News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

नदी में गिरा अनियंत्रित ट्रक , दो की मौतMuzaffarnagar News
बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जनपद में दिन निकलते ही एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं दो सकुशल बचाया गया है ।यहां मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हिंडन नदी में पंजाब से मिट्टी भरकर मुरादाबाद जा रहा एक 10 टायरा ट्रक अनियंत्रित होकर हिंडन नदी में जा गिरा। सुबह सवेरे हुए इस सड़क हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया और मौके पर स्थानीय पुलिस सहित सीओ ने भारी फोर्स के साथ पहुंच क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया तो वहीं दो का उपचार किया जा रहा है, मृतक व् घायल सभी लोग मुरादाबाद के रहने वाले बताये जा रहे है।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुख्य कस्बे का बताया जा रहा है जहां सुबह सवेरे एक 10 टायरा ट्रक हिंडन नदी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधा नदी में जा गिरा अचानक ट्रक के नदी में गिर जाने से आसपास से गुजर रहे राहगिरो में हड़कंप मच गया और लोगों ने स्थानीय पुलिस सहित यूपी 112 डायल और थाना पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी तो वही खुद भी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। उधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित थाना प्रभारी बुढ़ाना एवं सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल भी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और किसी तरह राहत एवं बचाव कार्य करा क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे चार लोगों को बाहर निकलवा उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों में दो लोगों को मृतक घोषित कर दिया तो वहीं दो का उपचार चल रहा है। घटना स्थल पर पहुंचे सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि सुबह सवेरे थाना बुढाना पुलिस को हिंडन नदी पुल पर भट्टे में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी लेकर जा रहे एक ट्रक के नदी में गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों एवं हाइड्रा क्रेन की सहायता से ट्रक को बाहर निकाला गया जिसमे ट्रक सवार अजय पुत्र बबलू निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद, ट्रक मालिक जावेद पुत्र मुन्ना जान निवासी कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, ट्रक चालक छोटेलाल पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद, नील पुत्र हेमराज निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहाँ डॉक्टर द्वारा चालक छोटेलाल तथा नील उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया है उन्होंने बताया कि थाना बुढाना पुलिस द्वारा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है तथा मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है साथ ही पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उधर ट्रक में सवार एंव उपचार करा रहे अजय ने बताया कि हम लोग पंजाब के लुधियाना से मिट्टी लेकर मुरादाबाद जा रहे थे अचानक गाड़ी का कमानी का पट्टा टूट जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गाड़ी सीधी नदी में जा गिरी हमें खुद नहीं पता कि हम आखिर कैसे निकल आए हैं इसमें हमारे दो लोगों की मौत हो गई है हम सभी मुरादाबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं।

 

