समाचार (Muzaffarnagar News)
इनामी शातिर मुठभेड में दबोचा
चरथावल। (Regional News)। थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और 25,000 के इनामी डकैत प्रवीण के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली थी कि यह वांछित डकैत किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके से गुजर रहा है। चरथावल थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से संदिग्धों की चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर उसे घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। घायल डकैत की पहचान प्रवीण पुत्र नाम अज्ञात के रूप में हुई है, जिस पर 25,000 का इनाम शामली जनपद से घोषित था। प्रवीण को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी ने बताया कि आरोपी पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। शामली में हुई एक डकैती में वह वांछित चल रहा था और काफी समय से फरार था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। मुठभेड़ में किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ के बाद अन्य मामलों में भी जानकारी जुटाई जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क की हालत खराब
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।नई मण्डी कोतवाली क्षेत्र के रेशु विहार फाटक से लेकर भगीरथ चोक तक बनी सड़क आजकल सड़क कम और तालाब ज्यादा दिखाई दे रही है यहां एमडी द्वारा बनाई गई इस सड़क में बड़ी लापरवाही बरती गई जिसके चलते सड़क नीची और नाली नाले ऊपर हो गए जिस कारण आये दिन पानी निकासी न होने और बरसात होने से सड़क तालाब का रूप ले रही है इतना ही नही यहां आये दिन खराब हुई सड़क में लोग चोटिल भी हो रहे है
मंत्री की बौखलाहट का नतीजा वैश्य समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।गौरतलब है कि हाल ही में एक बैठक के दौरान भाजपा सरकार के ऊर्जा मंत्री ए०के शर्मा द्धारा वैश्य समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी जिससे समस्त वैश्य समाज आक्रोशित है व लगातार मंत्री से माफी अथवा सरकार से मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रहा है ।
पूर्व विधानपरिषद प्रत्यशी गौरव जैन ने उक्त घटना पर कहा कि भाजपा के मंत्री द्वारा की गयी टिप्पणी निराशाजनक है व उनकी बौखलाहट का नतीजा है जहां उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं भाजपा सरकार को अपनी असफलताओ और अनाप शनाप जनविरोधी निर्णयों के चलते हर ओर से आमजन का विरोध झेलना पड़ रहा है जिस कारण सरकार व उसके मंत्री विचलित हो गये हैं और इस तरह की उल्टी सीधी टिप्पणीयां उनकी ओर से आये दिन आती रहती हैं, गौरव जैन ने मंत्री से माफी की मांग की व बताया कि माफी न मांगे जाने पर उक्त मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जायेगा ।
किसान की हत्या से फैली सनसनी
खतौली। (Regional News)। किसान की गोली मारकर हत्या कर देने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जंाच पडताल शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गंाव अन्ति निवासी करीब 50 वर्षीय किसान संजय गुर्जर पुत्र चरता सिंह अपने खेतों पर काम कर रहा था कि इसी बीच गंाव से सटे खेत पर पहंुचे कुछ अज्ञात बदमाशों ने किसान संजय गुर्जर को गोली मार दी तथा मौके से फरार हो गए। सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। एक क्षण को माहौल मे सन्नाटा पसर गया। वहीं दूसरे पल आसपास के खेतों मे काम कर रहे ग्रामीण घटना स्थल की और दौड पडे। जहंा पहंुच कर उन्होने देखा कि किसान संजय गुर्जर लहुलुहान अवस्था मे अपने खेत मे पडा कराह रहा है। ग्रामीणो ने जब इस घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी तो परिजनो मे हडकम्प मच गया। परिवार के लोग तथा पडौसी तुरंत ही अपने खेत पर पहंुचे। इसी बीच स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से घायल संजय को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहंा उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जांच-पडताल शुरू की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जंाच के बाद ही इस सम्बन्ध में कुछ कहा जा सकेगा।
जीएसटी के उच्च अधिकारियों से मिलकर उठाई भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में व्यापार मंडल प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल जीएसटी के उच्च अधिकारियों से सिद्धिष दीक्षित, राजनाथ तिवारी एवं निरुपमा से मिला। अशोक कंसल ने अपने उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन के छोटे भाई राजेश जैन के बारे में पूछा कि इतनी बड़ी रिश्वत कैसे मांगी गई, इसमें सरकार की भी किरकिरी होती है और आप उच्च अधिकारियों की भी छवि धूमिल होती है जबकि सरकार की मंशा पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार को जीरो टॉलरेंस करने की है। इसके बावजूद भी इतनी बड़ी रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के खिलाफ त्वरित दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए जिस पर अधिकारियों ने बताया कि उस अधिकारी को निलंबित करते हुए झांसी अटैच कर दिया गया है और निश्चित रूप से आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम विधिक राय ले रहे हैं कि यदि विभाग उसके खिलाफ एफ.आई.आर कर सकता हो तो उसे पर निश्चित रूप से एफ.आई.आर कराई जाएगी एवं उसको जेल भेजा जाएगा ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस प्रकार की रिश्वत ना मांग सके। इस पर श्री कंसल ने कहा कि अगर अधिकारियों के द्वारा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न किया गया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री कंसल ने कहा कि एक व्यक्ति के द्वारा पोस्ट डालने मात्र से ही अधिकारी के द्वारा आई आई ए के अध्यक्ष को क्यों नोटिस दिया गया, अगर कोई भ्रांति थी तो उसे दूरभाष पर बात करके समाप्त किया जा सकता था, नोटिस देने का काम अधिकारियों द्वारा किया गया जो की अति निंदनीय है। इससे लगता है कि कहीं ना कहीं जो संस्थाएं चला रहे हैं उनके उच्च पदाधिकारी को नोटिस देकर उनकी आवाज दबाने का काम किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है लेकिन यह निंदनीय है जिस पर अधिकारियों ने बताया कि उस अधिकारी ने अपनी गलती मांगते हुए क्षमा याचना की है कि वास्तव में मुझे फोन पर बात करनी चाहिए थी ना कि नोटिस देना चाहिए था फिर श्री कंसल ने कहा कि पूर्व में भी अधिकारियों के द्वारा एक हलवाई के यहां जाकर दोनें-पत्तल गिनने का काम किया गया एवं पंडित ढाबे पर जाकर खाली प्लेट गिनने का काम किया गया जो कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की बात लगती है एवं उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो और ना ही किसी भी प्रकार के जनरल सर्वे छापे बर्दाश्त किए जाएंगे । अंत में श्री कंसल ने कहा कि यदि विधिक राय में यह राय मिलती है कि विभाग भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ एफ.आई.आर कर सकता है तो शीघ्र ही विभाग को अधिकारी के खिलाफ एफ.आई.आर करनी होगी अन्यथा व्यापार मंडल मजबूर होकर जी. एस. टी कार्यालय के बाहर ही तब तक धरना देगा जब तक की उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई न हो जाए।बैठक में मुख्य रूप से अशोक कंसल, श्याम सिंह सैनी, दिनेश बंसल, अजय सिंघल, हिमांशु कौशिक, शोभित गुप्ता,अलका शर्मा, अंजू शर्मा, अन्नपूर्णा अग्रवाल, सोनिया तायल, रामपाल सेन इत्यादि व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
एक पौधा माँ के नाम लगाया
खतौली। (Regional News)। लायन्स क्लब खतौली द्वारा डीजी लायन विनय सिसौदिया के आह्वान पर क्लब द्वारा हरिराम शिक्षा निकेतन जूनियर हाई स्कूल जीटी रोड पर बेल पत्र, पीपल, नीम, सहजन, अशोक, जामुन जैसे छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया । कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन अर्जुन गुप्ता, सचिव लायन पीयूष जैन, कोषाध्यक्ष लायन नितिन गोयल ,संयोजक अभय जैन ,लायन प्रणव वर्मा, लायन सुनील जैन, लायन विक्रांत जैन, लायन भूपेंद्र गुप्ता, लायन उमेश कुमार, लायन अशोक जैन, लायन अमित गोयल आदि सदस्यों का सहयोग रहा।
कराटे किंग वेदप्रकाश ने दी वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने वाले कराटे खिलाड़ी अयान को शाबाशी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।विश्व ख्याति प्राप्त इंटरनेशनल कराटे अकेडमी इंडिया के डायरेक्टर शिहान वेदप्रकाश शर्मा के जांबाज शिष्य अयान ने मात्र 15 सेंकिड में 35 क्लेप पुश अप लगाकर बुक आँफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है वेदप्रकाश शर्मा के सुपुत्र कराटे प्रशिक्षक सैंनसाई अभिषेक शर्मा ने बताया कि मेरे पिता श्री वेदप्रकाश शर्मा जी ने अपने जीवन काल के स्वर्णिम 43 साल मार्शल आर्ट्स कराटे खेल को बढ़ावा देने के लिए लगा दिए जोकि आज हम उसी परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं हमारी आर्यपुरी स्थित कराटे अकेडमी पर कराटे खिलाड़ियों को जैपनीज एडवांस तकनीक के विशेष प्रशिक्षण के साथ ही छोटे बच्चों एवं लड़कियों को आधुनिकतम व्यायाम और आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाते हैं वहीं ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत कराई जाती है और यह उसी का परिणाम है आज हमारी कराटे अकेडमी के होनहार खिलाड़ी दमदार कराटे प्रदर्शन करके राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय एवं साउथ एशिया कराटे कप जीतकर विश्व स्तर पर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश एवं भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं सैंनसाई अभिषेक शर्मा ने बताया कि हाल ही में अकेडमी के सीनियर ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी सार्थक आर्य ने यूरोप में वर्ल्ड कराटे लीक में जबरदस्त प्रदर्शन किया था वहीं ब्लैक बेल्ट अयान ने 15 सेंकिड में 35 क्लेप पुश अप लगाकर वर्ल्ड बुक आँफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है सीनियर खिलाड़ी अयान की इस बड़ी उपलब्धि पर डायरेक्टर वेदप्रकाश शर्मा एवं कोच अभिषेक शर्मा ने अयान को शाबाशी देते हुए आर्यपुरी स्थित कराटे अकेडमी पर पदक एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
एसपी देहात ने बैठक में दिये दिशा निर्देश
बुढ़ाना।(Regional News)। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना बुढाना पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया, विवेचकों को समयबद्ध,निष्पक्ष व गुणवत्ता पूर्वक विवेचनाओं का निस्तारण करने, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। देर रात्रि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल द्वारा थाना बुढाना पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम के दौरान थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछितध्वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने, हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चेकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र सहित थाना बुढाना पर नियुक्त समस्त विवेचकगण/उपनिरीक्षकगण उपस्थित रहे ।
शारदेन स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बिजनौर के संगठन की ओर से ओपन जिला चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग स्थान से छात्र-छात्राएं शतरंज में भाग लेने के लिए पहुंचे। सभी ने अपने-अपने हुनर दिखाएं। इस प्रतियोगिता में शारदेन स्कूल की छात्रा अनिका गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और विहान बंसल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों ने अपनी शतरंज के खेल में जगह बनाई।
शतरंज एक दिमागी खेल है जिसमें दो खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ 64-वर्गों वाले बोर्ड पर 16 मोहरों के साथ खेलते हैं। खेल का उद्देश्य अपने राजा को शह और मात देना है, जिसका अर्थ है कि राजा पर हमला हो और वह किसी भी वैध चाल से खुद को बचा न सके। शतरंज एक जटिल खेल है जिसमें रणनीति, योजना और धैर्य की आवश्यकता होती है। स्कूल के प्रबंधक विश्व रतन एवं प्रधानाचार्य धारा रतन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि विद्यार्थी एवं खेल अध्यापकों को हमारी तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डायरेक्टर महोदय ने सभी को कठिन परिश्रम के साथ निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
इस बार दौड़ेंगे योग गुरु बाबा रामदेव जज्बा दौड़-11 में
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सत्यप्रकाश रेशू व अमित पटपटिया के साथ जज्बा टीम का एक दल विश्व योग गुरु बाबा रामदेव को आमंत्रण देने के लिए मिला। बाबा रामदेव ने जज्बा दौड़ – 2025 को सफल बनाने के लिए मंच से ही आस्था टी०वी० पर लाइव जज्बा दौड़ का बेनर प्रसारित किया। जज्बा टीम के प्रत्येक सदस्य का सत्यप्रकाश रेशू ने परिचय कराते हुए रुद्राक्ष की माला पहनवाकर आशीर्वाद दिलाया। साथ ही जज्बा दौड़ – 11 का बेनर पकड़कर मंच से ही आस्था टी०वी० पर लाइव प्रसारित किया। जज्बा टीम युवाओं में स्वतंत्रता की याद ताजा करने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव का कई वर्षो से आशीर्वाद लेती रही हैं। जज्बा दौड़ – 11 में भी योग गुरु बाबा रामदेव को प्रत्येक मुजफ्फरनगर वासी की ओर से आमंत्रित किया गया हैं। जिसे योग गुरु ने सह सम्मान स्वीकार किया। योग गुरु ने जज्बा दौड़ -11 में मुजफ्फरनगर पहुँचकर सभी को स्वस्थ रहने के लिए मंत्र देने का भी आश्वासन दिया। पूरी जज्बा टीम ने बाबा रामदेव को पटका पहनाकर मुजफ्फरनगर के गुड़ से बना घेवर भी भेंट किया। जज्बा दौड़ -11 में बाबा रामदेव को आमंत्रित करने के लिए सत्यप्रकाश रेशू के साथ अमित पटपटिया, श्रीमती मनी पटपटिया, शोभित गर्ग, सत्यम नारंग खालसा, गुलशन अरोरा, नवनीत मिश्र, सुमित मिश्र शामिल रहे।
सम्पत्ति की जांच की मांग
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद मुजफ्फरनगर ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन के नामदेते हुए आग्रह करता है कि जीएसटी विभाग के एक अधिकारी द्वारा जिन पर रिश्वत मांगने का आरोप है वह निंदनीय है इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए एवं इस अधिकारी की संपत्ति की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाए। मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात अन्य अधिकारी जो इस प्रकरण में उक्त के साथ सहयोगी है उन पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही करने के साथ-साथ उनकी भी संपत्ति की जांच की जाए, क्योंकि इस प्रकार की मानसिकता से ग्रसित अधिकारियों की वजह से उत्तर प्रदेश की माननीय योगी आदित्यनाथ जी की जीरो टॉलरेंस की सरकार पर धब्बा लगा है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है। ज्ञापन देने वालों में अरुण प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष, विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष, सरवन अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, मनीष अग्रवाल नगर महामंत्री, कुशाग्र शर्मा नगर कोषाध्यक्ष, पवन मित्तल जिला सचिव, एडवोकेट कपिल कुमार विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, शिवम तायल नगर अध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ, विक्की चावला जिला सचिव, अनमोल जिंदल, अंकुर गुप्ता रमेश पांचाल शहाबुद्दीनपुर अध्यक्ष,रण सिंह चैहान जिला सचिव, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
स्कूटी में लगी आगः बच्चों ने कूदकर बचाई जान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंसारी रोड पर आज सुबह 8 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल जा रहे दो छात्रों की इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई और धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें उठती देख छात्रों ने तुरंत स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले स्कूटी से धुआं निकला और फिर अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी भीषण थी कि स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
‘राम जन्मोत्सव’ की दिव्यता से सराबोर हुआ वातावरण
मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज मार्केट प्रांगण में चल रहे श्रीराम कथा महोत्सव के तीसरे दिन श्रद्धा, भक्ति और आनंद की त्रिवेणी प्रवाहित हुई। जैसे-जैसे कथा आगे बढ़ रही है, नगरवासियों का उत्साह और सहभागिता नई ऊंचाइयों को छू रही है, और कथा स्थल एक अद्वितीय आध्यात्मिक धाम का स्वरूप लेता जा रहा है।
आज का मुख्य आकर्षण राम जन्मोत्सव-पूज्य श्री अरविंद जी महाराज द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव का अत्यंत भावपूर्ण और अलौकिक वर्णन प्रस्तुत किया गया। जैसे ही राम जन्म का प्रसंग प्रारंभ हुआ, वातावरण में मंत्रों की पवित्र ध्वनि और घड़ियाल-शंखों की गूंज से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर होकर जय श्रीराम के उद्घोष करने लगे। उन्होंने बताया -श्रीराम का जन्म केवल एक राजकुमार का जन्म नहीं, बल्कि धर्म, मर्यादा, सत्य और सेवा की पुनः स्थापना का पावन क्षण है। उनका जन्म अंधकार में आशा की किरण के समान है, जो त्रेतायुग के कष्टों को दूर करने आया। राम जन्मोत्सव के प्रसंग को रंग-बिरंगे पुष्पवर्षा, दीप प्रज्वलन और कीर्तन के साथ उत्सव रूप में मनाया गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो अयोध्या स्वयं कथा स्थल पर अवतरित हो गई हो। हर आयु वर्ग के श्रोताओं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने कथा में भाग लेकर राममय वातावरण का आनंद लिया।
मुख्य यजमान आज के मुख्य यजमान श्री शशिकांत मित्तल जी (पूर्व प्रांत अध्यक्ष, भारत विकास परिषद) रहे। प्रसाद की सेवा श्री घनश्याम दास गोयल जी (मंडी वाले) की ओर से की गई। विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति पूर्व विधायक अशोक कंसल, कमल किशोर गुप्ता, दीपक गोयल, राकेश बिंदल, अनिल बिंदल, अजय कुमार गुप्ता ‘गुरुजी’, रमेश साईं जी,अरविंद बंसल (मिर्च वाले), अंजू अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका), अशोक तायल (मंडी), विश्वदीप गोयल बिट्टू, राकेश कंसल, अनिल नामदेव, योगेश सिंघल, विजय तागरा, अनुराग गर्ग, श्याम जसूजा, सत्प्रकाश मित्तल,रक्षित नामदेव, अचिन कंसल, अरविंद बंसल, राजू जी (टैंट वाले), ब्रह्म प्रकाश शर्मा, संजय, दिनेश बंसल, अजय सिंघल समेत कई श्रद्धालुगणों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया।
बारिश से गर्मी से मिली राहत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दोपहर मे हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। बारिश के कारण शहर के शिवचैक सहित कई निचली बस्तियों मे जलभराव हो गया। जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी उठानी पडी।
बीते दिन हो रही उमसभरी गर्मी से आज दोपहर लोगों को उस समय राहत मिली कि जब दोपहर करीब 2 बजे झमाझम बरसात शुरू हो गई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं दूसरी और नगर की हृदय स्थली शिवचैक सहित रामपुरी, जनकपुरी, मिललाना रोड, दक्षिणी कृष्णापुरी, द्वारिकापुरी मोड आदि विभिन्न स्थानो पर पानी भर गया। जिससे स्थानीय निवासियों काफी परेशानी उठानी पडी। कुछ देर की बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। किसानो का कहना है कि बरसात से खेती को बहुत लाभ होगा। तेज बरसात ना होकर धीमे-धीमे होने वाली बारिश खेती के लिए बहुत लाभकारी होती है। श्रावण माह की इस बारिश का नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी जमकर लुत्फ उठाया तथा बारिश मे नहाते हुए पूरा आनन्द लिया।
ऊर्जा मंत्री द्वारा की गयी टिप्पणी पर जताया रोष
मुजफ्फरनगर। बिजली की कटौती व स्मार्ट मीटरों में बढी बिजली दरों तथा ऊर्जा मंत्री द्वारा की गई कथित टिप्पणी के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। प्रदेा मे बिजली की दरों मे बेतहाशा वृद्धि तथा बीते दिनो ऊर्जा मंत्री द्वारा की गई कथित टिप्पणी के विरोध मे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहंुच कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ नेत्री अलका शर्मा, व्यापारी नेता श्यामसिंह सैनी, स.गुरबेज सिंह भज्जी आदि व्यापारी नेता मौेजूद रहे।


