Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: हंगामे के माहौल में चिकित्सक नहीं कर पायेंगे सेवाएंः- डा. चन्द्रा

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) इंडियन मैडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक पत्रकार वार्ता में चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों सदर बाजार में डाक्टर अजय पंवार और आशीष बालियान के यहां जो धरना प्रदर्शन किया गया था उसको लेकर समस्त चिकित्सकों में बेहद रोष है।

चिकित्सकों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि भारतीय किसान यूनियन के नाम पर हुडदंग मचाने वाले लोगों पर कडी कार्यवाही की जाये। पत्रकार वार्ता में डा. अजय पंवार और आशीष बालियान ने आरेप लगाया कि उन पर आरोप लगाया गया था कि उनके अस्पताल में भर्ती बच्चे को बदल दिया गया है

जिसका बाद में डीएनए टैस्ट हुआ और बच्चे का पिता वहीं वास्तविक रूप से निकला जो हंगामा कर रहा था। उन्होंने कहा कि उनसे यूनियन के नाम पर एक नेता ने ढाई लाख रूपये की मांग की जिसे उन्होंने देने से इंकार कर दिया और अब वे पांच करोड़ रूपये का मानहानि का दावा करने जा रहे है।

इस हंगामा करने का आरोप उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के एक नेता जो जिला पंचायत का सदस्य भी बताया जाता है पर लगाते हुए कहा कि उस नेता ने डाक्टरों के सम्मान के प्रति बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

ऐसे माहौल में डाक्टरों ने कहा कि यदि ऐसा ही माहौल रहा तो मुजफ्फरनगर में चिकित्सक सेवाएं देने में आगे असमर्थ हो जायेंगे। पत्रकार वार्ता में डा. ईश्वर चंद्रा, डा. आशीष बालियान, डा. अजय पंवार, डा. हरीश कुमार, डा. हृदेश, डा. विनोद कुशवाहा, डा. रवि त्यागी, डा. वीके गुप्ता, डा. तुषार गुप्ता मौजूद रहे। चिकित्सकों ने कहा कि इस घटना को लेकर पूरे चिकित्सक समाज में बेहद रोष व्याप्त है।

 

श्रद्धालुओं ने दुगार्ष्टमी कन्या पूजन कर किया व्रत परायण

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नवरात्र की अष्टमी पर शनिवार को श्रद्धालुओं ने घरों पर कन्या पूजन कर व्रत खोले। श्रद्धालुओं ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की वहीं गोमाता को भी प्रसाद ग्रहण कराया गया।

श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा-अर्चना की। कन्याओं को जिमाने के लिए लोगों में होड़ मची रही। शुक्रवार रात से श्रद्धालुओं ने कन्या जिमाने के लिए न्यौता देना शुरू कर दिया। नगर के नई मंडी, सर्राफा बाजार, मोतीमहल, इन्दिरा कालोनी, रामपुरी, जनकपुरी, भगत सिंह रोड, कच्ची सड़क इत्यादिक मौहललों में श्रद्धालुओं ने कन्याओं को जिमाकर व्रत पराण किया

इस दौरान कन्याओं को गिफ्ट पैक दिए गए, जिसमें ड्राई फ्रूट्स, चाकलेट, टाफी व रूपये इत्यादि श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार दिया। कन्याओं को घर ले जाने के लिए वेटिग रही।

लोगों ने घरों में माता रानी के भजन भी गाए। बाजारों में भी नारियल ज्यादा रेट पर बिके। फल-सब्जी के दाम भी बढ़े रहे। अष्टमी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या बेहद अधिक रही। अष्टमी पर मंदिरों में मां जगदंबे की पूजा-अर्चना की गई।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15137 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =