समाचार (Muzaffarnagar News)
जुआं खेलते दो को दबोचाः 14 बाइके बरामद
भोपा/मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी के जंगल की है जहां बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जुआं खेल रहे जुआरियो पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई से ग्रामीण इलाके में हड़कंप मच गया है यहां जुआं खेल रहे जुआरियों में पुलिस को देख भगदड़ मच गई तो वहीं पुलिस ने मोके से दो लोगों की धर पकड़ सहित घटना से भारी नगदी सहित 14 बाइकें बरामद की है पुलिस अधिकारीयों की माने तो जो लोग भागे है तथा जिनकी बाईके बरामद हुई है उनकी भी जल्द धर पकड़ की जायेगी।
भोपा थाना क्षेत्र में -पुलिस ने सीकरी गांव के जंगल मे जुए के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे लोगो पर नकेल कसी है यहां पुलिस की रेड पड़ते ही दर्जन भर से अधिक जुआं खेलते लोग जहां मोके से फरार हुए है तो वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचने में भी सफलता हासिल की है साथ ही मोके से 14 बाईके भारी मात्रा में नगदी सहित ताश पत्ती आदि सामान भी जप्त किया है। भोपा थाना क्षेत्र के चर्चित गांव सीकरी मे जुआं खेल रहे लोगों की धर पकड़ अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सीओ भोपा रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि भोपा पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सीकरी गांव के जंगल में गन्ने के खेत मे छिपकर कुछ लोग बड़े पैमाने पर गन्ने के खेत में जुआ खेल रहे हैं।
मामले में भोपा पुलिस सहित सीकरी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर खेत की घेरा बंदी करते हुए जुआरियों पर रेड कर डाली जिसके चलते मोके पर भगदड़ मच गई मौके से दो लोगों को धर दबोच लिया गया है जिनकी पहचान आजाद पुत्र मीर हसन निवासी कुकड़ा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर व राजू उर्फ राजेश पुत्र रमेश चंद निवासी गुदडी बाजार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर के रूप मे हुई है जबकि मोके से दर्जन भर से अधिक लोग फरार भी हुए है घटना स्थल और मोके से पकड़े गए लोगों के पास से भारी नगदी सहित ताश के पत्ते और 14 बाइक बरामद की गई है। मौके से फरार हुए आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। उनके खिलाफ भी धर पकड़ अभियान चलकर जल्द उन्हें भी सलाखों के पीछे डाला जायेगा।।।
रक्त दान शिविर हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सिद्धपीठ श्री दुर्गा मन्दिर व पंजाबी संगठन के तत्वाधान में समाजसेवी, पत्रकार युवा व्यवसायी व सिद्ध पीठ श्री दुर्गा मंदिर के पूर्व प्रधान एडवोकेट मनोज भाटिया की पुण्य स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप सिद्धपीठ श्री दुर्गा मन्दिर में चतुर्थ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 80 लोगों ने रक्तदान किया’। रक्त दान शिविर में तेजेंद्र मोहन भाटिया, राजीव ग्रोवर, धीरज सूरी, राजकुमार मंगवानी, रवि ग्रोवर, हर्ष भाटिया, कुशाक ग्रोवर,मोनू मंगवानी, गौरी शंकर गौरी हनी ग्रोवर गगन भसीन, गर्वित भाटिया, सौरभ सेठी, विधियां भूषण साहनी, भारतभूषण साहनी, राघव साहनी, दक्ष साहनी आदि लोगो का सहयोग रहे
भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर नियर रोडवेज प्रधानाचार्य सोहन पाल सिंह के निर्देशन में(सड़क सुरक्षा/युवाओं की भूमिका एवं व्यवहारिक चुनौतियां) विषय पर एक भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका संचालन श्री अरविन्द कुमार व प्रेरणा जी ने किया । इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें प्रतिभागियों ने सड़क पर चलते समय क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए वाहन चलाते समय सड़क पर बाई ओर ही चले। रेड लाइट का विशेष ध्यान रखें ।चौराहे सावधानी पूर्वक पार करें, ताकि हम जीवन में होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकें । इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम किरन, द्वितीय गरी, त्रितीय दीपांशी व क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विधि, द्वितीय खुशी, त्रितीय सन्ध्या व छात्रों में क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नमन, द्वितीय शुभम व त्रितीय सागर । बालिका मेहसर व मानसी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. राजबल सैनी व विश्ववीर यादव व मनोज कुमार जी का विशेष योगदान रहा।
नृत्य एवम गायन प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) आर्यपुरी, मुजफ्फरनगर में उच्च न्यायालय, किशोर न्याय समिति एवम महिला कल्याण विभाग, उ.प्र. द्वारा प्रस्तावित बाल कार्निवाल – 2024 के तृतीय दिवस के अवसर पर आयोजित नृत्य एवम गायन प्रतियोगिता को सुंदर एवम सफल बनाने में संगीत शिक्षक दीपा सोनी एवम राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) के स्टाफ प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, नीरज कुमार, सुरजीत, मो. आरिफ सामाजिक कार्यकर्ता, बिलिकिश परामर्शदाता, मो तारिक एवम प्रतिभागियो/किशोरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
77वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम की तैयारियाँ भक्ति भाव से सम्पन्न
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) प्रेम, शान्ति एवं मानवता को समर्पित ‘‘संत निरकारी मिशन‘‘ का तीन-दिवसीय 77वाँ वार्षिक निरंकारी सन्त समागम का आयोजन 16 से 18 नवम्बर, 2024 को किया जा रहा है। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में आयोजित होने वाले इस समागम में मुजफ्फरनगर व शामली जनपद के अनेक शहरी व ग्रामीण इलाकों से हजारों श्रद्धालुगण मानवता के इस महाकुम्भ में सम्मिलित होंगे। मीडिया सहायक सुशील कुमार ‘अंश‘ ने बताया कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आनन्द के दिव्य स्वरूप- 77वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य आयोजन 16 से 18 नवम्बर को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा (हरियाणा) में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण पर है। निःसंदेह इस दिव्य संत समागम में सभी संतों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञान, प्रेम और भक्ति का अनुपम संगम दृश्यमान होगा। उल्लेखनीय है कि विश्वभर के समस्त श्रद्धालुओं को प्रति वर्ष इस भक्ति-उत्सव की उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा रहती है जिसमें विभिन्न संस्कृतियों एवं सभ्यताओं का अद्भुत संगम अपनी बहुरंगी छठा द्वारा अनेकता में एकता का अनुपम चित्रण प्रदर्शित करते हुए विश्वबन्धुत्व की साकार भावना को दर्शाता है। दिव्यता के इस अनुपम आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर सतगुरु के दिव्य दर्शन और अमूल्य प्रवचनों का लाभ प्राप्त करेंगे। जनपद संयोजक हरीश कुमार ने बताया कि इस पावन अवसर की तैयारियां पूर्ण समर्पण एवं सजगता के साथ श्रद्धालु भक्तों द्वारा निभाई जा रही है। समागम परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है जिसमें विशाल पण्डालों में सभी भक्तों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। भक्तों की सुविधा हेतु सम्पूर्ण समागम परिक्षेत्र में अनेक एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं जिससे मंच पर होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम को हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शक स्पष्ट रूप से देख सके। समागम व्यवस्था के अंतर्गत प्रतिवर्ष निर्मित भव्य गेट की संरचना मुम्बई की गोपी एण्ड पार्टी टीम द्वारा निभाई जाती है जो उनकी कला और निष्ठा को जीवंत रूप में प्रदर्शित करती है। इस आकर्षक स्वरूप को देखकर हजारों की संख्या में आये हुए श्रद्धालु भक्त प्रफुल्लित महसूस करते हैं। संपूर्ण समागम परिसर को चार भागों में वितरित किया गया है – ए, बी, सी एवं डी ग्राउंड में। जिसके अंतर्गत ‘ए’ भाग प्रायः मुख्य सत्संग स्थल, निरंकारी प्रदर्शनी तथा संत निरंकारी मण्डल के प्रशासकीय विभागों के कार्यालयों, निरंकारी प्रकाशन, कैंटीन, सेवादल रैली स्थल एवं पार्किंग इत्यादि में वितरित किया गया है। अन्य तीनों भागों में श्रद्धालु भक्तों के लिए रिहायशी टैंट की व्यवस्था की गई है जिनमें पानी, बिजली, सीवरेज इत्यादि जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायी गयी हैं। समागम में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समागम परिसर के सभी मैदानों में लंगर बनाने एवं वितरण का भी उचित प्रबंध किया गया है जिसमें निरंकारी सेवादल दिन-रात अपना योगदान दे रहे हैं। निरंकारी मिशन के सचिव श्री जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि समागम संबंधित सारी प्रबंध व्यवस्थाएं सतगुरु के आशीर्वाद द्वारा आयोजित की जा रही हैं क्योंकि सतगुरु माता जी की सदैव यही इच्छा रहती है कि संत समागम में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो। निःसंदेह सतगुरु की दिव्य शिक्षाओं का ही यह सुंदर परिणाम है कि इस पावन संत समागम में हर ओर केवल प्रेम, सद्भाव और एकत्व का ही दिव्य संदेश प्रदर्शित हो रहा है। मानवता के इस महा समागम में सभी भाई-बहन आमंत्रित है।
साइबर क्राइम अवेयरनेस प्रोग्राम का भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मण्डी मुजफ्फरनगर मे साइबर क्राइम अवेयरनेस प्रोग्राम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ मुख्य अतिथियों को श्रीमान ललित माहेश्वरी जी व विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान प्रमोद कुमार तिवारी जी द्वारा पटका पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रूप में श्री मान सुल्तान सिंह जी( प्रभारी साइबर क्राइम),श्री धर्मेंद्र यादव जी (सब इंस्पेक्टर साइबर क्राइम) एवं श्री गौरव चौहान जी(सीनियर सब इंस्पेक्टर) ने साइबर क्राइम की संपूर्ण जानकारी देते हुए, विशेष रूप से साइबर क्राइम के प्रकार जैसे- फाइनेंशियल हैकिंग करना और उससे बचने के उपाय बताएं ,उन्होंने इससे बचाव के लिए सभी को एक नंबर 1930 दिया, यह एक हेल्पलाइन नंबर है, जिस पर हम अपनी समस्या बताकर उसका निवारण कर सकते हैं। फिर भी उन्होंने छात्राओं को बताया कि मोबाइल का इस्तेमाल किस प्रकार से करना चाहिए। उसका सही और गलत उपयोग करने से क्या हानियां हो सकती हैं । इस विषय में छात्राओं ने मुख्य वक्ताओं से अपने प्रश्न पूछे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य श्रीमान ललित माहेश्वरी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।प्रधानाचार्या ने भी इतना कीमती समय देने व भविष्य में इस प्रकार जागरूक करने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ व मीडिया विभाग उपस्थित रहा ।
खेल दिवस का तस्मिया स्कूल में हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) 13 नवम्बर को तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में खेल दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएफएल प्रोजेक्ट, भारतीय रिजर्व बैंक, मुजफ्फरनगर की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती शीजा खानम उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अब्दुल अलीम ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर बच्चों द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और ड्रिल प्रदर्शन किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन यू के जी के छात्रों द्वारा फ्लैग ड्रिल से किया गया, उसके बाद यू के जी के छात्रों द्वारा स्टिक ड्रिल का प्रदर्शन हुआ। इसके अतिरिक्त, एल के जी के छात्रों ने फ्लावर ड्रिल और क्लास एक के छात्रों ने श्कप्स ड्रिलश् प्रस्तुत की। क्लास दो के छात्रों ने फ्लावर ड्रिल और तीन के छात्रों ने श्स्टिक ड्रिलश् में भाग लिया। इसके बाद क्लास चार से लेकर आठ तक के छात्रों ने श्प्लावर ड्रिलश् और श्फ्लैग ड्रिलश् जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ-साथ, स्काउट और गाइड के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने रेस और विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें बॉटल रेस, बैलून रेस, लैमन-स्पून रेस, फ्रॉग रेस, और तीन पैर रेस शामिल थीं। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्कूल प्रबंधक सैयद एजाज अहमद ने बुके और उपहार भेंट कर किया। कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ करते हुए प्रधानाचार्य जावेद मजहर ने अपने स्वागत भाषण में कहा, ष्यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है कि बच्चों को उनकी शारीरिक, मानसिक और सामूहिक कौशल विकसित करने के लिए इस प्रकार के खेल आयोजन किए जा रहे हैं। विशेष अतिथि डॉ. अब्दुल अलीम ने अपने संबोधन में कहा, ष्खेल का बच्चों के स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। ये उनके अनुशासन और सहयोग भावना को भी मजबूत करता है। मुख्य अतिथि श्रीमती शीजा खानम ने अपने भाषण में कहा, खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है, और हमें अपने बच्चों को हर प्रकार से समर्थन देने की आवश्यकता है ताकि वे भविष्य में देश का नाम रोशन कर सकें। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के अंदर आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाना और शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ाना था।
जिला पंचायत सभागार में मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने कहा कि आगामी 23 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना सम्पन्न कराई जाएगी। आज जिला पंचायत सभागार में मतगणना कार्मिकों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पादित किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी, मतगणना के दौरान पूर्ण सावधानी बरती जाए। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक प्रत्यके दशा में प्रातः निर्धारित समय पर मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही व शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माईक्रों ऑबजर्वर तैनात रहेगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान कि जाने वाली प्रक्रिया विषय में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी है यदि किसी को मतगणना के समय किये जाने वाले कार्यो में किसी बात की शंका हो तो वह जानकारी प्राप्त कर सकता है, उन्होंने कहा की 18 नवंबर को दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा, निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को एक बार अच्छे पढ़कर समझ ले। उन्होने कह की 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब मतगणना की बारी है। मतगणना हॉल में मतगणना कार्मिकों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, मतगणना हॉल सीसीटीवी कैमरे में होगा। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी जिज्ञासाएं आएं उनको दूर किया जाए, जिससे कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना हॉल में यदि कोई समस्या आए तो अपने आरओ एवं उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेन्द्र कुमार द्वारा सभागार में मौजूद मतगणना कार्मिकों को मतगणना के विभिन्न कार्यो पर विस्तार पूर्वक से जानकारी दी। उनके द्वारा बताया कि कन्ट्रोल यूनिट का मतगणना के दौरान कैसे प्रयोग करते हुए मतगणना कैसे सम्पन्न करानी है, इसका भी सभागार में पीपीटी के माध्यम से प्राजेक्टर पर दिखाया गया। उन्होने बताया कि मतों की गिनती हेतु मतगणना प्रारूप उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें काउंटिंग के दौरान प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की संख्या भरी जायेगी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित मतगणना कार्य में लगे सम्बन्धित अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहे।
शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही करते हुए 01 वारण्टी फरमान पुत्र सुलेमान नि0 जहांगीर पट्टी सुजडू थाना खालापारअभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 राहुल कुमार (चौकी प्रभारी वहलना), हे0का0 मुरलीधर, का0 गौरव कुमार शामिल रहे।
स्तुति वंदना की
शुकतीर्थ। मां गंगा के तट पर सांध्यकालीन महाआरती में शुकदेव पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज के सानिध्य में जिंप अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने सहभागिता की ।गंगा सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में मां गंगा की स्तुति वंदना में जिला पंचायत के सदस्य, गंगा सेवा समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालु सम्मिलित हुए ।इसी के साथ कार्तिक मास के पवित्र स्नान पर्व और मेले का शुभारंभ हुआ ।अंत में मेला स्थल का भी निरीक्षण किया ।
जन्मोत्सव पर हुआ संकीर्तन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भरतिया कालोनी स्थित भगवान श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष मे विगत दिनो से चल रहे धार्मिक आयोजन की श्रृंखला मे बीती रात श्र गणपति खाटू श्याम मंदिर मे एकादशी संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमे बाहर से आए कलाकारो ने एक से बढकर एक सुन्दर-सुन्दर भजन प्रस्तुत कर श्रृद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। आधीरात तक चली इस भजन संध्या मे श्रृद्धालुओें की अच्छी खासी भीड रही। इस दौरान उद्यमी श्रवण गर्ग, समाजसेवी भीमसैन कंसल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, विशाल गर्ग, चाचा जे.पी.गोयल, रजत राठी, रजत गोयल आदि मौजूद रहे।
श्रद्धाभाव के साथ निकला नगर कीर्तन
मुजफ्फरनगर। श्री गुरू नानक देव जी महाराज की प्रकाश पर्व के उपलक्ष में श्री गुरूसिंह सभा गांधी कालोनी द्वारा विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन मे बैंड बाजे, बैग पाईपर बैंड, स्कूली बच्चों के दशमेश बैंड, सुन्दर-सुन्दर झांकिया एवं पंजाब की गतका पाटी ने इस दौरान हैरत अंगेज करतब कर जगह जगह पुष्प वृष्टि कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गुरूसिंह सभा के प्रधान स.हरजीत सिंह गुराया, सक्रेटरी स.धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी,स.ेसुखदर्शन सिंह बेदी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
वकीलों का धरना रहा जारी
मुजफ्फरनगर। गाजियाबाद प्रकरण पर अधिवक्ताओ ने धरना-प्रदर्शन किया। सिविल बार एसोसिएशन के प्रागण मे एकत्रित अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बीते दिनो गाजियाबाद मे अधिवक्ताओें के साथ किये गए दुर्व्यवहार एवं अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज मे आरोपितो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। केन्द्रीय संघर्ष समिति मेरठ के आहवान पर गाजियाबाद मे अधिवक्ताओं पर किए गए बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज के विरोध स्वरूप जिला बार संघ एवं सिविल बार एसोसिएशन,मुजफ्फरनगर के अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्यो से विरत रहकर तथा पूर्णतः चैंबर बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। आज के धरने की अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र मलिक एवं जिला बार संघ के महासचिव सुरेन्द्र कुमार मलिक एडवोकेट ने संयुक्त रूप से की तथा संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप त्यागी ने किया। धरने के माध्यम से आरोपितो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रवीर सिंह, बार संघ महासचिव सुरन्ेद्र कुमार मलिक, सिविल बार एसो.के अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र मलिक, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल दीक्षित, अश्वनी शर्मा एड., तरूण गोयल एड. आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
सपा प्रत्याशी के खिलाफ जानबूझ कर किया गया मुकदमा दर्जः राजकुमार यादव
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सपा नेताओं को टारगेट कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराये जा रहे हैं। सपा प्रत्याशी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही था। परन्तु इसके बावजूद गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ टिप्पणी की गई है। जो कि अशोभनीय है। मुख्यमंत्री को अपने पद की गरिमा के अनुरूप बयान जारी करने चाहिए। ये बोखलाहट का ही नतीजा है जो आनन-फानन मे सपाईयों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए।
महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए उक्त उदगार व्यक्त किये। पूर्व मंत्री राजकुमार यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सांसद कादिर राणा को जानबूझ कर टारगेट किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कल गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा के खिलाफ भोपा थाने पर मुदकमा दर्ज किया गया है। जबकि उस वक्त सुम्बुल राणा मौके पर मौजूद भी नही थी। पूर्व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि प्रत्याशी की गाडी गलत तरीके से खडी है या उस पर कितने झण्डे लगे हैं। यह सब गाडी के ड्राईवर को देखना चाहिए कि वह गाडी को किस प्रकार खडी कर रहा। ऐसे मे गाडी चालक या गाडी के मालिक के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए थी ना कि प्रत्याशी के खिलाफ। प्रमोद त्यागी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनो योगी जी मोरना रैली को सम्बोधित करने आए थे। जहां उन्होने अपने भाषण मे सपा प्रत्याशी को गुण्डा बताया। जबकि प्रत्याशी सुम्बुल के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही है। उन्होने यह भी कहा कि जिस गाडी मे सपा का झण्डा। उसमे बैठा कोइ र् गुण्डा, जहां दिखे सपाई बीटिया घबराई। वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी ने कहा कि योगी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। उन्होने शपथ ग्रहण के दौरान संविधान की शपथ ली थी। योगी जी को अपने पद की गरिमा के अनुरूप बयान देना चाहिए। प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार मे भी कानून व्यवस्था लचर है। गोरखपुर, बनारस, हाथरस आदि मे दुष्कर्म के मामले सामने आए है। पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज मुकदमे पर एफआर लगा दी गई। ब्रजभूषण सिंह के बेटे को टिकट दिया गया। कन्नौज से नवाब सिंह यादव को सपाई बताते हुए आरोप लगाए गए। जबकि सपवा नवाबसिह यादव को करीब एक वर्ष पूर्व ही निष्काष्ज्ञित कर दिया गया था। प्रेसवार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सपा की सभी गाडियां परमिशन के साथ चल रही है। अतः ऐसे मे किसी प्रकार की कार्यवाही नही होनी चाहिए। जिया चौधरी ने कहा कि हमने इस सम्बन्ध मे जिला निर्वाचन अधिकारी, एसएसपी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी,चुनाव पर्यवेक्षक आदि सभी को अपनी शिकायत भेजी हैं। तथा आग्रह किया है कि सपाईयो पर लिखे मुकदमे वापिस हो तथा आरोपी पुलिसकर्मियो के खिलाफ कार्यवाही की जाए। प्रेसवार्ता मे मौजूद सपा के राष्ट्रीय सचिव रूद्रसैन चौधरी ने कहा कि प्रदेश मे जंगलराज है। भाजपा विधायको पर भी दुष्कर्म के आरोप लगते रहे हैं। सहारनपुर मे ही 4-5 डकैती हो चुकी है। सपाईयो के खिलाफ कार्यवाही भाजपा की बौखलाहट का नतीजा है। मेरठ से पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता पूर्व विधायक हस्तिनापुर योगेश वर्मा ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी सुम्बल राणा को 36 बिरादरी का समर्थन मिल रहा है। इतना ही नही प्रत्याशी सुम्बुल राणा को दलित समाज का समर्थन मिल रहा हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को गलत बयानबाजी से बचना चाहिए। प्रेसवार्ता मे बताया गया कि सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 16 नवम्बर को ककरौली के आशियाना टाउन के समीप रैली प्रस्तावित है। उनका हैलीकॉप्टर भी रैली स्थल के पास ही लैण्ड होगा। रैली की सफलता के लिए तैयारियां जोरो पर हैं। प्रेसवार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सैनी,पूर्व मंत्री राजकुमार यादव,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, हस्तिनापुर से पूर्व विधायक योगेश वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष ईलमसिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।
जमीन पर उतरा कोहरा, ठंड की पहली दस्तक, प्रदूषण विभाग हुआ एक्टिव
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) दिन निकलते ही लोगों को जबरदस्त कोहरा दिखाई दिया जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले तो सड़कों पर कोहरे की चादर फैली हुई नजर आई वही आज ठंड की पहली दस्तक भी प्रवेश कर चुकी हे प्रदूषण विभाग भी कोहरे को देखते हुए एक्टिव हो गया है और दिन निकलते ही पॉल्यूशन अधिकारी अंकित कुमार द्वारा सभी प्रदूषण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को और फैक्ट्री मालिकों को सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं जो दिन निकलते ही पानी की गाड़ियों द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रही है जिससे प्रदूषण का ।फप् निम्न स्तर पर रहे वही लगातार प्रदूषण विभाग भी प्रदूषण से मुजफ्फरनगर को बचाने के लिए कई अन्य कार्य कर रहा है ।