News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

 ओवरलोडिंग एवं खनन वाहनों पर की कार्यवाहीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)ओवरलोड एवं अवैध खनन में संलिप्त वाहनों पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशों के अनुपालन में परिवहन अधिकारी सुशील मिश्रा द्वारा सड़कों पर निकल कार्यवाही की जा रही है।  ओवरलोड एवं अन्य वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए दो ओवरलोड खनन के वाहनों को चालान किया गया एवं दो अन्य ओवर लोड वाहन जिसमे खोई व् भूसे की ट्रैक्टर ट्रालियों पर भी सख्त जुर्माने सहित सीज की कार्यवाही की गई है। यहां खोई बेगास के ट्रैक्टरों का चालान किया गया तथा एक वाहन जो की बिना परमिट संचालित था उसका भी चालान किया गया जिनसे कुल रुपया चार लाख 29 हजार का जुर्माना आरोपित किया गया। परिवहन अधिकारी सुशील मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई अब आगे भी लगातार जारी रहेगी।
कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखागार, आर ए अनुभाग , सामान्य सहायक,बिल सहायक, नजारत,सी.आर.ए कक्षा कलेक्ट कलेक्ट्रेट प्रांगण आदि का निरीक्षण किया तथा समस्त पटलों पर रक्षित पत्रावलियों के रख-रखाव, लम्बित प्रकरण पत्रावलियों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिए के साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, कलेक्ट्रेट के प्रागण में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा प्रशासनिक अधिकारी को सीसीटीवी कैमरा संचालित रहने के भी निर्देश दिए। इस अवसर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राज्य गजेंद्र कुमार मौजूद रहे।
पुलिस मॉर्डन स्कूल में नवीन बिल्डिंग निर्माण हेतु किया भूमि पूजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फनगर द्वारा पुलिस मॉर्डन स्कूल में नवीन बिल्डिंग निर्माण हेतु किया गया भूमिपूजन व शिलान्यास। जनपद  में पुलिस मॉर्डन स्कूल का उच्चीकरण किया गया है अब स्कूल में कक्षा 10 तक कक्षाओं का संचालन किया जायेगा, जिसके लिये स्कूल में नवीन बिल्डिंग का निर्माण प्रस्तावित है। पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा नवीन बिल्डिंग के निर्माण हेतु वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ विधिवत भूमिपूजन किया गया तथा शिलान्यास किया गया। शीघ्र ही नवीन भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। इस अवसर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश गुनावत, क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह, महिला थाना प्रभारी श्रीमति संगीता डागर, थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री आशुतोष कुमार, पुलिस मॉर्डन स्कूल की प्रधानाचार्या व शिक्षकगण सहित अन्य पुलिस अधीकारी/कर्मचारीगण मौजदू रहे
 तीन शातिर मुठभेड़ में दबोचेMuzaffarnagar News
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जनपद में शातिर गौकश / गौतस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में देर रात्रि थाना बुढाना पुलिस की हिण्डन नदी के किनारे, सफीपुर पट्टी के पास बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 अभियुक्तगण घायल सहित कुल 03 शातिर गौकश अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 रास जिंदा गौवंश, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा 01 बुलेरो पिकअप बरामद किया गया । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
थाना बुढाना पुलिस टीम को दौराने गश्त  मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 15/16 मार्च की रात्रि को हिण्डन नदी के किनारे, सफीपुर पट्टी के पास गौकशी की घटना कारित करने वाले कुछ लोग आज पुनः उसी स्थान पर गौकशी करने वाले हैं । सूचना पर थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गयी तो वहाँ पर मौजूद 05 व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 02 बदमाश गुलफाम पुत्र नसीरूद्दीन निवासी माता कालौनी महफूज मस्जिद के पास थाना कोतवाली बागपत, नौशाद पुत्र जमील निवासी सफीपुर रोड सफीपुर पट्टी  कस्बा व थाना बुढानाघायल हो गए तथा 03 बदमाश मौके से फरार हो गए । थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग के दौरान 01 बदमाश प्रवेज पुत्र मतलूब निवासी पीरशाह बिलायत कस्बा व थाना बुढानाको गिरफ्तार किया गया है तथा शेष 02 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है । जिसके कब्जे से 01 रास जिंदा गौवंश, गौकशी के उपकरण, 03 तमंचे मय 03 जिंदा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 बुलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंउ.नि. ललित कसाना, संदीप कुमार, मोहित कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक कुमार, नन्दकिशोर कौशिक, हे. का. संजय कुमार, नीरज कुमार, राजेंद्र, ज्ञानवीर सिंह, का. हरीश कुमार, सागर कुमार, देवांश कुमार थाना बुढाना शामिल रहे। 
22 को रहेगी विद्युत व्यवस्था बाधित
मुजफ्फरनगर। 22.03.2025 को 33केवी लाइन का तार आरडीएसएस स्कीम के अंतर्गत बदलने हेतु 33/11केवी उप केंद्र गांधी कॉलोनी की सप्लाई सुबह 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक बंद रहेगी जिसके अंतर्गत गांधी कॉलोनी भोपा रोड, देवपुरम, आदर्श कॉलोनी द्वारकापुरी मंडी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी एवं इसके साथ 33ज्ञट  लाइन पचंदा रोड का तार भी बिजनेस प्लान के अंतर्गत बदलने हेतु 33/11केवी उपकेंद्र पचंदा रोड की सप्लाई भी सुबह 10ः00 बजे से शाम 4$00 बजे तक बंद रहेगी जिसके अंतर्गत आदर्श कॉलोनी बच्चन सिंह कॉलोनी सुभाष नगर शिव नगर ग्राम बागोवाली राठेड़ी नसीरपुर आदि क्षेत्रों की सप्लाई बाधित रहेगी है असुविधा के लिए खेद है
विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर किया निस्तारणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)मंत्री कपिल देव ने विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल मुजफ्फरनगर द्वारा मुजफ्फरनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली के सभी मंडल, खण्ड, उपखण्ड एवं कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर की निविदा आमंत्रित की गई है, जिसमें 8 वर्ष से अधिक विभाग में सेवा दे रहे ए-श्रेणी के कंप्यूटर ऑपरेटर्स की संख्या कम करते हुए उन्हें बी-श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया है। इससे उनके वेतन में भी भारी कमी हो जाएगी और संख्या कम होने से कार्यक्षमता में भी गिरावट होगी।
अपनी उपरोक्त समस्या को लेकर आउटसोर्सिंग के माध्यम से जनपद मुजफ्फरनगर में कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने आज नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल से गांधीनगर स्थित उनके आवास पर पहुँचकर निस्तारण कराये जाने की मांग उठाई। मंत्री कपिल देव ने उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ से दूरभाष पर वार्ता कर यथाशीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। मंत्री कपिल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी संविदा कर्मियों और युवाओं को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि उनका विभाग व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग भी युवाओं को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बना रहा है और उनके कौशल को निखार रहा है। मंत्री कपिल देव ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर कुशल बनाना है, बल्कि उन्हें इतना सक्षम बनाना है कि वे स्वरोजगार कर दूसरों को भी रोजगार मुहैया करा सके।
भाकियू ने सौंपा ज्ञापनRakesh Tikait
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)पंजाब में चल रहे किसान संगठनों के आंदोलन को लाठी के जोर पर कुलचने का आरोप लगाते हुए किसानों ने पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कचहरी पहुंचकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर डीएम उमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। वहीं भाकियू नेता चौ. राकेश टिकैत ने किसानों को जबरन उठाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सरकार की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि ये सरकार भी केन्द्र सरकार की नीति पर अमल करते हुए किसानों का दमन करने पर उतर आई है।
हरियाणा और पंजाब के शम्भू व खनौरी बॉर्डरों पर 13 माह से भी अधिक समय से अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे किसानों को गत दिवस जबरन हटा दिया गया। उनका धरना खत्म होने पर किसान संगठनों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि पंजाब व केन्द्र सरकार के इशारे पर किसानों को धरनास्थल से हटाने का काम किया गया है। इसी को लेकर किसान संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आये हैं। भाकियू ने भी संघर्ष का ऐलान कर दिया है। इस धरने के समाप्त होने पर भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि पंजाब में जिस तरह किसानों को उठाया गया वह गलत है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक तरीके से वही किया जो केंद्र सरकार चाहती थी। 13 महीनों से बॉर्डर पर बैठका किसान अपनी बात कह रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कहा कि किसान कर्ज में जा रहा है, लेकिन कोई किसान की परेशानी नहीं सुनना चाहता। पंजाब में जो हुआ है, उससे केंद्र सरकार को लाभ होगा। भाजपा के लोग खुश होंगे। इससे पंजाब को नुकसान होगा। पंजाब सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था। सरकार को बातचीत से समाधान निकालना चाहिए था। राकेश टिकैत ने बताया कि संगठन ने धरना समाप्त होने के बाद ही आंदोलन का ऐलान कर दिया था। कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा हरियाणा पंजाब के बॉर्डरों शम्भू व खनौरी पर 13 माह से भी अधिक समय से अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे किसानों को पंजाब व केन्द्र सरकार के इशारे पर धरनास्थल से हटाने की इस दमनकारी कार्यवाही की भारतीय किसान यूनियन कड़े शब्दों में निंदा करती है। राष्ट्रीय समन्वय समिति ने निर्णय लिया कि भाकियू उत्तर प्रदेश में शुक्रवार के दिन पंजाब सरकार व केन्द्र सरकार की कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम रोष पत्र सौंपेंगे। इसी को लेकर भाकियू के मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर सुबह 11 बजे संगठन की महत्वपूर्ण बैठक हुई और इसके बाद दोपहर एक बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में डीएम उमेश मिश्रा को पंजाब के आंदोलित किसानों के समर्थन में मांगपत्र सौंपते हुए राष्ट्रपति से पंजाब सरकार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि पंजाब के बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में सरकार एक तरफ किसान संगठनों से वार्ता कर रही है, दूसरी तरफ उन्हें गिरफ्तार करने का काम कर रही है। पंजाब सरकार की कार्रवाई की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और सभी किसान संगठन हर संघर्ष के लिए तैयार हैं। आज शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में किया गया है।
फरियादियों की सुनी जनसमस्याएं
मुजफ्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी  सुबह 10ः00 बजे से अपने कार्यालय में बैठकर क्षेत्र से आने वाली जनता/फरियादियों की शिकायत को गंभीरतापूवर्क सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करती है उनकी निष्पक्ष व त्वरित कार्यशैली ही उनकी एक अलग पहचान है। क्षेत्र की जनता उनकी कार्यशाली की निरंतर प्रशंसा करती है।
 योग सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक
मुजफ्फरनगर। बालक एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए योग अति आवश्यक है। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर के छात्र छात्राओं को योग अभ्यास करवाते हुए व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि आज के परिवेश में समाज पतन की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। बहुत कम उम्र में बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं ,तनाव ग्रस्त हैं तथा अनेक ऐसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं जो कल्पना से परे है। अगर बालक बालिकाओं को बचपन से ही योग की शिक्षा दी जाए तो निश्चित रूप से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होगा साथ ही साथ उनके अंदर अच्छे संस्कार पैदा होंगे जिससे एक अच्छे समाज की स्थापना की जा सकती है। आज के बच्चे ही कल के नागरिक होंगे । अगर आज अच्छा होगा तो निश्चित रूप से भविष्य भी अच्छा होगा। इसलिए बालकों के जीवन में अच्छे गुणों का समावेश करने तथा उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए बेसिक शिक्षा के साथ योग की शिक्षा का दिया जाना अति आवश्यक है। जब बच्चे आसन करते हैं तो उन्हें अपने शरीर से लगाव हो जाता है जिससे वें दुर्गुणों और दुर्व्यसनों से दूर रहते हैं। प्राणायाम करने से मन एकाग्र होता है तथा ध्यान करने से उनके ऊपर से पढ़ाई का तनाव कम होता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुदेश रानी एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। बच्चों ने विभिन्न आसन यथा सूर्य नमस्कार आसन, योग मुद्रासन ,वज्रासन, उष्ट्रासन, चक्रासन तथा अनुलोम विलोम ,कपालभाति और भ्रामरी प्राणायाम व ध्यान मन लगाकर किया
आओ मिलकर बनाए टीबी मुक्त भारत
ले संकल्प टीबी रोगियों की करें मदद, टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए पीड़ित मरीजो की मदद सहित निभाएं सहानुभूतिः नीलकमल पुरीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे 100  दिवसीय सघन टीबी अभियान को गति देते हुए अब फार्मासिटिकल एवं समाजसेवी लोग भी आगे आने लगे हैं इसी कड़ी में इंडोगल्फ फार्मासिटिकल से जुड़े नीलकमल पूरी व्यापक कृष्णपुरी द्वारा टीबी ग्रस्त मरीजों को 21 पोषण पोटली देकर उनकी मदद की गई है। आज जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में इंडो गल्फ फार्मा द्वारा सीएमओ सुनील तेवतिया के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में टीबी मुक्त भारत अभियान की अलख जगाते हुए ऐसे 21 टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरण की गई है जो टीबी से लड़ रहे है। यहां पहुंचे इंडो गल्फ फार्मा के नीलकमल पुरी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देश भर में चलाए जा रहे टीवी मुक्त भारत अभियान में जुड़ते हुए आज हम लोग भी मुजफ्फरनगर में टीवी रोग से पीड़ित ऐसे लोगों के बीच पहुंचे हैं ताकि इनका मनोबल बढ़ाया जा सके और टीवी की जो बीमारी है उससे लड़ने के लिए इनका उत्साह वर्धन हो । सीएमओ सुनील तेवतिया जी के नेतृत्व में 21 टीवी ग्रस्त रोगियों को हमारे द्वारा पोषण पोटलिया वितरण की जा रही है हमने 6 माह के लिए इन मरीजों को गोद लिया है उन्होंने बताया कि आगे भी हम इसी तरह मरीजों की मदद करते रहेंगे शहर वासियों सहित जिले की जनता से उन्होंने आह्वाहन किया कि जो लोग किसी भी तरह से ऐसे रोगियों की मदद करना चाहे तो वह भी आगे आ सकते हैं। कार्यक्रम में सीएमओ सुनील तेवतिया ने बताया कि देखिए यह 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चल रहा है आज हमारे बीच इंडोगल्फ फार्मा से जुड़े पदाधिकारी नीलकमल पुरी,व्यापक क्रष्ण पुरी एंव अन्य  पदाधिकारीगण यहां पहुंचे हैं आज ईनके द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया है जिस क्रम में इन्होंने 21 टीबी रोगियों को पोषण आहार पोटलियों का वितरण किया है यह एक सराहनीय कदम है हम तहे दिल से इनका शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने शहर सहित जिले भर के ऐसे लोगों को भी प्रेरित किया है की जो लोग आगे बढ़कर इस तरह के मरीजों की मदद करना चाहे वह आकर कर सकते हैं उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित हम सभी इस अभियान में लगे हैं और सभी मिलजुल कर भारत को टीबी मुक्त बनाकर ही दम लेंगे। कार्यक्रम में सीएमओ डॉक्टर सुनील तेवतिया,एम ओ डा0 करण सिंह,सभान,विपिन शर्मा,अभिषेक,हेमन्त यादव,सन्जीव कुमार इंडोगल्फ फार्मा नीलकमल पुरी, व्यापक कृष्णपुरी, नवनीत कुमार, मनोज कुमार, भगत सिंह एवं सुनील कुमार मौजूद रहे।
धोखाधडी करने वाले तीन शातिर दबोचेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/वारण्टी अपराधियो के विरुद्द चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे  पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण व थाना खालापार पुलिस द्वारा फर्जी फर्म बनाकर धोखाधडी करने वाले 03 अभियुक्त गणों .संजय पुत्र लालचन्द नि0 265/9ए न्यू ममफोर्डगंज थाना कर्नलगंज प्रयागराज, अंशू यादव पुत्र विनय यादव नि0 म0न0 128/80 ओ ब्लाक देवकीनगर कानपुर नगर थाना नौबस्ता जिला कानपुर, समीर पुत्र रामशंकर श्रीवास्तव निवासी म0न0 249 दक्षिणी बाजार थाना बछरावा जिला रायबरेलीको  05 डेबिट कार्ड व 02 बार कोड गूगल पे , 03 आधार कार्ड , 04 पैन कार्ड , 01 पहचान पत्र , 01 चैक, 02 ब्लैंक चौक , 01 पासपोर्ट , 04 चौक बुक शील शुदा पार दर्शी डिब्बे में व 04 मोबाईल फोन के साथ किया गिरफ्तार गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना खालापार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 85/2024 धारा 318(4), 316(2) , 338 बीएनएस में धारा 61(2) व 111 बीएनएस की वृद्धि की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । जिसके कब्जे से 05 डेबिट कार्ड, 02 बार कोड गूगल पे, 03 आधार कार्ड, 04 पैन कार्ड, 01 पहचान पत्र, 01 चैक, 02 ब्लैंक चैक, 01 पासपोर्ट, 04 चैक बुक, 04 मोबाईल फोन बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 लोकेश कुमार गौतम, लोकेश कुमार गौतम ( चौकी प्रभारी खालापार), है0का0 शिवओम भाटी, अनिल कुमार, का. जितेन्द्र सिंह, गवेन्द्र सिंह शिमल रहे। 
23 मार्च को लखनऊ में होगा भव्य-दिव्य व्यापारी महाकुंभ एवं शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जिला अध्यक्षध् पूर्व विधायक अशोक कंसल की अध्यक्षता में व संचालन श्याम सिंह सैनी ने किया .आशीर्वाद बैंकट हॉल पर आयोजित की गई बैठक में 23 मार्च रविवार को शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पदाधिकारी से भारी संख्या में लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया गया ।यह महाकुंभ अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वैक्शन सेंटर लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है ।इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी व बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री ,दिनेश शर्मा पूर्वउप मुख्यमंत्री , सुनील सिंधी जी अध्यक्ष, व्यापारी कल्याण बोर्ड,भारत सरकार,रमेश अवस्थी, सांसद कानपुर सहित केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्रीगण मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे,इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के समस्त पदाधिकारी व सारे नगरों कस्बों ,तहसीलों टाउन एरिया के अध्यक्ष एवं महामंत्री व जनपद के सभी पदाधिकारी के साथ व्यापारी महाकुंभ में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाना है। व्यापारियों से अपील की गई कि अपने ट्रेड से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन दो प्रतियों में लेकर आए ताकि उस ज्ञापन पर विचार विमर्श हो सके.। बैठक में अजय सिंघल नगर अध्यक्ष,प्रवीण खेड़ा, सरदार सुलखान सिंह ,राकेश गर्ग दिनेश बंसल बाबूराम मालिक राजेश जैन संजय मित्तल अनिल तायल धर्मपाल कपूर दिनेश गिरी हिमांशु कौशिक पंकज शर्मा अमित मित्तल पंकज अपवेजा, अमित गर्ग एडवोकेट अलका शर्मा अंजू शर्मा रोशनी पांचाल रूपम शुक्ला आदि उपस्थित रहे.।
जूम एप पर स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के सफल क्रियान्वयन बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद के समस्त स्नातकॉ परास्नातक विद्यालयो व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो की जूम के माध्यम से बैठक आहूत की गयी।
जनपद के स्नातकॉ परास्नातक व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो के प्रधानाचार्यो के द्वारा पात्र अभ्यार्थीयो को चिन्हित कर ससयम उनका आधार वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित  करे। शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त स्नातकॉ स्नातकोत्तर व औद्घ्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो की जूम के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी। जिसमें  उपरोक्त संस्थानो के सम्बन्धित को उक्त योजना के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुएॉ योजना के अन्तर्गत स्मार्टफोन/टैब्लेट वितरण की प्रक्रिया को सुलभ व पारदर्शी माध्यम से ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।   इसके अतिरिक्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थानो को निर्देशित किया गया कि जिन अभ्यर्थीयो का आधार केवाई सी लंबित है उनका आधार के वाई सी जल्द से जल्द पूर्ण कर जनपद मुख्यालय से टैबलेट डिवाइस प्राप्त कर अभ्यर्थीयो को योजना का लाभ प्रदान किया जायेॉ तथा जिन संस्थाओ द्वारा जनपद मुख्यालय से टैब्लेट डिवाइस प्राप्त किये गये है उनको ससमय वितरित किया जाये। 
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। कचहरी पहुंचे बुढाना क्षेत्र के गांव नगवा के ग्रामीणों ने एसएसपी के नाम सौपे प्रार्थना पत्र मे अपनी समस्या से अवगत कराया। 
   कचहरी परिसर पहुंचे ग्रामीणों ने एसएसपी के नाम सौपे प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि 16 मार्च 2025 को समय करीब 6 बजे शाम की है। प्रार्थी लोकेन्द्र पुत्र बलबीर अपने खेत से अपने घर वापिस लौट रहा था। कि रास्ते मे शिव मन्दिर चौराहे के पास सुधीर पुत्र सुखबीर, महेन्द्र पुत्र अतरसिंह और राजेन्द्र पुत्र कालू कार से आये व होरन देने लगे। जिस कारण प्रार्थी सडक से एक तरफ किनारे हो गया। 
परन्तु तीनो फिर भी गाडी रोककर प्रार्थी के साथ गाली-गलौच व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां देने लगे। जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो तीनो ने मिलकर प्रार्थी के साथ लात-घूसों से मारपीट कर दी। जिससे प्रार्थी का सर, पेट व छाती मे चोटें आई। यह सब घटना वहां सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी रिकार्ड है। वहां पर मौजूद व्यक्तियों ने दबंगो से उसे छुडवाया ।प्रार्थी ने इस सम्बन्ध मे थाना बुढाना पर तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। ग्रामीणो ने उक्त मामले की जांचोपरांत आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे। 
मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले को 10 वर्ष कारावास
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व विक्रय करने के 01 आरोपी को 10 वर्ष कठोर कारावास तथा अर्थदण्ड की कराई गई सजा, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत माननीय न्यायालय ने सुनाई सजा। उल्लेखनीय है कि 15.07.2008 को एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 01 अवैध मादक पदार्थ तस्कर व विक्रेता आबिद पुत्र सगीर अहमद निवासी मौ0 कुरैशी कस्बा व थाना वजीरगंज जनपद बदांयू को गिरफ्तार किया था जिसके कब्जे से 450 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया था। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 2062/2008 धारा 8/15(3)  एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्त आबिद उपरोक्त के विरूद्ध दिनांक 29.11.2008 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया।   अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व विक्रय करने जैसे अपराध में पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में,  क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजू कुमार साव तथा थानाध्यक्ष कोतवाली नगर श्री अक्षय शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी तथा समस्त गवाहों को समय से माननीय के समक्ष उपस्थित कराया गया। विशेष लोक अभियोजक प्रदीप कुमार एवं कोर्ट पेरोकार का0 निजारूल हक द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज दिनांक 21.03.2025 को माननीय न्यायालय एडीजे-07 द्वारा अभियुक्त आबिद उपरोक्त को 10 वर्ष कठोर कारावास तथा 01 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध कारित करने वाले उक्त आरोपी को सजा दिलाये जाने पर आमजन द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब और डिजिटल क्लास रूम का  उद्घाटन
शाहपुर।रोटरी क्लब सखी द्वारा रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3100 के तत्वावधान में शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में एक अत्याधुनिक रोटरी कंप्यूटर लैब एवं डिजिटल क्लास रूम का भव्य उद्घाटन 21 मार्च को संपन्न हुआ।
उद्घाटन से पूर्व मुख्य अतिथि रोटेरियन राज कमल जैन, विशिष्ट अतिथि रोटेरियन पवन अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दीपा खन्ना, डॉ आदर्श गोयल एवं मुजफ्फरनगर के विभिन्न क्लबों से पधारे रोटेरियन्स ने विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. राजपाल गुप्ता जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विशिष्ट अतिथियों ने विद्यालय में स्थापित नक्षत्र वाटिका का अवलोकन किया एवं पर्यावरण संरक्षण के इस सराहनीय प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने सभी अतिथियों का नक्षत्र वाटिका में स्वागत किया। इस अवसर पर पर्यावरण विद अरुण खंडेलवाल ने बताया की आज अंतराष्ट्रीय वन दिवस भी इसलिए नक्षत्र वाटिका मे आना ओर भी महत्वपूर्ण हो जाता है  इसके पश्चात रोटरी कंप्यूटर लैब एवं डिजिटल क्लास रूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोटेरियन राज कमल जैन, विशिष्ट अतिथि रोटेरियन पवन अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दीपा खन्ना, डॉ आदर्श गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रोटरी क्लब सखी की अध्यक्ष रोटेरियन नीलम गुप्ता ने बताया कि यह अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपा खन्ना के सहयोग से रोटरी इंटरनेशनल द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं हो पाता।
25, 26 व 27 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार की सफलता के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मेला होगा आयोजित Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागियाकी अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण  होने पर दिनांक 25 26 एवं 27 मार्च को तीन दिवसीय मेला आयोजित किए जाने के तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने एवं प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर नुमाइश मैदान में मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए मेला से पूर्व अपने-अपने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं जो विकास कार्य हुए हो के  संबंध में स्टाल लगाकर तथा एलईडी के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाए । उन्होंने जिला  सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए मेला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जिनको जो जिम्मेदारियां सौंपी गई वह अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए मेले को सफल बनाएं। तथा आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियां अच्छे से कर लें, मेले के कार्यक्रम में किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
राक्षसों का संहार करने के लिए हुआ था भगवान कृष्ण का जन्म : आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)गौशाला,नदी रोड स्थित श्री मदनानंद वानप्रस्थ आश्रम  में आज श्री मद् भागवत कथा के चौथे दिन  श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने कथा की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से की । कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने आज   भगवान कृष्ण के जन्म से संबंधित प्रसंग सुनाया । आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म राक्षसों का संहार करने के लिए हुआ था। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की  जय-जयकार के बीच पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ उनका जन्मदिवस मनाया।कार्यक्रम स्थल को विभिन्न प्रकार के रंगों के गुब्बारों, फूलों से सजाया गया और बधाई गीतों के बीच भक्तिमय वातावरण बना रहा। कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय महाराज ने कहा कि जो कार्य संकल्प लेकर किया जाता है, उसमें निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है।  कथा व्यास श्री धर्मेंद्र आचार्य जी महाराज ने सूर्यवंश का मार्मिक वर्णन  किया और चंद्रवंश का वर्णन भी सुनाया । आज उन्होंने कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वह श्रवण की गई कथा से संबंधित बिंदुओं को कथा स्थल पर ही  छोड़कर न जाए अपितु अपने जीवन में उनको अपनाएं। क्षत्रिय का जन्म भारत भूमि की पावन धरा पर इसीलिए होता है वह देश, धर्म, संत, सनातन और पितरो के साथ ही माताओं और बहनों की रक्षा कर सके। भागवत पुराण, वेद, उपनिषद, रामचरित मानस जैसे सभी ग्रंथों का नियमित रूप से वाचन और श्रवण करने  से हमें निश्चित ही धर्म लाभ होता है। श्री मद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास श्री धर्मेंद्र आचार्य जी महाराज ने माल्यार्पण कर किसान चिंतक कमल मित्तल को आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम में  दिपेंद्र मलिक, सुशील शर्मा का विशेष योगदान रहा।
एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में कॉरपोरेट सफलता में नेतृत्व की भूमिका पर विशेष संगोष्ठी आयोजित 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आज आईक्यूएसी सेल के अंतर्गत कॉरपोरेट सफलता में नेतृत्व की भूमिकाष् विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप मित्तल, बीबीए विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह, कार्यक्रम समन्वयक सोनिका गर्ग सहित समस्त संकाय सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. संदीप मित्तल के प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि एक कुशल नेतृत्व किसी भी संगठन की सफलता की नींव होता है। नेतृत्व न केवल संगठन को दिशा प्रदान करता है, बल्कि टीम को प्रेरित करने और कठिन परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित करता है । उन्होंने यह भी बताया कि कॉरपोरेट क्षेत्र में नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए छात्रों को अपने संचार कौशल, निर्णय लेने की क्षमता और टीम प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए । 
इसके पश्चात बीबीए विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने नेतृत्व की विभिन्न शैलियों और उनके प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने बताया कि प्रभावी नेतृत्व के लिए विजन, संचार कौशल और समस्या समाधान की क्षमता का होना आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एक सफल कॉरपोरेट लीडर हमेशा नवाचार और टीम के विकास को प्राथमिकता देता है ।  कार्यक्रम समन्वयक सोनिका गर्ग ने नेतृत्व और संगठनात्मक सफलता के बीच संबंध को स्पष्ट किया । उन्होंने बताया कि एक अच्छे नेता में आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता और टीम को प्रोत्साहित करने की योग्यता होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि कैसे सफल कंपनियों ने अपने नेतृत्व कौशल के आधार पर उच्च स्तर की सफलता प्राप्त की है। कॉरपोरेट सफलता में नेतृत्व की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि एक कुशल नेता संगठन को सही दिशा में मार्गदर्शन करता है और कर्मचारियों को प्रेरित करता है। नेतृत्व केवल आदेश देने तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह टीमवर्क, नवाचार और दीर्घकालिक दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देता है। एक अच्छा नेता संगठन की रणनीतियों को स्पष्ट करता है, संसाधनों का सही उपयोग सुनिश्चित करता है और कार्यस्थल में सकारात्मक माहौल बनाए रखता है। इसके अलावा, वह कर्मचारियों को उनकी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे उत्पादकता और नवाचार में वृद्धि होती है। कुशल नेतृत्व संगठन के सामने आने वाली चुनौतियों को समझकर प्रभावी निर्णय लेता है और समस्याओं का समाधान करता है। साथ ही, वह पारदर्शिता, नैतिकता और उत्तरदायित्व को प्रोत्साहित करता है, जिससे कर्मचारियों का विश्वास बढ़ता है और संगठन की प्रतिष्ठा मजबूत होती है । संक्षेप में, नेतृत्व केवल कॉर्पोरेट सफलता का हिस्सा नहीं, बल्कि उसकी रीढ़ होता है, जो संगठन को प्रतिस्पर्धी माहौल में भी स्थायी सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होता है। 
1 कार्यक्रम में बीबीए विभाग के सभी संकाय सदस्य दीपक गर्ग, मोहम्मद अंजार, पुरवी, प्राची, अभिषेक, संजय एवं डॉ. संगीता उपस्थित रहे। सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और नेतृत्व से संबंधित अपने प्रश्न पूछे । 
इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कॉरपोरेट क्षेत्र में प्रभावी नेतृत्व के महत्व और उससे मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर छात्रों ने नेतृत्व विकास से संबंधित अपने विचार साझा किए और भविष्य में इस विषय पर और अधिक जानकारी प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की। 
कार्यक्रम का समापन सभी संकाय सदस्यों एवं छात्रों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ । इस संगोष्ठी ने छात्रों को नेतृत्व कौशल और उनकी कॉरपोरेट सफलता में भूमिका को समझने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया ।
News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20436 posts and counting. See all posts by News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =