News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

युवक की सडक हादसे में मौतMuzaffarnagar News
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक की मौत हो गई। इस हादसे से गुस्साये ग्रामीणो ने हंगामे का प्रयास किया। मौके पर पहंुचेे अधिकारियों ने गुस्साई भीड को समझा-बुझाकर शान्त कराया तथा मृतक मनीष पुत्र रामवीर निवासी गांव अबीपूरा थाना मंसूरपुर के शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
  आज सुबह खतौली थाना क्षेत्र के गंाव भैसी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान देखते ही देखते दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना जब पुलिस को दी तो मामले की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहंुचे पुलिस अधिकारियों ने गुस्साये ग्रामीणो को किसी प्रकार समझा-बुझाकर शान्त कराया तथा नागरिकों की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस हुलिये के आधार पर शव की शिनाख्त के प्रयास मे जुट गई है। ताकि परिजनो को इसकी सूचना दी जा सके।

 

पुलिस ने की पैदल गश्तMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुए भारी भरकम बवाल आगजनी, तोड़फोड़ के बाद जहां पुलिस हरकत में आई है कई लोगों को हिरासत में भी दिया गया है। तो वही उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जनपदों में भी शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में चैकसी बढ़ा दी गई है । बात अगर जनपद मुजफ्फरनगर की कि जाए तो यहां मुजफ्फरनगर में भी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गस्त के साथ ही पुलिस संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान कर रही है। यहां जिले भर के थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गस्त के साथ ही अपनी चैकसी बढ़ा दी है मुजफ्फरनगर के थाना खालापार क्षेत्र में सीओ सिटी व्योम बिंदल के साथ थाना प्रभारी महावीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त एवं क्षेत्र में भरमन कर रहे हैं।।
नई मन्डी क्षेत्र मे सीओ नई मन्डी रूपाली राव एवं इंस्पैक्टर कोतवाली नई मन्डी की मौजूदगी मे पुलिस बल ने सरवट, पचैण्डा रोड, नसीरपुर, गंाधी कालोनी, नई मन्डी आदि विभिन्न क्षेत्र मे भ्रमण किया।  संभल में हुए बवाल को दृष्टिगत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में सीओ सिटी व्योम बिंदल और शहर कोतवाल खालापार महावीर सिंह चैहान ने भारी पुलिस बल को लेकर मुस्लिम क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया और आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराया। शहर कोतवाल खालापार महावीर सिंह चैहान ने थाना खालापार क्षेत्र के तमाम मुख्य मार्गो और गली मोहल्ले में पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला और आम जनता को यह एहसास कराया की पुलिस बल आम जनता की सुरक्षा के लिए सदैव और निरंतर तत्पर उल्लेखनीय है कि थाना खालापार के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चैहान बहुत ही परिश्रमी एवं हरदिल अजीज व्यवहार कुशल शहर कोतवाल माने जाते हैं और अपने पूरे क्षेत्र पर अपराध नियंत्रण करने में निरंतर और नियमित रूप से सफल भी हो रहे हैं और लगातार अपराधियों को और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रहे हैं और लगातार शांति व्यवस्था को मजबूत करने में सफल भी हो रहे हैं आज शहर कोतवाल खालापार महावीर सिंह चैहान द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर निकाले गए पुलिस के फ्लैग मार्च का बहुत ही बेहतरीन संदेश आम जनता में भी गया है जिसकी सभी लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं।

 

श्री त्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ और सिद्ध पीठ देवी मंदिर में मनाया महाकाल बटुक भैरव अष्टमी महोत्सवBhairav Ashtmi
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शहर के श्मशान घाट के निकट स्थित त्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ मंदिर और प्राचीन सिद्ध पीठ देवी मंदिर, नदी रोड पर इस वर्ष महाकाल बटुक भैरव अष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भाव से मनाया गया। तीन दिवसीय इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल बटुक भैरव के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की और मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण बना। महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए पंडित सचिन शर्मा ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत पहले दिन स्वस्तिवाचन, गणपति पूजन और ध्वजारोहण से हुई।
 इसके बाद भगवान बटुक भैरव के विशेष पूजन और भैरव पाठ का आयोजन हुआ। दूसरे दिन मंदिर में नियमित पूजा-अर्चना और भैरव स्तुति का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। तीसरे और अंतिम दिन रुद्राभिषेक, हवन और विशेष पूजा संपन्न की गई। इस दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तों ने भगवान महाकाल बटुक भैरव की आराधना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद भव्य महाआरती हुई, जिसमें भक्तों ने मंत्रोच्चारण और भव्य ध्वनि से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस महोत्सव का आयोजन हर वर्ष ब्रह्मलीन पूज्य गुरु पंडित श्री बालकृष्ण शास्त्री जी द्वारा स्थापित परंपरा के अनुसार किया जाता है। इस वर्ष के आयोजन के संयोजन में पंडित शिवम शर्मा, पंडित कृष्ण दत्त और सिद्ध पीठ के गुरु पंडित संजय कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुरु पंडित संजय कुमार ने बताया कि महाकाल बटुक भैरव को शिव का उग्र और रक्षक स्वरूप माना जाता है। वे अपने भक्तों की सभी परेशानियों और संकटों से रक्षा करते हैं, साथ ही भय, शत्रु और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति प्रदान करते हैं। उनके पूजन से जीवन में शांति और समृद्धि का आगमन होता है। आमंत्रित भक्त जनों का स्वागत पंडित सोनू शांडिल्य ने किया.

 

साइकिल जागरूकता रैली निकालीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) 82 यूपी एनसीसी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण भाल जी के कुशल दिशा-निर्देशन एवं एडम आफिसर कर्नल नवीन पराशर जी के मार्गदर्शन में एनसीसी दिवस पर विभिन्न विद्यालयों के गर्ल्स व ब्वायज कैडेट्स ने साइकिल रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया।
रविवार को राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान से साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए एडम आफिसर कर्नल नवीन पराशर जी ने कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य – एकता और अनुशासन – छात्रों में कर्तव्य के प्रति समर्पण, निष्ठा,अनुशासन और आत्म-बलिदान की अवधारणा का विचार पैदा करता है। एनसीसी से कैडेट्स में देश एवं समाज सेवा का जज्बा पैदा होता है।आपनी प्रतिभाओं के दम पर एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पूर्व विद्यालयों के गर्ल्स व ब्वायज कैडेट्स द्वारा साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई।रैली का नेतृत्व डी ए वी इण्टर कॉलेज के एन सी सी प्रभारी श्री जयवर्धन जी ने किया। रैली राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान से शुरू होकर रैली शहर के सुजड़ू चुग्गी, मिनाक्षी चैक,शिव चैक, झांसी रानी चैक, कचहरी रोड, प्रकाश चैंक, महावीर चैक आदि स्थानों से होकर वापिस राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान पर जाकर समाप्त हुई।इस दौरान कैडेट्स द्वारा भारत माता की जय, एनसीसी बटालियन की जय आदि गगनभेदी नारे लगाए गए और नागरिकों को राष्ट्र सेवा के प्रति जागरूक किया गया। कैडेट्स ने राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान पर स्थापित राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और देश भक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट नितिन कुमार,चै छोटूराम महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ टेशू कुमार, डीएवी इंटर कॉलेज के एनसीसी प्रभारी अधिकारी जयवर्धन सिंह, सूबेदार राज सिंह, बीएचएम सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह, तेजविन्द्र सिंह, सुखप्रीत सिंह अंग्रेज सिंह, सीनियर कैडेट्स अक्षय कुमार, आशुतोष वर्मा, तरूण वर्मा, अक्षिता शर्मा सहित एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट्स मौजूद रहे।

 

