News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कार पलटने से दो की मौत, पांच घायलAccident
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अल-सुबह सडक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई तथा कार मे सवार पांच सवारियां घायल हो गई। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना रतनपुरी क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 58 पर स्थित रायपुर नंगली पुल के पास का बताया जा रहा है यहां प्रातः 3रू30 बजे राहगीरों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली की तरफ से हरिद्वार की तरफ जा रही एक होंडा अमेज कार अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे 58 पर पलट गई। एकाएक हाईवे पर कार पलट जाने से उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई तो वहीं दूसरी तरफ किसी तरह वहां से गुजर रहे राहगिरो ने अपनी-अपनी गाड़ियां रोक कर स्थानीय पुलिस सहित यूपी 112 डायल को भी सूचना दे दी। जहां हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया और आनंन फानन में पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से रेस्कयू कर सभी घायलों को उपचार के लिए निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया जहां एक युवक की तो खतौली सीएससी में मौत हो गई तो वहीं दूसरे को मेरठ हायर सेंटर रेफर के दौरान मृत घोषित कर दिया गया जबकि पांच अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में मृतक मोहित पुत्र रोहताश सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी विजय नगर गाजियाबाद व कुणाल पुत्र मनोजपाल उम्र 17 वर्ष निवासी बिहारीपुरा गाजियाबाद की मृत्यु हो गई। सभी घायलों के परिजनों को रतनपुरी पुलिस द्वारा घटना की जानकारी सभी घायल और मृतक के परिजनों को दी गयी। जबकि कार में सवार 5 अन्य शेखर पुत्र बलूपाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी बिहारीपुरा गाजियाबाद, सचिन पुत्र घनश्याम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी सिद्धार्थ विहार गाजियाबाद, सोनू पुत्र शीशपाल उम्र 32 वर्ष निवासी विजयनगर, धर्मेंद्र पुत्र दिनेश सिद्धार्थ विहार गाजियाबाद, धर्मेंद्र पुत्र रमेश उम्र 23 वर्ष निवासी सियाणा चांदपुर हाल निवासी विजय नगर गाजियाबाद घायल हुए है । थाना रतनपुरी क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 रायपुर नंगली हाईवे की घटना।

 

एसडीएम ने सुनी जनसमस्याएं
खतौली। शासन् के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी अपने कार्यालय में आए फरियादियों की शिकायतों/समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराती है यहां फरयादी भी अपनी समस्याओं के समाधान पर खुशी खुशी अपने घरों को लौटते है। बता दें एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी प्रतिदिन सुबह 10ः00 बजे से अपने कार्यालय में बैठकर क्षेत्र से आने वाली जनता/फरियादियों की शिकायत व् समस्यायों को गंभीरतापूवर्क सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करती है। उनकी निष्पक्ष व त्वरित कार्यशैली ही उनकी एक अलग पहचान है क्षेत्र की जनता उनकी कार्यशाली की निरंतर प्रशंसा करती है तो वही अपनी समस्याओं के समाधान के बाद खुशी-खुशी अपने घरों को लौटती है।

 

जहरीले पदार्थ से सेवन से हुई बुजुर्ग दम्पत्ति की मौतः परिवार में मचा कोहराम
जानसठ। बुजुर्ग दम्पत्ति द्वारा जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई मौत की खबर से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जांच-पडताल शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार जानसठ क्षेत्र के हुसैनपुरा निवासी करीब 70 वर्षीय राजकुमार व उनकी पत्नि 65 वर्षीय गीता अपने बेटा-बहु तथा परिवार सहित हुसैनपुरा मे रहते थे। चर्चा रही कि बुजुर्ग राजकुमार का बेटा बहू तथा बच्चे घर से बाहर कहीं किसी काम से गए हुए थे। कि इसी बीच अज्ञात कारणो के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत बिगड गई तथा उन्हे उलटियां लग गई। बाजार से अपने घर वापिस लौटे बेटा बहु ने जब यह नजारा देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। इस मामले से बुरी तरह घबराए परिजनों ने पडौसियों की मदद से आनन-फानन में बुजुर्ग दम्पत्ति को निजी अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनो के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जांच पडताल शुरू की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच पडताल व पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। बुजुर्ग दम्पत्ति की मौत से गांव मे शोक छाया हुआ है।

 

युवक की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत
चरथावल। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने उक्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव सिकन्दरपुर निवासी विकास नामक युवक ने अज्ञात कारणो के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस हादसे से घबराए परिवारजनो ने उक्त युवक को उपचार के लिए मेरठ रोड स्थित मैडिकल कॉलेज मे भिजवा दिया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

सकुशल संपन्न हुई जुमे की नमाजMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अलविदा जुमा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते जुमे की नमाज को लेकर अधिकारी मय फोर्स के क्षेत्र मे भ्रमण करते रहें। जनपद की सभी मस्जिदों एवं उनके आसपास पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा। इस दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने भी क्ष़्ोत्र मे कई स्थानों का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं को जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अलविदा जुके के दृष्टिगत जनपद को 08 जोन व 21 सैक्टर मे बांटा गया है। उल्लेखनीय है कि रमजान माह के कारण पुलिस-प्रशासन, जिला प्रशासन एवं पालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए पूर्व मे ही पूर्व कर दी गई थी। रमजान माह विशेष तौर पर जूमे की नमाज के दिन शहर की सभी मस्जिदों तथा उनके आसपास तथा खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मे साफ-सफाई तथा मस्जिदों के आसपास कली का छिडकाव, पथ प्रकाश व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाएं आला अधिकारियों के निर्देश पर रमजान माह से पूर्व ही करा दी गई थी। जूमे की नमाज के कारण शहर की हौज वाली मस्जिद, पत्थर वाली मस्जिद, फक्कर शाह चौक, खालापार टंकी, मरकज वाली मस्जिद आदि सभी मस्जिदों एवं उनके आसपास एक और जहां पालिका की और से सफाई व्यवस्था करायी गयी। वहीं दूसरी और अलविदा जूमे पर दोपहर मे नमाज के वक्त उचित पुलिस व पीएसी बल सभी स्थानो पर तैनात रहा।
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी राजू कुमार साहू, सीओ नई मन्डी रूपाली राव चौधरी, शहर कोतवाल अक्षय शर्मा, खालापार कोतवाली इंस्पैक्टर महावीर सिंह चौहान, इंस्पैक्टर थाना सिविल लाईन आशुतोष कुमार, नई मन्डी कोतवाल दिनेश चन्द्र आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मय फोर्स के क्षेत्र मे भ्रमणशील रहे।

 

आईक्यूएसी सेल के तहत ग्रीन मार्केटिंग पर कार्यक्रम आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आज एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आईक्यूएसी (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) सेल के तत्वावधान में ग्रीन मार्केटिंग विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल, बीबीए विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव पाल सिंह, सभी संकाय सदस्य और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने ग्रीन मार्केटिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल व्यापार की नई रणनीति है, बल्कि पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। उन्होंने बताया कि ग्रीन मार्केटिंग के तहत ऐसे उत्पादों का उत्पादन और विपणन किया जाता है, जो पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाते हैं और उपभोक्ताओं को एक स्वस्थ एवं टिकाऊ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में उपभोक्ता अधिक जागरूक हो गए हैं और वे ऐसे उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं जो पर्यावरण के अनुकूल हों। इसलिए कंपनियों के लिए यह आवश्यक हो गया है कि वे अपनी व्यापारिक नीतियों में ग्रीन मार्केटिंग को अपनाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
बीबीए विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव पाल सिंह ने ग्रीन मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि ग्रीन मार्केटिंग में केवल उत्पाद ही नहीं, बल्कि उत्पादन प्रक्रिया, पैकेजिंग, वितरण और उपभोक्ता उपयोग के सभी चरणों में पर्यावरण-संरक्षण का ध्यान रखा जाता है। उन्होंने बताया कि कई बड़े ब्रांड्स ने पहले ही ग्रीन मार्केटिंग की अवधारणा को अपनाना शुरू कर दिया है और इससे न केवल उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ी है, बल्कि ग्राहकों का विश्वास भी मजबूत हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में कई कंपनियां ग्रीन प्रोडक्ट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। सौर ऊर्जा आधारित उपकरण, जैव – अपघटनीय पैकेजिंग, पुनर्नवीनीकरण सामग्री से बने उत्पाद और न्यूनतम कार्बन उत्सर्जन वाली उत्पादन प्रक्रियाएँ ग्रीन मार्केटिंग का हिस्सा हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने भी ग्रीन मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और अपने विचार साझा किए। छात्रों ने यह समझा कि कैसे एक उपभोक्ता के रूप में वे पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों का चुनाव कर सकते हैं और समाज को इस दिशा में प्रेरित कर सकते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों को ग्रीन मार्केटिंग से जुड़े कई केस स्टडीज और व्यावहारिक उदाहरण भी प्रस्तुत किए गए, जिससे उन्हें यह समझने में आसानी हुई कि किस प्रकार बड़ी कंपनियां अपने व्यवसाय को पर्यावरण के अनुकूल बना रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में, प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल और विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव पाल सिंह ने सभी उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर व्यक्ति को अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए। ग्रीन मार्केटिंग सिर्फ एक व्यापारिक अवधारणा नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है, जिसे सभी को अपनाना चाहिए । कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसमें ग्रीन मार्केटिंग की उपयोगिता को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों और शिक्षकों को ग्रीन मार्केटिंग के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें यह भी सिखाया कि कैसे सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण को अपनाकर व्यापार में सफलता प्राप्त की जा सकती है। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की इस पहल को सभी ने सराहा और भविष्य में इस प्रकार के और भी कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्वक हुआ और विद्यार्थियों ने इसे एक प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद अनुभव बताया। इस अवसर पर बीबीए विभाग के सभी विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य दीपक गर्ग, सोनिका, पुरवी, अंजर, संजय, डॉ संगीता गुप्ता उपस्थित रहे ।

 

बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां तेजMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शिवसेना/क्रांतिसेना पदाधिकारीयो की एक बैठक में आगामी 4 अप्रैल को मुरादाबाद में होने वाले विराट कार्यकर्ता महासम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई, इस अवसर पर शिवसेना की बेस्ट उप प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना महाराष्ट्र के बाहर पूरी सक्रियता से पैर पसार रही है। उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी के 28 जनपदों में अगले माह तक गठन पूरा कर लिया जाएगा। इस वक्त पश्चिम उत्तर प्रदेश के 14 जनपदों में शिंदे व शिवसेना के सचिव कैप्टन अभिजीत अड़सूल के नेतृत्व में शिवसेना मजबूत स्थिति में आ चुकी है। बड़ी संख्या में शिव सैनिक यूबीटी छोड़कर शिंदे जी में आस्था व्यक्त कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बिजनौर और पूरा शहर के बाद अब 4 अप्रैल को मुरादाबाद में शिवसेना का एक विराट कार्यकर्ता भाषण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अड़सूल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी को कार्यक्रम में शामिल रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव संजीव शंकर, मंडल प्रमुख शरद कपूर, जिला प्रमुख आनंद प्रकाश गोयल, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम चौधरी, जिला उप प्रमुख संजीव वर्मा, नरेंद्र ठाकुर, गौरव गर्ग, राजन वर्मा, क्रांतिसेना महानगर प्रमुख देवेंद्र चौहान, शिवसेना महानगर प्रमुख ओंकार पंडित, अनुज चौधरी, अमित गुप्ता, उज्ज्वल पंडित, ललित रुहेला, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष राखी प्रजापति, सुनील प्रजापति, प्रदीप जैन, बादल, ठाकुर वेद प्रकाश विश्वकर्मा, अमित मित्तल, प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित थे।

 

एसडीएम खतौली व सी.ओ. खतौली क्षेत्र में की गश्त
खतौली। कस्बे मे अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी व सी.ओ. राम आशीष यादव मुस्तेदी के साथ अलर्ट रहे। खतौली कस्बे की बड़ी मस्जिद मरकज अकबर खां, बुढ़ाना रोड मदीना मस्जिद, मस्जिद काजीयान, मस्जिद अंसारियां, जुम्मा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद आदि मस्जिदों पर सकुशल नमाज अदा हुई। वही खतौली उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, खतौली क्षेत्रधिकारी राम आशीष यादव, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज सभी अपनी टीम के साथ मुस्तेदी के साथ भ्रमण करते रहे और नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया। कस्बे के चारो और अलविदा जुम्मा की नमाज शांतिपूर्ण तरिके से अदा हुई, वही उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, खतौली सी.ओ. राम आशीष यादव, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने खतौली ईदगाह का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

भाकियू अराजनैतिक ने संगठन ने की अनुशासन समिति गठित
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में भंग चल रहे संगठन को सक्रिय किए जाने हेतु जनपद स्तर पर कुछ पदाधिकारियों की नियुक्ति कर संगठन को आगे बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि जनपद में संगठन की जिला इकाई को तीन माह पहले भंग कर दिया था, जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की गतिविधियों में शिथिलता आ गई थी। जनपद के कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा संगठन को पुनः सक्रिय करते हुए पदाधिकारियों को नामित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में ठाकुर कुशलवीर सिंह निवासी कसौली चरथावल को युवा मंडल प्रभारी, सुधीर पहलवान निवासी माजरा बुढ़ाना को जिला प्रभारी, विनीत त्यागी नावला को जिला युवा प्रभारी मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में किसान हित के लिए कार्य हो और निजी स्वार्थों के लिए संगठन का इस्तेमाल न हो इसके लिए राजीव नीटू दुल्हेरा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन भी किया गया है। इस समिति में नीटू दुल्हेरा के साथ विपिन त्यागी, संजीव सहरावत, मांगेराम पंवार और मोहित मलिक को शामिल किया गया है। कहा कि संगठन के सभी आगामी निर्णय इसी समिति की अनुमति के बाद ही लिए जायेंगे।

 

खेतों की बिजली कटौती पर प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताटों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आंदोलन की कड़ी में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्य रूप से खेती के लिए दी जाने वाली दस घंटे की विद्युत आपूर्ति में कटौती करने का विरोध किया गया। इसी के साथ किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान डीएम कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गये। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पंजाब में सरकार द्वारा किसान आंदोलन को तानाशाहीपूर्ण तरीके से दबाते हुए किसान नेताओं को गिरफ्तार कर खत्म करने का काम किया जा रहा है। इसी के विरोध के साथ साथ किसानों के बिजली शेड्यूल में परिवर्तन कर दो चरणों में बिजली आपूर्ति व बिजली की अन्य समस्याएं, फसल बीज प्रणाली, गन्ना किसान समस्या, भूमि अधिग्रहण, प्राकृतिक आपदा फसल हानि, छुट्टा पशु रोकथाम, एमएसपी गारंटी कानून, व अन्य किसान समस्याओें को लेकर आज यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान धरने पर साम्प्रदायिक सदभाव भी देखने को मिला। यहां जुटे किसानों ने एकजुट होकर अल्लाह हु अकबर और हर-हर महादेव के नारे लगाए। इन नारों ने न केवल प्रदर्शन स्थल का माहौल बदल दिया, बल्कि यह भी दर्शाया कि विभिन्न समुदायों के बीच एकता और भाईचारा अभी भी मजबूत है।
जिलाधिकारी प्रतिनिधि के रूप में आए सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर विकास कश्यप को ज्ञापन दिया गया पंचायत की अध्यक्षता चौधरी विजेंद्र सिंह आर्य ने वह संचालन चौधरी शक्ति सिंह मीडिया प्रभारी ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी अशोक घटायन मुरादाबाद मंडल प्रभारी प्रमोद अहलावत मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी एनसीआर महासचिव संजीव खोखर मंडल उपाध्यक्ष जुबेर अहमद मंडल उपाध्यक्ष नितिन राठी मंडल महासचिव सरदार जसविंदर सिंह ज्ञानी जी मनीष अहलावत जिला महासचिव विकास त्यागी जिला संगठन मंत्री सरदार बूटा सिंह जिला उपाध्यक्ष सुमित चौधरी जिला महासचिव बिट्टू बसेड़ा जिला सचिव अंशु बसेड़ा मनोज बालियान दीपक बालियान सोनू काबा गुलबहार राव नगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर संजीव राठी जिला उपाध्यक्ष सरदार अमीर सिंह तहसील अध्यक्ष जानसठ ललित त्यागी तहसील अध्यक्ष खतौली संजीव पवार तहसील अध्यक्ष बुढ़ाना देव अहलावत तहसील अध्यक्ष सदर संजय त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल सत्येन्द्र चौहान ब्लॉक अध्यक्ष खतौली अनुज राठी ब्लॉक अध्यक्ष मोरना गुलशन चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष सदर भूरा चौधरी जितेंद्र बालियान ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुर योगेश बालियान ब्लॉक अध्यक्ष जानसठ धर्मेन्द्र सहरावत (बबलू) नगर अध्यक्ष भोकरहेडी हैप्पी बालियान दीपक चौधरी परवेंद्र ढाका सचिन चौधरी विकास बालियान सुभाष काकरान अरुण आर्य भारतवीर आर्य बालियान डाक्टर अनीस राणा परमजीत चौधरी नवीन चौधरी बिट्टू चौधरी सरदार गुरुदेव सिंह हरचंद सिंह बबलू चौधरी कुणाल वर्मा संजीव बालियान मांडी मदनपाल सहरावत आकाश बालियांन आयुष नवल राजा गुर्जर विशाल सैनी साजिद मलिक दिव्यांश चौधरी दिनेश सैनी साजिद कुरैशी संदीप चौधरी अबरार साहिल शान कुलदीप सिरोही विक्की पंडित मोनू चौहान अफसर सीकरी रूपक सहरावत कंवलजीत नरेंद्र मलिक संजय शर्मा अंकुर राठी आदि के साथ सैंकड़ों किसान कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

मोदी-योगी की उपलब्धियों का किया बखान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भाजपा द्वारा केन्द्र में मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकारों के कार्यकाल के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा के नेता, मंत्री और विधायक जनता के बीच डबल इंजन की सरकारों के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जा रहे हैं। नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर लोगों को मोदी और योगी की सरकारों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।मंत्री कपिल देव अग्रवाल शुक्रवार की सुबह केशव मण्डल के मौहल्ला जनकपुरी तीस फूटा रोड पहुंचे और यहां से जनसम्पर्क शुरू किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार क़ी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के पत्रक प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक के साथ अम जनमानस को वितरित किये। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक जनसम्पर्क अभियान डॉ. देशबंधु तोमर, जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा, संजय गर्ग, पूर्व चेयरमैन डॉ सुभाष चंद शर्मा, जिलामंत्री सुधीर खटीक, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा नेता रोहतास पाल, श्रीमोहन तायल, मण्डल अध्यक्ष नन्द किशोर पाल, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, भाजपा नेता नमीश चंदेल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

पांच दिवसीय श्विर का समापन
मुजफ्फरनगर। प्रहलाद सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज के संयोजन में स्काउट गाइड के अन्तर्गत पाच दिवसीय शिविर का समापन समारोह सरस्वती वन्दना आहान गीत से हुआ इसके साथ ही ग्रुप के अध्यक्ष डा0 विकास पुण्डीर ने सभी विधार्थियो को अवगत कराया कि स्काउट गाइड के जरिये युवाओं मे आत्म नियत्रण, आत्म निर्भरता और आत्म नेतृत्व कौसल का विकास होता है स्काउट गाइड का मकसद युवाओं में जिम्मेदारी व् भरोसे की भावना विकसित करना है अंत में कार्यक्रम अधिकारी रेनू चौधरी ने बताया की प्रत्येक विधार्थी में सहयोग की भावना होनी चाहिए कैम्प के दौरान विधार्थियो के प्राथमिक उपचार व् अपने आस पास के वातावरण के प्रति जागरूक और समाज में होने वाली कुरूतियो से बचाव होना चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रोफेसर आरती शर्मा ,निरंकार शर्मा ,डॉली चौहान,अनीता रानी,वरिंदर कुमार ,मौ० सहजाद,वासु गोयल आदि उपस्थित रहे।

 

