Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: मुठभेड के दौरान शातिर बाबर तमंचा, कारतूस के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली ने मुठभेड के दौरान शातिर अभियक्त को तमंचा, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे विधान सभा समान्य निर्वाचन वर्ष २०२२ के दृष्टिगत अपारधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एटूजेड रोड़ मछली बाजार के पास से अभियुक्त बाबर पुत्र इस्तखार निवासी छप्पर वाली मस्जिद खालापार, हाल किरायेदार सलीम का मकान दीनी मस्जिद के पास जामियानगर खालापार थाना को०नगर मु०नगर को मुठभेड के दौरान नाजायज असलाह के साथ गिरफ्तार किया।

अभियुक्त बाबर का साथी कलीम मौके से फरार हो गया। अभियुक्त थाना मीरापुर मु०नगर से असलाह बनाने की फैक्ट्री के अभियोग में करीब एक वर्ष से वाँछित चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बाबर पुत्र इस्तखार निवासी छप्पर वाली मस्जिद खालापार, हाल किरायेदार सलीम का मकान दीनी मस्जिद के पास जामियानगर खालापार थाना को०नगर मु०नगर बताया

जिस पर कई मुकदमे दर्ज है। शातिर के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा ३१५ बोर एक जिन्दा कारतूस व एक खोका कारतूस ३१५ बोर बरामद हुआ। शातिर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनि० रविन्द्र सिंह, का० रविन्द्र सिह, का० आदेश कुमार, का० अरूण कुमार शामिल रहे।

 

चाकू के साथ दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान दो को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी आबकारी उ०नि० देवपाल सिहं द्वारा अभि० कुलदीप कश्यप पुत्र रामकिशोर नि० झुग्गी साई मन्दिर के सामने थाना सिविल लाइन मु०नगर व मूल पता मुरलीपुर गुलाब रोहटा रोड थाना कंकरखेडा मेरठ व अजय कश्यप पुत्र प्रमोद नि० कच्ची सडक गाजे वाली पुलिया थाना सिविल लाइन मु०नगर को मय एक-एक अदद नाजायज चाकू के साथ शनि मन्दिर के पास बकरा मार्किट के पास से गिरफ्तार किया गया ।

बाइक सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अजय कुमार त्यागी द्वारा 01 अभियुक्त राहुल पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम थामना मजरा रनखण्डी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को पिमोडा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चोरी की काले रंग की स्पेलण्डर बरामद की।

 

बढने लगी चुनावी सरगर्मी

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चुनावी तारीख निर्धारित और पार्टियों से प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बाद गली-गली में चाय की दुकानों से लेकर सड़क किनारे के लोग एक जुट होकर चुनावी चर्चा में मशगूल दिख रहे हैं। विधानसभा चुनाव में शहर की सीट का अधिकारी कौन होगा, लोगों ने सरकार के कार्यों के आधार पर गणित लगाना शुरू कर दिया है।

चुनावी माहौल मे पल-पल बनते-बिगडते समीकरण से प्रत्याशी समर्थक असमंजस की स्थिती मे है। एक और जहां चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है। वहीं दूसरी और मौसम के बिगडते मिजाज एवं चुनाव को लेकर मतदाताओ की खामोशी से पार्टी प्रत्याशी एवं प्रत्याशी समर्थको मे बेचैनी है।

हालाकि सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र मे जन सम्पर्क मे लगे हैं परन्तु चुनाव मे मशक्कत के बाद भी अभी तक राजनीति के जानकार मतदाताओ की नब्ज टटोलने मे कहीं ना कहीं नाकाम साबित होते नजर आ रहे हैं। जिससे चुनाव की तस्वीर अभी धुंधली है। प्रत्याशी पार्टी घोषणा पत्र के आधार पर मतदाताओं की अपने दल की मंशा से अवगत कराना चाहते हैं।

अब देखने वाली बात यह है कि चुनावी समर मे विभिन्न दलो द्वारा की जारी घोषणा पत्र पर जनता कहां तक सहमति बनाती है तथा किनके पक्ष मे मतदान करने का मन बनाती है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। फिलहाल सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों तथा पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ पूरी मशक्कत से दिन रात एक कर जुटे हुए हैं। बैठकों के दौर के बीच क्षेत्र मे भ्रमण तथा मतदाताओ का मन टटोलने का प्रयास जारी है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 13 =