वाहनों से डीजल चोरी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तारMuzaffarnagar News
फुगाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)हाईवे, होटल/ढाबों पर खड़े वाहनों से डीजल की चोरी करने वाले 05 शातिर चोर अभियुक्तगण पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किये। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 195 लीटर डीजल, 12000/- रूपये नगद, 01 आयशर कैन्टर व 01 स्कार्पियो कार बरामद। जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री सन्तप्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष फुगाना गजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना फुगाना पुलिस द्वारा दिल्ली-देहरादून निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से दौराने पुलिस मुठभेड़ हाईवे, होटलध्ढाबों पर खड़े वाहनो से डीजल चोरी करने वाले 05 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 195 लीटर डीजल, 12000/- रूपये नगद, 01 आयशर कैन्टर व 01 स्कार्पियो कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 26/27 नवम्बर की रात्रि को थाना फुगाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से डीजल की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य दिल्ली-देहरादून हाईवे पर निर्माणाधीन पुल के पास वाहनों से डीजल चोरी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना फुगाना पुलिस निर्माणाधीन फ्लाईओवर पुल के पास पहुंची तो वहां कुछ संदिग्ध लोगों को खड़े देखा। पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों की घेराबन्दी कर संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया गया।
पुलिस टीम को देखकर संदिग्धों के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए, बदमाशों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 195 लीटर डीजल, 12000/- रूपये नगद, 01 आयशर कैन्टर व 01 स्कार्पियो कार बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण नईम पुत्र मेहराज निवासी सिवालखास थाना जानी, मेरठ, शाहनवाज पुत्र युसुफ निवासी पिपलैड़ा थाना धौलाना, हापुड, जाफर पुत्र बजरूद्दीन निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर, मेरठ, अनवार पुत्र शहीद निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर, मेरठ, फैज पुत्र फुरकान निवासी ग्राम टोडरपुर थाना सिम्भावली, हापुड़। जिसके कब्जे से 03 तमंचे मय 05 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध चाकू, 01 आयशर कैन्टर एचआर 58सी 8257, 01 स्कॉर्पियो कार (बिना नंबर प्लेट), 12000/- रुपये नगद, 195 लीटर डीजल, डीजल चोरी करने के उपकरण बरामद किये। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका हाईवे के किनारे तथा ढाबोंध्होटल पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने का 01 संगठित गिरोह है। हमने डीजल चोरी करने के लिये कैंटर में अलग से टंकी लगवायी है जिसकी क्षमता करीब 500 लीटर की है इसके साथ ही कैंटर के फर्श को काटकर 350 लीटर क्षमता की 01 और टंकी लगवायी है जिसको छिपाने के लिये हमने कैंटर के फर्श पर लोहे की चादर लगा रखी हैं तथा फल-सब्जी रखने वाली प्लास्टिक की क्रेट रखी हैं जिससे टंकी दिखाई न दे व किसी को शक न हो। हम लोग हाईवे, होटलध्ढाबों के पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करते हैं तथा चोरी किये गये तेल को कैंटर में बनी टंकी में पलट देते हैं। चोरी किये गये तेल को बाद में कुछ कम दाम में बेचकर अवैध आर्थिल लाभ अर्जित करते हैं। हमारे पास से बरामद 12000/- रूपये चोरी किये गये तेल को बेचकर अर्जित किये गये हैं।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उ0नि0 राकेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार गौड़, कौशेन्द्र तोमर, का. अनीश खान, राहुल कुमार, कृष्णपाल, अजय तेवतिया, इमरत सिंह, मनोज कुमार थाना फुगाना शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर अपराधी हैं जिनके द्वारा हाईवे, होटलध्ढाबों पर खड़े वाहनो से डीजल चोरी करने की घटनाओं को कारित किया जाता है। थाना फुगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

