खबरें अब तक...

समाचार

 

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ1 9 |
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से मुख्य अतिथि डा0 सुभाश चन्द शर्मा अध्यक्ष आयुश बोर्ड उत्तर प्रदेष द्वारा संचारी रोग नियत्रण अभियान प्रथम (दिनांक 10.02.2019 से 28.02.2019 तक) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य को संचारी रोगों से बचाव संबंधी शपथ दिलाई। अध्यक्ष महोदय के कर कमलां से संचारी रोगो से बचाव हेतु स्वास्थ्य षिक्षा सामग्री का विमोचन किया गया। जन जागरूकता हेतु एक जन जागरण वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संचारी रोगो के प्रसार पर नियंत्रण हेतु अन्तरविभागीय प्रयासों को ध्यान में रखते हुए जनपद में स्वास्थ्य विभाग, षिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, स्थानीय निकाय, पशुपालन विभाग, आई0सी0डी0एस0, जल निगम, कृशि विभाग इत्यादि इस अभियान के दौरान अपने अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करेंगें। स्वाथ्य विभाग की भूमिका नोडल विभाग की होगी। ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों की अगुवाई में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का संचालन आषा, आंगनवाडी व ए0एन0एम0 द्वारा किया जायेगा। इससे संबंधित संवेदीकरण बैठकों का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया गया। इस अवसर पर समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, स्वास्थ्य षिक्षा सूचना अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार2 8 |
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के द्वारा शराब के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान में थानाप्रभारी रतनपुरी एम एस गिल व उनकी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्करी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी पंकज पुत्र रिशिपाल निवासी सनोली को चार पेटी शराब के साथ मुठभेड़ के दौरान रफ्तार किया तो वहीं रतनपुरी पुलिस को कई और सफलता भी हाथ लगी जिसमें गौतम उर्फ़ भड़वा पुत्र नरेश ग्राम चंदिना व नरेंद्र पुत्र धर्मवीर सिंह कश्यप निवासी ग्राम सौरम थाना शाहपुर तथा वही पंकज पुत्र ऋषि पाल निवासी समोली थाना थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों से थाना रतनपुरी पुलिस ने ४ पेटी शराब, ५० लीटर देसी व रॉयल व्हिस्की १० लीटर कच्ची शराब ५ लीटर मिश्रित कच्ची शराब मय ५०० ग्राम यूरिया सहित बनाने के उपकरण आदि भी आरोपियों से बरामद किए हैं।

भंडारे का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर एटूजैड कालोनी स्थित श्री राधा वाधव युगल सरकार मन्दिर मे हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया। धार्मिक अनुष्ठान मे मंदिर समिति के पदाधिकारियो के अलावा अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे। बसन्त पंचमी के पर्व पर श्री राधा माधव युगल सरकार मन्दिर मे आयोजित धार्मिक अनुष्ठानो की श्रृंखला मे प्रातः आठ बजे हवन-पूजन किया गया। आरती के पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मन्दिर समिति की और से मनोज मलिक,डा.ओमवीर सिह, डा.अवनीश कुमार, अमित डावर, विशांक तोमर आदि के अलावा कालोनी निवासी अनेक श्रृधालुगण मौजूद रहे।

वांछित को दबोचा4 4 |
ककरौली/मुज़फ्फरनगर। थाना प्रभारी जितेन्द्र अम्बावत ने बताया कि पुलिस को देर रात मुखबिर खास से सूचना मिली कि जोली-बेहड़ा मार्ग पर स्थित खोकनी वाले यात्री शेड के नीचे शातिर बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है उपनिरीक्षक मंजीत सिंह, शिवकुमार,कांस्टेबल,हर्ष व नितिन कुमार ने मौके पर छापा मारा जहाँ यात्री शेड के नीची खड़े व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसमें उपनिरीक्षक शिवकुमार किसी प्रकार बच गये पुलिस ने यात्री शेड का घेराव कर बदमाश को धर लिया जिसके पास से एक तमंचा दो ज़िंदा कारतूस एक खोखा कारतूस बरामद हुआगिरफ्तार बदमाश की पहचान भूरा पुत्र खलील निवासी बेहड़ा सादात के रूप में हुई गिरफ्तार बदमाश राहुल तिगड़ी गैंग का सदस्य बताया गया है जो संगठित अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में था भूरा के खिलाफ अपराध सँ० ७/१९ गैंगस्टर के अंतर्गत मामला दर्ज है जिसकी विवेचना भोपा पुलिस कर रही है उक्त पर धारा ३०७ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

लवी अग्रवाल को किया सम्मानित5 5 |
मुजफ्फरनगर। बसंत पंचमी के उत्सव मे आचार्यकुल द्वारा मीठे चावल की सेवा के अन्तर्गत उज्ज्वल वेल्फेयर एसोसिएशनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती लवीअग्रवाल को उन्के द्वारा निरंतर किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिये जिला आचार्यकुल मुजफ्फरनगर द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी का प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया ।संस्था के अध्यक्ष होतिलाल ने बताया की लवी अग्रवाल मुज़फ्फरनगर का नाम निरंतरआगे बढाती जा रही हैं इसलिये उनकी संस्था को लवी जी का सम्मान करते हुये बहुत हर्ष का अनुभव हो रहा है।कार्यक्रम मे होतिलाल जी।मौहम्मद इदरीस,विमल चौहान, सविता डवराल,चौधरी राजवीर सिंह, रजनी पंवार आदि उपस्थित रहे।

 

पूजा अर्चना कर मनाया बसंत पंचमी पर्व
मुजफ्फरनगर। मोती महल व सर्राफा बाजार में सभी व्यापारियों एंव मोहल्लावासियों ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना की इस दौरान बसंत रख सभी व्यापारियों ने एक दूसरे को बधाई दी वहीं बसंत पंचमी के आगमन का स्वागत किया भी किया । इस दौरान मोहनलाल वर्मा, राहुल वर्मा, जोनी, चंचल, सौराज वर्मा, डा. प्रीतपाल कथूरिया आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।

बसंत पंचमी पर प्रसाद वितरित
मुजफ्फरनगर। गांधी कालोनी स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि राजबाटला एवं सुदर्शन वत्स ने ध्वजारोहण किया। हवन पूजन एवं आरती के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं में भोग प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर जेआर पब्ल्कि स्कूल के बच्चों ने जयघोष किया। कार्यक्रम में गांधी कालोनी हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष राकेश ढींगरा, मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश हुडिया, विनोद छाबडा, अमरनाथ अरोरा, घनश्याम अरोरा, पीआर वादवा, ओमप्रकाश, राजकुमार साहनी, जगदीश बिन्द्रा, एन्टी करप्शन के सहायक राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार रहेजा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। जिन्होंने पूजा अर्चना में विधिवत भाग लिया।

धूमधाम से निकलेगी संत रविदास की शोभायात्रा
मुजफ्फरनगर। संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के 642वें जन्मोत्सव को लेकर रैदासपुरी स्थित रविदास मंदिर में रविदास समाज के प्रमुख लोगों कीएक बैठक का आयेजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 18 फरवरी की रात्रि आठ बजे रविदास मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। 19 फरवरी को सुबह आठ बजे हवन का आयेजन होगा तथा दोपहर बारह बजे संत रविदास शोभायात्रा का शुभारम्भ होगा। शोभायात्रा नगर की परिक्रमा कर शिवचौक पर सम्पन्न होगी। बैठक में मुनीश कुमार सभासदपति, राजकुमार सिद्धार्थ, करण सिंह पेन्टर, संजय जानिया, अतर सिंह अमीन, आरती देवी पूर्व सभासद, शंकर आर्ट, दीपचंद, कुलदीप, सागर, अश्वनी, प्रदीप, हितेष, राहुल, राजेश्वर, मनोज, बोनी डीजे, शुभम, किरणपाल, मनोज प्रेस, गौरव सिद्धार्थ, रजनीश, राजीव के अलावा प्रेस प्रवक्ता विजय कैमरिक मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी महोत्सव7 3 |
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित किड्जी प्रीस्कूल के प्रांगण में बसंत पंचमी का उत्सव हर्षाल्लास से मनाया गया। सभी बच्चें पीले रंग की वेशभूषा में आये। बच्चों ने विद्या बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की। जूनियर तथा सीनियर केजी के बच्चों ने माँ शारदे के लिए श्लोक बोल कर उनकी स्तुति की। स्कूल में बच्चों के लिए पतंग सजावट की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न आकारों तथा रंगों की पतंगों को सजाया। बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के सिद्धांत को दर्शाती पतंग सभी के आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने बाद में अपनी शिक्षिकाओं के पर्यवेक्षण में पतंगबाजी का आनंद लिया। बसंत ऋतु के आगमन को दर्शाने वाले इस त्योहार पर मौसम सुहावना हो जाता हैं व चारों ओर हरियाली छा जाती हैं व रंग बिरंगे फूलों से पेड़ पौधे भर जाते हैं। यह मौसम पशु पक्षियों व मानव सभी के मन को आनंदित करता हैं। स्कूल की सेन्टर हेड प्रियंका जिंदल ने बच्चों को इस दिन के महत्व को समझाते हुए बताया कि माँ शारदे बुद्धि व ज्ञान की देवी हैं और हम सब को अच्छी बुद्धि के लिए उनसे प्राथर्ना करनी चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल की अकैडमिक कोऑर्डिनेटर अदिति जैन व रिम्पी तनेजा, सोनम अरोरा, अंजू कुमार, निधि मित्तल, अनन्या जैन, मुस्कान गर्ग व वैष्णवी बंसल आदि शिक्षिकाओं व समस्त अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।

गांधी वाटिका में प्रबुद्ध जनसम्मेलन का आयोजन
मुजफ्फरनगर। गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका में प्रबुद्ध जनसम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कौशिक शामिल हुए। प्रबुद्ध जनसम्मेलन के आयोजक भाजपा मंत्री प्रवीन शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर व भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। दुष्यंत कौशिक ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने ग्रामीण और शहरी बुनियादी ढांचे के मजबूत बनाया। देश को विकास पद पर आगे बढाया। केंद्र सरकार ने नागरिकों के लिए आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही स्वच्छता अभियान के चलते बारह करोड लोगों को शौचालय बनवाकर दिये। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो आम नागरिकों के हितों को ध्यान मे ंरखकर चलती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल गठबंधन बनाकर भाजपा को आगे बढ़ने से रेकने का प्रयास कर रहे है लेकिन आने वाले चुनावों में भाजपा का परचम एक बार फिर लहरायेगा और भाजपा पहले से अधिक लोकसभा सीटे प्राप्त करेगी। प्रबुद्ध जनसम्मेलन में पश्चिमी क्षेत्र केसंयोजक मंयक गोयल, सांसद संजीव बालियान, सांसद भारतेन्दु सिंह, विधायक कपिल देव अग्रवाल, प्रमोद ऊटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, कुशपुरी, सुखदर्शन सिंह बेदी, लोकसभा प्रभारी मुजफ्फरनगर एवं पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, डा. आरएन त्यागी, कैप्टन प्रवीन, राजीव गर्ग, मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सतपाल सिंह पाल, डा. राजमोहन, सभासद विपुल भटनागर, श्रीमती गीता जैन, मनोज सिवाच, सभासद विपुल भटनागर सहित भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया9 2 |
मुजफ्फरनगर। पीआर पब्लिक स्कूल पचेंडा रोड के विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के खेलो का आनंद लिया ।सभी विद्यार्थी पीले वस्त्र पहन कर व हाथों में पीले फूल लिए अति सुंदर लग रहे थे।
आई रे आई ऋतुराज है आई चारों और बसंत बहार है छाई
बसंत पंचमी के अवसर पर सबसे पहले विद्यार्थियों ने सरस्वती मां के समक्ष पूजन किया और फूल अर्पित किए। उसके पश्चात फ्लावर बैलेंसिंग रेस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को सिर पर फूल रखकर भागना था। इस अवसर पर अध्यापिका कुमारी वैशाली चोपड़ा ने विद्यार्थियों को भारत के विभिन्न धातुओं के बारे में बताते हुए कहा कि वसंत को ऋतुराज क्यों कहा जाता है तथा विद्या की देवी मां सरस्वती के इस दिन प्रकट होने के विषय में भी अवगत कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मानसी सिंघल जी ने विद्यार्थियों को भविष्य में भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। कार्यक्रम का समापन स्कूल के अध्यापक, अध्यापिकाओ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा को पुष्प अर्पित करके किया गया।

सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी10 5 |
मुजफ्फरनगर। सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत डी. ए. वीं .पी. जी. कालिज बुढाना मे छात्र,छात्राओ को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर छात्र, छात्राओ को सड़क सुरक्षा साहित्य व चॉकलेट का वितरण किया गया। कन्या जूनियर हाईस्कूल बुढाना मे यातायात प्रदर्शनी लगायी गयी, छात्र-छात्राओ द्वारा रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजीव कुमार संरक्षक इडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे सदस्य शिवराज सिंह सदस्य एन.ओ. व नोसाद का सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम परिवहन विभाग, उ०,प्र०रा०प०नि० व यातायात पुलिस मु०नगर के निर्देशन मे हुआ

 

 

 

ओवरब्रिज की निर्माण सामग्री उठनी शुरू
खतौली। नेशनल हाईवे-58 भंगेला गांव व भैंसी कट पर ओवरब्रिज का निर्माण रुके हुए एक माह हो गया। अब यहां से ओवरब्रिज की निर्माण सामग्री उठनी शुरू हो गई है। यहां से ओवरब्रिज के पिलरों के जाल और अन्य सामान को मेरठ के मोदीपुरम भेजना शुरू कर दिया गया है। ऐसे में इन पुलों के निर्माण की संभावना धूमिल होने लगी है। नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गांव भंगेला में टबीटा मोड़ पर, गांव भैंसी के कट पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अक्टूबर, 2018 में शुरू किया गया था। इन ओवरब्रिज को छह माह में बनाने का लक्ष्य दिया गया। उक्त निर्माण कार्य धीमी गति से शुरू किया गया था। अभी तक ओवरब्रिज के बराबर में नालों का निर्माण किया गया और ओवरब्रिज के लिए भूमि को समतल किया गया। पिछले माह पिलरों का निर्माण शुरू किया जाना था। पिलर के लिए लोहे के बीम तैयार कर दिए गए थे। हाईवे के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि के मुआवजे, मुआवजे की गणना में त्रुटि व कुछ अन्य समस्याओं को लेकर भाकियू ने दस जनवरी को हाईवे जाम कर धरना, प्रदर्शन दिया था। भाकियू ने किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने तक निर्माण कार्य न होने देने की चेतावनी दी। एनएचएआइ के पीडी दिनेश चंद चतुर्वेदी ने अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए 15 दिन का समय मांगा था। कुछ मुद्दों पर 14 जनवरी को भाकियू व एनएचएआइ के अधिकारियों के बीच हुई थी। वार्ता में अधिकारियों ने 15 दिन का समय और मांगा था। मुआवजे के कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें निपटाने में कई माह लगेंगे। भाकियू के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत ने समस्याओं का निराकरण न होने तक काम चालू न होने देने की चेतावनी दी थी। तभी से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। हाल फिलहाल किसानों की समस्याओं के निराकरण होने की उम्मीद न होने के चलते ओवरब्रिज की निर्माण कंपनी ने अब यहां से निर्माण सामग्री उठानी शुरू कर दी। भंगेला से ओवरब्रिज के पिलरों के तीन बीम को मोदीपुरम भेज दिया गया। उक्त बीम अब मोदीपुरम चौराहे पर बनने वाले ओवरब्रिज के लिए प्रयोग किए जाएंगे। ऐसे हालात में ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने की उम्मीद नहीं है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 6 =