वार्षिक अधिवेशन एवं जिला कार्यकारणी का हुआ चुनावMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आल इन्डिया बी एस एन एल एवं डॉट पेन्शनरस एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन एवं जिला कार्यकारणी का चुनाव पटेल नगर टेलीफोन एक्सचेंज मे सम्पन्न हुआ।
ऑल इंडिया बी एस एन एल – डाट पेंसनर्स एसोशिएन का वार्षिक अधिवेशन साथी एन पी निगम की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ। प्रातः 11ः00 बजे यूनियन के ध्वजारोहण के उपरांत अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ हुई। आयोजन में मुख्य अतिथि नरेश पाल परिमंडलीय सचिव, मो इसराईल परिमण्डल अध्यक्ष, उपेन्द्र तेवतिया जिला सचिव गाजियाबाद उपस्थित रहे । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामबीर सिंह परिमंडलीय सचिव एस एन पी डब्लू ए उत्तर प्रदेश पश्चिम भी उपस्थित रहे उन्होने पेन्शन संशोधन पर कोर्ट केस एवं अन्य मुद्दो पर नवीनतम प्रगति की जानकारी दी । कार्यक्रम को सफल बनाने मे आर यू सिंह, सतीश कुमार, ओंकार शर्मा, गणेश दत्त शर्मा, इन्द्र पाल सिंह, एस के त्यागी, राधेश्याम सैनी ,यू सी शर्मा, आर पी शर्मा, विरेन्द्र शर्मा, एस पी सिंह, जय प्रकाश, भण्डारी, महेन्द्र, दान बहादुर, घनश्याम सैनी, हरीश, कान्ति, जय किशन, राजपाल, रामावतार,बोध राज, रामाधार, रावत, यू एन त्रिपाठी आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। नरेश पाल जी ने परिमंडलीय उपलब्धियो पर विस्तार से चर्चा की। उपेंद्र तेवतिया जी ने पे रिवीजन पर अपने विचार रखे। एन पी निगम जिलाध्यक्ष, आर यू सिंह जिला सचिव, गणेश दत्त शर्मा जिला कोषाध्यक्ष के पद पर सर्व सम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर काफी संख्या मे पेन्शनरस साथियो ने भाग लिया ।कार्यक्रम के समापन पर नई कार्यकारणी द्वारा समस्त उपस्थित सम्मानित साथियो का आभार व्यक्त किया गया।

 

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। एक श्रद्धांजलि सभा स्वर्गीय श्री गिरवर सिंह गुप्त (संरक्षक वैश्य सभा) की श्री कदीम अग्रवाल सभा अबू पूरा द्वारा आयोजित की गई जिसमें उपस्थित सभी वैश्य बंधुओ ने अपने-अपने शब्दों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की स्वर्गीय श्री गिरवर सिंह गुप्त समाज की एक वैश्य लोह पुरुष के रूप में थे अशोक कंसल पूर्व विधायक ने कहा की गिरवर सिंह जी ने ही समाज को बताया कि हम अग्रसेन जी के वंशज हैं उन्होंने अलग-अलग प्रदेशों में जाकर मुजफ्फरनगर वैश्य सभा का प्रतिनिधित्व किया। सभा अध्यक्ष सौरभ स्वरूप बंसल ने कहा उन्होंने गांव-गांव गली गली जाकर बहुत लंबे समय तक वैश्य समाज को जोड़ने का काम किया और योगेश भगत ने कहा हमारे जनपद में महाराजा अग्रसेन जी की सर्वप्रथम जयंती निकालने का श्रेय उन्हीं को जाता है सभा के अंत में पूर्व सभा अध्यक्ष श्री मोहन तायलजी ने कहा की सभी गिरवर सिंह गुप्त जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर निस्वार्थ भाव से समाज का कार्य करें तभी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी अंत में उपस्थित सभी अग्र बंधुओ ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कृष्ण गोपाल मित्तल, शंकर स्वरूप बंसल, अनुज स्वरूप बंसल, मयंक बंसल, दिनेश बंसल, सुनील तायल, जनार्दन स्वरूप, अमित कुमार बॉबी पूर्व सभासद नरेश गर्ग रठेडी अनिल बंसल, परीक्षित कुमार, शरद गुप्ता आदि ने श्रद्धांजलि दी।

 