लाखों की दुकान में चोरी से इलाके में सनसनीMuzaffarnagar News
भोकरहेड़ी। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)यूपी के मुजफ्फरनगर अंतर्गत भोपा थाना क्षेत्र के गांव भोकरहेड़ी में अज्ञात चोरों द्वारा किर्याना की दुकान में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां लाखों की चोरी की सूचना मिलते ही जहां स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई तो वहीं सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस सहित आलाधिकारियों ने डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट व अन्य संसाधनों से जांच पड़ताल की साथ ही साथ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई भी शुरू कर दी है। दरअसल पूरा मामला जिले के भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भोकरहेड़ी का है जहां आधी रात को दुकान में घुसकर अज्ञात चोरो ने लाखों की नगदी साफ कर सनसनी फैला दी घटना को लेकर व्यापारियो में दहशत बनी हुई है तो वहीं मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने , डॉग स्कवायड व सी सी टी वी केमरों की सहायता से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है । बताया जा रहा है कि कस्बे के बाजार में आधी रात को सुनयोजित तरीके से अज्ञात चोरो ने किरयाना व्यापारी की दुकान में चोरी की घटना को दे डाला यहां शातिर चोरो ने मकान की छत के रास्ते घर में घुसकर मकान के नीचे दुकान से लाखो की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी कर लिये व्यापारी की दुकान में हुई चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई है। बताया जा रहा है कि भोकरहेड़ी स्थित बाजार में प्रसिद्ध किरयाना व्यापारी लाला संजय कुमार गर्ग की दुकान है पीड़ित संजय कुमार ने जानकारी देकर बताया की मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि परिवार के सदस्य सोये हुए थे अचानक जब घर की महिला की नींद खुली तो घर के आँगन का जाल खुला हुआ मिला। जाल को खुला देख महिला ने अन्य परिवार को जगाया परिवार जनो ने पाया की चोरों ने मकान के नीचे स्थित किरयाना की दुकान में घुसकर गल्ले में रखी तीन लाख रूपये की नकदी व चांदी के लाखों के आभूषण को चोरी कर लिया है। संजय ने बताया की चोर बराबर के मकान से घर में घुसे थे चोर स्ट्रीट लाइट के पोल के द्वारा पडोसी व्यापारी की छत पर गये और साथ में लेकर आये एक लकड़ी की सीढी के द्वारा उसके मकान की छत पर आये और चतुराई से जीने का लोक खोल लिया व रबर के पाईप को जाल में डालकर उसके द्वारा मकान में घुस गये तथा नीचे स्थित किरयाना की दुकान में जाकर भी गल्ले में रखी तीन लाख की नकदी व वहां रखे चांदी के आभूषण को चुरा ले गये चोर घटना में प्रयुक्त सीढी को वहीं छोड़ गये है। पीड़ित व्यापारी ने मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों सहित पुलिस को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित सीओ भोपा डॉक्टर रवि शंकर मिश्रा भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और फिंगरप्रिंट सहित डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलवा जांच पड़ताल कराई है । यहां पहुंची पुलिस ने आस पास लगे सी सी टी वी कैमरो की फुटेज खंगालनी शुरू की तो वहीं पीड़ित व्यापारी से भी जानकारी जुटाई है। घटना के संबंध में पूर्व वार्ड सभासद रामबीर सिंह ने बताया की पीड़ित परिवार द्वारा सुबह चार बजे उन्हें भी मामले की सूचना दी गई जिसपर उन्होंने भी पुलिस को सूचना और पीड़ित व्यापारी की इरफ से घटना के संबंध में तहरीर पुलिस को दी गई है। मोके पर पहुंचे सीओ डॉ रवि शंकर मिश्रा ने कहा की क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी मे व्यापारी के गल्ले से नकदी रकम के चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई है अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

 

एसडीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
खतौली। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी अपने कार्यालय कक्ष में आए फरियादियों की शिकायतो/समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराने के निर्दे दिये। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी सुबह 10ः00 बजे से अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर क्षेत्र से आने वाली जनता/फरियादियों की शिकायत को गंभीरतापूवर्क सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करती है उनकी निष्पक्ष व त त्वरित कार्यशैली ही उनकी एक अलग पहचान है।

 

डीएम ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनसुनवाई के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे नागरिकों की समस्याओ को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका समाधान कराया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कचहरी परिसर स्थित अपने कार्यालय पर जनता दर्शन के दौरान विभिन्न विभागों से जुडी समस्या लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे नागरिकों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात उनमे से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष रही समस्याओ के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

रिटायर्ड कर्मचारियों ने पेंशन रिवीजन की मांग को लेकर दिया धरनाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पेंशन रिवीजन की मांग को लेकर बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारियों ने नई मन्डी पटेलनगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन किया।
नई मन्डी पटेलनगर स्थित बीएसएनएल मुख्य कार्यालय पर एकत्रित पूर्व कर्मचारियों ने पेंशनर्स से जुडी विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। बीए.एस.एन.एल कार्यालय पर एकत्रित पूर्व कर्मचारियों का आरोप है कि वर्ष 2017 से वे लोग पेंशन रिवीजन की मांग कर रहे हैं। परन्तु सरकार द्वारा अभी तक उनकी कोई सुनवाई नही की है। जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि बी.एस.एन.एल इम्पलापइज यूनियन, ऑल इंडिया बी.एस.एन.एल-डॉट पेंशनर्स एसोसिएशन तथा कान्ट्रेक एवं कैजुअल लेबर की समन्वय समिति नई दिल्ली के आहवान पर आज सुबह करीब साढे दस बजे से दूरभाष केन्द्र नई मन्डी, मुजफ्फरनगर के प्रागण मे निम्न मांगो के शीघ्र समाधान हेतु एक दिवसीय धरने का आयोजनन किया गया। जिसमें माग की गई कि 1 जनवरी 2017 से पेंशन रिवीजन एक जनवरी 2017 से वेज रिवीजन, 4जी व 5जी सेवा शीघ्र शुरू करने तक कान्टै्रक्ट व कैजुअल लेबर की समस्याओं का समाधान हो। इस दौरान ऑल इंडिया बीएसएनएल-डोट पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी साथी इसराइल, एन.पी.निगम, जर्नादन शर्मा, आर.यू.सिंह, ओमकार शर्मा, रामशरण, इन्द्रपाल सिंह, रामवीर सिंह, जय किशन शर्मा, मंजू दत्त शर्मा, घनश्याम सैनी, शिवकुमार त्यागी, आर.पी.शर्मा आदि लगभग 50 साथियों ने सहयोग दिया। धरने की अध्यक्षता आर.यू.सिंह जिलाध्यक्ष ने किया तथा संचालन ओंकार शर्मा ने किया।

 

सड़क हादसे में महिला की मौत
बुढाना। सडक हादसे मे एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया।
सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र की परासौली पुलिस चौकी के समीप ट्रक की चपेट में आकर बाइक का संतुलन बिगड जाने से सड़क हादसे के तहत बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे पर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर कुछ ही देर मे पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। चर्चा रही कि इस दौरान कुछ ग्रामीणो ने हंगामे का प्रयास भी किया। लेकिन मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने पर किसी प्रकार मामला शान्त हो पाया। पुलिस ने नागरिकों की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

 

व्यवस्थाओं को परखा
बुढ़ाना। पशु चिकित्सा अधिकारी डूँगर विकासखंड बुढ़ाना द्वारा अस्थाई गो आश्रय स्थल कामरूदीन नगर का निरीक्षण किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में डॉक्टर वैभव आर्य पशु चिकित्सा अधिकारी डूँगर विकासखंड बुढ़ाना द्वारा अस्थाई गो आश्रय स्थल कामरूदीन नगर का निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे। सभी गोवंशों सामान्य पाये गये। निरीक्षण के दौरान गोवंशों को हरा चारा (अगोला), चोकर खिलाया जा रहा है और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला। आज गो आश्रय स्थल पर नमक भी खिलवाया गया। नियमित रूप से साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। केयरटेकर उपस्थित मिले। ठंड से बचाव के लिए तिरपाल लगाई है।

 

रविन्द्र गौतम बने बसपा के जिलाध्यक्ष
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मीरापुर विधानसभा सीट पर हाल ही मे हुए उपचुनाव मे बसपा प्रत्याशी की हार के बाद पार्टी हाईकमान ने रविन्द्र गौतम को जिले की कमान सौंपी है।
पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र गौतम पर भरोसा जताते हुए पार्टी हाईकमान ने साकेत कालोनी निवासी पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र गौतम को बसपा जिलाध्यक्ष घोषित किया हैं। रविन्द्र गौतम अनुभवी एवं कर्मठ नेता के रूप मे जाने जाते हैं। जिले मे संगठन को मजबूती देना उनके लिए एक बडी चुनौती है। पार्टी नेताओं तथा समर्थकों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रविन्द्र गौतम को बधाई दी हैं। बसपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र गौतम का कहना है कि वे सभी को साथ लेकर चलेंगे तथा फिर से पार्टी को मजबूत करेंगे। इस दौरान अनेक समर्थकों ने रविन्द्र गौतम को बधाई दी।

 

प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आज स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज बेहड़ा सादात के सभागार में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल जी ने संविधान निर्माता भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर जी और संविधान सभा के सभी महापुरुषों को नमन करते हुए शिक्षिकाओं और छात्राओं को संबोधित किया तथा भाषण प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता की प्रतिभागी छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।नेहरू युवा केंद्र द्वारा डा.निर्वाल को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम संयोजिका नेहरू युवा केंद्र की कार्यकर्ता प्रीति पाल और कॉलेज डायरेक्टर अमित पंवार ने कार्यक्रम में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

 

