Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: कपिलदेव का हुआ भव्य स्वागत,जीत का श्रेय देते हुए सभी नागरिको के प्रति आभार प्रकट किया Kapil ने

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद की सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्र्रवाल को मिली शानदार जीत से पार्टी कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों मे ही नही बल्कि आमजन मे भी अच्छा-खासा उत्साह नजर आ रहा है। नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी कार्यकताओं,पदाधिकारियों तथा समर्थको को देते हुए सभी नागरिको के प्रति आभार प्रकट किया।

नव निर्वाचित विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने समस्त क्षेत्रवासियो के प्रति आभार प्रकट किया व बाजार/प्रतिष्ठान पर भ्रमण कर व्यापारियो, सम्मानित नागरिकों,युवाओं तथा मातृशक्ति सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए बुजुर्गो का आर्शीवाद प्राप्त किया। विधायक कपिलदेव पार्टी नेताओ,कार्यकर्ताओ तथा समर्थको के लम्बे काफिले के साथ नगर भ्रमण पर निकले।

इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,वरिष्ठइ नेता संजय गर्ग,जिला मीडिया सह प्रभारी अचिन्त मित्तल,ललित अग्रवाल,श्रीमोहन तायल, डा.देशबन्धु तोमर,प्रदीप शर्मा,शरद शर्मा,भाजपा नेता राहुल गोयल आदि मौजूद रहे।

 

चाय-समोसे का हुआ वितरण

मुजफ्फरनगर ।(Muzaffarnagar News)  प्रदेश में आए प्रचंड वापसी से भाजपा सरकार के जश्न में प्रदेश भगवा रंग में डूबा हुआ है। जनपद में तीसरी पारी खेलने को तैयार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जबरदस्त जीत दर्ज की है।

जिसके चलते कल रात जबरदस्त जश्न के बाद अब भाजपा गड़ कहलाने वाले क्षेत्र कच्ची सड़क पर जनपद से भारतीय स्वच्छ भारत अभियान जिला सहसंयोजक भाजपा पिंटू त्यागी, जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल,केशव मंडल नगर उपाध्यक्ष अनुराग पाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष इन्तजार, युवा नेता कन्हैया त्यागी,मुकर्रम, ओमप्रकाश,दीपक शर्मा आदि द्वारा गर्मागर्म चाय-समोसे का वितरण किया गया।

साथ ही बिजेंद्र पाल द्वारा बताया गया कि जनपद में हुए चुनाव परिणाम में चार सीटों का बेहद दुख है। जिसमें समय समय पर जन जन तक केन्द्र एवं राज्य सरकार के लाभकारी योजनाओं को लेकर जाएंगे।कहीं जो भी चूक हो गई है उसे सुधार कर खोई सीटों पर भी आगामी चुनाव में किलयर कट भाजपा सरकार बना कर सभी रुठे जन-मानस को साथ लाएंगे।

 

कपिलदेव की जीत पर बधाई दी

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल ने कपिल देव अग्रवाल को जीत की बधाई देते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों ने सपा-बसपा का सूपड़ा साफ कर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई है।

हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल ने कपिल देव की जीत पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस बार ग्रामीण मंडल में बसपा व सपा का सूपड़ा साफ कर भाजपा ने बडी जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रत्याशी पुष्पांकर पाल को पाल समाज सहित क्षेत्र के लोगों ने पूरी तरह नकारते हुए भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

हरेंद्र पाल ने बताया कि बसपा प्रत्याशी को उसके खुद के गांव भिक्की से कुल २२५ वोट मिली है जबकि भाजपा प्रत्याशी कपिल देव को ५६९ वोट मिली है। ग्रामीण मंडल से प्रथम बार जीत पर हरेंद्र पाल ने मंडल की पूरी टीम, भाजपा कार्यकर्ताओं, पाल समाज व सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा के सुशासन और विकासोन्मुख नीतियों पर जनता ने मोहर लगाई है।

पिछले ५ वर्षों में विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा कराये गए विकास कार्यों, जैसे सडक व पुल निर्माण, क्षेत्र में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर इंटर कॉलेज का निर्माण, जोली रोड का अहिल्याबाई मार्ग के रूप में पुनर्निर्माण आदि पर चर्चा करते हुए हरेंद्र पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

इस अवसर पर हरीश गोयल, अमित शास्त्री, लोकेश बंसल, गौरव मित्तल, सुरेंद्र पाल, मोनू पाल, रविंद्र प्रधान भंडूरा, अंकित कुमार भिक्की, प्रमोद बलभद्र, विशाल खोकर, दिनेश पाल, प्रवेश पाल, रमेश पाल, नरेंद्र पाल प्रधान बिलासपुर, सोनू सिखरेडा, नवरंग प्रधान, शोभाराम सिखरेडा, सुधीर आर्य चांदपुर, ओम सिंह तोमर मखियाली, विमल पाल भिक्की, रघुनंदन, अभिषेक, रजत शर्मा, कुलदीप पाल, शीषपाल आदि उपस्थित रहे।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15133 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =