समाचार (Muzaffarnagar News)
युवक का पेड़ पर लटका मिला शव
चरथावल। थाना क्षेत्र के ग्राम खुसरोपुर के जंगल में शुक्रवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अभिषेक 22 वर्ष पुत्र स्व. तेजपाल सिंह निवासी ग्राम अमीनगर थाना तितावी के रूप में हुई है, मृतक गुरुवार से लापता था। शव की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच प्रारम्भ कर दी गई है। तितावी थाना क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अभिषेक निवासी अमीननगर के रूप में हुई है। वह बीते दिन सुबह 5 बजे शौच के लिए घर से निकला था और इसके बाद वापस नहीं लौटा। सूचना मिलने पर चरथावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान के बाद परिजनों को भी सूचित कर मौके पर बुलाया गया। युवक का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक अभिषेक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में पिता तेजपाल, मां सुनीता और छोटी बहन साक्षी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल पर पुलिस के साथ फील्ड यूनिट भी मौजूद रही और साक्ष्य संकलन का कार्य किया गया। इस संबंध में सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 8.15 बजे ग्राम खुसरोपुर के जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को उतारकर कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच जारी है और सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस द्वारा अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वहीं युवक की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई साजिश, इस पर जांच जारी है। तितावी पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिवार पुलिस के इस दावे को मानने को तैयार नहीं है। परिजनों ने बताया कि अभिषेक मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ था, उसकी किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं था। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने आशंका जताई है कि अभिषेक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। परिवार और ग्रामीणों में घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों व गांववालों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
झूला झूलकर मनाया तीज महोत्सव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। राजवंश धर्मशाला लक्षमण विहार में राजवंशी महिला सभा ने तीज महोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया!इस अवसर पर हरियाली तीज के कार्यक्रम को देखते हुवै सभी महिलाये हरी साड़ी पहनकर बहुत ही सजधज कर आयी थी!कार्यक्रम में महिलाओं ने सावन के एक सें बढ़कर एक सुन्दर गीतों पर नृत्य करके कार्यक्रम मे समां बाँध दिया इसके उपरांत महिलाओं ने झूला झुलकर और तीज के गीत गाते हुवे कार्यक्रम का लुफ्त लिया! कार्यक्रम मे मौजूद सभी महिलाओं को महिला सभा के द्वारा सरपराइज गिफ्ट प्रदान किये गऐ! कार्यक्रम में तीज क्वीन संयुक्त रूप सें श्रीमति सेश्वेता एवं श्रीमति रीता चुनी गई! कार्यक्रम को सफल और इसमें चार चांद लगाने में अनुराधा गुप्ता, गुंजन गर्ग, अनीता राजवंशी, सुनीता एरन, लीलू गुप्ता, बिंदिया मित्तल, मोनिका कंसल, माला गुप्ता, बबीता रीता राजवंशी, आदि अनेक महिला सभा की पदाधिकारी एवं कार्य कृतियों का सहयोग रहा! कार्यक्रम के अंत में आई हुई सभी महिलाओं ने सवादिस्ट भोजन घेवर का मजा लिया!
