Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पदक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। ७६वें स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पदक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गयी। जिनका विवरण निम्न प्रकार है प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। (पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक), उ०नि० ना०पु० सुनील कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। (पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ठ सेवा पदक), उ०नि० स०पु० विनोद कुमार पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर। (मा० राष्ट्रपति महोदय द्वारा सराहनीय सेवा पदक), उ०नि० ना०पु० बाबूराम यू०पी० ११२, (मा० राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक)

उ०नि० ना०पु० लेखराज सिह थाना सिखेड़ा, । (सर्वश्रेष्ठ विवेचना हेतु मा० ग्रह मन्त्री पदक द्वारा सम्मानित), निरीक्षक योगेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी डायल-११२, मुजफ्फरनगर (प्रशस्ति पत्र), का० ४०० प्रभात चौधरी, डायल ११२, मुजफ्फरनगर। (प्रशस्ति पत्र), का० कुलदीप कुमार, मुजफ्फरनगर। (प्रशस्ति पत्र), कां पवन राठी, कां. विकास, होमगार्ड ओमदत्त शर्मा, होमगार्ड मौ. बिलाल, होमगार्ड ब्रजपाल, कां. जयवीर सिंह, कां. सुरेंद्र, कां. चालक जितेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र व जागरूक कालर मनोज कुमार निवासी ग्राम काजीखेडा थाना तितावी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महावीर चौंक स्थित चौधरी चरण सिह मार्किट में चौ.चरण सिह मार्किट एसोसिएशन के तत्वाधान मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महावीर चौक स्थित चौधरी चरण सिह मार्किट मे आज 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविन्द्र चौधरी, डा.मुकेश अरोरा, प्रेमपाल सिह द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। पत्रकार लोकेशने राष्ट्रगान एवं परेड करायी गई एवं देश व समाजहित मे पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर रविन्द्र चौधरी, डा.मुकेश अरोरा, प्रेमपाल सिह संधावली, दिनेश कुमार कश्यप, कमलकिशोर राणा, पत्रकार अनिल चौधरी उर्फ मुन्नू, वरिष्ठ समाजसेवी एवं आजीवन संरक्षक

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 3 =