कुड़ाना के राजेन्द्र सिंह हत्या कांड मे आरोपी अविनाश व विवेक को उम्रकैद तथा 20-20 हजार रुपये का जुर्माना
मुजफ्फरनगर। गत 18 फरवरी 2010 को थाना शामली के ग्राम कुड़ाना मे राजेन्द्र सिंह हत्या कांड में आरोपी अविनाश व विवेक को उम्रकैद व 20-20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया हे मामले की सुनवाई ऐ डी जे 5, कासिफ शेख की कोर्ट मे हुई अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता रानू शर्मा ने पेर रवि की। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 18 फरवरी 2010 को थाना शामली के ग्राम कुड़ा ना मे आरोपियों के साथ गए राजेन्द्र सिंह घर वापस नहीं आया बाद में उसका शव खेत मे मिला पुलिस ने वादी राजवीर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामला कोर्ट में भेजा ।

 

किसानां ने फिर ठाना है पत्ती पराली नहीं जलाना है
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उपकृषि निदेशक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जनपद के सभी कृषक भाईयो को सूचित करना है कि फसल अवशेष जलाये जाने से हो रहे प्रदूषण की रोकथाम हेतु निम्नवत् व्यवस्था की गई है।
1- कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ यथा सम्भव सुपर एस०एम०एस० का प्रयोग किया जाये जिससे पराली प्रबन्धन कटाई के समय ही हो जाये।
2- सुपर एस०एम०एस० के विकल्प के रूप मे अन्य फसल अवशेष प्रबन्धन के यन्त्र जैसे स्ट्रा रीपर, स्ट्र रेक, बेलर व मल्चर, पैडी स्ट्रा चॉपर, श्रब मास्टर, रोटरी स्लेशर, रिर्वसेबुल एम०बी०प्लाऊ का भी प्रयोग कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ किया जाये, जिससे खेत मे फसल अवशेष बण्डल बनाकर अन्य उपयोग मे लाया जा सकें अथवा काट कर मिट्टी मे मिलाया जा सके। कम्बाईन हार्वेस्टर के संचालक की जिम्मेदारी होगी कि कटाई के दौरान उपरोक्त समस्त व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए कटाई का कार्य करेगें।
3- यदि कम्बाईन स्वामी द्वारा बिना फसल अवशेष प्रबन्धन के यथा यन्त्रो एस०एम०एस०, स्ट्र रीपर, एंव स्ट्र रेक, आद्वि का उपयोग किये बिना प्रयोग किया जाता है तो उसपर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
4- यदि कोई किसान बिना पराली को हटाये रबी की बुवाई के समय जीरो ट्रिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, हैप्पी सीडर या सुपर सीडर का प्रयोग कर सीधे बुवाई करना चाहता है या फिर डिकम्पोजर का प्रयोग कर पराली का प्रबन्धन करना चाहता है तो ऐसे किसान अनिवार्य रूप से इस आश्य का घोषणापत्र सम्बन्धित उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी को देगें कि उसके द्वारा पराली नही जलायी जायेगी अपितु रबी की बुवाई के समय उक्त यन्त्रो/डीकम्पोजर का प्रयोग किया जायेगा। 5- यदि जनपद में उक्त शिथिलता/संशोधन का दुरूपयोग कर पराली जलाने की घटनाए प्रकाश मे आती है तो जिलाधिकारी अधिकृत होगें कि कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ सुपर एस०एम०एस० लगायें जाने की अनिवार्यता की पूर्व व्यवस्था अपने स्तर पर लागू कर लें। 6- किसान भाई आप अवगत ही है कि पत्ती पराली जलने की घटनाओं की मॉनीटरिंग भारत सरकार द्वारा सटेलाईट के माध्यम से होती है और कोई भी घटना होती है तो इसकी रिपोर्ट सीधे सटेलाईट के माध्यम से जिला प्रशासन को प्राप्त होती है ओर जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित उप जिलाधिकारी तथा थाना प्रभारी एंव सम्बन्धित अधिकारियों का सचल दस्ता तत्काल घटना स्थल पर पहुचेगा जो शासन के निर्देशो के क्रम मे अर्थदण्ड 02 एकड से कम क्षेत्र के लिए रू० 5000/ प्रति घटना, 02 एकड से 05 एकड के लिए रू० 10000/ प्रति घटना एंव 05 एकड से अधिक क्षेत्र के लिए रू० 30000/ प्रति घटना तथा अन्य विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। अतः जनपद के समस्त कृषक बन्धुओ से अनुरोध है कि फसल अवशेष न जलाये तथा अपनी मृदा स्वास्थय को बेहतर बनायें। पराली प्रबन्धन किये जाने हेतु अधिक से अधिक पराली मिट्टी मे मिलाकर कार्बनिक खाद मे परिवर्तित करें या गौशालाओंध्गौ सेवको को दान करने का कष्ट करें।

 

वार्षिकोत्सव का हुआ समापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रागण दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एम.जी. पैनोरमा- 2024 का हर्ष और उल्लास भरे आनंदमय वातावरण में यादगार समापन हो गया। इस दौरान बच्चों ने अपनी मंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से कला और प्रतिभा का अनूठा संगम पेश करते हुए सभी का दिल जीत लिया। धर्म, संस्कृति और राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों की बेला में जहां बच्चों ने केन्द्र शासित प्रदेशों की संस्कृतियों को पेश किया तो वहीं रंगीलो राजस्थान ने धूम मचा दी। मंचीय प्रस्तुति के माध्यम से कारगिल युद्ध के शहीदों को भी नमन किया गया, तो यूवी लाइट शो समापन समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। एम.जी. पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एम.जी. पैनोरमा-2024 का समापन समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि एसपी सिटी श्री सत्यनारायण प्रजापत, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में न्यूरो ब्रेन स्पाइन एण्ड नर्वस क्लीनिक मेरठ की निदेशक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. भावना तोमर, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. जयदीप तोमर के साथ ही एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सतीश चन्द गोयल, श्रीमती मधु गोयल, सुश्री सुरूचि गोयल, श्री वैभव गोयल, श्रीमती मेघा गोयल, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन श्री भीमसेन कंसल, सचिव श्री विकास गोयल, उपाध्यक्ष श्री विनीत सिंघल, कोषाध्यक्ष श्री रोहित सिंघल और कमेटी सदस्य श्री वैभव गोयल, श्रीमती पूजा रोहित सिंघल का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने स्वागत किया। सर्वप्रथम विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बाबू हरबंस लाल गोयल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों के स्वागत और अभिनंदन की परम्परा के उपरांत मंचीय प्रस्तुतियों का आनंदमयी सिलसिला प्रारम्भ हुआ। छात्र-छात्राओं ने श्री गणेश वन्दना के मनोहारी नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से वातावरण में भक्ति का संचार किया। इसके उपरांत मस्ती भरे अंदाज में नृत्य प्रस्तुति के साथ विद्यार्थियों ने अतिथियों के सम्मान में वेलकम डांस की सुन्दर प्रस्तुति दी। राष्ट्रवाद और देश पर सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना को समर्पित राजमाता जीजा बाई के जीवन को भी स्वराज्य जननी कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रस्तुत कर सभी की सराहना प्राप्त की। भगवान श्री हरि विष्णु के अवतारों का प्रदर्शन भी वातावरण को आस्था और श्रद्धा भाव की दहलीज पर ले जाने वाला है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने भगवान श्री हरि विष्णु के 24 अवतारों में प्रमुख भगवान श्री राम, श्री कृष्ण, नरसिंह सहित दस अवतारों को मंच पर प्रस्तुत किया। इसके साथ ही देश के सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राजस्थान की नृत्य, सामाजिक और सांस्कृतिक विरासतों को भी नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से बखूबी पेश कर सभी को रोमांचित और आनंदमयी कर दिया गया। देश के अमर शहीदों को समर्पित कार्यक्रम ए ट्रिब्यूट टू कारगिल हीरो में कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान को छात्रों ने प्रस्तुत कर इस समापन बेला को भावनाओं से ओतप्रोत कर दिया। यूवी लाइट शो वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण रहा। बच्चों की मनपसंद कार्टून चरित्र पर आधारित फैन्टसी फ्रेंजी कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के द्वारा छोटा भीम बनकर धूम मचाई तो टॉम एण्ड जेरी के किरदार में जमकर धमाल किया। लिटल सिंघम की धमाकेदार प्रस्तुति तो डोरेमोन का चुलबुला अंदाज सभी कुछ एक यादगार छाप छोड़ गया। समापन समारोह में परीक्षा और अन्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शन और कार्यक्रमों के विषय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही बच्चों को अपने धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के साथ जोड़ते हुए उनको संस्कारवान बनाने का काम करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के लिए बच्चों के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं के परिश्रम की भी सराहना की। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने सभी अभिभावकों और अतिथियों का आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन शिक्षिका रितु सिक्का और एंकरिंग रिदम्बरा, नैना, हर्ष, आन्या, निर्मल और निहाल द्वारा की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम.जी. वर्ल्ड विजन स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनन्त, श्रीमती चंचल सक्सेना, श्रीमती नीलम महाना, सीए अजय अग्रवाल, श्रीमती राशि चौधरी, श्री वरदान चौधरी, एडीजीसी श्री विक्रांत राठी एडवोकेट, श्री सत्यवीर सिंह, मनोज बाठला, अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