समाजवादी पार्टी ने पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी द्वारा उनके कठिन जीवन संघर्ष को याद करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट,प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनवीर कश्यप सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने पूर्व सांसद फूलन देवी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि उनके साथ लगातार उत्पीड़न व अत्याचार हुआ, भेदभाव के विरुद्ध उन्होंने बगावत कर संघर्ष किया। पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी,जिला उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन चौधरी ओमपाल सिंह,सपा नेता सत्येंद्र पाल,इमलाक प्रधान, समाजवादी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सुमित पवार बारी,हनीफ इदरीसी,मुकेश वशिष्ठ,रामपाल सिंह पाल,प्रदीप डबास,बालेंद्र मौर्य,आकाश बालियान, इसरार बालियान,गगन बालियान,अंकुर कश्यप, जुनेद आलम,रविन्द्र कुमार सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मानव तस्करी विरोधी अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।रेल मंत्रालय भारत सरकार एवं माननीय जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश अनुसार जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र द्वारा विभिन्न विभागों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि जगहों पर मानव तस्करी विरोधी अभियान चलाया थाना मानव तस्करी विरोधी प्रभारी सर्वेश कुमार एवं उनकी टीम थाना रेलवे थाना जीआरपी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रीना पवार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गौरव मालिक धनीराम जी आदि लोगों ने मिलकर रेलवे स्टेशन पर आने वाली रेलगाड़ियां को चेक किया एवं यात्रियों को जागरूक किया किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ आप ज्यादा घुल मिलकर बात ना करें अंजन वस्तुओं को न छुए अनजान व्यक्ति द्वारा कोई खाद्य पदार्थ न खाए अपने बच्चों पर निगरानी रखें अपने बच्चों को किसी अनजान व्यक्ति के साथ बात न करने दे आदि के बारे में जागरूक किया बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रीना पवार ने कहा यह अभियान 1 जुलाई से 30 जुलाई तक निरंतर चल रहा है अभी तक जनपद मुजफ्फरनगर में मानव तस्करी से संबंधित कोई प्रकरण नहीं आया जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन प्रोजेक्ट लीडर गजेंद्र जी ने कहा यदि कोई बच्चा पीड़ित है वह ऐसे महसूस कर रहा है या कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़ता है तुरंत सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098 या टोल फ्री नंबर 1800 1027 222 संपर्क करें आपका यह प्रयास किसी व्यक्ति या किसी बच्चे का जीवन बचा सकता है अभियान को सफल बनाने में थाना जीआरपी से अमित कुमार थाना ए एच टी इंस्पेक्टर जगत राम अमरजीत जी विमलेश स्टेशन प्रभारी पवन कुमार जी एवं संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र से अमित कुमार राहुल कुमार जी आदि लोगों का सहयोग रहा।
सड़क सीवर लाइन लीकेज होने से धंसी, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने लिया त्वरित संज्ञान
मीनाक्षी चौक के पास सड़क पर हुए गडढे की शिकायत पर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप मौके पर पहुंचे, राहत कार्य कराया शुरू
मुजफ्फरनगर। शहर के व्यस्ततम मीनाक्षी चौक के पास शुक्रवार को अचानक एक बड़ा हादसा टल गया, जब सीवर लाइन के लीकेज से सड़क का एक हिस्सा धंस गया और बीच सड़क में ही बड़ा गड्ढा बन गया। इसकी शिकायत मिलते ही नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने त्वरित संज्ञान लेकर अफसरों को पूरी टीम के साथ मौके पर भिजवाकर राहत कार्य शुरू कराया। वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी सभासदों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क को बंद कराकर जल्द से जल्द गडढा बंद कराने के प्रयास शुरू कराये।
शुक्रवार को शहर के मीनाक्षी चौक के पास ही सड़क किनारे सीवर लाइन के लीकेज के कारण मिट्टी कटाव होने के कारण सड़क धंस गई और एक बड़ा गडढा बन गया। इससे आवागमन भी प्रभावित होने लगा। स्थानीय सभासद नौशाद पहलवान और क्षेत्रवासियों ने तुरंत नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को मामले से अवगत कराया। शिकायत मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने बिना देर किए पूरे पालिका अमले को मौके पर भेजा। उन्होंने तत्काल लीकेज बंद कराने और गड्ढे को भरवाने की कार्रवाई भी शुरू करवा दी। इसी बीच समस्या की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पालिका के द्वारा शुरू की गई राहत कार्य की प्रगति पर स्वयं निगरानी रखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए और सुरक्षा के लिए क्षेत्र में बेरिकेटिंग भी करवाई। गौरव स्वरूप ने कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा कराने के प्रयास करते हुए यह सुनिश्चित किया कि जल्द कार्य पूर्ण हो ताकि आवागमन में नागरिकों को गंभीर परेशानी का सामना न करना पड़ा। नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व भाजपा नेता गौरव स्वरूप के प्रयासों की सराहना की।
28 जुलाई से न्यू एसडी कालेज मार्किट शिव मंदिर प्रागंण में होगा श्री राम कथा का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।न्यू एसडी कालेज मार्किट स्थित शिव मंदिर प्रागंण में आगामी 28 जुलाई से 5 अगस्त तक भव्य रामकथा का आयोजन किया जायेगा। शिव मंदिर प्रागंण में आयोजित प्रेसवार्ता मे मार्केट एसोसिएशन के संरक्षक राकेश कंसल एवं अध्यक्ष अनिल नामदेव ने संयुक्त रूप से जानकारी ेदते हुए बताया कि मंदिर प्रागंण में 28 जुलाई सोमवार से मंगलवार 5 अगस्त तक भव्य रामकथा का आयोजन किया जायेगा। कथाव्यास आगरा से पधारे विश्वविख्यात अरविंद जी महाराज जी के मुखारविन्द से श्रीराम कथा की वर्षा होगी। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को सवेरे 31 महिलाएं अपनी सिर पर कलश रखकर मंदिर प्रागंण से चलेगी जो हनुमान मंदिर शिवचौक से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचेगी। दोपहर बाद तीन बजे से महाराज श्री कथा का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बतया कि स्वामी दींपाकर जी महाराज देवबंद वाले एवं सुखदेव आश्रम शुकतीर्थ के संरक्षक स्वामी ओमानंद जी महाराज का सानिध्य रहेगा। मुख्य अतिथि के रूप में 28 जुलाई को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, पूर्व विधायक अशोक कंसल, समाजसेवी भीमसैन कंसल, सम्पादक मुजफ्फरनगर बुलेटिन अंकुर दुआ व अरविंद बंसल रहेगे। दीप प्रज्जवलन बिंदल ग्रुप के राकेश बिंदल, टिकौला शुगर मिल के निरंकार स्वरूप, सतीश सेठी व सौरभ स्वरूप बंसल, विकास स्वरूप करेगे। मुख्य यजमान के रूप में पालिका चेयरमैन श्रीमती मीनाक्ष्ी स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, एसडी मार्किट के स्वामी नीरज कुमार, आकाश कुमार, अनुपम कुमार व धुव कुमार हेंगे। यजमान के रूप में सत्यप्रकाश मित्तल, नरेश सिंघल, प्रवीन गोयल, लक्ष्मीचंद गोयल, नितिन गोयल, गिरीश अरोरा, योगेंद मित्तल, आकाश कक्कड, अशोक तायल एवं शशिकांत मित्तल रहेगे। प्रेसवार्ता में राकेश कंसल, अनिल नामदेव, योश सिंघल भगत जी, विजय तागरा, श्याम जसूजा, संजीव गोयल बोबी, अजय मदान, अनुराग गर्ग रॉकी, अचिन्त कंसल, नरेश अरोरा, रोमिल सिंघल, नितिन मित्तल, आकाश दीप, रक्षित नामदेव आदि मौजूद रहे।
पुलिस मुठभेड में दो इनामी बदमाश घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।बुढाना कोतवाली क्षेत्र में विज्ञाना मार्ग पर बुधवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।इस दौरान अनिल दुजाना गैंग के दो कुख्यात अपराधी अरुण और साहिल को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों बदमाशों पर घ्25-25 हजार का इनाम घोषित था। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि संभल में मिनी बैंक लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी इसी क्षेत्र में छिपे हैं।इस इनपुट के आधार पर बुढाना कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में नाका चेकिंग शुरू की। रात में संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अरुण और साहिल के पैरों में गोली लगी और उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस के मुताबिक, अरुण और साहिल अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।इनके खिलाफ 20 से अधिक मुकदमे, जिनमें लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं, दर्ज हैं।दोनों हाल ही में हुई संभल मिनी बैंक लूट में भी वांछित थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है।दोनों बदमाशों से पूछताछ के आधार पर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।पुलिस के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में इनकी गैंग कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुकी है।
शीतल जल सेवा स्थल का इंजीनियर क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा शुभारंभ किया
मुजफ्फरनगर। इंजीनियर क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर शीतल जल सेवा स्थल का शुभारंभ किया गया था स सभी इंजीनियर साथियों ,परिवार के सदस्यों एवं क्लब के शुभचिंतको के द्वारा दिए गए अतुलनीय योगदान के फल स्वरुप इस प्याऊ का लगातार संचालन संभव हो पाया , इस शीतल जल सेवा का संचालन लगातार 22 वर्षों से इसी स्थान पर चल रहा है हजारों यात्रियों को प्रतिदिन शीतल जल सेवा की सुविधा देकर हम सभी ने पुण्य लाभ प्राप्त किया स मौसम में बदलाव होने के कारण इस जल सेवा की उपयोगिता इस मौसम में कम हो गई है अतः आज दिनांक 25.0 7. 2025 को इस जल सेवा को अगले वर्ष तक के लिए विराम दे दिया गया है स. क्लब द्वारा समाज सेवा के अनेकों कार्य लगातार चलते रहते हैं अभी शीघ्र ही वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाना है उपयुक्त जगह उपलब्ध होने पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा तथा विगत वर्ष रोपे गए वृक्षों की देखभाल की रूपरेखा भी तय की जाएगी स इस शीतल जल सेवा विराम कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष इंजीनियर बी शर्मा द्वारा की गई एवं संचालन सचिव इंजीनियर उमेश चंद्र वर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर इंजीनियर बी बी गुप्ता, एस के गुप्ता, कौशल किशोर शर्मा, उमेश चंद कुलश्रेष्ठ ,एन के शर्मा, एम डी शर्मा, योगेंद्र कुमार, राजनारायण यादव, परमानंद शर्मा, सुनील कुमार गुप्ता, इंजीनियर राजीव अग्रवाल रईस जी, इंजीनियर डीपी जैन, संजय मित्तल आदि साथी उपस्थित रहे।
धरती को हरा भरा करने का लिया संकल्प
मोरना – पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पर हरियाली तीज का पर्व धरती को हरा भरा करने के संकल्प के साथ मनाया गया। साथ ही रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा पूर्व सैनिकों, अतिथियों को औषधीय पौधों का उपहार प्रदान किया गया।
क्रार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया सैनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सैनी ने कहा कि वृक्षारोपण तो भारी संख्या में किया जा रहा है किन्तु पेडों का संरक्षण न होने तथा कटान अधिक होने से पेडों की संख्या बढ नहीं पा रही है। दिन प्रतिदिन हमारी धरती हरियाली से दूर होती जा रही है जिसके परिणाम भविष्य में भयावह होंगे। धरती को सुन्दर करना हमारा लक्ष्य ही नहीं धर्म है। प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण को अध्यात्म में शामिल करना होगा। धरती को हरा भरा करने का लक्ष्य लेकर ही जीने का संकल्प लें। सेना आचार्य स्वामी नरेशानन्द महाराज वृक्ष भारतीय संस्कृति की धरोहर है। वृक्षों के नीचे बैठकर ऋषि मुनियों ने जप तप कर ज्ञान प्राप्त किया है। वृक्ष लगाकर आने वाली पीढियों पर परोपकार करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सुरेश दीदी ने कहा कि रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार रिश्तों में आत्मीयता उत्पन्न करता है। भाई बहन का यह पावन पर्व आपसी रिश्तों में मिठास उत्पन्न करने वाला है। सुनीता बहन ने मोरल वैल्यू पर बल दिया। रीता बहन ने समाज में चल रही कुरीतियों को दूर करने पर बल दिया। कोमल बहन ने तीज के त्यौहार का आध्यात्म रहस्य स्पष्ट किया। सरोज दीदी ने हरियाली तीज के दिव्य गुणों पर प्रकाश डाला। राखी दीदी ने संस्था के परिचय से अवगत कराया। मनीषा दीदी ने पवित्रता पर विस्तार से प्रकाश डाला। ओम शांति सैन्टर की संचालिका प्रवेश दीदी ने कहा कि सावन के पवित्र मास में प्रत्येक व्यक्ति वृक्ष लगाकर एक दूसरे को हरियाली का उपहार दे। कार्यक्रम का संचालन राजयोगी जगपाल भाई ने किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह भडाना, श्रवण भाई, परी बहन, सोमपाल, आरती, खुशी, बीनू, रेशेन्द्र प्रधान, योगेश, बीरबल, सरोज दीदी आदि मौजूद रहे।
पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमण्डल गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप से मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कावड़ यात्रा के दौरान पालिका अध्यक्ष द्वारा बेहतर कार्य के लिए उन्हें अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान राजकीय पुस्तकालय में कार्य कराने की मांग रखी गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष हिमांशु तोमर ने कहा कि पालिकाध्यक्ष के कार्यकाल में शहर में आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा. रणवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में शहर में साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था की स्तिथि में सुधार हुआ है। इस दौरान उन्होंने राजकीय जिला पुस्तकालय में हाई मास्ट लाइट, परिसर में टाइलीकरण, हैण्ड पम्प रिबोर करने के लिए पालिका अध्यक्ष से अनुरोध किया। इस दौरान भाजपा नेता गौरव स्वरूप, चौधरी सुरेश कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव नागर, रवि तोमर, संदीप चौहान, गुलाब सिंह उपस्थित रहे।
लेडीज क्लब की महिलाओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
मुजफ्फरनगर। लेडीज क्लब के तत्वावधान में शहर के आर्शीवाद बैकेंट हाल में गुरुवार को तीज महोत्सव मनाया गया। इसमें महिलाओं ने मॉनसून इन बालीवुड थीम पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। क्लब की महिलाओं ने बॉलीवुड के वर्षा गीतों पर आधारित परिधान पहनकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक तीज गीतों और स्वागत नृत्य से हुआ। क्लब सचिव डा. रिंकू गोयल और कोषाध्यक्ष मोनीका गोयल ने सभी को कार्यक्रम की थीम बताई। इसके बाद रमा भाटिया एवं रचना अग्रवाल ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रस्तुत किया। इस दौरान महिलाओं ने ग्रुप डांस परफॉर्मेंस, बॉलीवुड रेन सॉन्ग्स पर नृत्य मोनिका गोयल, सोनिया लूथरा, सान्या बिंदल, मोना कपूर, डॉ ऋतु, अंकिता बिंदल, डॉ मंजू प्रभाकर, रेनू, डॉ शिल्पी, सीमा, शिप्रा, शैली, प्रेरणा, रमा ने समा बांध दिया। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया और पूरे आयोजन स्थल को एक उत्सवमय दृश्य में बदल दिया। टीम लेडीज क्लब द्वारा इस भव्य आयोजन की भरपूर सराहना की गई।
क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महामना मालवीय इण्टर कॉलेज, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में संचारी रोगों से फैलने वाली बीमारियों के रोकथाम हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 10। के अफ्फान और शिवांश तथा द्वितीय स्थान पर कक्षा 12। के शाहरुख और कक्षा 11 के उज्जवल द्वितीय स्थान पर है। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ अनिल सैनी के द्वारा संपन्न कराया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में लच्छीराम और राजीव कुमार शर्मा जी का सहयोग रहा।
पेड़ सुखाने का आरोप, कार्रवाई की मांग
मोरना। गांव सीकरी में पड़ोसी किसानों द्वारा पापुलर के पेड़ों पर खतरनाक कीटनाशक का छिड़काव कर सुखाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी आमिर सुल्तान ने बताया कि गांव के जंगल में ही उसने अपने खेत में पॉपुलर के पेड़ लगा रखे हैं।जो लगभग दो वर्ष के हो गए हैं। बीती 18 जुलाई को पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा निवासी करीब आधा दर्जन पड़ोसी किसानो ने उसके पॉपुलर पेड़ों पर खतरनाक कीटनाशक का छिड़काव कर दिया जिससे पीड़ित के करीब आठ पेड़ सूख गये। पीड़ित किसान ने आधा दर्जन आरोपियों को नामजद करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
किसान के घर मे घुसकर चोरी का प्रयास, मचा हड़कंप
मोरना। ककरौली क्षेत्र लगातार चोरो की एशगाह बना हुआ है। चोरो ने ढासरी गांव मे प्रतिष्ठित किसान के घर मे घुसकर पीड़ित को आतंकित चोरी का प्रयास किया। तथा जंगल मे किसान की ट्यूबवैल के ट्रांसफार्मर से कीमती सामान को चुरा लिया है। चोरी की बढ़ती घटनाओ से क्षेत्र मे रोष पनप रहा है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढासरी निवासी किसान नरेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया की बुधवार –गुरुवार की मध्य रात्रि वह घर के आंगन मे सोया हुआ था की। मकान की चाहर दीवारी को फान्दकर चार चोर अंदर घुस आये एक चोर ने उसपर असलाह को तान कर उसे गाली देकर जगाया। चोरो को देखकर नरेंद्र सिंह भयभीत होकर अचानक चारपाई से नीचे गिर गया।नरेंद्र की चीख निकलने पर चोर सकपका गये ओर नरेन्द्र का मोबाइल लेकर फरार हो गये। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गये।नरेन्द्र ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी।नरेन्द्र का मोबाइल भी घर के पास रास्ते पर पड़ा पाया। नरेन्द्र सिंह ने अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।