विधायक चौधरी नाहिद हसन रोजा इफ्तार में पहुंचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ अधिवक्ता राव मेराजुद्दीन एडवोकेट द्वारा प्रत्येक साल आयोजित की जाने वाली रोजा इफ्तार इस बार भी आयोजित की गई । रोजा इफ्तार में भारी संख्या में अधिवक्ता राजनीतिक व सामाजिक शख्सियत मौजूद रही। दिग्गज नेता व कैराना से समाजवादी पार्टी विधायक चौधरी नाहिद हसन भी रोजा इफ्तार में शामिल हुए। विधायक चौधरी नाहिद हसन, राव मेराजुद्दीन एडवोकेट सपा नेता अब्दुल्ला राणा सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने इस अवसर पर कहा की रोजा इफ्तार जैसे आयोजन में सभी जाति वर्ग के लोग एक साथ बैठकर आपसी भाईचारे को भी मजबूत करने का पैगाम देते हैं और यही हमारे देश की आपसी एकता की मजबूत ताकत है।समाजवादी पार्टी विधायक चौधरी नाहिद हसन से समाजवादी पार्टी सहित अनेक सामाजिक संगठन के नेताओं ने मुलाकात की।

 

पलटा ट्रक
चरथावल। गन्ने से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे से मार्ग अवरूद्ध हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग खुलवाया तब कहीं यातायात सुचारू हो सका।
मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला राई मे थानाभवन मार्ग पर गन्ने से भरा ट्रक टै्रक्टर पर पलट गया। इस हादसे से मार्ग पर जाम लग गया। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलवाकर जमीन पर पलटे पडे ट्रक को उठवाया। तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो पाया।

 

 

सोलानी नदी के किनारे बनेगा बांध, बाढ से मिलेगा छुटकाराMuzaffarnagar News
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सोलानी के खादर क्षेत्र में बाढ़ से छुटकारा दिलाने के लिए उत्तराखण्ड के बुलाकीपुर से मुजफ्फरनगर के फरीदपुर खुशीपुरा तक 23 किमी लम्बे कच्चे तटबंध का निर्माण कराया जाएगा, जिससे किसानों की फसल व ग्रामीणों को बाढ से बचाया जा सकेगा। गंगा बाढ नियंत्रण आयोग पटना व जल संसाधन विभाग मेरठ के अधिकारियों ने शुकतीर्थ पहुंच गंगा घाट आदि का निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग (गंगा) मेरठ के चीफ इंजीनियर ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना के सदस्य अजय कुमार, अधीक्षण अभियंता भारतेन्दु गौड, अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता वीके पाण्डेय, विवेक पाल, मनीष कुमार, जेई अनिल कुमार, संजीव मलिक, श्रवण कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज राठी आदि गुरुवार को शुकतीर्थ पहुंचे तथा गंगा घाट आदि का निरीक्षण किया।टीम ने श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री डॉ. महकार सिंह, प्रबंधक देवेन्द्र आर्य, उप मंत्री चौधरी सुरेन्द्र सिंह से चर्चा करते हुए बताया कि सोलानी नदी में बाढ़ के दौरान प्रतिवर्ष जलस्तर बढते ही आसपास के इलाकों में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे किसानों की फसल नष्ट हो जाती है तथा लगभग 22 गांवों के ग्रामीणों को बाढ का सामना करना पडता है।उत्तराखण्ड के बुलाकीपुर से रजकालापुर, चंद्रावाला, चानचक, अलमावाला, जिन्दावाला से होते हुए फरीदपुर, खुशीपुरा तक सोलानी नदी के दांयी ओर 113 करोड रूपये की लागत से 23 किमी लम्बा कच्चा तटबंध बनाया जाएगा। तटबंध नीचे से 17 मीटर व ऊपर से 5 मीटर चौडा होगा। तटबंध बनने से आसपास के किसानों व ग्रामीणों को बाढ़ से बचाया जा सकेगा, जिससे जनधन की हानि नहीं होगी, इसके बाद टीम ने श्री शुकदेव आश्रम में पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया, उन्होंने पटका पहनाकर व शुकतीर्थ दर्शन पत्रिका भेंट की तथा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की।

 