 

पुलिस चौकी बनने का किया विरोध
शाहपुर। शाहपुर के गांव चांदपुर में हल्के की चौकी बनने के विरोध में चांदपुर की महिलाओ व पुरुषों ने पहले गांव में उसके बाद थाने में आकर प्रदर्शन करते हुए गांव में चौकी ना बनवाने की मांग की है। जंहा ग्राम पंचायत कार्यालय व पंचायत घर में चौकी बनाई जा रही है वहां चार आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय है। चौकी बनने से बाहरी लोगो का आना जाना रहेगा। जिससे महिला आंगनवाड़ियों व प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिकाओं व बच्चों को परेशानी व शिक्षण व्यवस्था में दिक्कत होगी।

 

रूपये वापस करयो
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) साइबर हेल्प डेस्क थाना तितावी द्वारा आवेदक से साइबर फ्रॉड कर निकाले गए 01 लाख रुपये कराये गये वापस। जनपद मुजफ्फरनगर में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर हेल्प डेस्क थाना तितावी द्वारा आवेदक के साथ साइबर फ्रॉड कर निकाले गये 01 लाख रुपये उनके खातें में वापस कराये गये। उल्लेखनीय है कि आवेदक प्रमोद कुमार कश्यप निवासी धौलरी थाना तितावी मुजफ्फरनगर द्वारा थाना तितावी पर तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात द्वारा उनके साथ 01 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड किया गया है। साइबर हेल्प डेस्क थाना तितावी द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी तथा धोखाधड़ी कर निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशी 01 लाख रुपये आवेदक के बैंक खाते में वापस करायी गयी। मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड/धोखाधडी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल 9454401617निकटतम थाने की साइबर हेल्प डेस्क से सम्पर्क करें।

 

तीन वांरटी दबोचेMuzaffarnagar News
शाहपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना शाहपुर पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्तगण गिरफ्तार। जनपद में वारण्टी/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह तथा थानाध्यक्ष शाहपुर सुनील कसाना के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्तगण को अभियुक्तगण के निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण नितिन उर्फ निक्की पुत्र सुनील, गौरव पुत्र ऋषिपाल, अक्षय पुत्र मनोज निवासी ग्राम सोरम थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उ0नि0 रविन्द्र सिंह, सन्दीप कुमार, है. का. महेन्द्र सिंह, ललित कुमार, सचिन कुमार, का. राघवेन्द्र सिंह थाना शाहपुर शामिल रहे।

 

यातायात माह के अंतर्गत कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी एवम शपथ का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) यातायात माह के अंतर्गत एस डी कन्या इण्टर कॉलेज, झांसी की रानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल चौबे के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी एवम शपथ का आयोजन किया गया। यातायात माह के अंतर्गत एस डी कन्या इण्टर कॉलेज, झांसी की रानी, मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल चौबे के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गयाॉ जिसमें यातायात जागरूकता कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवम यातायात के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।
डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर द्वारा यातायात जागरुकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। डा राजीव कुमार द्वारा नाबालिगों से वाहन न चलाने हेतु अपील की गई।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गईॉ जिसमे सफल छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया।यातायात उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा यातायात के नियमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, पालन करने हेतु छात्राओं से अपील की गई एवम गुड सेमेरिटन के विषय मे जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य डॉ सविता सिंह द्वारा छात्राओं से यातायात के नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रवक्ता रीना यादव , अंशिका एवम अन्य छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 17290 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =

Language