समाचार (Muzaffarnagar News)
महिला वोटरों ने वोट ना डालने देने को लेकर हंगामा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मीरापुर विधानसभा उपचुनाव मे मतदान के दौरान कडी सुरक्षा व्यवस्था रही। छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान शुरू होते ही एक घंटे तक मतदान की गति बहुत धीमी रही। विभिन्न गांवो मे मतदान के दौरान देखने मे आया कि मुख्य मुकाबला दो प्रत्याशियों के बीच नजर आया लेकिन सुबह करीब 10 बजे के बाद एकाएक मतदान मे तेजी आ गई। प्रत्याशियों के समर्थको ने अपने-अपने वोट डाले।
बुधवार को सवेरे सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले एक घंटे मे मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा लेकिन धीरे-धीरे मतदान केन्द्रो पर भीड बढनी शुरू हो गई। तब मतदान मे तेजी आई । ग्राम ककरौली में सपा प्रत्याशी के समर्थन मे हंगामा किया। उन्होने आरोप लगाया कि अधिकारी मतदान केन्द्र पर वोटरों का नाजायज उत्पीडन कर रहे हैं। इसे लेकर प्रत्याशी समर्थको ने पुलिस के साथ उलझने का प्रयास किया। लेकिन अधिकारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए मामला सुलझाया। इसके बाद मतदान शुरू हो गया। ग्राम सीकरी मे भी महिला वोटरों ने वोट ना डालने देने को लेकर हंगामा किया। उन्होने आरोप लगाया कि अधिकारी बेवजहा मतदान मे रोडा अटका रहे हैं। महिलाओं द्वारा हंगामे की सूचना पर अधिकारी वहां पहुंचे। बाद मे जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा मौके पर पहुंचे तथा सभी से वार्ता कर मामले को सुलझाया। इसके बाद मतदान शुरू हुआ। मीरापुर कस्बे के फैज ए आम जूनियर हाईस्कूल पर हुए मतदान केन्द्र पर डीआईजी सहारनपुर रेंज एवं सहारनपुर मण्डलायुक्त डा.हषिकेश भास्कर यशोद ने फैजआम जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद मतदानकर्मियो एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों का काफिला मीरापुर के सुक्खन लाल कन्या इंटर कॉलेज मे बने चार बूथों का निरीक्षण किया। कन्या इंटर कॉलेज के निकट ही श्री रामलीला भवन में वोटरों की लम्बी-लम्बी लाईन लगी देख अधिकारी वहां भी पहुंचे। वहां मतदान शांतिपूर्ण तरीके से होता हुआ पाया गया।
क्षेत्र के ग्राम नंगला हेपड, तुल्हेडी, घटायन,कवाल, रसूलपुर, नूनीखेडा मे सवेरे से ही मतदान के दौरान भारी भीड रही। मीरापुर क्षेत्र के ही गांव कासमपुर खोला,गंगदासपुर, दरियापुर, खरपोड, बेहडा सादात, शुक्रताल, बिहारगढ, मोरना भी मतदान की गति सवेरे धीमी रही। बाद मे चुनाव ने तेजी पकडी। ग्राम भोपा मे सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी लाईने लगी रही।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के चलते कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मीरापुर विधानसभा सीट पर मतदान हुआ। दिन निकलने के साथ मतदान प्रतिशत मे इजाफा होता चला गया। सुबह के वक्त अक्सर ग्रामीण अपने खेतो पर काम मे लगे रहे। खेती कार्य से निपट कर तथा पशुओं को चारा-पानी आदि देने के बाद उक्त ग्रामीण अपनी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे। वहीं दूसरी और महिला मतदाता भी सुबह के वक्त घरेलू कार्यो से निपट कर वोट डालने के लिए पहुंची। आज हुए इस चुनाव मे कहीं नल चला तो कहीं साईकिल दौडती नजर आई। कहीं पतंग ने भी उडान भी तो कुछ क्षेत्रो मे बसपा का हाथी भी झूमता दिखाई दिया। मीरापुर क्षेत्र मे चुनाव के दौरान सभी मतदाता शंतिपूर्ण तरीके से लाईन मे लगकर मतदान केन्द्र पर अपनी बारी का इन्तजार करते नजर आए। चुनाव के दौरान क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रो पर निरीक्षण करने पहुंचे सहारपुर मण्डलायुक्त एवं डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी अभिषेक सिंह, सीडीओ संदीप भागिया आई.ए.एस., एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चुनाव के दौरान प्रत्याशी मिथलेशपाल,सुम्बुल राणा, अरशद राणा तथा जाहिद हुसैन आदि भी पार्टी नेताओं एवं समर्थको के साथ विभिन्न मतदान केन्द्र के आसपास भ्रमण करते नजर आए। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छुटपुट घटनाओं के बीच चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी उमेश चंद मिश्रा अपने पूरे दल बल के साथ चुनाव क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आये। गांव सीकरी में असपा प्रत्याशी जाहिद व सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने जिलाधिकारी को मतदान केंद्रों पर धांधली को लेकर शिकायत की। जिलाधिकारी ने उनकी शिकायत को सुनकर तत्काल ही सैक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी ने शिकायत सुनने के बाद कहा कि वो उन्हे प्रमाण दे तो तत्काल ही कार्यवाही की जायेगी। इसके बाद जिलाधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकल गये।
लोकतंत्र के उत्सव में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
मजफ्फरनगर। मीरापुर उपचुनाव के मोरना क्षेत्र में आज मतदान के दौरान मतदाताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने के बाद उत्साहित मतदाता अपने अंगुली पर मतदान का निशान दिखाते हुए नजर आए। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने समान उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद मतदाताओं ने गर्व से अपने उंगली पर लगी स्याही का निशान दिखाया और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदान के बाद कई मतदाताओं ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। एक युवा मतदाता ने कहा, “यह मेरा पहला मतदान है, और मुझे गर्व है कि मैंने अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दिया है।” वहीं, एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “हमारा वोट हमारी ताकत है। हर किसी को वोट जरूर डालना चाहिए।”
ककरौली में हुडदंग की सूचना पर दौडी पुलिस, अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत
मीरापुर। विधानसभा उपचुनाव के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र ककरौली के ग्राम ककरौली के पास कुछ लोगों के द्वारा हुडदंग किया गया है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि दो पक्षों के बीच झडप हुई थी। पुलिस द्वारा उन्हे समझाकर हटाने के प्रयास किया गया परन्तु उनके द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किया गया। पुलिस द्वारा सूक्ष्म बल प्रयोग कर हुडदंग कर रहे सभी लोगों को वहां से हटा दिया गया है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि मतदान निष्पक्ष व सूचारु रुप से चला।
मतदान को लगी रही लम्बी कतार
मुजफ्फरनगर। मजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में भोपा थाना क्षेत्र के गांव जौली की मुस्लिम महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही का निशान दिखाते हुए महिलाओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी पर गर्व जताया। गांव की मुस्लिम महिलाओं ने सुबह से ही मतदान केंद्रों पर आकर लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि समाज में जागरूकता का भी संदेश दिया। मतदान के बाद कुछ महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “हम अपने अधिकार का प्रयोग करके बेहद खुश हैं। यह हमारे क्षेत्र और हमारे बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी है।” “महिलाओं को हमेशा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। वोट हमारा अधिकार और जिम्मेदारी दोनों है।”
निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया
मीरांपुर। माननीय सामान्य प्रेक्षक महोदय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदय द्वारा 16 – मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु कलक्ट्रेट कंपाउंड स्थित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष(कण्ट्रोल रूम) का निरीक्षण किया गया। सामान्य प्रेक्षक महोदय हरबंस सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा 16 – मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु कलक्ट्रेट कंपाउंड स्थित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष(कण्ट्रोल रूम) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा कण्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारीयों एवं कार्मिकों को निम्नलिखित आवश्यक निर्देश दिए ।ब्-टपहपस ऐप पर प्राप्त शिकायतों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। म्ब्ॅंजबीकवह पोर्टल के माध्यम से मा० आयोग के निर्देशानुसार पार्टियों की लोकेशन का डच्ै ऐप पर मा० आयोग के निर्देशानुसार गुणवत्तापूर्ण रूप से त्रुटि रहित डाटा अपलोड करें। ॅमइबेंजपदह के माध्यम से क्रिटिकल एवं संवेदनशील बूथों पर नजर बनाए रखें। इस दौरान कण्ट्रोल रूम के ओवरआल प्रभारी अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गजेंद्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम-एसएसपी ने किया भ्रमण
मीरांपुर।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद के विधानसभा क्षेत्र मीरापुर में विधानसभा उपचुनाव का मतदान शुरू, जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन और अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार पुलिस अधिकारियों पुलिस कर्मियों सुरक्षा बलों की टीम के साथ प्रत्येक मतदान केंद्र का भ्रमण संभाल रहे शांति और व्यवस्था।
एसएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
मीरापुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)विधानसभा उप चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहते हुए मतदान केन्द्रों का किया जा रहा निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को दिए जा रहे आवश्यक दिशा निर्देश। जनपद में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ निरंतर भ्रमणशील रहकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान हेतु की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कुशलता प्राप्त की जा रही है तथा मतदान केन्द्र सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सतर्कता पूर्वक डियूटी करें, बिना वैध आई0डी0 के मतदान केन्द्र के अन्दर किसी को प्रवेश न दिया जाये, मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन न ले जाये, मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे, चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए, यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाये, पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें, शान्ति व्यवस्था हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश करें तथा बुजुर्गध्दिव्यांग मतदाताओं की हरसंभव सहायता करें। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की जा रही है कि मतदान केन्द्र के पास अनावश्यक रूप से खडें ना हो, वोट डालने के पश्चात अपने अपने घर जाएं तथा कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।
प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया…
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति (रजिव)मुजफ्फरनगर के द्वारा श्री गुरुनानक देव महाराज जी का 555वां प्रकाश पर्व भगत सिँह रोड सब्जी मंडी के सामने ट्रंक मार्किट मे महान कीर्तन दरबार करके बड़ी धूमधाम से मनाया गया!जिसमे पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थो ने गुरुबानी कीर्तन से संगतो को निहाल किया!इस अवसर पर रागी जत्थे भाई नकुल सिँह जी एवं हरी सिँह जी देहरादून वाले ने श्री गुरुनानक देव महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया की श्री गुरु नानक देव जी ने हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलना नेक कमाई करना, दया, धर्म का संदेश सारे जग मे फैलाया था हमें भी उनके बताये मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफला करना चाहिये!कार्यक्रम का संचालन गुरुद्वारा कमेटी मीत प्रधान सरदार सतनाम सिँह हँसपाल द्वारा किया गया!
इस अवसर पर मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र सिँह मलिक जी एवं श्री गुरु सिँह सभा मुजफ्फरनगर के प्रधान हरजीत सिँह गुराया महासचिव धनप्रीत सिँह बेदी एवं समस्त मेंबरो एवं संपादक मुकुल दुआ ने पहुंचकर मत्था टेका एवं पंचायती प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी का सम्मान गुरु घर का सर्वोच्च सम्मान सरोपाओ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही गुरु घर के सेवादारों का भी सम्मान किया गया!रात्रि 10बजे ज्ञानी गौरव सिँह नायक जी ने अरदास उपरान्त गुरु का अटूट लंगर संगतो को छकाया गया!
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर प्रितपाल सिँह कथूरिया, सरदार सतनाम सिँह हँसपाल, सुरेंदर वर्मा,सुभाष साहनी, कमल वाधवा, सरदार संदीप सिँह मान, सरदार हरमीन्दर सिँह रूपराय,सरदार तिरलोचन सिँह गंभीर,अनिल टंडन,श्रीमती मिना बांगा,जय कुमार अरोरा,सरदार बलविंदर सिँह सल,सरदार सुरेंदरदीप सिँह, सरदार मोहन सिँह हँसपाल, सरदार गुरिंदर सिँह कोहली, सरदार जसविंदर सिँह बग्गा, सरदार अजीत सिंह,सरदार राजेश सिँह चन्दौक, हिमांशु सिँह, रवि वाधवा, कविश वाधवा,आशु वर्मा,परमजीत सिँह पम्मी, दारा सिँह आदि का सहयोग रहा!
आयुष्मान कार्ड जिला चिकित्सालय में बनवाये
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। दीपक मित्तल अध्यक्ष हनुमत मंडल भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड जिलाअस्पताल में बन रहा है जिसके लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता है। आधार कार्ड, वह मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो आप सभी साथियों से निवेदन है कि परिवार में 70 वर्ष से अधिक आयु के जो भी बुजुर्ग हैं उन सभी का आयुष्मान कार्ड सरकारी अस्पताल में जाकर बनवा ले। कार्ड बनवाने के लिए समय सुबह 11ः00 से 2ः00 के बीच में सभी सरकारी कार्य दिवसों में आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल में बनाया जाता है ।
02 उप निरीक्षकों को किया निलंबित
मीरांपुर। चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन न करने पर 02 उप निरीक्षकों को किया गया निलंबित। अवगत कराना है कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन न करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा निम्न उप निरीक्षकगण को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। उप निरीक्षक नीरज कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर, उप निरीक्षक ओमपाल सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
11 दिसम्बर को 1 मिनट एक साथ गीता पाठ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गीता जयंती के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा गीताजी के 18 अध्याय , 18 परिवारो में प्रति दिन एक परिवार में गीता जी का एक अध्याय , गीता पाठ एवं शोभा यात्रा का आयोजन होगा। परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी की कृपा से गीता जयंती पर्व के शुभ अवसर पर 18 दिनो तक प्रतिदिन गीता जी की शोभा यात्रा व गीता जी के एक अध्याय का पाठ होना निश्चित हुआ है । जिसके अन्तर्गत 23- नवम्बर -2024 से 10-दिसंबर -2024 तक प्रति दिन गीता जी की शोभा यात्रा व प्रति दिन गीता पाठ अलग- अलग परिवारों में आयोजित किया जायेगा । 11 दिसंबर 2024 को गीता जयंती के दिन एक मिनट एक साथ गीता पाठ का भव्य आयोजन प्रातः 11 बजे पूरे विश्व में एक साथ व 11 दिसम्बर 2024 को ही हवन के साथ गीता पाठ सम्पूर्ण होगा, इसलिए आप सभी से अनुरोध है की आप अपने घर पर गीता जी के पाठ की तिथि निश्चित कर ले एवम् नीचे दिये गये मोबाइल नंबर पर अपनी बुकिंग करवा ले। गीता पाठ व शोभा यात्रा का समय – शाम 6ः30 बजे से 8ः00 बजे तक प्रति दिन।