परीक्षा परिणाम घोषित
मुजफ्फरनगर। दीपचंद ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज का गृह वार्षिक परीक्षाफल 90 प्रति. रहा। कक्षा 9 ए हिमांशु ने 92.6 प्रति. से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने विद्यालय का परीक्षा फल घोषित करते हुए बताया कि गृह परीक्षा में 685 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए जिनमें 616 उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 69 छात्र अनुत्तीर्ण रहे। कक्षा 6 के छात्र आर्यन और सूर्यांश ने क्रमशरू प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 7 में अरनव और अनंत शर्मा प्रथम व द्वितीय रहे। कक्षा 8 में गर्वित चौधरी ने प्रथम, रचित पवार ने द्वितीय और आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 9 में चेतन सैनी 92.5 प्रति. अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर और चिरंजीव सैनी 92.3 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में कु.अंशिका मलिक 82 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रही जबकि प्रिंस कुमार 78ः प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 वाणिज्य वर्ग में लक्ष्य ठाकुर 77ः अंक प्राप्त कर प्रथम और यश कुमार 67ः प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे।

 

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ पदाधिकारीयो द्वारा नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी का भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुनील तायल,सह संयोजक बृज किशोर बिट्टू, आशीष तोमर,मंडल संयोजक तरुण मित्तल,कार्यालय प्रभारी मंडी मंडल व्यापार प्रकोष्ठ संजय शर्मा,जगदीश मोदी,ऋषभ गुप्ता,द्वारा माल्यार्पण कर, बुके भेंट करते हुए मिष्ठान खिलाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व स्नेह प्राप्त हो रहा है पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के मान सम्मान हेतु सदैव अग्रणी रहकर कार्य किया जाएगा।

 

मरीजों को सीएमओ द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया
मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया मुख्य के द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श कर उन्हें चिकित्साकीय उपचार प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा हड्डी रोग विशेषज्ञ विभाग के कमरा नंबर- 9 में ओपीडी की गई, जहां पर उनके द्वारा दर्जनों महिलाओं व पुरुषों को हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य परामर्श व उपचार दिया गया।

 

सकुशल सम्पन्न हुई अलविदा जुमे की नमाज़,पुलिस रही अलर्टNamaz
मोरना। भोपा,मोरना,ककरौली क्षेत्र के विभिन्न गांव मे स्थित मस्जिदों मे अलविदा जुमे की नमाज़ शान्ति पूर्वक अदा की गयी। धर्म गुरुओ ने अपने सम्बोधन मे भाई चारा क़ायम करने की अपील की वहीं सुरक्षा को लेकर मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। मुक़ददस रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी। मोरना, भोकरहेड़ी, ककरौली, जौली,तेवडा, भोपा, सीकरी मे बड़ी संख्या मे मुस्लिमो ने बड़ी संख्या मे भाग लिया।इसके अलावा ककराला किशनपुर, बेहड़ा सादात, बेलड़ा, नंगला बुज़ुर्ग, टंढेडा आदि गांव भी जुमा की नमाज अदा की गयी।।नमाज़ के दौरान मस्जिदों में नमाज़ियों की भारी भीड रही।भोपा व ककरौली थाना पुलिस मौक़े पर तैनात रही।
भोकरहेड़ी मोरना सीकरी मे धर्मगुरुओ ने अपने सम्बोधन मे भाई चारे क़ायम करने की अपील करते हुए कहा की रमजान माह के रखे गये रोजे का फल ईद का त्यौहार है।युवा पीढ़ी अनावश्यक बाइक इधर उधर दौडाने से परहेज करें। नाबालिग़ बच्चों को वाहन न चलाने दें। खुशियों के साथ त्यौहार मनाये

 

एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे ठाकुर समाज के लोगां ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।
बीते दिनों राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध मे ठाकुर समा ज के दर्जनो व्यक्तियों ने जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठा.रामनाथ सिंह के निदेशन में कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह से मिलकर उन्हे एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दीपक सोम, नरेंद्र पंवार, राहुल ठाकुर, अमित रावल, अंकुर राणा लोकेश सैनी, ठा. रामनाथ शिमल रहे।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18074 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =