।पुश्तैनी जमीन पर खेती कर रहे किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव का ही व्यक्ति प्रशासन को गुमराह कर उनकी भूमि को दूसरे के नाम पट्टे आवंटित होने की बात बताकर गांव में झगडा कराने के प्रयास में है। ग्राम प्रधान सहित परेशान हुए पीडित ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कम्हेडा निवासी शाहनवाज प्रधान, रमेश, कोशीपाल, सुभाषपाल, देवेन्द्र, सतीश, मांगा, कवित्रपाल, सुभाष, नितिन, व साजिद आदि ने थाने पहुंचकर बताया कि बसंता, राजवीर, अशोक, शकील, वसील गांव के जंगल में स्थित अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से गांव का ही एक व्यक्ति राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को गुमराह कर रहा है। आरोपी ने कुछ व्यक्तियों को बरगला कर उनके नाम पट्टे होने की बात कहते हुए जमीन दिलाने की बात कहता है। जबकि उनकी पुश्तैनी जमीन से किसी का कोई मतलब वास्ता नहीं है। आरोपी राजस्व विभाग के कर्मचारियों को बार-बार उनकी भूमि की पैमाईश के लिए भेज देता है। जिससे उनके परिवार भारी तनाव में आ गये हैं। उपजिलाधिकारी को भी कई बार सच्चाई से अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके हल्का लेखपाल उन्हें बार-बार परेशान कर रहा है। शुक्रवार को पीडित किसानों ने उपजिलाधिकारी जानसठ से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई तथा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं ग्राम प्रधान ताहिरा ने भी थानाध्यक्ष को तहरीर देकर आरोपी पर शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की हैं

 

कार्यकुशलता को लेकर क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष को ग्रामीणों ने किया सम्मानितMuzaffarnagar News
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।जनमाष्टमी के पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा क्षेत्र में शांति व सुरक्षा को मजबूत करने तथा फरियादियों के साथ अच्छे व्यवहार को लेकर ग्राम टंढेडा के ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर क्षेत्राधिकारी भोपा व थानाध्यक्ष ककरौली को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके पुलिस के कार्य की सराहना की।
ककरौली थाने पर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोनू कोहली के नेतृत्व में पहुंचे पवन कुमार, महताब गुर्जर, बबलू प्रधान, सूरज धामा, शिवकुमार भाटी, आदेश, जनेश्वर, ओमपाल, डॉ. रामगोपाल, संजय, शोकिन्द्र, मनीष, संजय, मांगेराम, प्रवेन्द्र कुमार, सुमित, चेतन आदि ने क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेई व थानाध्यक्ष सुनील कसाना को गुलदस्ता भेंट किया। मोनू कोहली ने बताया कि क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें कई स्थानों पर शानदार झांकियों का प्रदर्शन जुलूस निकालकर किया गया। त्यौहार के दौरान पुलिस विभाग का काफी सहयोग रहा। ककरौली पुलिस क्षेत्र में सतर्क बनी रही जिसके चलते शांति व सुरक्षा मजबूत बनी हुई है। पुलिस की शानदार कार्यशैली से ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई हैं

 

मोरना में नारेबाजी कर उदयनिधि स्टालिन का पुतला फूंका
मोरना –मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हिंद मजदूर किसान समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन हिन्दू धर्म का अपमान करने पर रोष प्रकट करते हुए स्टालिन का पुतला फूंका गया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग भी की गई।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म हमारे हिन्दुस्तान की आत्मा है। मनुष्य द्वारा जो भी पैदा किया जाता है, नष्ट होता है, ये शाश्वत नियम है। लेकिन सनातन हिन्दू धर्म को किसी मनुष्य ने पैदा नहीं किया। ये परमात्मा द्वारा प्रकट किया गया है। जो नेता सनातन हिन्दू धर्म को लाइलाज बीमारी बता रहे हैं। ये नेता देश के लिये बीमारी हैं। हिंद मजदूर किसान समिति केंद्र सरकार से सनातन हिन्दू धर्म का अपमान करने वाले इन भ्रष्ट नेताओं पर जल्द से जल्द और कठोर कार्रवाई करने की मांग करती है। इससे पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजपाल सिंह के नेतृत्व में अमित कुमार, पंकज सिंह, उपेंद्र, विकास, नवीन, पुष्पेंद्र, रजत, पदम सिंह, ज्ञानेन्द्र, राजेंद्र, रजत, संजीव, शंकर, हर्ष, दीपक, योगेन्द्र आदि कार्यकर्ता कस्बे के पैठ बाजार में एकत्रित हुए तथा तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन हिन्दू धर्म का अपमान करने पर कड़ा रोष प्रकट किया गया। जिसके बाद कार्यकर्ता उदयनिधि स्टालिन का पुतला हाथों में लेकर नारे बाजी करते हुए जुलूस निकालते हुए चौधरी चरण सिंह चौक पर पहुंचे तथा स्टालिन का पुतला फूंका।

 

Muzaffarnagar News
मोरना में चोरी की घटना के बारे में जानकारी करती पुलिस

मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व जेवरात चोरी
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। गांव में परिवार की गैरमौजूदगी में चोरों ने रात्रि में घर में घुसकर ताला तोड़कर अलमारी में रखी 44 हजार की नकदी व एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात को चोरी कर लिए। चोरी की घटना को लेकर हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में नई बस्ती में सब्जी मंडी के पास तैय्यब अंसारी रंगाई पुताई का कार्य करता है। गुरुवार की दोपहर बाद वह पत्नी शाईस्ता व बच्चों को लेकर अपने साढू के दसवें में सिखेड़ा थाना क्षेत्र गांव निराना गया था। बारिश होने के कारण वह निराना में ही रूक गया। शुक्रवार की सुबह जब वह वापस घर लौटा तो मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ देख सन्न रह गया। मकान के अंदर कमरे व वहां रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ मिला तथा सामान को खुर्द बुर्द पड़ा मिला। चोरों ने सैफ अलमारी में रखी 44 हजार की नकदी व लगभग एक लाख रूपये के सोने चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर लिए। चोरी की घटना से बस्ती में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी मोहित कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे तथा घटना की जानकारी कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले गांव में कपड़ा व्यापारी अमरपाल के साथ बदमाशों ने व्यापारी की गर्दन पर चाकू से वार कर लूटपाट की थी। लूट के बाद चोरी की वारदात से लोगों में दहशत बनी है।

 

नाली के विवाद में मारपीट, दो महिलाएं घायल
भोपा –मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नाली के विवाद को लेकर महिलाओं के दो पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट को गई, जिसमें सास बहू घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीडित महिलाओं ने आरोपी महिला पर दबंगई दिखाने तथा मारपीट करने के गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी वृद्ध महिला कमलेश ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में एक दबंग प्रवृत्ति की महिला है जो उससे रंजिश रखती है। शुक्रवार की सुबह आरोपी महिला उसके घर के सामने सरकारी नाली तोड़ रही थी। आवाज सुनकर वह अपनी गैलरी में खड़ी हो गयी और बाहर देखने लगी। आरोपी महिला ने इस बात पर उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। जब महिला ने उसे गाली देने से मना किया तो आरोपी महिला उसकी गैलरी में आ गयी और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और बाल पकड़कर खींचते हुए उसके हाथ पर दाँतों से काटकर उसका हाथ लहूलुहान कर दिया। जब पीडित महिला की पुत्रवधु रेखा उसे बचाने आयी तो आरोपी महिला ने उसकी पुत्रवधु पर भी हमला बोल दिया और पुत्रवधु को बुरी तरह मारा पीटा। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गयी। घर के पुरुषों के खेतों से घर लौटने पर महिला ने थाने पर पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

News

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14030 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 11 =