योग से शरीर रहता है निरोगी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उचित दिनचर्या तथा शुद्ध सात्विक भोजन और यम नियम का पालन करने से व्यक्ति दीर्घायु बनता है। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में दीर्घायु कैसे बने विषय पर आयोजित गोष्टी में व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हमारा शरीर भी एक मशीन की भांति है जिस प्रकार कार ,स्कूटर ,मोटरसाइकिल आदि वाहनों में दुषित पेट्रोल ,डीजल डालने से उनकी आयु कम हो जाती है ठीक इसी प्रकार से शरीर के अंदर मादक पदार्थ यथा गुटका ,शराब ,चाय फास्ट फूड आदि का प्रयोग करने तथा रात्रि में देर से सोने सुबह देर से उठने से व्यक्ति की आयु कम होती है इसके विपरीत यदि व्यक्ति शाम को जल्दी सोए सुबह जल्दी उठकर उषा पान कर दैनिक क्रिया से निवृत होकर ईश्वर उपासना योगाभ्यास तथा यज्ञ आदि करें और शुद्ध सात्विक शाकाहारी भोजन करें तो निश्चित रूप से वह व्यक्ति स्वस्थ और दीर्घायु बनेगा।
      इस अवसर पर जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने बताया कि व्यक्ति जीवन में अपने खान-पान और व्यवहार को अच्छा रखें तो निश्चित रूप से उसकी लंबी आयु होती है । योग शिक्षक यज्ञ आर्य ने कहा कि वैदिक सिद्धांत है कि यदि व्यक्ति दुर्गुण और दुर्व्यसन से दूर रहता है तो वह दुखों से छूट जाता है तथा दीर्घायु बनता है। डॉक्टर अक्षय कुमार बालियान ने कहा कि यदि व्यक्ति अपनी प्रकृति के अनुसार भोजन करें और मस्त रहे तो वह है लंबी आयु जीता है। यशपाल बरवाला ने कहा कि जिस व्यक्ति के वात पित्त और कफ सम अवस्था में रहते हैं वह व्यक्ति लंबी आयु जीता है । इस अवसर पर डॉक्टर प्रवीण बालियान, अशोक मित्तल ,कविंद्र बालियान, कुलदीप मित्तल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

 

 मानवता धाम आश्रम परिसर मे 5 दिसंबर को होगा निर्वाण दिवसः डा. अशोक सिंघल
मुजफ्फरनगर। जनपद के वरिष्ट समाजसेवी नेत्र रोग स्पेशलिस्ट डॉ अशोक सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 वॉ निर्वाण दिवस श्री गुरु महेन्द्र पाल सिंह जी मानवता धाम परिसर ग्राम बोपाडा एनएच  58=मेरठ रोड जनपद मुजफ्फरनगर पर धूम धाम,उमंग,उत्साह के साथ मनाया जायेगा इस अवसर पर गाँधी कॉलोनी मैजिक डांस अकादमी ने निर्वाण दिवस की बधाई दी है रासलीला कार्यक्रम 5 दिसंबर सुबह 10 बजे से 12-30 बजे तक होगा उसके बाद भोग प्रसाद का वितरण होगा कार्यक्रम रास लीला उत्तराखण्ड के टी वी कलाकार योगेश जमानिया समूह करेंगे।

 

मंदिर मंे पूजा अर्चना की
मुजफ्फरनगर। गंाव कल्लरपुर  कछौली स्थित बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर कल्लरपुर कछौली में मंदिर के महन्त ठाकुर नकली सिंह के सानिध्य मे चल रहे चार दिवसीय भैरव अष्टमी के आयोजन का विधिवत रूप से हुआ।
 कल्लरपुर कछौली स्थित सिद्धपीठ पर चल रहे कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहंुचे अतिथियो मे व्यापारी नेता संजय मित्तल, अभिषेक अग्रवाल आदि का मंदिर कमैटी के पदाधिकारियों की और से पगडी पहनाकर स्वागत किया गया।

 

पत्रकार की माताजी का निधन
भोपा। पत्रकार रोहिताश्व वर्मा की माताजी के निधन से मीडिया जगत मे शोक छा गया। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, राजनीतिज्ञो तथा समाजसेवियों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
वरिष्ठ पत्रकार रोहिताश्व वर्मा की माताजी करीब 77 वर्षीय सन्तोष देवी का बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया। इस दुखद खबर से क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गई। विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारियों, समाजसेवी तथा मीडियाकर्मियो ने उनके पुश्तैनी गंाव नन्हेडा पहंुच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।  गमगीन माहौल के बीच नन्हेडा शमशान घाट पर दोपहर करीब एक बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संजय राठी, संदीप कटारिया, काजी अमजद अली, नरेन्द्र बालियान, गययूर मलिक, नूर मौहम्मद, खुशनसीब, प्रेमसागर, विपिन पॅवार, शहजाद साबरी आदि पत्रकारगण तथा पूर्व प्रधान दारासिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

रोहाना कस्बा अब तीसरी आंख में कैद
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सहारनपुर स्टेट हाईवे पर कस्बा रोहाना चैकी प्रभारी पवन कुमार ने  रोहाना कस्बे के साथ-साथ क्षेत्र के मुख्य चैराहे भी अब तीसरी आंख में कैद हो गया। रोहाना चैकी प्रभारी पवन कुमार ने सरकारी विभाग से लगभग रोहाना में 8 कैमरे लगवाएं और क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग कर अपने-अपने गांव के मुख्य चैराहे पर कैमरे लगवाने के लिए अपील की और कैमरे लगे भी गए क्षेत्र की सुरक्षा को देखते हुए रोहाना कस्बे में लगभग 50 कैमरे नजर रख रहे हैं हर गतिविधियों पर सभी व्यापारियों से अपील की एक कैमरा बाहर आवश्यक लगे जिससे आपकी सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्र की सुरक्षा भी होगी इस पहल के साथ रुहाना कस्बा हुआ कैमरों से लैस सभी व्यापारी साथ आए और रुहाना चैकी प्रभारी की भुरी-भूरी प्रशंसा क।

 

औद्योगिक कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज मुजफ्फरनगर में अध्यनरत एम.बी.ए के छात्रों को प्रबंधन के गुण का व्यावहारिक अध्ययन कराने के लिए आईपीएल ग्रुप के तितावी शुगर यूनिट, तितावी में एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण के अंतर्गत औद्योगिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कॉलेज के 50 छात्रों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई।  औद्योगिक कार्यशाला का शुभारंभ श्री राम कॉलेज ग्रुप  आफ कॉलेज के क मैनेजमेंट डिपार्मेंट के विभागाध्यक्ष -डॉक्टर पंकज शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर चित्रा श्रीवास्तव एवं अन्य फैकल्टी मेंबर के द्वारा तितावी शुगर मिल के जी० एम० श्री लोकेश कुमार को बुके एवं स्मृति चिन्ह देते हुए किया गया । इस अवसर पर तितावी शुगर मिल के एच.आर. हेड श्री शशांक श्रीवास्तव एवं डी.जी.एम मनोज धवन ने कांफ्रेंस हॉल में आईपीएल ग्रुप के पूर्ण प्रबंधन के बारे में एक प्रोजेक्टर के द्वारा प्रस्तुति दी तथा इस कार्य में मिल के बाई प्रोडक्ट्स और सभी विभागों के बीच कुशल पूर्वक प्रबंधन की जानकारी दी गई ।सभी छात्रों को मैनेजमेंट के व्यावहारिक गुणो के बारे में बताया गया और उन्हें इंडस्ट्री का  पूर्ण भ्रमण भी कराया गया इससे छात्रों मे बहुत ही उत्सुकता दिखाई दी। छात्रों ने मिल के चीफ इंजीनियर श्री सीतांशु कुमार के द्वारा मिल के संचालन  के गुण भी सीखें। इस कार्यक्रम से छात्रों को मैनेजमेंट का व्यावहारिक अनुभव प्रदान हुआ जो उनके भविष्य के लिए एक अच्छा मार्गदर्शन साबित होगा

 

 शोभा यात्रा एवं भव्य गीता पाठ हुआ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महामण्डलेश्वर  गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से  गीता जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर रात्री में भव्य गीता पाठ व भजन भाव  शाम 6ः30 से  श्रीमति अलका जी  मुजफ्फर नगर के सौजन्य से  भरतीया कॉलोनी मुजफ्फर नगर में अयोजित किया गया। जिसमे काफी संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।जिसमे सर्व प्रथम पण्डित जी ने विधिवत पूजन के पश्चात ,अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप, श्री कृष्ण कृपा अमृत का पाठ व गीता जी के प्रथम अध्याय (अर्जुन विषाद योग )का पाठ भाव पूर्वक कराया गया तथा बताया कि  प्रथम अध्याय संपूर्ण गीता उपदेश की पृष्ठभूमि है अर्जुन के साथ यही हुआ जिसके परिणाम स्वरूपरथ में भगवान कृष्ण से भी ऊंचे आसन पर बैठने की पात्रता वाला अर्जुन अब धनुष-बाण छोड़ रथ के पिछले भाग में हर समय प्रसन्न रहने वाला अर्जुन अब शक और विषाद के अधीन यह अत्यंत विचारणीय सार्वभौम सत्य है क्योंकि अर्जुन की यह मनोदशा आज वैश्विक रोग के रूप में दिखाई दे रही है इस दृष्टि से विशेष विचारणीय है यह अध्याय  तत्पश्चात भजनों की श्रृंखला में आयेंगे में  विपिन जी  द्वारा मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,व अजय गर्ग द्वारा सजा दो घर को दुल्हन सा मेरे घर राम आए है,मैली चादर ओड के कैसे द्वार तिहरे आऊ, संजय अरोरा द्वारा मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना कर रे श्रृंगार श्री राम आज मेरा मन कह रहा है ,राधे राधे बोल, तेरे घर भी आयेंगे  भजन भावों से सभी श्रोताओं को सराबोर कर दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह , सुभाष गोयल, अजय कुमार गर्ग, सुभाष गर्ग, पण्डित कृष्णा नंद , पंडित संजय मिश्रा, विपिन त्यागी, सतीश गर्ग, संजय अरोरा ,मुकुल, सुधीर बंसल, धुर्व ,रीतू सिंघल, मोनिका, निशा बंसल,मीनाक्षी गर्ग, राधा मिश्रा, रुकमणी गोयल, मोहिनी गुप्ता, पूनम ,अल्का गोयल, मोहिनी गुप्ता,ज्योति, रेनू मित्तल अनीता गर्ग आदि ।  यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।

 

मिथलेश पाल की जीत का अति पिछड़ा वर्ग व मंत्री अनिल को जाता है श्रेय: मोहन प्रजापति Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने उप चुनाव में मिथलेश पाल की जीत पर कहा हे कि अति पिछड़ा वर्ग की लामबंदी से मिथलेश पाल भारी बहुमत से जीती इसका पूरा श्रय अति अति पिछड़ा वर्ग समाज को जाता हे वहीं उन्होंने कहा हे कि मिथलेश पाल की जीत में सर्व समाज का भी अच्छा योगदान हे ओर उनके अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने ही अति पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को टिकट मिले इसकी पट कथा रची थी और संघर्ष किया जिससे मिथलेश पाल का टिकट हुआ और वह इसके लिए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चैधरी जयंत सिंह का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने अति पिछड़ा वर्ग की महिला को आगे बढ़ाने का काम किया वहीं उनके चुनाव में केबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने भी जी तोड़ मेहनत की ओर लगभग 100 से अधिक गांवों में डॉटूडोर जमीनी स्तर पर मेहनत की जिससे मिथलेश पाल की जीत ओर अच्छी व मजबूत हुई वह इस जीत का श्रय मंत्री अनिल को भी जाता हे जिसके लिए उन्होंने केबिनेट मंत्री अनिल कुमार को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी साथ ही कहा हे कि मंत्री अनिल कुमार की सोच हे कि सर्व समाज के साथ अति पिछड़ा वर्ग भी आगे बढ़े वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा हे कि अब अति पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधत्व कैसे ओर अधिक बढ़े इसके लिए 2027 को लेकर मोर्चा द्वारा मंथन कर आगे की रणनीति बनाकर सदर सीट व खतौली चरथावल बुढ़ाना पुरकाजी आदि सीटो पर संघर्ष किया जायेगा जिससे अति पिछड़ा वर्ग के विधायक ज्यादा से ज्यादा बन सके और विधानसभा में पहुंच सके

 

व्यापारी नेता हुए श्री भैरव अष्टमी महोत्सव में शामिल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कल्लरपुर कछोली स्थित सिद्ध पीठ में भव्य रूप से मनाए जा रहे श्री भैरव अष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष एवं मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल,सौरभ मित्तल,अतुल वर्मा द्वारा सम्मिलित रहकर बाबा के दर्शन,पूजन,अभिषेक करते हुए सर्वत्र सुख शांति की कामना की गई, व परम पूज्य गुरु जी ठाकुर नकली सिंह जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए मंदिर समिति के पदाधिकारी ठाकुर किरण पाल सिंह,विजय प्रताप सिंह,सुमित पुंडीर,अंकित पुंडीर,अमित सिंह, को महोत्सव की सुंदर व्यवस्था हेतु धन्यवाद स्वरूप शुभकामनाएं प्रेषित की गई

 

पथराव की घटना निंदनीयः ललित मोहन शर्मा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शिवसेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के संभल  जनपद में हरिहर मंदिर के सर्वे के लिए गई टीम पर किए गए पथराव  और आगजनी की कड़े शब्दों में  निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से इन अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ललित मोहन शर्मा ने आरोप लगाया कि संभल में सम्राट पृथ्वीराज चैहान द्वारा निर्मित शिव मंदिर है जिसे मुगल काल में उसे ध्वस्त कर उसे मस्जिद का रूप दे दिया था, संभल में हरिहर मंदिर होने के सभी महत्वपूर्ण कागजात और सबूत शिवसेना के पास सुरक्षित हैं और प्रतिवर्ष शिवसेना के हजारों कार्यकर्ता जलाभिषेक  के लिए संभल प्रस्थान करते हैं, इस ऐतिहासिक मंदिर को मुक्त करने व हिंदुओं को सौंप जाने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा पूर्व में भी कई बार आंदोलन किये जा चुके हैं लेकिन मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण शासन और प्रशासन इस मुद्दे पर मौन धारण किए रहते हैं उन्होंने कहा शिवसेना द्वारा शीघ्र ही इस मुद्दे पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा उन्होंने प्रदेश सरकार से हरिहर मंदिर को मुक्त करने के साथ ही उक्त घटना में शामिल अराजक तत्वों पर रासुका लगाने की मांग की।

 

कार्यकारिणी का गठन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने अपनी नगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कई व्यापारियों को संगठन मे जिम्मेदारी सौपी है।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नगर उपाध्यक्ष राकेश त्यागी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि नगर वरिष्ठ महामंत्री पवन वर्मा ने प्रदेश उपाध्यक्ष  कृष्णगोपाल मित्तल से विचार विमर्श के उपरांत कार्यकारिणी गठित की। जिसमें रंजन मित्तल को मुख्य संरक्षक, संरक्षक राजेश जैन, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, नगर वरिष्ठ महामंत्री पवन वर्मा, नगर महामंत्री विजय कुच्छल, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप मित्तल, नगर कोषाध्यक्ष विशाल जैन, नगर उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा, हेमन्त मित्तल, संदीप कुच्छल, श्याम सिंह, पंकज अग्रवाल, जयपाल ंिसह , नगर प्रेस प्रवक्ता कार्तिकेय मित्तल, नगर संयुक्त महामंत्री मौ.भूरा कुरैशी आदि को संगठन मे शामिल किया गया है।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 17290 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Language